Back
दीपेन्द्र हुड्डा बोले: क्रॉस वोटिंग की सच्चाई गठबंधन तय करेगा
STSumit Tharan
Sept 12, 2025 11:18:01
Jhajjar, Haryana
उप-राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर बोले दीपेन्द्र हुड्डा
:इंडिया गठबंधन की लीडिरशिप तय करेगी कि किसने कहां की गड़बड़ी
:झज्जर-चरखीदादरी सीमा पर सांसद कर रहे थे मीडिया से बातचीत
:झज्जर और चरखीदादरी विस क्षेत्रों के जलभराव का दौरा करने पहुंचे थे सांसद
:अभय चौटाला के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को सबसे बड़ा वोट चोर बताने पर बोले दीपेन्द्र हुड्डा
कहा: दिनरात उठते बैठते अभय को या तो मैं या फिर दिखाई देते है भूपेन्द्र हुड्डा
:सांसद बोले,भाजपा से अभय की मिलीभगत का कांडा कर चुके है खुलासा
:चुनाव जीतने के बाद कैसे अभय ने अपने बेटे को दिल्ली में कैसे दिलवाया था खट्टर साहब का आर्शीवाद
:सीएम कुरूक्षेत्र का और सुपर सीएम करनाल का उसके बाद भी अभय कर रहे है रोहतक में रैली
:जलभराव के मामले पर हरियाणा की नायब सैनी सरकार की घेराबंदी की
कहा: वोट चोरी से बनी सरकार हरियाणा में साबित हुई अंसवेदनशील सरकार
:नायब सैनी सरकार में पंजाब से कम और कांग्रेस सरकार में किसानों को मिलता था पंजाब सरकार से दोगुणा मुआवजा
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
उप-राष्ट्रपति का चुनाव सम्पन्न हो चुका है और नए उप-राष्ट्रपति ने शपथ लेकर अपना पदग्रहण भी कर लिया है,लेकिन इन सबके बावजूद उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव में हुई क्रास वोटिंग को लेकर सत्तापक्ष के विरोधी गुटों में तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे है। इसी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने यहां झज्जर-चरखीदादरी सीमा पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला इंडिया गठबंधन की लीड़रशिप तय करेगी कि गड़बड़ी कहा हुई। कोई आम आदमी पार्टी का नाम ले रहा है तो कोई झारखंड मुक्ति मोर्चा को,लेकिन सच्चाई क्या है इस बात का अभी किसी को पता नहीं है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा यहां पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के साथ झज्जर विस के गांव बिरोहड़,कालियावास,नीमली सहित कई अन्य गांवों में मानसूनी बरसात के दौरान हुए जलभराव व बर्बाद फसलों का जायज लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की आपबीती को बड़े ही ध्यान से सुना और मौके पर ही फोन लगाकर झज्जर के डीसी को जल निकासी का तु रन्त प्रबन्ध करने और ग्रामीणों की समस्या को हल करने के आदेश दिए। अभय चौटाला द्वारा पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सबसे बड़ा वोट चोर बताए जाने के सवाल पर इस दौरान जवाब देते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दिन-रात उठते बैठते हुए अभय चौटाला को केवल मैं और आदरणीय चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही सपने में दिखाई देते रहते है। उन्होंने कहा कि यदि अभय चौटाला जितना नाम उनका लेते है उतना नाम भगवान को ले लेते तो उनका कब का कल्याण हो गया होता। अभय चौटाला फ्रशट्रेटिड़ हो चुके है इसलिए वह उलल-जलूब बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि अभय चौटाला की हरियाणा के लोगों को सच्चाई जाननी है तो वह गोपाल कांडा से इसकी सक्रिप्ट ले सकते है। कैसे अभय चौटाला ने अपने बेटे को चुनाव जीतते ही दिल्ली जाकर मनोहर लाल खट्टर से आर्शीवाद दिलवाना पड़ा था। सांसद यहीं नहीं रूके,उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी कुरूक्षेत्र के और सुपर सीएम करनाल के उसके बावजूद भी अभय चौटाला को स्वर्गीय देवीलाल के जन्मदिन पर रैली रोहतक में करनी पड़ रही है। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के साथ प्रदेश में हुए जलभराव को लेकर प्रदेश की नायब सैनी सरकार की घेराबंदी भी की। उन्होंने कहा कि वोट चोरी से बनी हरियाणा सरकार जलभराव मामले में असंवेदनशील सरकार साबित हुई है। सीएम ने मानसून आने से पहले न तो फल्ड कंट्रोल की बैठक ली और न ही जलभराव रोकने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कोई तैयारी की। जिसका खामियाजा हरियाणा के किसान को उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सात से पन्द्रह हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की बात कही है,जबकि पंजाब सरकार ने मुआवजा राशि बीस हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से देने की बात कही है। सांसद बोले की कांग्रेस राज में हरियाणा के किसान को पंजाब से दो गुणा मुआवजा ज्यादा दिया जाता था। लेकिन मौजूदा सरकार पंजाब से भी आधा मुआवजा किसान को प्रति एकड़ के हिसाब से दे रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सांसदों और विधायकों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को आदेश दे दिए है कि हरियाण में जिन लोगों के मकान को मानूसनी बरसात की वजह से क्षति पहुंची है उसक पूरा ब्यौरा बकायदा सर्वे करा कर एकत्रित करे। उन्होंने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त मकानों के लिए उचित मुआवजा राशि दिलवाई जाएगी इसके लिए चाहे उन्हें कितना भी संघर्ष क्यों न करना पडे़।
बाइट: दीपेन्द्र हुड्डा,सांसद रोहतक लोकसभा।
झज्जर
सुमित कुमार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 13, 2025 08:33:180
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 13, 2025 08:33:040
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 13, 2025 08:32:510
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 13, 2025 08:32:430
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 13, 2025 08:32:240
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 13, 2025 08:32:100
Report
PSParmeshwar Singh
FollowSept 13, 2025 08:31:540
Report
APAbhay Pathak
FollowSept 13, 2025 08:31:070
Report
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 13, 2025 08:30:250
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 13, 2025 08:30:170
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 13, 2025 08:30:100
Report
0
Report
AAAsrar Ahmad
FollowSept 13, 2025 08:27:193
Report