Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501

कटनी में ठेकेदार और इंजीनियर के बीच कमीशनखोरी का विवाद!

NITIN CHAWRE
Jul 03, 2025 11:09:34
Katni, Madhya Pradesh
स्टोरी कटनी 03/06/25 नितिन चावरे स्लग pwd लोक निर्माण विभाग में ठेकेदार और इंजीनियर के बीच मचा घमासान: ठेक़देरार ने कमीशनखोरी का लगाया आरोप, लोक निर्माण विभाग (PIU) के एक इंजीनियर और एक ठेकेदार के बीच जमकर विवाद हो गया है। एंकर कटनी के लोकनिर्माण विभाग में बिल को लेकर ठेकेदार और इंजीनियर के बीच विवाद हो गया ठेकदार ने अधिकारी पर बिल पास करने के एवज में कमीशन मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है वी ओ 1 लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर कार्यपालन यंत्री महेंद्र पौरिकार ने बताया कि हमारे विभाग ठेकेदार रमेश उपाध्याय इंजीनियर का खंडन: "ठेकेदार ने की अभद्रता और गाली-गलौज" वहीं, लोक निर्माण विभाग (भवन) परियोजना क्रियान्वयन इकाई के कार्यपालन यंत्री महेंद्र पौरीकर ने ठेकेदार रमेश उपाध्याय के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पौरीकर ने बताया कि जिले विजयराघवगढ़ तहसील क्षेत्र खरखरीया में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय मे मेंटेनेंस का ठेकेदार के द्वारा किया जाना था लेकिन सही तरीके से नहीं किया गया खाना आपूर्ति के लिए विद्यालय में डेंट पेंट कर दिया गया अब विद्यालय में बारिश का पानी रश रहा है जिसे पूर्ण करने के लिए मैं ठेकेदार से कहा तू वह भड़क गए और मेरे साथ गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे उन्होंने किसी भी प्रकार की रिश्वत न मांगने का दवा किया है। की मांग नहीं की है ठेकेदार की शिकायत अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है और थाने में आवेदन दिया है बाइट एम के पौरीकर लोक निर्माण विभाग भवन कार्यपालन यंत्री वी ओ 2 वही ठेकेदार रमेश उपाध्याय ने बताया कि विभाग कार्यपालन यंत्री महेंद्र पौरीकर उनके बिल पास नहीं कर रहे है विभाग के कई कार्यों के कुल एक लाख पच्ची हजार रुपये के बिल पास करवाने के लिए वह लगातार पौरीकर के दफ्तर के चक्कर लगवा रहे हैं। और बिल पास करने के लिए उनसे 30 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।उन्होंने यह राशि देने से इनकार किया, तो इंजीनियर ने उन्हें धमकी दी है "तुम्हारे बिल जहां से हो करवा लो पास" और उन्हें कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकालने की धमकी भी दी।इस घटना के बाद ठेकेदार रमेश उपाध्याय अपनी शिकायत दर्ज कराने कटनी कोतवाली पहुंचे। बाइट रमेश उपाध्याय लोकनिर्माण ठेकेदार वी ओ 3 दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में न्यायालय जाने की सलाह दी है। बाइट अजय सिंह कोतवाली थाना प्रभारी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement