Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhagalpur812002

भक्तों ने स्केटिंग से महादेव की भक्ति का अनोखा तरीका अपनाया!

AKAshwani Kumar
Jul 22, 2025 03:01:00
Bhagalpur, Bihar
एंकर- सावन में सुल्तानगंज से बाबाधाम तक भक्ति के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं कोई भक्त पैदल चल रहे हैं कोई वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं कोई दंड देते हुए चल रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे युवा श्रद्धालु हैं जो महादेव की भक्ति आधुनिक तरीके से कर रहे हैं। वेशभूषा और सोच अच्छे संस्कारों को प्रदर्शित कर रहा है। दरअसल समस्तीपुर के तीन युवा ऋतिक, दीपक और अंकुश स्केटिंग करते हुए बैधनाथ धाम जा रहे हैं। सुल्तानगंज से सड़क मार्ग से स्केटिंग करते हुए बैधनाथ धाम जा रहे हैं रास्ते में बड़े बड़े वाहनों के बीच फर्राटा भर रहे हैं खतरा है लेकिन महादेव की भक्ति है उनके सामने खतरा को भी नजरअंदाज कर रहे हैं। कंधे पर कांवड़ लेकर युवा श्रद्धालु स्केटिंग करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। युवाओं का कहना है की पहले भी कई तीर्थ स्थलों मसलन अयोध्या, संगम क्षेत्र, वैष्णो देवी गौरी गोपाल आश्रम समेत कई जगह स्केटिंग करते हुए गए हैं हजारों किलोमीटर स्केटिंग किये हैं। इसके पहले बैधनाथ धाम भी गए हैं इस वर्ष कांवड़ साथ लेकर चल रहे हैं कोई परेशानी नहीं है। Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर Byte- ऋतिक कुमार, स्केटर Byte- दीपक कुमार , स्केटर
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 22, 2025 08:50:50
Patran, Punjab:
कार्यक्रम में एसडीएम अशोक कुमार, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पातड़ा से एस.एम.ओ. डॉ. सतीश कुमार, हल्का शुतराना विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर के सुपुत्र गुरमीत सिंह, नगर कौंसिल पातडां प्रधान रनवीर सिंह, सिटी पुलिस ईचारज कुलवीर सिंह समेत आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप सिंह थिंद और डी.डी. सिंगला विशेष रूप से उपस्थित रहे।सेमिनार में कॉलेज के विद्यार्थी और वार्ड नंबर 1 के बड़ी संख्या में निवासी शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि नशा केवल व्यक्ति की सेहत ही नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें। सभी को पंजाब कों नशामुक्त बनाने की संपत भीं दिलाईं गई और मुख्य अतिथियों को सम्
20
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 22, 2025 08:38:32
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में अतिक्रमणकारियो के खिलाफ चला बुलडोजर। बताते चले कि बोकारो स्टील प्रबंधन के अवैध अतिक्रमण कारियो के खिलाफ बड़ी करवाई की है, यह करवाई बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-4 स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास मारुति शोरूम द्वारा बीएसएल की सरकारी जमीन पर की गई है, जहाँ अवैध रूप से नई गाड़ियों की पार्किंग की जा रही थी। यह मामला दो साल से जारी था,हर बार प्रशासन द्वारा स्थान खाली करवाने के कुछ समय बाद फिर से जमीन पर गाड़ियाँ पार्क कर दी जाती थीं। मारुति शोरूम के मालिक द्वारा इस जमीन के उपयोग के लिए न तो बीएसएल को कोई सूचना दी गई, न ही कोई रेवेन्यू जमा किया गया था। सोमवार को बीएसएल टाउनशिप प्रशासन के डीजीएम कर्नल आर.एस. शेखावत ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। कर्नल शेखावत के अनुसार, इस सरकारी भूमि का संरक्षण जरूरी था और बार-बार मिली शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई। अब यहाँ 500 पेड़ लगाए जाएंगे ताकि क्षेत्र का पर्यावरण भी बेहतर हो सके। साथ ही, सेक्टर 4F सूर्य मंदिर के पास भी तारबंदी और वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। बीएसएल नगर प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि बोकारो शहर में स्थित उन सभी शोरूम पर कार्रवाई होगी, जो इसी प्रकार अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। प्रशासन का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिससे भविष्य में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बाइट -- कर्नल आर एस शेखावत डीजीएम, सिक्योरिटी
18
Report
Jul 22, 2025 08:38:31
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी, जिसे प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने का "गौरव" प्राप्त है, आज बाढ़ की त्रासदी में कराह रहा है। गंगा और वरुणा के उफान से प्रभावित नागरिक घर छोड़ने को मजबूर हैं, लेकिन जिन राहत शिविरों में शरण मिली है, वे खुद एक नए संकट का केंद्र बन चुके हैं। राहत शिविरों में न राहत है, न ही मानवता की न्यूनतम गरिमा के अनुरूप सुविधा। सड़ांध मारती नालियां, बगैर दवाओं के अस्थायी मेडिकल टेबल, और अनियमित भोजन – यही "प्रशासनिक तैयारी" की असल तस्वीर है। कभी-कभी लगता है कि सरकार को अपने स्मार्ट सिटी के पोस्टर बदलने चाहिए – “स्वच्छता में नंबर एक, व्यवस्था में आखिरी पंक्ति”। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे
16
Report
ASArvind Singh
Jul 22, 2025 08:38:14
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-SP ने ग्रहण किया पदभार-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 22 जुलाई 2025 एंकर-आईपीएस अनिल कुमार ने आज सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है । अनिल कुमार के जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया ,जिसके बाद उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया । इस दौरान जिले के पुलिस अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । गौरतलब है कि हालही में राज्य सरकार द्वारा आईपीएस की तबादला सूची जारी की गई थी ,जिसके तहत सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता का तबादला राजसमंद किया गया ,वही अनिल कुमार को सिरोही से सवाई सवाई माधोपुर लगाया गया । जिले के कप्तान के रूप में कमान संभालने के साथ ही अनिल कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और जिले की कानून व्यवस्था एंव अपराध को लेकर फीडबैक लिया । इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि वे जिले के नए कप्तान के रूप में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं के अनुसार काम करेंगे ,उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश एंव पुलिस की प्राथमिकताओं के साथ ही जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे वे उठायेंगे । उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस अधिकारियों से मिले फीडबैक के मुताबिक सवाई माधोपुर जिले में साइबर क्राइम ,अवैध मादक पदार्थो की बिक्री ओर तस्करी तथा अवैध बजरी खनन सहित कई मुद्दे सामने आए है ,उन सभी मुद्दों को उनके। द्वारा नोट किया गया है और पुलिस संजीदगी के साथ काम करेगी और साइबर क्राइम ,अवैध बजरी ,अवैध मादक पदार्थ , अवैध हथियार ,वाहन चोरी सहित सभी आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेगी । इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति कायम रखने के लिए पुलिस आवश्यकतानुसार आवश्यक कदम उठाए और पुलिस के स्लोगन अपराधियो में भय और आमजन में विश्वास के साथ काम करे । बाईट-अनिल कुमार ,पुलिस अधीक्षक , सवाई माधोपुर
14
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 08:38:04
Jhunjhunu, Rajasthan:
आज हम मंच पर स्वागत करते हैं ऐसे पर्यावरण प्रहरी का, जिन्होंने न केवल प्रकृति से प्रेम किया, बल्कि अपने कर्म से उसका संरक्षण भी किया। हम बात कर रहे हैं श्री बीरबलसिंह चौहान जी की, जो विद्युत विभाग में कार्यरत रहते हुए भी समाज और पर्यावरण सेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं। करीब 17 वर्ष पूर्व टूटी सड़कों में मिट्टी भरने से शुरुआत करने वाले चौहान जी ने सरकारी विद्यालयों, पावर हाउस और गोचर भूमि को हरित क्षेत्र में बदल डाला। हजारों पेड़-पौधों को रोपकर उन्हें संरक्षित करना, देखभाल करना और हरा-भरा वातावरण देना इनका निरंतर प्रयास रहा है। आज इस्माइलपुर की हवा में जो हरियाली और ताजगी है, उसमें चौहान जी का योगदान अविस्मरणीय है। जीमीडिया ऐसे पर्यावरण योद्धा का सम्मान करता है जो बिना प्रचार के सतत सेवा में जुटे हैं नोट इवेंट एवी 5 बीरबल सिंह चौहान
14
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 08:37:56
Jhunjhunu, Rajasthan:
आज हम मंच पर आमंत्रित कर रहे हैं चिड़ावा की बाल गणितज्ञ वंशिका शर्मा को, जिन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा और अद्वितीय क्षमता से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मात्र 13 वर्ष की आयु में वंशिका अब तक 8 विश्व रिकॉर्ड और 2 राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा वंशिका को “यूथ आइकॉन” के सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है। दोनों हाथों से एक साथ भिन्न-भिन्न अंकों की गणनाएँ करना, कैल्कुलेटर से तेज़ पहाड़े लिखना और सबसे तेज़ टेबल लेखन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना उनकी असाधारण प्रतिभा का परिचायक है। हम सभी गर्व के साथ वंशिका शर्मा का सम्मान करते हैं, जिन्होंने न केवल चिड़ावा, बल्कि पूरे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया है। जीमीडिया उनका सम्मान करता है नोट : इवेंट एवी 4
9
Report
JKJitendra Kanwar
Jul 22, 2025 08:37:46
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,, ईडी की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी,,, NH 49 में शाहिद रुद्र प्रताप चौक तारौद में कांग्रेसियों के द्वारा चक्काजाम कर रहे प्रदर्शन,,, विधायक व्यास कश्यप सहित अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, पामगढ़ विधायक शेष राजहरबंश एवं भारी संख्या में कार्यकता मौजूद,,, केंद्र सरकार और ED के लिखाफ जमकर कर रहे है नारेबाजी,,, सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद,,,
14
Report
DSDeepesh shah
Jul 22, 2025 08:37:36
Vidisha, Madhya Pradesh:
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम हुआ हंगामा, एसडीएम ने दी एफआईआर की चेतावनी। एसडीएम ने आरोपी को पकड़ने की बात कही तो आरोपी दौड़ते हुए नजर आए। एंकर - विदिशा शहर के अरिहंत विहार कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने गई नगर पालिका की टीम पर बवाल हो गया। जैसे ही जेसीबी मशीन चालू हुई, स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि मौके पर एसडीएम और पुलिस बल भी पहुंच गया। हंगामे के दौरान सीएमओ को जान से मारने की धमकी दी गई और जेसीबी रोक दी गई। अधिकारियों से गाली-गलौज भी की गई। विवाद तब शुरू हुआ जब सड़क पर रखे लोहे के सरिए ज़ब्त किए गए। मौके पर विदिशा एसडीम क्षितिज शर्मा पहुंचे और बहस होना शुरू हो गई।...... वीडियो में एसडीम मुझे मारो कि बात कहते नजर आ रहे है।..... एसडीएम ने चेतावनी दी कि जो अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट - क्षितिज शर्मा, एसडीएम विदिशा । बाइट - दुर्गेश ठाकुर, सीएमओ नगर पालिका विदिशा।
11
Report
STSATISH TAMBOLI
Jul 22, 2025 08:37:19
Kawardha, Chhattisgarh:
*ब्रेकिंग कवर्धा* नहर में मछली मारने के दौरान डूबने से 50 वर्षीय की मौत, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मर्च्यूरी, पोड़ी पुलिस चौकी के बुधवारा गांव की नहर पास की घटना,मृतक व्यक्ति की पहचान मोहन निषाद जो कि पोड़ी गांव का रहने वाला है मृतक व्यक्ति,पुलिस की टिम कर रही मामले की जांच।
9
Report
ASArvind Singh
Jul 22, 2025 08:36:32
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-शार्ट सर्किट-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 22 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में आज उस समय हड़कंप मच गया जब ओपीडी गैलेरी में अचानक बिजली के तारो में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। शार्ट सर्किट से आग लगते ही जिला अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। ओपीडी में दिखने आये मरीज और डॉक्टर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे । शार्ट सर्किट की घटना के दौरान ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज मौजूद थे । शार्ट सर्किट से बिजली के तारों में अचानक धुंआ और चिंगारी निकलते देख मरीजों सहित डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ सकते में आ गया और सब लोग इधर उधर भागने लगे । इस दौरान अस्पताल में तैनात गार्ड नरेश पराशर ने हिम्मत दिखाई और सुझबूच से अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर तुरंत काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। नरेश पराशर द्वारा अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा ने बाद डॉक्टरों एंव अस्पताल स्टाफ सहित मरीजों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी घटना घटित नही हुई भरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी । पीएमओ तेजराम मीना द्वारा शार्ट सर्किट के कारणों का पता लगाने के आदेश दिए गए है ।
8
Report
ASARUN SINGH
Jul 22, 2025 08:36:24
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह 12 वर्षीय छात्रा स्कूल से वापस होते समय हुई थी गायब का मामला एसओजी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 20 घंटे के अंदर छात्रा को किया बरामद छात्रा आराध्या पांडेय स्कूल से वापस आते समय घर का रास्ता गई थी भटक छात्रा को रोता देख महिला ले गई थी उसको अपने घर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रा को कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मदनपुर गांव से महिला के घर से एसओजी टीम ने किया बरामद एसओजी टीम छात्रा व महिला को लेकर पहुंची थाने सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने एसओजी टीम प्रभारी सहित टीम को किया सम्मानित फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला वाइट --ऐश्वर्या उपाध्याय सीओ सिटी
13
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jul 22, 2025 08:36:03
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर जिला कारागार का औचक निरीक्षण: पुलिस व प्रशासनिक टीम ने बैरकों की ली तलाशी बाड़मेर जिला कारागार में सोमवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अचानक औचक निरीक्षण कर जेल की प्रत्येक बैरक की सघन तलाशी ली। यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई, जिनमें बंदियों के पास आपत्तिजनक वस्तुएं होने की आशंका जताई जा रही थी। इस निरीक्षण अभियान का नेतृत्व बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने किया। उनके साथ पुलिस जाब्ता, प्रशासनिक अधिकारी और जेल प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद थे। टीम ने जेल परिसर के हर कोने की बारीकी से तलाशी ली। बंदियों के सामान, बैरकों, बाथरूम, कॉमन एरिया और दीवारों तक की गहनता से जांच की गई। करीब दो घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया और बंदियों को उनके निर्धारित स्थानों पर रोका गया। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, जो जेल प्रशासन की सतर्कता और नियंत्रण को दर्शाता है। हालांकि, कुछ व्यवस्थागत सुधारों की आवश्यकता अवश्य महसूस की गई, जिन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी बोस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह निरीक्षण जेल में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में भी किसी तरह की शिकायतें मिलती हैं तो ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे। जिला प्रशासन का यह कदम जेल प्रणाली में भरोसे और नियंत्रण की भावना को मजबूत करता है। साथ ही यह जेल कर्मियों और बंदियों दोनों के लिए एक सख्त संदेश है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस सघन तलाशी अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने से स्पष्ट है कि बाड़मेर जिला कारागार अब भी नियंत्रण और निगरानी के दायरे में सुरक्षित बना हुआ है। बाइट : जस्साराम बोस, एडिशनल एसपी , बाड़मेर
8
Report
VKVishwas Kumar
Jul 22, 2025 08:35:53
Hanumangarh, Rajasthan:
एसपी हरी शंकर के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ लगातार अभियान जारी है,अभियान कि इसी कड़ी मे संगरिया पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ कि हेरोइन सहित पंजाब निवासी आरोपी संजू कुमार को गिरफ्तार किया है,सँगरिया SHO अमर सिंह के बताया कि इंद्रगढ़ रोही के पास कार्रवाई कि गईं है,आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर मामले कि जाँच कि जा रही है आरोपी से पूछताछ कि जा रही है कि इतनी भारी मात्रा मे चिट्टे कि सप्लाई किसको देनी थी और कहा से ये खेप लाई गईं थी
11
Report
RVRajat Vohra
Jul 22, 2025 08:34:45
Jammu, :
*Location - Mendhar Poonch* River swells in Mendhar town after heavy rainfall strong current observed, no damage reported so far
15
Report
RVRajat Vohra
Jul 22, 2025 08:34:36
Jammu, :
जम्मू कश्मीर के पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया. जिस कारण दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लगा रहा प्रशासन की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है और जिला राजौरी,पुंछ के सभी स्कूल भी आज बंद है। प्रशासन द्वारा सुबह से ही सड़क मार्ग पर पड़े मलबे को हटाने का काम जारी है ताकि जल्द से जल्द सड़क मार्ग को खोला जा सके।
15
Report
Advertisement
Back to top