Back
दीपिका पांडेय ने नवडीहा पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों को दी राहत की उम्मीद!
Gumla, Jharkhand
*गुमला ब्रेकिंग न्यूज़*
*ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया नवडीहा पंचायत सचिवालय का निरीक्षण, ग्रामीणों को दी राहत की उम्मीद*
गुमला – झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सोमवार को घाघरा प्रखंड के नवडीहा पंचायत सचिवालय का दौरा कर वहां की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय को मजबूत बनाने और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही करने पर जोर दिया।
मंत्री ने कहा कि अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड या जिला कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। सरकार की कोशिश है कि अधिकतर सेवाएं पंचायत सचिवालय से ही मिलें। उन्होंने पंचायत सचिव, मुखिया और अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो काम पंचायत स्तर पर नहीं हो पा रहे हैं उन्हें संबंधित विभाग तक सचिवालय के माध्यम से भेजा जाए ताकि ग्रामीणों को भागदौड़ नहीं करनी पड़े।
मंत्री ने यह भी बताया कि आधार अपडेट और सुधार का काम भी जल्द ही पंचायत सचिवालय में शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही सभी विभागों से जुड़े रजिस्टर को ठीक से संधारित करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीणों ने मंत्री के सामने कई समस्याएं रखीं
करंज टोली से गुटवा तक सड़क निर्माण की मांग
सखी मंडल की महिलाओं ने कहा कि बरसात में बैठक करने की जगह नहीं मिलती इसलिए स्थायी भवन की जरूरत है
उप मुखिया ने नल जल योजना की खामियों की बात रखी कहा कि जलमीनार तो लगे हैं लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं होती कई बार आठ आठ दिन तक पानी बंद रहता है
जल सहिया ने कहा कि पुराने चापाकलों पर जलमीनार तो लगाए गए हैं लेकिन पानी नहीं आता जिससे गांव में जल संकट बना हुआ है
मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क पानी और पंचायत भवन जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय को ही प्रशासनिक तंत्र का मजबूत आधार बनाकर ग्रामीणों की जरूरतें वहीं पूरी की जाएंगी।
वाइट - दीपिका पांडेय सिंह
मंत्री
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज
झारखंड सरकार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement