Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambalpur768001
हिराकुड़ जलभंडार के तीन गेट बंद, अब दो गेट खुला जल निकास
ANAJAY NATH
Sept 13, 2025 08:30:25
Sambalpur, Odisha
ହୀରାକୁଦ ଜଲଭଣ୍ଡାର ର ବନ୍ଦ ହେଲା ତିନି ଟି ଗେଟ | ଏବେ ବାମ ପଟର ୧ ଓ ଡାହାଣ ପଟର ୧ ଗେଟ ଖୋଲା ଯାଇଛି| ଏବେ ସର୍ବମୋଟ ୨ ଟି ଗେଟ ଦେଇ ହେଉଛି ଜଳ ନିଷ୍କାସନ | ସକାଳ ୯ ଟା ସୁଦ୍ଧା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ର ଜଳ ସ୍ତର ୬୨୮.୮୧ ଘନଫୁଟ ରହିଛି
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Sept 13, 2025 10:40:48
Harda, Madhya Pradesh:स्लग - मरने के बाद अर्थी बनाने तक कि जगह नही एंकर - मनुष्य जीने के लिए हाड़ तौड़ मेहनत कर सुखी जीवन जीना ओर मारने के बाद 2 गज जमीन की चाहत रखता है लेकिन मारने के बाद अगर वही 2 गज जमीन न मिले तो परिजनों पर ओर मरने वाले कि आत्मा क्या कहती होगी यह हम सोच भी नही सकते वीओ - दरअसल हरदा जिला मुख्यालय की विकास नगर कालोनी के निवासी राकेश राठौर के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस राठौर की ऑटो पलटने से मौत हो गई जिसके पोस्टमार्टम के बाद शव को राकेश के घर लेजाया जा रहा था लेकिन राठौर के घर जाने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि शव घर तक ले जाना दूभर हो गया कालोनी वासियों ने चंदा कर पुराने मकान का मलवा डलवाकर ओर सेंटिन की प्लेटें रास्ते मे बिछाकर बड़ी मुश्किल से लोंगो ने शव को घर तक पहुचाया लेकिन शव तो जैसे तैसे घर पहुँच गया लेकिन अंतिम यात्रा के लिए अर्थी बनाने की जगह नही थी कि बाहर सड़क पर परिजन ओर रिश्तेदार अर्थी बना सके जिसके लिए फिर चंदा किया गया और घर के सामने सड़क पर मुरम ओर मलवा डलवाकर अर्थी बनाई गई और जैसे तैसे शव का अंतिम संस्कार किया गया वीओ 2 हरदा जिले की कालोनियों का यह हाल है कि निकलने के लिए सड़क नही है निस्तार के पानी निकालने के लिए नालियां नही है खाली प्लाटों में वर्षा का पानी भरा है जिससे बीमारियां फेल रही है और नगर पंचायत कोई काम नही करवा रही है बस अवैध कालोनी होने और कानून का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेती है और ज्यादा शिकायत करो तो जनप्रतिनिधि धमकाने लगते है मृतक प्रिंस राठौर के पिता राकेश राठौर ने नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया से वार्ड में व्याप्त गंदगी की शिकायत की थी तब अध्यक्ष पति राजू कमेडिया ने राकेश को धमकाते हुए कहा था कि तझे ज्यादा नेतागिरी आती है ज्यादा नेतागिरी दिखाएगा तो तेरे घर मे पानी भर दूंगा तेरा घर तुड़वा दूंगा बाइट1 - राकेश राठौर मृतक का पिता बाइट2 - महेश कालोनीवासी बाइट3- कमलेश पाटीदार, CmO नपा हरदा
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 10:40:36
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 13, 2025 10:39:33
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन / Zee मीडिया / पेंड्रा / स्लग लाइटिंग / 13-9-25 एंकर -आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ट्रैक्टर मालिक समेत 1 मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है,,दोनो कल शाम ट्रेक्टर में रेत भरने के लिए सोननदी गए हुए थे उसी दौरान मौसम बिगड़ा और बारिश जारी हो गई बचने के लिए दोनो पेड़ के नीचे पहुचे तभी जोरदार गर्जना हुई और आकाशीय बिजली की चपेट में दोनो आ गए और मौके पर ही दोनो की दुःखद मौत हो गई,, पूरी रात परिजन दोनों को ढूंढते रहे, पेंड्रा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।। पेंड्रा थाना क्षेत्र के सिलपहरी माल टोला में सोननदी से रेत लेने ट्रैक्टर में गए कमलेश प्रजापति और वंदना बाई दोनोआकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई ,,कल शाम को कमलेश और वंदना ट्रैक्टर से सोननदी पहुचे और रेत भर रहे थे पर अचानक मौसम बिगड़ने लगा और देखते ही देखते तेज गर्जना होने लगी जिसके बाद ट्रैक्टर सड़क पर छोड़कर दोनो पास के एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने को पहुचे पर उसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और कमलेश प्रजापति,और वंदना बाई दोनो उसकी चपेट में आ गए और दोनो की मौके पर ही दुखद मौत हो गई,,दोनो के शरीर मे झुलसने के भी निशान देखे गए है,,परिजनों की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है कमलेश प्रजापति अडी गांव का रहने वाला है जबकि वंदना बाई mp के करंजिया की रहने वाली है और मझगवां गांव में अपने रिश्तेदार के घर रहकर रोजी मजदुरी करती थी,,फिलहाल शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।। बाइट जानकी वाकरे परिजन बाइट राधे लाल प्रजापति परिजन
