Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

DM का बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण, ग्रामीणों को दी राहत की उम्मीद!

PPPraveen Pandey
Aug 21, 2025 12:35:11
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण DM ने बताया कि ग्रामीणों को न हो खाने-पीने की कोई परेशानी, अधिकारी करें निगरानी Ankar-कानपुर में धीरे-धीरे गंगा का जल स्तर बढ़ता ही जा रहा हैं। इस कारण कटरी के कई गावों के अंदर तक पानी भर गया है। लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। कई लोग अपना सारा सामान उठाकर दूसरी मंजिल में शिफ्ट हो गए हैं। गुरुवार को DM जितेंद्र प्रताप सिंह कटरी के गांवों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। DM जितेंद्र प्रताप सिंह उन गांवों में पहुंचे जहां पर बाढ़ का पानी पहुंच गया हैं। वहां के लोगों की दिनचर्या और उनकी समस्याओं पर उनसे चर्चा की। इस दौरान लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्रामीणों को आपातकालीन नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। DM ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी लोग गांवों में हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने सुनिश्चित करें। इसके अलावा उनके रहने, खाने-पीने आदि चीजों की भी व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में जल स्तर बढ़ा हुआ है, वहां निरंतर निगरानी रखी जाए और इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। बाइट-जितेंद्र प्रताप सिंह-DM कानपुर
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 21, 2025 13:58:57
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के कस्बा सवायजपुर में बाल विकास परियोजना भरखनी के कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सीडीपीओ अनुराग कुमार ने प्रशिक्षण में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और पढ़ाई पर विशेष जोर दिया गया। विशेषज्ञों ने कार्यकत्रियों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और खेल-खेल में पढ़ाई कराने के टिप्स दिए। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में कार्यकत्रियां शामिल हुईं। इस दौरान मुख्य सेविका गीता देवी, तुषार, अमरेंद्र रावत भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 13:58:32
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में जमीनी विवाद में एक चाचा ने सगे भतीजे और भाभी को खेत में दौड़ा दौड़ाकर चाकू और कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला ll घटना के बाद से इलाके में फैली सनसनी ll अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के रुदौली गांव की है घटना ll सुबह खेत में दवा छिड़कने गए थे मां बेटे ll मौका देखकर चाचा ने परिजनों संग पहुंचा ताबड़तोड़ हमला कर मार दिया। 18 साल पहले मर चुके बड़े भाई की इकलौती संतान था भतीजा ll दोनों को मारकर पूरी संपत्ति हड़पना चाहता था चाचा ll घटना के बाद से सपरिवार हो गया फरार ll पुलिस की दबिश जारी
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 21, 2025 13:51:58
Bihar:
बूढी गंडक नदी में डूबे किशोर का नदी में उपलाता हुआ मिला शव । एंकर :समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर घाट पर बूढी गंडक नदी में डूबे किशोर का आज नदी में उपलाता हुआ शव मिला।। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव के मोहम्मद उमर के पुत्र मोहम्मद रेहान 15 वर्ष के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पटना के संबंध में बतलाया गया है कि बुधवार को रेहान गांव के अन्य दो लड़कों के साथ बूढी गंडक नदी के शिवनंदनपुर घाट पर स्नान कर रहा था इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई ।बाद में उसके मित्रों द्वारा गांव में जाकर लोगों को सूचना दी गई गांव के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला ।एसडीआरएफ की टीम को भी जानकारी दी गई ।एसडीआरएफ की टीम ने भी देर शाम तक काफी प्रयास किया। था।लेकिन शव नहीं मिला था । वाइट : मोहम्मद आजम ,मृतक के मामा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 21, 2025 13:51:50
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 927 ए पर गोवाडी के पास सर्विस लेन में खड़ी बाइक को बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के पास खड़े चाचा भतीजे को बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया । हादसे में चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया है। बॉडी - गोवाडी गांव के पास से गुजर रहे रतलाम—स्वरुपगंज नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर उदयपुरा माफी गोवाडी निवासी 28 वर्षीय कमलेश पुत्र गंटूलाल खांट अपने भतिजे 15 वर्षीय नरेश पुत्र कालुराम खांट साथ खड़ा था। तभी डूंगरपुर की और से आ रही तेज गति से एक बोलेरो जीप ने सर्विस मार्ग पर आते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो उछलकर नीचे गिरे। टक्कर के कारण मौके पर ही कमलेश खांट की मौत हो गई। राहगीरों और ग्रामीणों की सहायता से उन्हें सागवाडा अस्पताल लेकर आए। जहां पर नरेश का इलाज चल रहा है। वही कमलेश के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। वही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। बाइट: मगनलाल, परिजन अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Aug 21, 2025 13:51:38
Jaipur, Rajasthan:
note - विजुअल बाइट अटैच है एवज पांचाल जयपुर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव की अध्यक्षता में NIA सोसाइटी की बैठक। बैठक में वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद को स्थापित करने पर दिया गया जोर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और सचिव वैद्य राजेश कोटेचा रहे मौजूद। जयपुर स्थित NIA को देश का सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक संस्थान घोषित। हर साल 4 लाख से अधिक ओपीडी और 25 हजार आईपीडी मरीजों को मिलती सेवाएं। 15 देशों के छात्र कर रहे NIA में अध्ययन, NAAC ''''A'''' ग्रेड समेत कई मान्यताएं। प्रो. संजीव शर्मा बोले आधुनिक शोध तकनीकों से जोड़ा जा रहा आयुर्वेद। एंकर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) सोसाइटी की दूसरी बैठक बुधवार को दिल्ली स्थित निर्माण भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने की। इस अवसर पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं आयुष राज्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा उपाध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, एनआईए के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा, मंत्रालय और संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी व सोसाइटी के सदस्य शामिल हुए। बैठक में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को और अधिक प्रभावी बनाने, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने और अनुसंधान गतिविधियों को गति देने पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि एनआईए जैसी संस्थाएँ आयुर्वेद एवं आयुष चिकित्सा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद को आधुनिक शोध तकनीकों के साथ जोड़कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से स्थापित करना संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि जयपुर स्थित एनआईए देश का पहला आयुष क्षेत्र का मानद विश्वविद्यालय है, जहाँ हर वर्ष 4 लाख से अधिक ओपीडी और 25 हजार से अधिक आईपीडी रोगियों का उपचार किया जाता है। संस्थान को एनएएसी की ''''ए'''' ग्रेड, एनएबीएच और एनएबीएल की मान्यताएँ प्राप्त हैं। वर्तमान में 15 देशों के विद्यार्थी यहाँ अध्ययनरत हैं। एनसीआईएसएम ने एनआईए को देश का सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक संस्थान घोषित किया है। बैठक में कुलसचिव प्रो. अनीता शर्मा, प्रो. सुदीप्त रथ, संयुक्त निदेशक जयप्रकाश शर्मा और उपनिदेशक चंद्रशेखर शर्मा भी उपस्थित रहे। बाइट - प्रो संजीव शर्मा, कुलपति
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 21, 2025 13:51:27
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं मंडावा पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद का वीडियो वायरल मंडावा क्षेत्र के लाडसर गांव बताया जा रहा है वीडियो शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर हुआ विवाद समझाइश के दौरान बात बिगड़ी और ग्रामीणो ने पुलिस गाड़ी पर ईट और पत्थर फेंके घटनाक्रम के दौरान मंडावा ठनाधिकारी को भी आई चोट गांव की प्रतियोगिता के लिए चंदा नहीं देने पर हुआ था ठेके के सेल्समैन से विवाद जी मीडिया नही करता वायरल विडियो की पुष्टि
0
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 21, 2025 13:51:14
Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से हड़कंप मच गया CLOSE PTC- मामले में पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है...
