Back
संगरिया पुलिस ने एक करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर को पकड़ा!
VKVishwas Kumar
FollowJul 22, 2025 08:35:53
Hanumangarh, Rajasthan
एसपी हरी शंकर के निर्देशन में पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ लगातार अभियान जारी है,अभियान कि इसी कड़ी मे संगरिया पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ कि हेरोइन सहित पंजाब निवासी आरोपी संजू कुमार को गिरफ्तार किया है,सँगरिया SHO अमर सिंह के बताया कि इंद्रगढ़ रोही के पास कार्रवाई कि गईं है,आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर मामले कि जाँच कि जा रही है आरोपी से पूछताछ कि जा रही है कि इतनी भारी मात्रा मे चिट्टे कि सप्लाई किसको देनी थी और कहा से ये खेप लाई गईं थी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowJul 22, 2025 15:30:21Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर श्रावण मास की ड्यूटी में तैनात एक RPF पुलिस के जवान ने असल मायने में अपनी ड्यूटी का धर्म निभाते हुए चलतीं ट्रेन में चढ़ते के दौरान एक मुसाफिर की जिंदगी बचा ली।
वाइस ओवर
यह घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं एक की बताईं जा रही है। जहां कल शाम जैसे ही हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर तेज रफ्तार से पहुंची तभी एक यात्री जनरल कोच में चढ़ने की कोशिश में अचानक फिसल गया और कोच के हैंडल से लटकते हुए नीचे घिसटने लगा। तभी मौके पर तैनात सहायक उप निरीक्षक शिव सिंह बघेल ने अपने साहस, सूझबूझ और तेज़ निर्णय क्षमता से बिना एक पल गंवाए तत्काल दौड़कर उस यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पहले ही खींच लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया।पूछताछ में यात्री ने अपना नाम धर्मवीर निवासी फरीदाबाद बताया। वह महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आया था और टिकट रिजर्वेशन न होने के चलते जनरल डिब्बे में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस जवान के इस साहसिक कार्य के लिए रिवार्ड दिलायें जाने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।
बाइट
नरेंद्र यादव थाना प्रभारी
6
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 22, 2025 15:30:13Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग,
श्याम मंदिर में 25 लाख रुपए की चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,
ओडिशा के भटली से किया गया है आरोपी को गिरफ्तार,
20जुलाई की रात को श्याम मंदिर से सोना चांदी समेत नगदी की ही थी चोरी,
जिसका सीसीटीवी फुटेज भी हुआ था वायरल,
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी पूरी जानकारी,
कल एसपी दिव्यांग पटेल करेंगे पूरे मामले की खुलासा.
5
Report
JPJai Pal
FollowJul 22, 2025 15:06:37Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी के दारानगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा की जान ले ली
CLOSE PTC- परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी भतीजे की तलाश में जुटी है
11
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 22, 2025 15:06:28Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर -रेहड़ी दुकानदार को पुलिस कर्मियों से पानीपूरी के पैसे मांगना पड़ा भारी,
पैसे मांगने पर पानीपूरी वाले के साथ मारपीट का आरोप,
विरोध करने पर गाली गलौच और रोड़ के किनारे पानीपुरी की रेहड़ी न लगाने देने की धमकी देने का आरोप,
एसआई शिवदत्त और सिपाही अमित पर पानीपुरी खाकर पैसे न देने का आरोप,
पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से की मामले की शिकायत,
राठ कोतवाली क्षेत्र के औता गांव का मामला।
BYTE:-शिवा (पीड़ित)
10
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 22, 2025 15:06:14Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug : 2207ZUP_MZP_DHRM_PRIVRT_R
Place : मीरजापुर
Date : 22.7.2025
Report :राजेश मिश्र
Anvhor : धर्म के आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, धर्म परिवर्तन कराने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विन्ध्याचल थाना पुलिस ने तीसरे आरोपी विजय कुमार पुत्र स्व0 माधवन को किया गिरफ्तार, मूल रूप से केरला का रहने वाला है तथा एक ट्रस्ट का ट्रस्टी व अपने आप को फादर बताता । धन, नौकरी व शारीरिक स्वास्थ का लालच देकर करवाता था धर्म परिवर्तन । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भेजा जेल । एक रिपोर्ट
Vo 1 : विन्ध्याचल थाना में 22 जून को विनय प्रताप सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी भतड़ा थाना जिगना ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन करने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था। तहरीर के आधार पर थाने में उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मुकदमें में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए यीशु दरबार के नाम पर चल रहे धर्म परिवर्तन के मामले में नाबालिक समेत दो लोगों को 23 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
धर्मेंद्र कुमार विंध्याचल थाना क्षेत्र के डेगहा कलना गहरवार का रहने वाला है। उसने 2003 में एक ट्रस्ट के नाम पर कलना गहरवार में जमीन खरीदी थी। मूल रूप से वह चंदौली जिले के नौगढ़ का निवासी है। वहीं आज गिरफ्तार किया गया विजय कुमार पुत्र स्व0 माधवन को किया गिरफ्तार, मूल रूप से केरला का रहने वाला है तथा एक ट्रस्ट का ट्रस्टी व अपने आप को फादर बताता । धन, नौकरी व शारीरिक स्वास्थ का लालच देकर करवाता था