3
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 13, 2025 10:39:19
Gonda, Uttar Pradesh:ये इनपुट शाम सात बजे के बुलेटिन के लिये है 1209ZUP_GND_CMO_BAYAN_R1 वीओ- वही गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है अस्पताल को सील कर दिया गया है। विस्तृत जांच और कार्रवाई के लिए एडिशनल सीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम गठित की गई है। भाजपा कार्यालय के पास एसवीएस प्राइवेट नर्सिंग होम बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। जहां पर कल फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि दो बच्चों की मौत हो चुकी है मेरे द्वारा डॉक्टरों की टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई थी। जांच टीम को मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला भवन स्वामी और संचालक की भी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। एक मृत बच्चे को लेकर उसका पिता बाहर खड़ा हुआ था और एक बच्चे की अंदर NICU में मौत हो चुकी थी। मौके पर जो नर्सिंग स्टाफ मौजूद थी उसने अपना नाम बताने से मना कर दिया था NICU में ताला लगाकर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल को सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी कठोर से कठोर की जाएगी अगर कोई मरीज वहां पर भेज रहा था तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बाइट- डॉ. रश्मि वर्मा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा। वीओ- वहीं मोहित कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी की डिलीवरी थी जिला महिला अस्पताल में लेकर आया था। जहां मेरी पत्नी को लड़का हुआ था अंदर जब मेरे बच्चे को चेक किया गया तो डॉक्टर परवेज इकबाल खान ने बताया गया कि गंदा पानी पी लिया है। मैं इसके बाद बाहर तो हमें एक व्यक्ति ने बताया जिससे मैं नहीं पहचानता डॉ.परवेज इकबाल खान की अस्पताल है वहां लेकर के जाओ बढ़िया अस्पताल है बच्चा ठीक हो जाएगा। इसके बाद मैं डॉक्टर परवेज इकबाल खान के अस्पताल में लेकर भाजपा कार्यालय के पास गए जहां पर बोर्ड नही लगा था वहां दिखाया। वहां पर डॉ.परवेज इकबाल खान ने मेरे बच्चे को देखा उन्होंने कहा कि फिर जमा कर दो इसके बाद मैंने 1 हजार रुपए फीस जमा कर दिया। लगातार बोलते रहे कि बच्चा ठीक हो जाएगा चौथा दिन हमसे बोले कि बच्चा खत्म हो गया है। जब मैं बच्चा लेने गया तो मुझसे कहा गया की 49000 जमा कर दो फिर अपने बच्चों को लेकर के जाना। मैं डॉक्टर से पूछा कि हमारा बच्चा क्यों मर गया तो डॉक्टर ने कहा कि मैं नहीं जानता पैसा वहां पर डॉक्टर के स्टाफ ने मांगा था। डॉ.परवेज इकबाल खान जिला महिला अस्पताल में काम करते हैं यह अस्पताल उन्हें द्वारा चलाए जा रहा था। फिर मैं इसके बाद डायल 112 बुला करके पुलिस कर्मियों को बुलाया जब वह लोग अंदर गए तो उन्होंने मुझे बच्चा दिया है कहे कि लेकर जाओ। मैं यहां डीएम के यहां एप्पलीकेशन देने आया हूँ मुझे इंसाफ चाहिए। दिन में तीन बार देखने के लिए बच्चों को डॉक्टर परवेज इकबाल खान आते थे। बाइट- मोहित कुमार- पीड़ित। वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर के करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बयान है गोंडा सीएमओ का हमारी सरकार कार्यवाही करेगी और अति शीघ्र कार्रवाई होगी। बाइट- अजय सिंह- विधायक करनैलगंज। Visual
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Sept 13, 2025 10:39:06
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 13, 2025 10:38:54
