Back
ई-रिक्शा ड्राइवरों का प्रदर्शन: जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!
Nagaur, Rajasthan
डीडवाना : ई रिक्शा ड्राइवर पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट,
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर महेंद्र खगड़ावत को सोपा ज्ञापन,
ट्रैफिक पुलिस पर ई-रिक्शा ड्राइवर के साथ भेदभाव का आरोप,
बस स्टैंड पर सवारियां ढोने पर बार बार चालान काटकर परेशान करने का आरोप
एंकर - डीडवाना जिले में संचालित ई रिक्शा चालकों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ई जिला कलेक्टर महेंद्र खड़गावत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
ई रिक्शा चालकों ने ज्ञापन में बताया कि वे गरीब मजदूर लोग हैं, जो ई रिक्शा भी ब्याज और लोन पर लेकर आते हैं, ताकि सवारियां ढोकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। मगर डीजल टेंपो चालकों के दबाव में आकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालकों को नाजायज तरीके से परेशान किया जा रहा है और बिना वजह उनके चालान काटे जा रहे हैं। जब वे बस स्टैंड पर सवारियां लेकर जाते हैं तब भी बिना वजह भेदभाव कर परेशान किया जा रहा है। टेंपो स्टैंड पर ई रिक्शा को खड़ा तक नहीं करने दे रहे। दूसरी ओर डीजल टेंपो पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ई रिक्शा ना तो पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हैं ना ही ध्वनि प्रदूषण करते हैं। वहीं डीजल टेंपो ध्वनि प्रदर्शन और वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा करते हैं । इसके बावजूद उन पर ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ई रिक्शा ड्राइवर के ऊपर रोजी रोटी का संकट मंडरा सकता है।
बाइट 01 चिरंजी लाल (ई रिक्शा ड्राइवर येलो कलर की टी-शर्ट)
बाइट 02 हाकम अली खान (ई रिक्शा ड्राइवर व्हाइट कलर का चोला )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement