धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, 9 मार्ग हुए बंद!
VKVipan Kumar
Aug 21, 2025 13:50:23
Dharamshala, Himachal Pradesh
धर्मशाला डिवीजन में मंगलवार रात से जारी बारिश के कारण 9 के करीब विभिन्न सडक़ मार्ग बंद
एंकर- बारिश, भूस्खलन और नुकसान, भारी बरसात से कई मार्ग बंद हो चुके हैं। जिला मुख्यालय धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। धर्मशाला से मैक्लोडगंज वाया खड़ा डंडा मार्ग के साथ लगता मार्ग जो कि पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर से होकर गुजरता है, उस पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया। जहां भूस्खलन हुआ है, वहां ऊपर रोपवे का पिल्लर है और नीचे आबादी है। मलबा उठाने के लिए लोक निर्माण विभाग को वाहनों की मदद लेनी पड़ी। लोक निर्माण विभाग धर्मशाला के एक्सईएन दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि धर्मशाला डिवीजन में मंगलवार रात से जारी बारिश के कारण 9 के करीब विभिन्न सडक़ मार्ग बंद हो गए तथा विभाग को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। जबकि बरसात में अब तक विभाग को साढ़े सात करोड़ का नुकसान हो चुका है। पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर के ऊपरी तरफ मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे हालांकि विभाग ने बंद कर रखा है।
कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने लिया नुकसान का जायजा
कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मंगलवार रात से जारी बारिश के चलते धर्मशाला शहर में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। गमरू, धर्मशाला बाईपास, सकोह में भूस्खलन हुआ है। पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर में भी बारिश के कारण पानी घुस गया है। पूर्व मंत्री के घर के पास भूस्खलन के कारण बंद मार्ग को खोलने के प्रयास लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे हैं। धर्मशाला का बाईपास पूरा टूट चुका है, वार्ड चार में एक घर की दीवार गिर गई है। उन्होंने कहा कि बारिश होने पर लोग घरों के आसपास चेक रखें कि कहीं नालियां बंद तो नहीं है और पानी तो नहीं रुका हुआ है। नगर निगम एरिया दस दिन पहले तक 6 करोड़ के लगभग नुकसान आंका गया था।
बाइट - दिनेश कुमार शर्मा , एक्सईएन , लोक निर्माण विभाग धर्मशाला
बाइट - देवेंदर जग्गी , पूर्व मेयर , नगर निगम धर्मशाला
2
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
नीतीश कुमार के टोपी न पहनने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की बाइट भी उपलब्ध कराएं.
बाईट :- हाजी जमील कुरैशी
बाईट :- नदीम नूर
बाईट :- इस्लामुद्दीन कुरैशी
bite :- बसीर खान
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
नीतीश कुमार के टोपी न पहनने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की बाइट भी उपलब्ध कराएं.
बाईट :- हाजी जमील कुरैशी
बाईट :- नदीम नूर
बाईट :- इस्लामुद्दीन कुरैशी
करनाल आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर संगठन के तत्वावधान में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया उन्होंने कहा सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं कर रही इस को लेकर आज प्रदर्शन देश भर में किया जा रहे है और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सोपा वहीं उन्होंने ।
आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर संगठन के तत्वावधान में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मनीषा मौत मामले में विरोध प्रदर्शन किया। इन महिला कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 के आवारा पार्क पर पहले बैठक की इसके बाद लघु सचिवालय पहुंचकर धरना दिया। वहीं, उपायुक्त के नाम तहसीलदार को अपनी लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
आंगनबाड़ी प्रधान रूपा राणा ने कहा आज हमने करनाल की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है हमारी जो लंबित मांगे हैं उसको लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है सबसे बड़ा इशू तो मोबाइल को लेकर हमें आ रहा है एफआरसी होती नहीं अधिकारी हमारे पर दबाव डालते हैं जो मोबाइल दिए हुए हैं वह 2G है जो अपडेट ही नहीं होते इसी को लेकर प्रदर्शन किया है वहीं उन्होंने कहा भिवानी में मनीषा की मौत को लेकर भी आज प्रदर्शन किया गया और हम सरकार से मांग करते हैं बेटी को इंसाफ मिले और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए
बाइट रूपा राणा प्रधान
बाइट बृजेश
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिनके रूस की यात्रा पर गए हुए हैं। इस बीच एस जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की थी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एस. जयशंकर की मुलाकात की तस्वीर अब सामने आ गई है। बता दें कि एस जयशंकर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (IRIGC-TEC) की बैठक में भाग लेने के लिए रूस पहुंचे हैं। इसे लेकर आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एस. जयशंकर ने पोस्ट लिखते हुए कहा, हमने व्यापार और आर्थिक क्षेत्र, कृषि, ऊर्जा, उद्योग, कौशल विकास, गतिशीलता, शिक्षा और संस्कृति सहित व्यापक क्षेत्रों में अपने सहयोग पर विस्तृत चर्चा की।
टीकमगढ़- सड़क किनारे जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, उपचार के दौरान महिला की हुई, मौके से भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले, कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे की घटना।
हेडर- एक लड्डू के लिए सीएम हेल्पलाइन, सरपंच सचिव अब शिकायतकर्ता को बाजार से खरीद कर भरपेट खिलाएंगे लड्डू ।
एंकर- एमपी अजब है एमपी गजब है यह कहावत मध्य प्रदेश के बारे में यूं ही नहीं कही जाती है,समय-समय पर अजब गजब कारनामें मध्य प्रदेश में सामने आते रहते हैं बीती पंद्रह अगस्त को भी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मछंड थाना इलाके के नोंधा गांव से अजब-गजब कारनामा सामने आया है जहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे गांव के ही एक युवक ने कार्यक्रम उपरांत वितरण हुये मिष्ठान में एक लड्डू मिलने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत लगाई है शिकायत के बाद गांव के सचिव और सरपंच शिकायत कर्ता युवक को बाजार से खरीद कर भरपेट लड्डू खिला कर मनाने की बात कर रहे हैं।
दरअसल... मध्य प्रदेश सरकार ने निचले स्तर पर समस्याओं का निपटारा न होने के चलते उनके निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की थी लेकिन उसे सीएम हेल्पलाइन को ही लोगों ने अब मजाक बना कर एक लड्डू के लिए अजब-गजब शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
बीती पंद्रह अगस्त को जब देश आज़ादी का जश्न मना रहा था तब भिंड के मछंड इलाके में नौंधा गाँव के एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी, उसकी समस्या यह थी की उसे आज़ादी की सालगिरह पर पंचायत कार्यालय से लड्डू नहीं मिला,अब जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई तो सरपंच से लेकर पंचायत सचिव तक शिकायत वापस कराने चक्करघिन्नी हो रहे हैं.
-एक लड्डू के लिए लगाई सीएम हेल्पलाइन,
असल में 15 अगस्त के दिन सारे देश की तरह भिण्ड के नौधा पंचायत में भी आज़ादी का पर्व मनाया गया, झंडा फहराया गया, राष्ट्रगान हुआ और इसके बाद नियमानुसार मिठाई बांटी गई. यहाँ मिठाई में कार्यक्रम स्थल पंचायत कार्यालय परिसर में सभी को एक एक लड्डू दिया जा रहा था. जब बारी गांव के ग्रामीण कमलेश कुशवाहा की आयो तो उसे भी लड्डू मिला लेकिन जब उसने दोबारा लड्डू माँगा तो उसे माना कर दिया गया. इस बात से नाराज़ ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत कर दी.
-क्या बताया गया शिकायत में,
"पंचायत में स्वतंत्रत दिवस के कार्यक्रम में ग्रामवासियों को लड्डू नहीं दिए जा रहे हैं. जिससे बड़ी समस्या हो रही है." उस समय तो बात आई गई हो गई लेकिन जब इस शिकायत के निराकरण की बारी आई तो पंचायत सचिव रोजगार सहायक और सरपंच भी चौंक गए फिर क्या था ग्रामीण से संपर्क कर शिकायत बंद कराने का कई बार आग्रह किया लेकिन वह मन्नाए को तैयार नहीं है.
-'दो मांगे फिर भी सिर्फ एक ही लड्डू दिया'
ग्रामीण द्वारा करायी गई सीएम हेल्पलाइन पर लड्डू ना मिलने की शिकायत का लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया,शिकायत कर्ता कमलेश का कहना है की जब ध्वजारोहण हुआ तो उसके बाद सबको दो लड्डू बांटे जाने चाहिए थे लेकिन उसे एक भी लड्डू नहीं मिला इसलिए उसने इसकी शिकायत की है.।
-बाज़ार से दिलायेंगे लड्डू ,
वहीं मामले में पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, 15 अगस्त को सभी मौजूद ग्रामवासियों को जीआरएस धर्मेंद्र के द्वारा एक एक लड्डू का वितरण किया जा रहा था,सभी को लड्डू बांटे गए थे लेकिन कमलेश लड्डू ना मिलने की बात क्यों कह रहा है हालांकि अब पंचायत की ओर से दुकान से लड्डू खरीदकर कमलेश को दिलवाये जांएगे।
वाइट-1 - कमलेश कुशवाह,शिकायत कर्ता !
वाइट-2-सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव।
बाइट-3-दयाशरण खरे,सरपंच
प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड
नोट वीडियो में गाली ओर गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है ध्यान दे
इंदौर इंदौर में प्रेमी के तीन मंजिला मकान से युवती ने छलांग लगा दी हालांकि गिरने के दौरान तारों में उलझने के चलते युवती की जान बाल बाल बच गई इस दौरान नियुक्ति के हाथ और पैरों में चोट आई हे प्रेमी का परिवार युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा और थोड़ी देर बाद भाग निकला मामले का एक वीडियो भी सामने आया है
दरअसल खरगोन की रहने वाली युवती अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची इस दौरान आवेश के साथ कहासुनी हुई विवाद के दौरान युवती आवेश के साथ छत पर पहुंची इस दौरान युवती नीचे गिर गई
युवती ने प्रेमी आवेश पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध भी बनाएं वही धोखा देकर दूसरी युवती से शादी कर ली आज जब युवती आवेश के घर पहुंची और हंगामें के दौरान आवेश ने मुंह दबाकर मारपीट करने लगा इस दौरान प्रेमी का हाथ पकड़कर युवती तीसरी मंजिल पर ले गई और लगा दी छलांग सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की हे
स्लग - अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई
एंकर..... धमतरी जिले के ग्राम सियादेही और भाटा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ढाबों पर दबिश दी..... इस दौरान ढाबा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया.... बताया गया है सियादेही स्थित लालू ढाबा और भाटा गांव का पंजाबी ढाबा लंबे समय से अवैध शराब के गोरखधंधे का अड्डा बना हुआ था.... वही छापेमारी के दौरान पुलिस को ढाबों से शराब के कई पव्वे और करीब 30 हज़ार रुपये नक़द बरामद हुए.... पुलिस ने दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया.... पुलिस अफ़सरों का कहना है कि इस तरह के ग़ैरक़ानूनी धंधे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.... आगे भी इसी तरह लगातार कार्रवाई की जाएगी
बाईट - मणि शंकर चंद्रा एएसपी धमतरी
वैशाली जिले के महनार प्रखंड के हसनपुर उत्तरी पंचायत स्थित बाबा गमिनाथ सेवाश्रम पलवैया मन्दिर में बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव के अवसर तीन दिवसीय राजकीय मेला के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।गुरुवार को जिला के डीडीसी,महनार के एसडीओ नीरज कुमार,एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने मेला की तैयारी हो का जायजा लिया।मेला ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों को ब्रीफिंग देते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।डीडीसी ने मेला के तैयारी को लेकर किए गए इंतजाम की जानकारी एसडीओ एवं एसडीपीओ से लिया।साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिया।कहा कि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सबसे पहली प्राथमिकता है।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि बाबा गणिनाथ सेवा आश्रम मंदिर पलवईया में 22 से 24 अगस्त तक तीन दिवसीय गणिनाथ मेला का आयोजन बिहार सरकार की ओर से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को मेला का उद्घाटन होगा और 24 अगस्त को मेला का समापन होगा।इस दौरान कई स्थानीय एवं अन्य कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की जाएगी।उन्होंने बताया कि मंदिर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओ के लिए बैरिकेड लगाकर अलग अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाया गया है।बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु नेपाल,भूटान सहित देश की अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंचते हैं।उन सभी श्रद्धालुओं के लिए भी प्रशासन की ओर से प्रयाप्त इंतजाम किए गए हैं।
बाईट-महनार एसडीओ नीरज कुमार
बाईट-महनार एसडीपीओ प्राविन कुमार
एंकर
सीवान में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के अपमान के विरोध में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया है।जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के जेपी चौक पर पुतला दहन कर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को जननायक बताकर बिहार के महान नेता और समाजवादी आंदोलन के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया है। राहुल गांधी को कांग्रेस ने जननायक घोषित कर दिया है। जबकि जननायक का दर्जा सिर्फ कर्पूरी ठाकुर को है, यह सीधा अपमान है।कर्पूरी ठाकुर की विरासत और जननायक की उपाधि बिहार की राजनीति में हमेशा से एक बड़ा प्रतीक रही है।
बाइट- चंद्रकेतु सिंह, जिलाध्यक्ष जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ।
एंकर - धनबाद में लगातार बारिश हो रही है।जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।वही निगम की पोल भी बारिश खोल कर रख दी है।बरटाड़ मेमको मोड़ मुख्य सड़क बरटाड़ में जलजमाव से लोग परेशान है।सडक जलमग्न हो गया है।नाली से पानी ओवर भलो हो गया है।सड़क में जलजमाव के कारण राहगीरों से लेकर वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा।वही आसपास के दुकानदारों के दुकान में पानी प्रवेश कर जा रहा।जिससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा। स्थानीय दुकानदार ने कहा कि जब भी बारिश होती है सड़क जलमग्न हो जाता है।दुकान में पानी घुस जाता है।जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।निगम इसके समाधान के लिये कुछ नही करती है।
बाइट -- ब्रजनंदन(दुकानदार)
एंकर --- झरिया में बीसीसीएल कोयला खनन को लेकर लोदना क्षेत्र के चार व आठ नंबर बस्ती के बीच सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया हंगामा की सूचना पर जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के बैनर तले ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कराए जा रहे कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घनी आबादी के बीच से सड़क निर्माण कर भारी वाहनों का परिचालन कराया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ेगा। ग्रामीणों ने ओबी डंपिंग और डोजर से समतलीकरण का काम बंद करवा दिया। सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी, आउटसोर्सिंग प्रबंधन के कुंभनाथ सिंह और लोदना पुलिस मौके पर पहुंचे और काम चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के जयरामपुर शाखा सचिव रूपक कुमार सिंह ने बताया कि यहां करीब 40 घर हैं और अब तक लोगों का विस्थापन भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा बीसीसीएल जबरन घनी आबादी के बीच से सड़क बना रही है। जब तक विस्थापन की समुचित व्यवस्था नहीं होगी, काम नहीं होने दिया जाएगा।" फिलहाल विरोध के चलते सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया है और ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि विस्थापन के बिना सड़क निर्माण किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगा।
बाइट --- रूपेश कुमार सिंह jms नेता
इटियाथोक।क्षेत्र अंतर्गत नरौरा भर्रापुर सहकारी समिति पर गुरुवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया।सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लग गईं।सुरक्षा व्यवस्था के लिए इटियाथोक थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने मौके पर कई पुलिस कर्मियों को तैनात किया था।इनमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक शशांक मौर्य आदि शामिल रहे।गोदाम प्रभारी मुहम्मद अनीस ने बताया कि 593 बोरी खाद किसानों को टोकन के माध्यम वितरित की गई।खाद वितरण के दौरान नोडल अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार अहमद हसन मौजूद रहे।
ZN Textile Ministry input R1
Byte: गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
Visuals
क्राफ्ट्स कॉम्प्लेक्स का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया उद्घाटन
क्राफ्ट कॉम्प्लेक्स “द कुंज” कपड़ा मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जिसे भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा की विविध विरासत का जश्न मनाने और बढ़ावा देने के लिए एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक और खुदरा गंतव्य के रूप में तैयार किया गया है। वसंत कुंज के मॉल क्षेत्र के पास रणनीतिक रूप से स्थित, कॉम्प्लेक्स को कारीगरों, डिजाइनरों, उद्यमियों और सांस्कृतिक रूप से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए एक जीवंत मंच के रूप में विकसित किया गया है, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए है।
*उद्घाटन समारोह*
इस कार्यक्रम में माननीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और माननीय कपड़ा राज्य मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति रही है, इन्होंने कॉम्प्लेक्स का औपचारिक उद्घाटन किया और इस अवसर पर तीन महीने के क्यूरेटेड खुदरा और प्रदर्शनी कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई है. जिसमें लाइव कारीगरी प्रदर्शन, डिजाइन-नेतृत्व वाली शो रूम, इमर्सिव कार्यशालाएं और क्यूरेटेड खुदरा अनुभव शामिल है
स्लग-बारिश के चलते त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर फसे श्रद्धालुओ को सकुशल निकाला-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 21 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुखयालय सहित रणथंभौर के जंगलों में आज हुई तेज बारिश के चलते रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर पानी का सैलाब आने से त्रिनेत्र गणेश दर्शनों को जाने वाले दर्जनों श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर फस गये । बारिश के चलते त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर रणथंभौर के पहाड़ों से तेज प्रवाह के साथ पानी का सैलाब आ गया ,ऐसे में त्रिनेत्र गणेश दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालु रास्ते मे ही फस गये ,मिश्रदर्रा गौमुखी पर पानी इस कदर आया कि श्रद्धालुओं का बारिश के दौरान निकलना मुश्किल हो गया । पानी का सैलाब आने से त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर गौमुखी के पास गहरे गहरे गड्ढे हो गए ,इस दौरान करीब दो से तीन घण्टे तक श्रद्धालु रास्ते मे ही अटके रहे और बारिश बंद होने के बाद जब गौमुखी पर पानी का बहाव कम हुवा तो जैसे तैसे कर श्रद्धालु वहां से निकले और बाहर आये ,इस दौरान वन विभाग का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुंचा ,लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ वनकर्मियों ने अन्य लोगो की सहायता से श्रद्धालुओं को वहां से निकाला , तब जाकर श्रद्धालु रणथंभौर के जंगल से सकुशल बाहर निकल पाये ओर राहत की सांस ली ,फिलहाल सभी श्रद्धालुओ को बाहर निकाल लिया गया है ,वही एतिहात के तौर पर वन विभाग द्वारा त्रिनेत्र गणेश मार्ग को फिलहाल बंद कर दिया गया है ।