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर के निजी होटल में डेंटल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ ही बड़ी तादाद में दांत के डॉक्टर मौजूद रहें. कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए स्वस्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि बस्तर के दूरस्थ क्षेत्र में इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को लेकर सरकार का बड़ा फैसला. जल्द फिर से शुरू होगा बाइक एम्बुलेंस. इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मिलेगी सहूलियत. वहीं डेंटल कॉन्फ्रेंस के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी के अधिकांश काम पूरा किए हैं. प्रदेश के जीएसडीपी लगातार बढ़ रहा है. मेडिकल कॉलेज की संख्या 1 से बढ़कर प्रदेश में 15 हो चुका है. आयुष्मान योजना का फायदा भी लोगों को मिल रहा है बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ बाईट- श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 10:38:30
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 13, 2025 10:38:20
Sawai Madhopur, Rajasthan:assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile9413816529 district-Sawai Madhopur एंकर- मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के समीप भूखा रोड स्थित काला डगरे के बंधे में 2 दिन से लापता 55 वर्षीय अधेड़ रामसिंह गुर्जर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां बंधें में शव तैरता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक रामसिंह गुर्जर कल सुबह भैंस चराने के लिए गया था देर शाम को भैंस वापिस घर आ गई परंतु रामसिंह घर नहीं आया परिजनों ने रामसिंह को आसपास काफी तलाश किया परंतु उसका कोई पता नहीं चला आज ग्रामीणों को भूखा रोड स्थित काला डगरा के बंधे में रामसिंह का शव तैरता मिला जहां ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द दिया वहीं मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 10:37:15
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हुई। दो दिन की भर्ती परीक्षाओं में 37 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शनिवार को दोपहर की पारी में परीक्षा शुरू हुई। इसके लिए 28 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी शामिल हों रहे हैं। रविवार को दो पारियों में परीक्षा होगी। बाहरी जिलों से अभ्यर्थियों के आने और बाहर जाने के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने 25 अतिरिक्त बसें लगाई हैं। रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। नोडल अधिकारी एडीसीपी धन्नाराम ने बताया कि शनिवार को 28 सेंटरों पर दोपहर 3 से 5 बजे परीक्षा हो रही है। रविवार को 43 सेंटर पर दो पारियों सुबह 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे परीक्षा होगी। दोनों ही पारियों में 14-14 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। वॉक थ्रू राकेश भारद्वाज जी राजस्थान
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 13, 2025 10:37:09
Sirsa, Haryana:एंकर रीड- ब्यूटीपार्लर का काम दिलवाने के बहाने फतेहाबाद से लाकर नाबालिग कशोरी को 10 हजार रूपये में बेचे जाने को सनसनीखेज मामला सामने आया है। खरीददार युवक ने किशोरी को बरनाला रोड स्थित होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी को बेचने वाली महिला पूजा ने युवक को ब्लैकमेल करने के लिए षड़यंत्र रचा। महिला अपने साथी के साथ किशोरी को लेकर महिला थाने पहुंची और खरीददार युवक पर किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। महिला को किशोरी को खुद की बेटी बताया और महिला थाना में शिकायत दी। पुलिस को महिला की बातों पर संदेह हुआ तो किशोरी से अकेले में बातचीत की गई। पूछताछ में किशोरी से सारे मामले का खुलासा किया। उसने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का सामान लेने के लिए हिसार गई थी। वह फतेहाबाद की रहने वाली है। हिसार में उसकी मुलाकात पूजा से हुई जो वहां मसाज सेंटर चलाती थी। पूजा ने किशोरी को ब्यूटी पार्लर का काम दिलवाने का झांसा दिया। महिला मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गिरोह चलाती है। कुछ समय पूर्व वह हिसार से सिरसा के मेला ग्राउंड में आकर रहने लगी। यहीं एक युवक ने महिला को अविवाहित युवती दिलवाने का प्रस्ताव रखा। दोनों में सौदा 10 हजार रूपये में तय हो गया। महिला पूजा ने फतेहाबाद में रहने वाली किशोरी से संपर्क किया और उसे ब्यूटी पार्लर का काम दिलवाने का झांसा दिया। किशोरी उसके झांसे में आ गई। इसके बाद महिला पूजा