Bite 1 : विवेक जावला, सीओ सिटी, मीरजापुर
8
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 22, 2025 15:06:06Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पराग डेयरी के सामने खुले S2M अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है। जहां उद्घाटन के दो माह के अंदर ही आज इलाज के दौरान लापरवाही के कारण पथरी का ऑपरेशन करवाने आई 60 वर्षीय आसिया खातून की मौत हो गई है। मृतक आशिया खातून खुद चलकर के पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए इस अस्पताल में पहुंची थी। जहां डॉक्टरों द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन किया गया और हालत खराब होने पर महिला की मौत हो गई। 60 वर्षीय आशिया खातून की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया है और डॉक्टर के साथ अभद्रता भी की है। हंगामा और बवाल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा किसी तरीके से मामले को शांत कराया गया है। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल संचालक और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। कहां की पथरी ऑपरेशन करवाने महिला पहुंची थी जिनका ऑपरेशन करके उसे वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया गया और इलाज में लापरवाही हुई जिसकी कारण मौत हो गई है। अस्पताल संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए 2 महीने के अंदर इस अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
बाइट- पीड़ित परिजन।
Visual
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 22, 2025 15:05:58Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 2207zup_fzb_hadsa_r )
Date--22/07/2025
हादसा
Anc -- यू पी के फिरोजाबाद मे
नेशनल हाइवे पर अबैध रूपसे बने कट से पार करते बाइक सवार को मारी कार ने टक्कर कार के पीछे एम्बुलेंस का टायर फटा 500मीटर दूर रोंग साइड गिरी एम्बुलेंस, मचा हड़कंप बच्ची सहित बाइक सवार दम्पति घायल ।
Vo - मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के nh - 2 अरोंज पेट्रोल पम्प के पास अबैध कट है जिस पर नई बाइक खरीद कर बाला जी धाम पूजन कर बापस आ रहें बाइक सवार ने बाइक अबैध कट से सडक पार की तभी तेज गति से आ रही कार बाइक को टक्कर मार कर डिवाइडर पर चढ़ गयी इस दौरान बच्ची सहीत बाइक सवार दम्पति घायल हो गए कार के पीछे आ रही तेज गति एम्बुलेंस अंयंत्रित होकर टायर फट गया जो उछलती हुई डिवाडर पार कर पाँच सौ मीटर दूर पलट गयी एक्सीडेंट होते ही हड़कंप मच गया नेशनल हाइबे जाम हो गया मौके पार पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया और नेशनल हाइबे को सामान्य रूप से चालू करा दिया गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त एंबुलेंस में कोई मरीज सवार नहीं था
Byte - पवन कुमार (प्रत्यक्षदर्शी )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
4
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 22, 2025 15:05:50Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली- तेज रफ्तार तेजाब से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा
कंटेनर की चपेट में आए तीन युवको में दो की मौके पर मौत
एक की हालत गंभीर, अस्पताल रेफर।
मौके पर स्थानीय लोगों का लगा जमावड़ा
खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी पवार हाउस के पास की घटना।
1
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 22, 2025 15:05:24Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले में कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बालक राम पूर्व में स्थित महेश सोनी के ज्वेलर्स की दुकान से चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। जहां दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का जेवरात सोने और चांदी का लेकर के कर फरार हो गए हैं। साथ ही काउंटर में रखा ₹20000 भी लेकर के फरार हो गए हैं। महेश सोनी ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही। वही पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 22, 2025 15:05:12Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की सीताराम कॉलोनी के शिवम विश्वकर्मा के साथ बस स्टैंड पर मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि शिवम किसी काम से बस स्टैंड गया था, तभी कुछ युवकों ने उसे घेरकर मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक से बेरहमी से मारपीट की जा रही है और लोग उसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, घटना के बाद शिवम ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
4
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 22, 2025 15:05:06Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.आईजी ने किया सिद्धनाथ मंदिर दौरा, छांगुर प्रकरण पर कहा धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई,
श्रावन मास को लेकर देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने बहराइच शहर में स्थित पाण्डव कालीन सिद्धनाथ मंदिर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय जायजा लिया।
