Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Garhwa822114

गढ़वा में अपराधियों की धमकी, प्रशासन में खौफ का माहौल!

APASHISH PRAKASH RAJA
Jul 16, 2025 12:07:15
Narayanpur, Jharkhand
Anchor- गढ़वा जिले मे अपराधियों के हौसले बुलंद है क्योंकि यंहा अपराधी व्यापारी को तो नहीं बल्कि ब्लॉक के सीओ और थाना के प्रभारी को खुले आम मोबाइल पर धमकी दे रहे है हालांकि पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने मे सफलता पाई है जबकि एक फरार हो चूका है इसमें एक धमकी देने वाला पूर्व मे नक्सल गतिविधि मे शामिल रहा है। मामला गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र का है पुलिस ने एक बड़ी और साहसिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्षेत्र के शांति और प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देने वाले शातिर अपराधियों के गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अपराधी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में वही राकेश विश्वकर्मा भी शामिल है, जिसने हाल ही में रमकंडा के अंचलाधिकारी (सीओ) अनील रवीदास और थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटीया को जान से मारने की धमकी दी थी। एसडीपीओ ने मंगलवार को बताया कि 12 जुलाई को रमकंडा के अंचलाधिकारी अनिल रविवास ने उन्हें मौखिक रूप से जानकारी दी थी कि उन्हें मोबाइल नंबर 8839548330 से लगातार फोन कर गाली-गलौज और हत्या की धमकी दी जा रही है। यही धमकी बाद में थाना प्रभारी को भी उसी नंबर से दी गई।जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला राकेश विश्वकर्मा, ग्राम फकीराडीह, थाना भंडरिया का निवासी है। वह पूर्व में नक्सली मामलों और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है और लगातार समाज व प्रशासन पर नक्सली प्रभाव का भय दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश करता रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि राकेश विश्वकर्मा अपने तीन साथियों के साथ रक्सी मोड़ के पास सुनसान इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुंटिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही चारों युवक भागने लगे, लेकिन मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। Byte- रोहित सिंह,एसडीपीओ,रंका,गढ़वा
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top