Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhunjhunu333001

पर्यावरण प्रहरी बीरबलसिंह चौहान का अद्वितीय योगदान, जानें कैसे बदला उन्होंने इस्माइलपुर!

AKAshok Kumar sharma
Jul 22, 2025 08:38:04
Jhunjhunu, Rajasthan
आज हम मंच पर स्वागत करते हैं ऐसे पर्यावरण प्रहरी का, जिन्होंने न केवल प्रकृति से प्रेम किया, बल्कि अपने कर्म से उसका संरक्षण भी किया। हम बात कर रहे हैं श्री बीरबलसिंह चौहान जी की, जो विद्युत विभाग में कार्यरत रहते हुए भी समाज और पर्यावरण सेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं। करीब 17 वर्ष पूर्व टूटी सड़कों में मिट्टी भरने से शुरुआत करने वाले चौहान जी ने सरकारी विद्यालयों, पावर हाउस और गोचर भूमि को हरित क्षेत्र में बदल डाला। हजारों पेड़-पौधों को रोपकर उन्हें संरक्षित करना, देखभाल करना और हरा-भरा वातावरण देना इनका निरंतर प्रयास रहा है। आज इस्माइलपुर की हवा में जो हरियाली और ताजगी है, उसमें चौहान जी का योगदान अविस्मरणीय है। जीमीडिया ऐसे पर्यावरण योद्धा का सम्मान करता है जो बिना प्रचार के सतत सेवा में जुटे हैं नोट इवेंट एवी 5 बीरबल सिंह चौहान
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GSGovind Singh Chauhan
Jul 22, 2025 14:54:56
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस - धान की पौध रखकर वापस आ रहे मजदूरों से भरा ट्रैक्टरटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, ट्रैक्टर में सवार मजदूर हुए गंभीर घायल, 108 एंबुलेंस घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, हादसे की सूचना मिले पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,घायलों में 12 महिला 1 पुरुष शामिल है, घायल मजदूर बोले ट्रैक्टर चालक शराब पीकर चला रहा था, हादसा कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित प्रताप चौराहे के पास की घटना।
16
Report
SBSantosh Bhagat
Jul 22, 2025 14:37:30
Godda, Jharkhand:
झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 50 बेड के नए अस्पताल का उद्घाटन राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किया। इस दौरान वह अपने सम्बोधन में भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कीऑपरेशन के बाद नीचे जमीन पर लेटी हुई महिला को देख मन बहुत दुखी हुआ था,आज 50 बेड अस्पताल का सपना पूरा हुआ। मंत्री ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में गोड्डा के उप विकास आयुक्त दीपक दुबे और सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाष शर्मा ने मंत्री को शॉल और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह उनके पहले विधायक बनने पर की गई मांग को पूरा करने का प्रयास है। यह अस्पताल आधुनिक उपकरणों से लेश है। जैसे ऑपरेशन थिएटर , डेन्टल , ECG , ब्लड बैंक, लिफ्ट, जैसी अन्य कई उपकरण शामिल है। मंत्री ने अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि महागामा में सीएसआर फंड से 300 बेड का एक और नया अस्पताल बनने जा रहा है। जिसका कार्य चल रहा है। byte dipika pandey singh
18
Report
PKPankaj Kumar
Jul 22, 2025 14:37:22
Motihari, Bihar:
मोतिहारी के सुगौली नगर के पवरिया टोला गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में करीब ग्यारह वर्ष रहे एक प्रधानाध्यापक मधुरेंद्र कुमार के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों की आंखें नम नजर आईं। जहां एक शिक्षक और छात्र का बेहद अनमोल रिश्ता सामने आया। वह छात्र के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करता है. स्कूल से लेकर कॉलेज और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए उसे तैयार करता है, ताकि एक दिन जब वह अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचे, तो उसे देखकर गर्व महसूस हो. लेकिन जब ऐसे शिक्षक की विदाई का समय आता है, तो छात्रों के आंसू थमने का नाम नहीं लेते। ऐसा ही एक भावुक दृश्य नगर के पवरिया टोला गांव के एक सरकारी स्कूल में देखने को मिला। जहां बच्चे और उनके अभिभावक भी बिलख-बिलख कर रो रहे थे। जब शिक्षक विद्यालय से निकल रहे थे तो छात्र उन्हें छोड़ नहीं रहे थे। साथ हीं अभिभावक भी उन्हे फिर से इस.विद्यालय में आने के लिए प्रयास करने की बात बोल रहे थे। बाइट:- पूर्व प्रधानाध्यापक मधुरेंद्र कुमार(माला में ) बाइट:- ग्रामीण मोहम्मद शाबीर
