जम्मू के डोडा में बादल फटने से 3 की मौत, वैष्णो देवी यात्रा पर रोक, कई रास्ते बंद
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही मच गई है।अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना की पुष्टि डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने की है. डोडा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं।प्रभावित इलाका सड़क मार्ग से कटा हुआ है, जहां तक पहुंचने के लिए 40-50 मिनट पैदल सफर करना पड़ रहा है. इस कारण राहत और बचाव कार्य में बड़ी चुनौतियां सामने आ रही हैं. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं….खराब मौसम के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई है. मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के लिए 26 अगस्त 2025 को रेड वार्निंग जारी की गई है. कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|