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 21, 2025 13:50:51
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2108ZRJ_PRTP_MANTRI_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : खाद्य मंत्री सुमित गोदारा पहुंचे प्रतापगढ़, सरकार की गिनाई उपलब्धियां एंकर/इंट्रो : प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा आज संक्षिप्त प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे। इस दौरान मिनी सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में गिव अप अभियान को लेकर चर्चा की। चित्तौड़गढ़ से प्रतापगढ़ पहुंचे गोदारा का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया भी मौजूद रहे। यहां पर गोदारा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए गिव अप अभियान के विषय में जानकारी प्रदान की। मिनी सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट दिशा निर्देश हैं कि अंतिम पक्ति में खडे लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में असल हकदारों को एनएफएसए में स्थान देने के लिए विभाग द्वारा गिव अप अभियान शुरू किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सक्षम लोगों को स्वेच्छा से खाद्य सब्सिडी त्यागने हेतु प्रेरित करना है ताकि गरीबों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल सके। गिव अप अभियान के तहत अभी तक 57 लाख नए लोगों के नाम जोड़े गए हैं वहीं साढे 55 लाख नाम रिक्त हुए हैं, सरकार इस योजना के माध्यम से पात्र लोगों को 450 रुपये रेट पर वर्ष में 12 सिलेंडर प्रदान कर रही है, 5 लाख का दुर्घटना बीमा और 25 लाख रुपए तक का चिकित्सा लाभ प्रदान कर रही हे साथ ही पौष्टिक अनाज भी प्रदान किया जा रहा है। गोदारा ने बताया कि सक्षम व्यक्तियों को इस योजना से अपना नाम हटाने की जो अपील की गई उसका प्रभावी परिणाम मिला है। इसका फायदा खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित लोगों को मिल रहा है, गोदारा बाद में बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए। बाइट- सुमित गोदारा,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
0
comment0
Report
VKVipan Kumar
Aug 21, 2025 13:50:23
Dharamshala, Himachal Pradesh:
धर्मशाला डिवीजन में मंगलवार रात से जारी बारिश के कारण 9 के करीब विभिन्न सडक़ मार्ग बंद  एंकर- बारिश, भूस्खलन और नुकसान, भारी बरसात से कई मार्ग बंद हो चुके हैं। जिला मुख्यालय धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। धर्मशाला से मैक्लोडगंज वाया खड़ा डंडा मार्ग के साथ लगता मार्ग जो कि पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर से होकर गुजरता है, उस पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया। जहां भूस्खलन हुआ है, वहां ऊपर रोपवे का पिल्लर है और नीचे आबादी है। मलबा उठाने के लिए लोक निर्माण विभाग को वाहनों की मदद लेनी पड़ी। लोक निर्माण विभाग धर्मशाला के एक्सईएन दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि धर्मशाला डिवीजन में मंगलवार रात से जारी बारिश के कारण 9 के करीब विभिन्न सडक़ मार्ग बंद हो गए तथा विभाग को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। जबकि बरसात में अब तक विभाग को साढ़े सात करोड़ का नुकसान हो चुका है।  पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर के ऊपरी तरफ मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे हालांकि विभाग ने बंद कर रखा है। कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने लिया नुकसान का जायजा कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मंगलवार रात से जारी बारिश के चलते धर्मशाला शहर में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। गमरू, धर्मशाला बाईपास, सकोह में भूस्खलन हुआ है। पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी  के घर में भी बारिश के कारण पानी घुस गया है। पूर्व मंत्री के घर के पास भूस्खलन के कारण बंद मार्ग को खोलने के प्रयास लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे हैं। धर्मशाला का बाईपास पूरा टूट चुका है, वार्ड चार में एक घर की दीवार गिर गई है। उन्होंने कहा कि बारिश होने पर लोग घरों के आसपास चेक रखें कि कहीं नालियां बंद तो नहीं है और पानी तो नहीं रुका हुआ है। नगर निगम एरिया दस दिन पहले तक 6 करोड़ के लगभग नुकसान आंका गया था। बाइट -  दिनेश कुमार शर्मा , एक्सईएन , लोक निर्माण विभाग धर्मशाला बाइट - देवेंदर जग्गी , पूर्व मेयर , नगर निगम धर्मशाला