14
Report
PKPrashant Kumar
Jul 22, 2025 14:37:13
Munger, Bihar:
गंगा में बढ़ते जलस्तर के कारण दियारा इलाके में डूबा परवल का खेत, किसान परेशान।   मुंगेर : मुंगेर में बढ़ते जलस्तर के कारण  गंगा पार दियारा इलाके में  हजारो एकड़ में लगी परवल की सब्जी डूब गई। जिसके कारण किसानो को काफी परेशानी हो रही है। परवल की खेती कर रहे किसान ने बताया की गंगा में लगातार जलस्तर में बृद्धि होने के कारण दियारा इलाके में पूरा पानी घुस गया है जिसके कारण बिन्दा दियारा इलाके हजारो एकड़ में लगी परवल की खेती डूब गई किसानो ने बताया खेतो में जो परवल लगी उसे तोड़ कर ले आये है लेकिन बाजार मूल्य नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा की इस बार किसानो को परवल की खेती करने में काफी नुकसान हुआ है।  बाइट : किसान  बाइट : किसान  बाइट किसान    
15
Report
SBSantosh Bhagat
Jul 22, 2025 14:36:45
Godda, Jharkhand:
झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 50 बेड के नए अस्पताल का उद्घाटन राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किया। इस दौरान वह अपने सम्बोधन में भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कीऑपरेशन के बाद नीचे जमीन पर लेटी हुई महिला को देख मन बहुत दुखी हुआ था,आज 50 बेड अस्पताल का सपना पूरा हुआ। मंत्री ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में गोड्डा के उप विकास आयुक्त दीपक दुबे और सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाष शर्मा ने मंत्री को शॉल और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह उनके पहले विधायक बनने पर की गई मांग को पूरा करने का प्रयास है। यह अस्पताल आधुनिक उपकरणों से लेश है। जैसे ऑपरेशन थिएटर , डेन्टल , ECG , ब्लड बैंक, लिफ्ट, जैसी अन्य कई उपकरण शामिल है। मंत्री ने अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया कि महागामा में सीएसआर फंड से 300 बेड का एक और नया अस्पताल बनने जा रहा है। जिसका कार्य चल रहा है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों और अगन बड़ी सेविका का आवेदन भी स्वीकार किए और उन पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी खालिद अंजुम, डॉक्टर तरुण मिश्रा , डॉक्टर सोनाली, डॉक्टर अनुज कुमार, डॉक्टर अभिषेक सानू, डॉक्टर सीमा होरो ,महागामा प्रमुख अफसना बानू, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। byte दीपिका पांडे सिंह _मंत्री
16
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 22, 2025 14:35:18
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOANKI/RATLAM आदिवासी कन्या छात्रावास सगोद रोड एक बार फिर अव्यवस्थाओं को लेकर विवादों में है। हालात इतने खराब हो गए कि छात्रावास की छात्राएं खुद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गईं और अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं। छात्राएं वार्डन को हटाए जाने की मांग पर अड़ गईं। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर अड़ी रहीं। इसके बाद अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने छात्राओं को जनसुनवाई कक्ष में बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास में न तो भोजन की उचित व्यवस्था है और न ही बिस्तर की। उन्होंने कीड़े लगी दाल अपने हाथ में दिखाते हुए बताया कि ऐसा भोजन दिया जाता है। वहीं, छात्राओं ने यह भी बताया कि उनसे पलंग बिस्तर के 6-6 हजार रुपये लिए गए, लेकिन 70 छात्राओं के बीच सिर्फ 15 से 20 बिस्तरों की ही व्यवस्था है। फिलहाल अपर कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि इस शिकायत पर क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं। बाइट - CHATRAA बाइट - CHATRAA बाइट - CHATRAA बाइट - शालिनी श्रीवास्तव (ADM रातलम रतलाम CHNADRASHEKHAR सोलंकी 9039441511