अपने एक साथी सहित युवक को लेकर फतेहाबाद में पहुंची। फतेहाबाद ये गाड़ी में किशोरी को साथ लेकर सिरसा आई। यहां युवक किशोरी को बरनाला रोड स्थित होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर महिला, उसके साथी व दुष्कर्म करने वाले युवक को काबू कर लिया। आज तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाॅयस01-डीएसपी राजेश कुमार ने महिला थाना में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोरी के बयानों पर दुष्कर्मी युवक, बेचने वाली महिला व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बाईट-राजेश कुमार, डीएसपी, सिरसा।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 10:36:09
Jaipur, Rajasthan:SOG के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के खुलासे के बाद कई विभागों में हलचल तेज,जेईएन संयुक्त भर्ती की होगी जांच आशीष चौहान जयपुर-SOG के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के खुलासे के बाद कई विभागों में हलचल तेज है.फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र मामले में अभी और लोक सेवकों पर गाज गिर सकती है.हाल ही में मुख्य सचिव ने सभी विभागों में दिव्यांग लोक सेवकों की जांच के आदेश निकाले थे,जिसका असर अब विभागों में होने लगा है.पंचायतीराज विभाग लगे JEN संयुक्त सीधी भर्ती 2024 में दिव्यांगों की जांच के आदेश जारी किए है.15 सितंबर को दिव्यांग लोकसेवकों से दस्तावेज मंगवाए है.ये दिव्यांगजन मेडिकल जांच के लिए नहीं पहुंचे तो अपात्र माना जाएगा.SOG ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले 29 लोक सेवकों के लिए बड़ा खुलासा किया था,जिसमें मेडिकल करवाया तो फर्जी दिव्यांगजनों की सच्चाई सामने आ गई. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में attched है
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 13, 2025 10:36:03
Ranchi, Jharkhand:61 वि रिम्स शासी परिषद् की बैठक आज रिम्स में रखी गई । यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में रखी गई । झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर यह बैठक बुलाई गई थी और इस बैठक में कोर्ट के द्वारा दिए गए 16 एजेंडो पर चर्चा हुई । बैठक में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, स्वास्थ सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, वाणिज्य सचिव अमित कुमार, रिनपास निदेशक डॉ अमोल रंजन, विधायक सुरेश बैठा और उन्हें अन्य सदस्य मौजूद रहे । करीब 3 घंटे तक यह बैठक चली । राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को लचर व्यवस्था को सुधार करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा ... वही आज कोर्ट के आदेश पर शासी परिषद् की बैठक बुलाई गई... करीब 3 घंटे की बैठक में कोर्ट से भेजे गए एजेंडों पर चर्चा हुई ... बैठक के बाद स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स शासी परिषद् की बैठक कोर्ट के निर्देश पर हुई ... कोर्ट को संतुष्ट करने के लिए जवाब भी दिया गया ... रिम्स निदेशक ने भी रिम्स के सुधार के लिए का बैठक को अहम माना .. वहीं उन्होंने मंत्री के साथ हो रहे विवाद पर कहां की हमारा कोई विवाद नहीं हम बेहतर करने के लिए कार्य कर रहे हैं। बाइट//डॉ इरफान अंसारी, स्वास्थ मंत्री* बाइट//डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्स* वहीं बैठक में शामिल हुए देश के रक्षा राज्य मंत्री ने भी विभाग को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा... संजय सेठ भी लचर व्यवस्था को लेकर गरज पड़े और कहा कि यह रिम्स के लिए अलार्मिंग परिस्थिति है ... रिम्स को सुधारने की बहुत ज़्यादा जरूरत है ... झारखंड और अन्य राज्यों के मरीज भी इलाज के लिए आते है तो इसको सुधारा जाना चाहिए .... बाइट// संजय सेठ, रक्षा राज्यमंत्री* हालांकि रिम्स और विभाग द्वारा बैठक में आने वाले एजेंडों को दो भाग में बांटा गया था ... आज पहले भाग के एजेंडों पर चर्चा हुई और इस दौरान ऑब्जर्बर के रूप में रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय भी मौजूद रहे... आज की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी लेकिन अब इंतेज़ार 9 अक्टूबर का रहेगा जब दोबारा रिम्स शासी परिषद् की बैठक होगी ....