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 21, 2025 13:47:46
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2108ZTJALG NCP SP MEETING NARAJI Assigned by - Date- 21 -08-25 File _VDO 2 Photo Byte -2 जळगाव ब्रेक जळगावात राष्ट्रवादी शरद पवार गटाच्या बैठकीत आदिवासी सेलचे जिल्हाध्यक्ष पदाच्या नियुक्तीवरून मोठा गोंधळ उडाल्याचे पाहायला मिळालं पक्ष निरीक्षक भास्कर काळे यांच्या समोर बैठकीत पदाधिकाऱ्यांनी नाराजी व्यक्त केल्याने मोठा गोधळ झाल्याचं पाहायला मिळाले आहे आदिवासी सेलचे जिल्हाध्यक्षपदी नादान पावरा नियुक्त करण्यात आल्याने आदिवासी सेलचे माजी जिल्हाध्यक्ष इब्राहिम तडवी यांनी बैठकीत नाराजी व्यक्त केल्याने गोंधळ उडाला.. नियुक्तीला विरोध दर्शवत तडवी यांनी पक्ष निरीक्षक भास्कर काळे यांच्यासमोर नाराजी व्यक्त केल्याने मोठा गोंधळ उडाला.. इतर पदाधिकाऱ्यांनी त्यांना समजावून सांगत त्यांना शांत केल्यानंतर गोंधळ दूर झाला.. आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्था निवडणुकीच्या तोंडावर त्यांच्या नाराजी मुळे राष्ट्रवादी शरद पवार गटातील गटबाजी पुन्हा एकदा समोर आली आहे आपण अनेक वर्ष पासून पक्षासोबत प्रामाणिक पणाने काम करत असताना,आपल्याला डावलून नियुक्ती केली, त्यामुळे नाराजी व्यक्त केल्याचे आदिवासी सेलचे माजी जिल्हाध्यक्ष इब्राहिम तडवी यांनी बोलताना सांगितले.. बाईट _इब्राहिम तडवी, (माजी जिल्हाध्यक्ष आदिवासी सेल राष्ट्रवादी शरद पवार गट) याला नियुक्त केलं त्याला राग येतो, हे सुरूच असतं..पक्षामध्ये कुठलिही गटबाजी नाही, तडवी यांनी त्यांची खंत व्यक्त केली, आणि ती व्यक्त करण्याचा त्यांना अधिकार आहे, अशी प्रतिक्रिया या गोंधळावर बोलताना निरीक्षक भास्कर काळे यांनी दिलीय. बाईट _भास्कर काळे, निरीक्षक , राष्ट्रवादी शरद पवार गट (खुर्चीवर बसलेले चष्मा घातलेले)
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Aug 21, 2025 13:47:32
Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र की रहने वाली सोहनी बाई धनगर (उम्र लगभग 65 वर्ष), जिन्हें लोग बुआ जी के नाम से भी जानते हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोहनी बाई के जीवन में संघर्ष भी कम नहीं रहा। बचपन में ही उनके पति का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने मेहनत-मजदूरी करते हुए अपना जीवन संभाला। वह लंबे समय से जालिनेर में रहकर दूध बेचने का काम करती हैं। आस्था और विश्वास से परिपूर्ण सोहनी बाई पिछले 20 सालों से हर साल बाबा रामदेवरा दर्शन के लिए जाती हैं। खास बात यह है कि वह हमेशा अपनी XL पावर गाड़ी से ही यात्रा करती हैं। इस बार भी उन्होंने करीब 800 किलोमीटर दूर राजस्थान के जोधपुर जिले स्थित रामदेवरा की यात्रा शुरू की है। सोहनी बाई का कहना है कि उन्हें न तो पेट्रोल की चिंता है और न ही खाने-पीने की, उनका अटूट विश्वास है कि – “सब व्यवस्था बाबा करेंगे।” उनकी यह श्रद्धा और साहसपूर्ण यात्रा लोगों को प्रेरित कर रही है। ‘सोहनी बाई बुआ जी’ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी आस्था व हिम्मत की जमकर सराहना कर रहे हैं।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 21, 2025 13:47:21
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम संसारपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में अवैध शराब कारोबार का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर शराब ठेकेदार मंचू असाटी के लोगों ने फोर व्हीलर चढ़ा दी। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। VO 01 - ग्रामीणों का आरोप है कि वे लंबे समय से गांव में चल रही अवैध शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे। कई बार इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच शराब ठेकेदार मंचू असाटी के गुर्गों ने शराब से भरी गाड़ी से कई ग्रामीणों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। वहीं एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि शराब से भरी फोर व्हीलर ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर एक घर में घुस गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी में रखी शराब को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी का कहना है कि इस इलाके में शराब ठेकेदार मंचू असाटी है और यह शराब भी उन्हीं की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ए.