12
Report
SKSumit Kumar
Jul 22, 2025 14:35:05
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस लगातार हो रहे सड़क हादसे दो हादसों में दो लोगों की मौत बाइक सवारों को मारी टक्कर 19 साल के छात्र की हुई मौत अहमद अली ने भी तोड़ा दम हाथरस जिले में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं... एक बार फिर दो जगहों पर हुए हादसों में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई... पहला हादसा सासनी कोतवाली क्षेत्र में हुआ.... जहां कैंटर ने बाइक सवार को रौंद दिया... जिससे मंगलायतन यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे 19 वर्षीय छात्र विनीत की मौके पर ही मौत हो गई... जबकि उसका साथी युवक अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गय... विनीत अपने गांव के ही अरविंद के साथ बाइक से अपने बीमार पिता से मिलने हाथरस के एक प्राइवेट अस्पताल जा रहा था... वहीं दूसरा हादसा मथुरा बरेली हाईवे पर हुआ... जहां बाइक सवार अहमद अली की सड़क हादसे में मौत हो गयी... अहमद अली अपनी ससुराल से लौट रहे थे... इसी दौरान अमरपुर घना के पास अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी... जिससे अहमद अली की मौत हो गई... बाइट- विनीत के परिजन (टोपी में)) बाइट- अहमद अली के परिजन
7
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 22, 2025 14:35:00
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - पुराने विवाद को लेकर वृद्ध पर कुल्हाड़ी से किया गया जानलेवा हमला - वृद्ध के सर में धसे कुल्हाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - घायल प्रधान के ससुर को बाइक से ले जाया गया अस्पताल - फूलपुर गांव की प्रधान सीमा देवी के ससुर हैं घायल 60 वर्षीय बलराम यादव - आवास योजना को लेकर कुछ महीने पहले से चल रहा था विवाद - विवाद के बाद आरोपी सूरज कमाने गया था बाहर, - 3 दिन पहले बाहर से आया युवक आवास योजना का लाभ न मिलने से था नाराज़ - सोमवार को नशे में धुत आरोपी ने प्रधान के घर पहुंच कर महिलाओं को दी भद्दी बद्दी गलियां - आरोपी ने प्रधान पति को जान से मारने की दी धमकी - सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस, पीड़ित को बुलाया थाने - वृद्ध के मोपेड से थाने जाते समय बीच रास्ते में आरोपी सूरज ने कुल्हाड़ी से किया वार - बलुआ थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव की घटना।
7
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 22, 2025 14:34:52
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 22/7/2025 संभल में जिला न्यायालय की पॉस्को कोर्ट ने विवाहिता से रेप के 6 साल पुराने केस में अभियुक्त को 10 की सजा ,15 हजार की धनराशि के जुर्माने का फैसला सुनाया है । कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त ओमप्रकाश को जेल भेज दिया है । Vo संभल जिला न्यायालय में पॉस्को एक्ट कोर्ट के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम प्रकाश सैनी ने बताया कि रजपुरा थाना इलाके के गांव के रहने वाले अभियुक्त ओमप्रकाश ने 17 जुलाई 2019 को खेत में घास काट रही विवाहिता के साथ जबरन रेप किया था । इस मामले में पीड़िता के पति ने थाने में केस दर्ज कराया था , पुलिस ने मामले की जांच के बाद कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की थी ,जिस पर एडीजे आरती फौजदार ने आज आखिरी सुनवाई कर अभियुक्त की दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा और 25 हजार के जुर्माने का फैसला सुनाया है । कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त ओमप्रकाश को जेल भेज दिया है । फीड डिटेल कोर्ट के आदेश की कॉपी आरोपी का फोटो
6
Report
DSdevendra sharma2
Jul 22, 2025 14:34:05
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गौसेवा कर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का जन्मदिवस मनाया,,,,, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं गौमाता को खिलाया हरा चारा,,,,,, राजसमंद। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशेष आयोजन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 100 फीट पर गौमाता को हरा चारा खिलाया, और सांसद महिमा कुमारी के दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ जनसेवा और विकास के लिए समर्पित हैं और उनके जन्मदिन को सेवा कार्यों के माध्यम से मनाना ही उनकी सोच को सही मायनों में सम्मान देना है। जिला,राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
SKSHIV KUMAR
Jul 22, 2025 14:33:50
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- शाहजहांपुर में एक शिव भक्त लोहे की हजारों नुकीली कीलों की शैय्या पर लेट लेट कर गोला गोकर्णनाथ में जलाभिषेक करने निकला है CLOSE PTC- इस अनोखे शिव भक्त को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है
1
Report
PGPiyush Gaur
Jul 22, 2025 14:33:39
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । गाजियाबाद के लोनी तहसील पर महिला मोर्चा ने समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आरती मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने "एस.टी. हसन को फांसी दो" और "समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद" के नारे लगाए व उनका पुतला फूंका। आरती मिश्रा ने कहा कि एस.टी. हसन की हिंदू बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी पर अब तक कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि कैराना सांसद इकरा हसन के मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए मांग की कि एस.टी. हसन पर रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई हो और समाजवादी पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट करे। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हसन का विवादित बयानों का लंबा इतिहास है, जो समाजिक सौहार्द के लिए खतरा बनता जा रहा है। shots
15
Report
SMSandeep Mishra
Jul 22, 2025 14:33:26
Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - शहडोल के बाद अब डिंडोरी में भी पंचायत में हुए बिलों का भुगतान चर्चा का विषय बन गया है...यहां भाजपा के जिलाध्यक्ष के प्रथम आगमन के लिए वाहन का बिल लगाकर पंचायत के जिम्मेदार सरकारी राशि का बंदरबाट कर रहे हैं तो वही राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर बीड़ी माचिस और 120 रूपये के एक लड्डू खरीदने का मामला प्रकाश में आया है। देखिये यह रिपोर्ट.... Vo 01- पहला मामला डिंडोरी जिले के बजाग जनपद क्षेत्र अंतर्गत मझियाखार ग्राम पंचायत का है जहां पर साहू ट्रांसपोर्ट का बिल लगाकर 2500 रूपये की राशि का भुगतान कर दिया गया, बिल में दर्शाया गया है की वाहन क्रमांक MP 52 TA 0750 जो मझियाखार गांव से डिंडोरी तक भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू नेताम के आगमन पर बिल का भुगतान किया गया.....मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष का कहना है की में कभी इस गांव में गया ही नहीं हूँ न मुझे बिल के बारे में कोई जानकारी है। जिलाध्यक्ष ने कहा की इसमें जिनके द्वारा लापरवाही बर्ती गई है उनके खिलाफ कार्यवाई की जाये। Byte 01- चमरू सिँह नेताम जिलाध्यक्ष भाजपा VO 02- दूसरा मामला समनापुर जनपद क्षेत्र के अंडई ग्राम पंचायत का है जहां का पर 11 प्रकार के सामान खरीदने के लिए 14320 रूपये खर्च किये गए जिसमे 01 लड्डू की कीमत 120 रूपये की दर से 12 लड्डू की कीमत 1040 और इतना ही नहीं 10 पैकट बंगला बीड़ी भी ख़रीदा गया है जिसकी कीमत 3700 रूपये है अब जरा सोचिये की सरकारी पैसा से बीड़ी फूंका जा रहा है और जिम्मेदार बेखबर है.... हालांकि मामले में जब हमने ग्राम पंचायत के सचिव से बात किया तो सचिव ने अपनी गलती मानते हुए कहा की यह आदिवासी जिला है 15 अगस्त और 26 जनवरी में ग्रामीण उपस्थित होते हैं तो उनके सम्मान के लिए बीड़ी दिया जाता है,सचिव का कहना है की यह प्रावधान में तो नहीं है पर गलती से भुगतान हुआ है अब दोबारा इसकी पुनरावृति न करने की बात कही है,लड्डू के भुगतान के बारे में सचिव का कहना है की एक लड्डू नहीं एक पैकट लड्डू की कीमत 120 रूपये है और 12 पैकट लड्डू ख़रीदा गया है.....वहीं ग्रामीणो से जब हमने बात किया तो ग्रामीण ने बताया की अंडई ग्राम पंचायत में तीन गांव आते हैं इस लिए इतना सामान ख़रीदा गया है। Byte 02 - प्रेमसिँह मरकाम सचिव ग्राम पंचायत अंडई Byte 03-अमर लाल मरावी ग्रामीण अंडई Vo 03- मामले में अब कांग्रेस भी आरोप लगा रही है वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजी साहू ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और तो वहीं पंचायतों में भुगतान को लेकर जिला प्रशासन भी एक्शन मूड पर आ चुका है, जिला पंचायत ceo अनिल राठौर का कहना है की मामले के जाँच करवाई जा रही है जल्द ही कार्यवाई की जाएगी। Byte 04- रामजी साहू कांग्रेस नेता Byte 05-अनिल राठौर सीईओ जिला पंचायत
10
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 22, 2025 14:33:14
Rudraprayag, Uttarakhand:
केदारनाथ में आस्था का सैलाव 14 लाख यात्रियो ंने किये अब तक बाबा के दर्शन। हजारों कावॅड पहॅूच रहे हैं भोले के दरवार में जलाभिषेक करने । 2 मई को खुले थे बाबा केदारनाथ के कपाट। एंकर- द्धाद्धश ज्योर्तिलिंगों में ग्याहरवें ज्येर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के दर्शनों के लिए देश- विदेश से लाखों की संख्या में केदारनाथ भगवान के दर्शनों के लिए धाम में पहॅूच रहे है। 2 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालु के लिए खोल दिये गये थे। आस्था रखने वाले भक्तों ने बाबा के दर्शन पुण्य प्राप्त कर मनोकामना पूर्ण की । 21 जुलाई को बाबा के दर पर 14 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहॅूचे और आकंड़ा सीधे 14 लाख पार हो गया। और अभी सावन का महिना शुरू ही हुआ है। और चाहिये स्थानीय लोग हो या देश विदेश के श्रद्धालु लगातार बरसात के मौसम में भी बाबा के दर मत्था और एक लोटा जल चढाने के लिए धाम में पहॅूच रहे है। कहते हैं जो भी श्रद्धालु सच्ची आस्था से भगवान शिब को श्रावण के महिने में एक लोटा जल शिब को चढाता हैं उसकी भगवान शिब मनोकामना पूर्ण कर देते है। ऐसे में दूर दूर से भक्त बाबा के दर पर सावन क महिने में जलाभिषके करने के लिए पहॅूच रहे हैं। बाइट।।डॉ विनीत पोस्ती बद्री केदार मंदिर समिति सदस्य पीटीसी
9
Report
AKAtul Kumar
Jul 22, 2025 14:33:05
Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव कलेक्ट्रेट रखकर किया प्रदर्शन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी 3 दिन पूर्व की हत्या के मामले में जेल से छुटकर आया था मृतक रंजिशन डीसीएम से कुचलकर हत्या कराने का आरोप SP कार्यालय पर शव रखकर भीड़ ने किया जमकर प्रदर्शन पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच जमकर नोक-झोक पैनल से पोस्टमार्टम कराने और कार्यवाही का पुलिस द्वारा दिया गया आश्वासन भोगांव थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के पास हुए युवक का एक्सीडेंट बाईट - संतोष कुमार, CO सिटी
3
Report
Advertisement
Back to top