आईजी अमित पाठक ने मंदिर में सावन माह के दौरान जलाभिषेक के लिये उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को लेकर किए गए सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हर सोमवार को मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ होती है। आगामी तीसरे सोमवार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वे यहां आए हैं।
मीडिया से वार्ता के दौरान आईजी ने बलरामपुर के छांगुर प्रकरण से जुड़े धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि इस तरह के गिरोहों पर एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। मंडल पुलिस इसमें हर तरह का सहयोग कर रही है। धर्मांतरण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं भारत से नेपाल को हो रही खाद की तस्करी के सवाल पर कहा कि इस मामले में टीम गठित कर शख़्त से शख़्त कार्रवाई करने का आस्वासन दिया,इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक आर एन सिंह, एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे,
बाईट.... आईजी देवीपाटन,, अमित पाठक,
2
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 22, 2025 15:04:48Tonk, Rajasthan:
एंकर - टोंक में न्यायिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश के साथ न्यायिक कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर से कलेक्ट्रेट परिसर तक राज्य सरकार विरुद्ध जुलूस निकाल मुख्यमंत्री के नाम टोंक जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कैडर पुर्नगठन की मांग की है।
आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के विरूद्ध राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर 18 जुलाई से राजस्थान के समस्त अधीनस्थ न्यायालयों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक अनिश्चितकालीन सामुहिक अवकाश पर है। किन्तु 5 दिन होने के बाद भी राज्य सरकार कोई सुध नहीं ले रही है और आमजन न्याय के लिए परेशान है लेकिन प्रान्त के आव्हान पर न्यायिककर्मी अपने अधिकारों के लिए मंगलवार को सुबह न्यायालय परिसर में आमसभा कर सामुहिक अवकाश को अनवरत रूप से जारी रखते हुये न्यायालय परिसर से कलेक्ट्रेट परिसर तक राज्य सरकार विरुद्ध जुलूस निकाल मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर टोंक को ज्ञापन दिया ओर चेतावनी दी है कि राज्य सरकार पूर्ण रूप से कैडर पुनर्गठन लागू नहीं करती है तब तक न्यायिक कर्मचारीयों का सामुहिक अवकाश जारी रहेगा।
राज्य के समस्त अधीनस्य न्यायालयों/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थापित सामान्य संवर्ग और आशुलिपिक संवर्ग का कैडर पुर्नगठन राज्य सरकार की अधिसूचना के परिप्रेक्ष्य में किया जाना है।
बाइट रतिराम चौधरी, प्रदेश संयोजक
6
Report
ADArjun Devda
FollowJul 22, 2025 15:04:38Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा के खिरकिया नगर पालिका में सियासी भूचाल: विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज BJP के 12 पार्षदों ने दिया इस्तीफा,कांग्रेस ने सरकार बनाने का किया दावा
VO1_ हरदा जिले के खिरकिया नगर पालिका से बड़ी राजनीतिक हलचल की खबर सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 पार्षदों ने नगर पालिका में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। पार्षदों का कहना है कि अध्यक्ष इन्दजीत महेंद्र खनूजा के नेतृत्व में नगर में पिछले लंबे समय से कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो रहा, जिससे वे बेहद नाराज हैं। इस सामूहिक नाराजगी ने भाजपा संगठन में हड़कंप मचा दिया है। वहीं, कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश शुरू कर दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दावा किया है कि नाराज पार्षद कांग्रेस के संपर्क में हैं और जल्द ही कांग्रेस नगर पालिका में सत्ता पर काबिज होगी।
हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में खिरकिया नगर पालिका में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है। अब देखना होगा कि भाजपा नेतृत्व नाराज पार्षदों को मनाने में सफल होता है या कांग्रेस इसका राजनीतिक फायदा उठाकर नगर पालिका में अपनी सरकार बनाती है।
बाइट 01 राजेश वर्मा,जिलाध्यक्ष बीजेपी
बाइट 02 ओम पटेल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष
बाइट 03 सिद्धार्थ जैन,कलेक्टर हरदा
4
Report
MPManish Purohit
FollowJul 22, 2025 15:04:00Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के भानपुरा थाना क्षेत्र के दुधाखेड़ी में मोटरसाइकिल चोरी के शक में दो लोगों को भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी,, बाद में इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया ,,पुलिस जब इन दोनों आरोपियों को मेडिकल के बाद कोर्ट लेकर जा रही थी तभी इन्होंने पुलिस को चकमा देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके इन्हें पकड़ लिया और कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हे जेल भेजा गया है
8
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर): थाना क्षेत्र के मतवार का निवासी 10 वर्षीय बालक कन्हैया लाल मंगलवार की शाम जामुन के पेड़ से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे बालक के परिजनों ने बालक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हालिया लेकर आए जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बालक की हालत को भेज देखकर ड्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया है
8
Report