के. खान ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि स्लीमनाबाद क्षेत्र में मंचू असाटी के कई अवैध शराब बिक्री के ठिकाने हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती। और जब ग्रामीण विरोध करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है या ऐसी घटनाएं कराई जाती हैं। बाइट - संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 13:46:54
Parsada, Uttar Pradesh:
रामकोट। इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में बृहस्पति को कस्बे में चेहल्लुम का जुलूस बड़े ही अकीदतमंद और शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। ताजियों और अलमों के साथ निकला यह जुलूस कस्बे की गलियों से होते हुए कर्बला पर जाकर सम्पन्न हुआ। मातमी सीनाजनी और नौहाख़्वानी के बीच अकीदतमंदों की आंखें नम नज़र आईं। सुबह से ही अलग-अलग मोहल्लों से ताजिए उठाए गए। जगह-जगह अकीदतमंदों और स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया। प्याऊ और सबील का इंतज़ाम भी किया गया
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 21, 2025 13:46:17
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-YATRA DATE:-21.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। वोटर अधिकार यात्रा आज लखीसराय पहुंचा। यात्रा में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत कई नेता मौजूद रहे। बताते चले कि राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से बालगुदर पहुंचे। जिसके बाद गांधी मैदान पहुंचे जहां से उन्होंने रोड शो किया। रोड शो जमुई मोड़, पचना रोड, स्टेशन रोड होते हुए विद्यापीठ पहुंचा। जिसके बाद मुंगेर के लिए रवाना हो गया। वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा , काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर जगह जगह अपने नेताओं के स्वागत में खड़े रहे। आम लोग भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने के लिया सड़क पर उतर आए। इस मौके पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बताया कि बिहार की जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, यह एक ऐतिहासक यात्रा है भाजपा और चुनाव आयोग की पोल खुल गई है बिहार की जनता आने वाले दिनों में बिहार सरकार को करारा जबाव देगी। पहले अमित शाह विधायकों की खरीद पारेख करते थे अब इलेक्शन कमिशन को मिला कर वोट की चोरी करने में जुटे है। बाइट :- कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता । बाइट :- संजय कुमार यादव, राज्यसभा सांसद। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 21, 2025 13:45:57
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में युवक को नंगा करके बेरहमी से पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल... जांच में जुटी पुलिस Anchor- मुजफ्फरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक को नंगा करके कुछ लोगो द्वारा बेरहमी से पिटाई की जा रही है. वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये सिकंदरपुर ओपी इलाके के कमरा मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि वीडियो चेहल्लुम के दिन का है पूरा मोहल्ला उस दिन मातमी जुलूस में लगा था इस बात का फायदा उठा कर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया और मोहल्ले के लोगों ने दोनों को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा इसके बाद मोहल्ले के कुछ नौजवानों ने प्रेमी को नग्न स्थिति में बुरी तरह से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमे बताया जा रहा है कि युवक महिला से छेड़खानी कर रहा था, फिलहाल आवेदन के आधार पर आगे आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई कि जाएगी. बाइट - कोटा किरण कुमार, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर *इनपुट - मणितोष कुमार* ध्यानार्थ सर कर वीडियो नंगा है बलर कर देंगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top