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 13, 2025 10:35:55
Patna, Bihar:पटना भारतीय जनता पार्टी ने आज पटना में मोदी मित्र कार्यक्रम की शुरुआत की और इस अभियान के तहत बिहार के सभी जिलों में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ना है.... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा... बीजेपी आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय सहित संगठन के नेता मौजूद रहे.... भाजपा नेताओं ने कहाँ की मोदी मित्र कार्यक्रम का अपने आयोजन किया बहुत अच्छा कार्यक्रम है... हर घर तक अभियान को पहुंचाने का काम करें... लाखों की संख्या में सेना तैयार करेंगे... नरेंद्र मोदी जी के अभियान से आप जुड़ रहे हैं..  मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है... जीवन का अभिन्न अंग सोशल मीडिया को मानकर चल रहे हैँ.... भाजपा मे आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होंगी...   मोदी मित्र अभियान से सबको जोड़ने का काम करेंगे... अमित मालवीय का बयान...25 लाख लोग को मोदी मित्र बनाना है.. चुनाव से 10 दिन पहले इसे पूरा करना है...NDA सरकार का मिशन को लोगों तक पहुंचने के लिए मोदी मित्र वाहक बनेंगे....हर विधानसभा मे 30% लोग को व्हाट्सएप्प ग्रुप से जोड़ना है... सरकार की सुचना सभी तक पहुंचे.. 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक करएक्रम करना हैँ.. B L संतोष... मोदी मित्र बनकर सभी लोग आए है सबको अभिननंद करता हूँ...विपक्ष के प्रचार के तरीका को देखकर लग रहा है वो हार चुके है... लालू यादव ट्वीट कर रहे है भ्रष्टाचार के खिलाफ लिख रहे है... लालू यादव और सुशासन कभी नहीं मिल सकता.... मोदी जी नितीश जी के राज मे काफ़ी विकास हुआ है.... ज़मानत जप्त हो जाएगा उनका इसलिए भ्रष्टाचार की बात कर रहे है...हर विधानसभा मे 10 हजार मोदी मित्र को जोड़ना है... उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहाँ की विकसित बिहार पकड़ चूका रफ़्तार...  मोदी मित्र केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्य की चर्चा करेगी... सब लोग इसमें भागीदारी करके वह गवाह नहीं भागीदार बनेंगे..... सोशल मीडिया जो लोगों की आवाज को समाज तक विकास और अच्छे कार्य को पहुंचने में भूमिका निभाता है... विपक्ष के लोग नकारात्मक वातावरण बनाते हैं उनको इसे फुर्सत नहीं मिलता प्रधानमंत्री को देश सजाने से फुर्सत नहीं मिलता प्रधानमंत्री देश को सजा रहे हैं.... अध्यक्ष के चुनाव नहीं होने को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़ा किया उस पर कहा कि तेजस्वी यादव आपके वंशवादी परिवारवादी एक ही व्यक्ति सजायाफ्ता जंगल राज के नायक श्रीमान लालू प्रसाद यादव वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहते हैं मेरी पार्टी सामूहिक नेतृत्व की पार्टी है विचार कर सामूहिक रूप से निर्णय लेता है..... यह वंशवादी पार्टी नहीं है यह अंतर उनको समझ में नहीं आता.... Byte: विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री बिहार... संजय जयसवाल ने कहा की प्रधानमंत्री सबकी चिंता करते हैं नित्यनंद राय जी दो महीने लगातर मणिपुर रहे थे शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए विकास की चिंता करते हैं हमने तो मणिपुर में 80 के दशक में यह भी देखा है कांग्रेस की सरकारों ने हेलीकॉप्टर से गोलियां मणिपुर में बरसाई..... अध्यक्ष चुनाव को लेकर कहा कि उनके पिताजी भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं नरेंद्र मोदी का कमाल है लालू यादव जैसे व्यक्ति को भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्वीट करना पड़ रहा है.... Byte संजय जयसवाल   सांसद भाजपा... WT, visual....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top