Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली की बारिश ने खोली तैयारियों की पोल, सड़कों पर जलभराव का मंजर!

HARI KISHOR SAH
Jun 28, 2025 16:05:35
Delhi, Delhi
तेज बारिश ने खोली दिल्ली की तैयारियों की पोल, सड़कों पर जलभराव और जाम से जूझते लोग राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर के समय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए जिसके बाद तेज बारिश हुई बारिश ने एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में सिविक एजेंसियों की तैयारियों की पोल खोल दी। खासकर साउथ दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। साउथ दिल्ली के मेहरौली-बदरपुर रोड पर स्थित देवली मोड़ पर बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला। इस मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। तो वहीं, दिल्ली के बीआरटी रोड चिराग दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे और आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, साउथ दिल्ली की सबसे पॉश कॉलोनियों में शुमार सैनिक फार्म में हल्की बारिश के बाद ही भारी जलभराव देखने को मिला । स्थानीय लोगों को जलभराव के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोगों की गाड़ियां बीच सड़क में बंद हो गईं और वे अपनी गाड़ियों को खुद धक्का लगाकर बाहर निकालते नजर आए। इस विषय पर संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “दिल्ली में बीजेपी की सरकार को अभी कुछ ही महीने हुए हैं। इतने कम समय में दिल्ली सरकार द्वारा नालों की सफाई और डी-सिल्टिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बीते 11 वर्षों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था को पूरी तरह नजरअंदाज किया, जिसके दुष्परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं। हमारी बीजेपी सरकार पूरी ताकत से कार्य कर रही है और जल्द ही दिल्ली को जलभराव और जाम की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।” बाइट...विधायक चंदन चौधरी संगम विहार विधानसभा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement