Back
जल चौपाल पर अफसरों का घी-बादाम खाने का खुलासा!
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 11, 2025 13:32:22
Shahdol, Madhya Pradesh
एंकर -पानी बचाने की बात हो रही है, लेकिन शहडोल जिले में जल चौपाल के नाम पर अफसरों को घी-बादाम खिलाए जा रहे हैं। काजू 5 किलो, किशमिश 3 किलो, और नमकीन 30 किलो... जी हां, ये आंकड़े किसी शादी समारोह के नहीं, बल्कि जल संरक्षण कार्यक्रम के खर्चों से जुड़े हैं। जब गांव में कुएं सूखे हों, और तालाब पानी को तरस रहे हों, तब अफसरों की थाली में कैसे हो सकता है ये शाही स्वागत? चलिए आपको दिखाते हैं, सूखे कुएं और तरबतर थालियों की ये कहानी...
विओ01-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे शहडोल के गोहपारू जनपद की ग्राम पंचायत भदवाही में बीते महीने "जल चौपाल" का आयोजन हुआ। मकसद था — गांव-गांव जाकर वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना। लेकिन हकीकत ये है कि ये चौपाल जल बचाओ नहीं, 'खर्च बढ़ाओ' योजना बन गई।
चौपाल के आयोजन में पंचायत रजिस्टर में जो खर्च दर्ज हुआ है, वह किसी राजसी दावत से कम नहीं —
• काजू – 5 किलो
• बादाम – 5 किलो
• किशमिश – 3 किलो
• नमकीन – 30 किलो
• बिस्किट – 20 पैकेट
• दूध – 6 किलो
• शक्कर – 5 किलो
• और अफसरों के लिए घी – 2 किलो
कुल खर्च – 19,010 और ऊपर से एक और बिल – 5,260… जिसमें विशेष रूप से ‘घी’ का जिक्र है।
विओ02-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जल गंगा संवर्धन अभियान एक नेक सोच है। लेकिन जब ज़मीनी अमला इसे 'घी-बादाम योजना' बना डाले, तो जनता सवाल जरूर उठाएगी। पंचायत भदवाही में अफसरों की मेज़ पर जहां बादाम और किशमिश थे, वहीं गांव की महिलाएं पानी की एक-एक बूंद के लिए मीलों चल रही हैं।
लोग अब यही कह रहे हैं — साहब हम तो पानी ढो रहे हैं... आप हमारी थाली भी खाली कर गए...
बाइट01-
(मुद्रिका सिंह – प्रभारी जिला पंचायत सीईओ)
जल चौपाल का आयोजन हुआ था, उसमें हम लोग भी थे और ग्रामीण भी। चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, लेकिन काजू-बादाम के बिल हमारी जानकारी में नहीं थे। मामला संज्ञान में आया है, जांच कराएंगे।
दिलचस्प बात ये है कि जल संरक्षण के नाम पर जिन बोरी बंधन कार्यों की बात हुई, वह भी पहली ही बारिश में बह गए। और प्रभारी सीईओ को इसकी जानकारी तक नहीं। सवाल यह है कि अगर योजना पानी को नहीं रोक पाई, तो फिर खर्चा किसके लिए और क्यों?
अपडेट,,,
ड्राई फ्रूट घोटाले में Zee media का बड़ा खुलासा — पंचायत सचिव ने कैमरे पर मानी गड़बड़ी!
एंकर- Zee media ने एक और बड़ा खुलासा किया है। शहडोल जिले के भदवाही पंचायत में ड्राई फ्रूट खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में पहली बार पंचायत सचिव ललन बैगा ने कैमरे के सामने बिल फर्जी लगाने की बात कबूल की है।
दरअसल, जल संरक्षण के नाम पर सरकारी आयोजन में ड्राई फ्रूट – काजू, बादाम, किशमिश आदि भारी मात्रा में खरीदे जाने का बिल दर्शाया गया। लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही निकली।
Zee media की टीम ने जब मामले की पड़ताल की तो भदवाही पंचायत के सचिव ललन बैगा ने खुद कैमरे के सामने स्वीकार किया कि ड्राई फ्रूट की वह मात्रा वास्तव में खरीदी ही नहीं गई थी, जितनी दिखाकर बिल बनाए गए थे।
बाइट 02– पंचायत सचिव ललन बैगा (कैमरे पर):
"हां, जितना सामान दिखाया गया उतना आया नहीं था...बिल बनवा लिया गया था..."
इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर केदार सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए। मामले की जांच दो सदस्यीय टीम — पीसीओ राजाराम सिंह और डीपीओ राम प्रताप प्रजापति कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अधिकारियों ने ड्राई फ्रूट की इतनी भारी मात्रा में खपत नहीं की थी, जितनी बिल में दर्शाई गई।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement