Back
दिल्ली पुलिस मोहर्रम पर सुरक्षा के लिए 1200 जवान तैनात!
Delhi, Delhi
मोहर्रम को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सदर्न रेंज मैं दिल्ली पुलिस के 1200 पुलिसकर्मी समेत 6 कंपनियां रहेंगे तैनात
लोकेशन हौज खास
राजधानी दिल्ली में मोहर्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार को निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस को लेकर साउदर्न रेंज में दिल्ली पुलिस की व्यापक तैयारियां रहेंगी। जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की मदद से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।
साउदर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी संजय कुमार जैन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दक्षिण दिल्ली के प्रमुख स्थानों — आईएनए स्थित जोरबाग करबला और अंबेडकर नगर दक्षिणपुरी स्थित करबला — पर सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। दोनों संवेदनशील जगहों पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ 6 आउटर फोर्स कंपनियों को भी तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस के 1200 से अधिक जवान पूरे साउदर्न रेंज में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एंटी-रायट गियर से लैस पुलिस कर्मी भी मौजूद रहेंगे।
ज्वाइंट सीपी संजय कुमार जैन ने आगे बताते हुए कहा की ट्रैफिक को लेकर भी विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाकर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा, ताकि जुलूस के दौरान यातायात प्रभावित न हो।
ताजिया में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के लिए दिल्ली पुलिस ने सावधानी संबंधी दिशा-निर्देश (एडवाइजरी) जारी की है। इसके तहत अत्यधिक ऊंचाई वाले ताजिया पर पाबंदी लगाई गई है ताकि ताजिया किसी भी इलेक्ट्रिक तर या फिर पेड़ से ना टकराया । इसके अलावा, बरसात के मौसम को देखते हुए बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने और ताजिए में इस्तेमाल किए जाने वाली लाइट को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने और जलभराव वाले इलाकों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
ज्वाइंट सीपी संजय कुमार जैन ने चेतावनी दी है कि जुलूस में हुड़दंग मचाने या शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरी तरह सतर्क है और आमजन से सहयोग की अपील की गई है।
बाइट..संजय कुमार जैन ज्वाइंट सीपी दिल्ली पुलिस
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement