Back
जिलाधिकारी की बैठक: मतदाता पुनरीक्षण में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका!
Munger, Bihar
जिलाधिकारी ने बढौना एवं बहिरा पंचायत के बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक.गहन पुनरीक्षण कार्य में जनप्रतिनिधियों को आगे बढ़कर फार्म भरवाने का की अपील।
मुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना एवं बहिरा पंचायत के पंचायत भवन में अलग-अलग जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने शनिवार को बैठक आयोजित की। सबसे पहले जिलाधिकारी बढ़ौना पंचायत भवन पहुंचे जहां क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार सिंह समेत सभी बीएलओ सहकर्मी एवं वार्ड सदस्य सरपंच पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पंचायत सचिव आशुतोष कुमार उपस्थित रहे ।लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी बीएलओ को को निर्देश दिया कि सबसे पहले सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र जल्द उपलब्ध करा दें और प्रत्येक दिन कम से कम 100 फॉर्म को आप लोग अपलोड करें ।आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम 2003 के मतदाता सूची में है उन्हें वहीं सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही लोगों को सहयोग के लिए प्रेरित करें ।जनप्रतिनिधियों को कहा कि आप लोग बढ़-चढ़कर इस अभियान का हिस्सा बने ।सभी मतदाताओं को 2003 का मतदाता सूची उपलब्ध कराएं और फॉर्म के साथ उसे संलग्न करवा कर फॉर्म भरवा कर बीएलओ को दें। इससे समय पर मतदाता सूची प्रकाशित हो सकेगी और कोई भी मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में छूट भी नहीं पाएगा।
बाइट :अरविन्द कुमार वर्मा जिलाधिकारी मुंगेर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement