Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaurela-Pendra-Marwahi495119

पेंड्रा-गौरेला मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने युवक कुचला, मौत मौके पर

DBDURGESH BISEN
Sept 27, 2025 15:46:29
Pendra, Chhattisgarh
दुर्गेश सिंह बिसेन/ जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग एक्सीडेंट/ 27- 9- 25 एंकर - पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग पर फिर दिखा रफ्तार का कहर, सड़क किनारे चल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, ट्रक की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी अस्माउल अली के रूप में हुई, घटना गौरेला थाना क्षेत्र के भदौरा ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग की है.. पेंड्रा गौरेला मरवाही मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना का सिलसिला लगातार जारी है, बेलगाम तेज रफ्तार वाहन लगातार इंसानी जान ले रहे हैं ताजा मामला पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग पर भदौरा तिराहे का है जहां सड़क पर टहल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने राउंड दिया व्यक्ति सड़क पर पैदल ही टहल रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को अपने चपेट में लेते हुए मौत के घाट उतार दिया, ट्रक की चपेट में आने से युवक का दोनों पैर ही अलग हो गया, मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी अस्माउल अली के रूप में हुई, जो यहां फेरी लगाकर कपड़े बेचा करता था, युवक को कुचलना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी ले गई, फिलहाल पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर और ट्रक का पता लगाने में जुटी हुई है, पूरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है...
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Sept 27, 2025 17:16:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:PTC Walk Through : नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 27-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर - Slug: सीएम सिटी में नारी शक्ति ने दिया शस्त्र संदेश - Anchor: नवरात्रि का पर्व… देवी की पूजा… और नारी शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन। गोरखपुर में महिलाओं ने शस्त्र पूजन कर वो संदेश दिया जो हर उस सोच को झकझोर दे… जो आज भी महिला को कमज़ोर समझती है। नवरात्रि के पावन अवसर पर गोरखपुर के वैष्णवी लान में राष्ट्रबंदन समिति की महिलाओं ने मनाया शक्ति पर्व। जहां हुई शस्त्र पूजा और जमकर खेला गया डांडिया महिला शक्ति ने गरबा में भाग लिया। तलवार, त्रिशूल और अस्त्र-शस्त्र के सामने दीप जलाकर महिलाओं ने मां दुर्गा को किया नमन। संदेश साफ था – अबला नहीं… सबला है आज की नारी। “आज की महिला किसी से कम नहीं… जरूरत पड़ने पर हम दुर्गा और काली बनकर अपनी रक्षा खुद कर सकते हैं। पूजन के बाद रंग-बिरंगी डांडिया की धुन पर झूम उठीं महिलाएं। हर थाप पर दिखी ताक़त, आत्मविश्वास और परंपरा की झलक। नवरात्रि के इस उत्सव में गोरखपुर की महिलाओं ने साफ कर दिया… कि आधुनिक नारी सिर्फ पूजा करने वाली नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर शस्त्र उठाने वाली शक्ति भी है। ये सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि नारी शक्ति का वो संदेश है… जो समाज को नई दिशा देता है। VIO – बैकग्राउंड में शस्त्र पूजन का मंच / महिलाएं डांडिया करते हुए) “नवरात्रि का ये पर्व सिर्फ भक्ति नहीं, बल्कि शक्ति का भी प्रतीक है। और यहीं वैष्णवी लान से महिलाएं ये संदेश दे रही हैं कि वो सिर्फ परंपरा निभाने वाली नहीं… बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र उठाने का साहस भी रखती हैं।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 27, 2025 17:15:43
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 17:15:43
New Delhi, Delhi:

तमिलनाडु के करूर ज़िले में शनिवार को अभिनेता और नेता जोसेफ विजय की रैली में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. भीड़ का आलम यह था कि एम्बुलेंस तक को रास्ता बनाने में मशक्कत करनी पड़ी….इस भगदड़ में  31 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 महिलाएं, 9 पुरुष और 6 बच्चे शामिल हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने यह जानकारी दी। हादसे में 58 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।जानकारी के मुताबिक अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम यानी TVK की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बताया गया है कि 9 साल की एक बच्ची गुम गई थी। विजय ने मंच से उसे तलाशने की अपील पुलिस और अपने लोगों से की, जिसके बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए।भीड़ में फंसने से कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे। हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की। इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए।

0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 27, 2025 17:15:27
Noida, Uttar Pradesh:विजुअल। बलरामपुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम:5: 50मिनट पर देवीपाटन मंदिर पर हुआ आगमन, कल 1000करोड़ योजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास बलरामपुर में शनिवार शाम 5:50 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट रही है। देवीपाटन मंदिर परिसर को सुरक्षा के दृष्टिगत चाक किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात्रि देवी पाटन मंदिर पर विश्राम करेंगे। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं साथी सुबह देवीपाटन मंदिर पर महाशक्ति पीठ के दर्शन करेंगे और पूजा अर्चन करेंगे इसके बाद गौशाला में मौजूद गायों को चारा और गुड़ खिलाएंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद रविवार सुबह करीब 10:00 बजे घुघुरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचेंगे जहां पर हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर का निरीक्षण भी करेंगे इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 27, 2025 17:15:13
Greater Noida, Uttar Pradesh:यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में खादी फैशन शो और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी प्रस्तुति दी, जबकि एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। खादी फैशन शो इस दिन का सबसे बहुप्रतीक्षित आकर्षण था। इसका उद्देश्य खादी को केवल पारंपरिक वस्त्र के बजाय आधुनिक परिधान और स्थायी फैशन के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करना था। इस शो ने खादी को 'राष्ट्र के वस्त्र' से 'फैशन के वस्त्र' में बदलने का उत्सव मनाया। मंत्री राकेश सचान ने कार्यक्रम में भाग लिया और खादी के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने खादी को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें कथक की शास्त्रीय सुंदरता, थारू और बधावा नृत्यों की जीवंतता और लोकगायन की भावपूर्ण गूंज शामिल थी। पद्मश्री मालिनी अवस्थी के सुरमयी गायन के साथ तीसरे दिन का भव्य समापन हुआ।
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 17:13:44
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Sept 27, 2025 17:02:05
Satara, Maharashtra:SATARA *कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा प्रतापगढ़ किला भारी बारिश में 366 मशालों से जगमगा उठा* तुषार तपसे 6 फ़ाइलें स्लग नाम - सत_मशाल_महोत्सव सतारा: छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके मावलों के पराक्रम का साक्षी रहा प्रतापगढ़ किला 366 मशालों की रोशनी से जगमगा उठा। इस किले पर स्थित भवानी माता मंदिर के 350 वर्ष पूरे होने पर, नवरात्रि उत्सव के दौरान इस किले पर मशालें जलाई गईं और यह परंपरा 2010 से चली आ रही है। सह्याद्री पर्वत श्रृंखला में स्थित प्रतापगढ़ किला कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने नेपाल की गंडकी नदी में पाए जाने वाले शालिग्राम पत्थर से भवानी माता की मूर्ति बनवाई और उसे 1661 में प्रतापगढ़ स्थित किले पर स्थापित किया। 2010 में इस घटना के 350 वर्ष पूरे होने पर, किले पर 350 मशालें जलाई गईं। अब, हर साल इस संख्या में एक मशाल जुड़ जाती है। इस साल, किले को 366 मशालों से रोशन किया गया। ढोल-नगाड़ों और झांझों की ध्वनि के साथ, किले की पूरी दीवार पर मशालें जलाई गईं। यह क्षण सभी की आँखों के लिए एक विशेष क्षण था... बाइट: अप्पा उत्तेकर (आयोजक)
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 27, 2025 17:01:56
Noida, Uttar Pradesh:सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनावों में @ABVPVoice को मिली प्रचंड विजय यह स्पष्ट करती है कि उत्तराखण्ड की युवा शक्ति राष्ट्रवाद के पथ पर अडिग है। यह सिर्फ़ चुनावी जीत नहीं बल्कि विभाजनकारी सोच से ग्रसित षड्यंत्रकारी शक्तियों को करारा जवाब है। ABVP के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। युवाओं ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनका अटूट विश्वास राष्ट्रवादी विचारधारा, छात्रहितों की रक्षा और संगठनात्मक शक्ति पर ही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी युवाशक्ति नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए उत्तराखण्ड को सशक्त बनाने हेतु अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेगी।
1
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Sept 27, 2025 17:01:48
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर में नवरात्र व दशहरा पर्व में शांति-व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीणा ने कोतवाली क्षेत्र के मगहर कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से फूट पेट्रोलिंग और फ़्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान पूरे कस्बे की शान्ति- व्यवस्था का जायजा भी लिया । डीएम- एसपी ने लोगों से कानून-व्यवस्था का पालन करते हुए शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों को लेकर पूरे जिले में एसडीएम, सीओ और पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है साथ ही लोगों से संवाद स्थापित कर सौहार्द बनाने और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने और कानून-व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। बाइट- संदीप कुमार मीणा, एसपी Neeraj tripathi Zee media Sant kabir nagar. up
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 27, 2025 17:01:29
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top