Back
राजेश नागर ने गेहूं गोदाम पर छापा, इंस्पेक्टर सस्पेंड!
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल के कुंजपुरा में गेहूं के गोदाम पर मंत्री राजेश नागर ने मारा था छापा और आरोपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था आज 6 सदस्य टीम जांच के लिए पहुंची,
जी मीडिया की खबर का हुआ असर प्रमुखता से गेहूं मामले को दिखाया था
करनाल के कुंजपुरा में स्थित डीएफएससी गेहूं गोदाम में गड़बड़ी की शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अचानक छापेमारी की। मंत्री के निरीक्षण में कट्टों की स्थिति, अधूरी सिलाई और खुले में पड़ा अनाज मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। तिरपाल से ढके गेहूं में भी पानी लगने की बात सामने आई। मंत्री ने साफ कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने गोदाम की वीडियोग्राफी के साथ जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
विकास शर्मा ने की थी विभाग और सीएम को शिकायत
कुंजपुरा का गोदाम पहले भी कई विवादों में रहा है। गोदाम से जुड़े अधिकारियों पर रिश्वत के आरोप लग चुके हैं। अधीनस्थ इंस्पेक्टर अशोक शर्मा पहले भी रिश्वतखोरी के मामले में दो महीने जेल में रह चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें फिर से ड्यूटी पर बहाल कर दिया गया था। अब एक बार फिर उन पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत दी थी कि गोदाम में भारी घोटाला हो रहा है। विकास ने दावा किया कि गोदाम में रखे कई कट्टे अधूरे हैं, न ही वे ठीक से सिले हुए हैं और न ही उनका वजन मानक के अनुसार है।
AFSO सुभाष शर्मा ने बताया डीएफएससी करनाल ने जांच के लिए टीम बनाई है टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है जो भी खामियां मिलेगी उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दे दी जाएगी
वॉक थ्रू कमरजीत सिंह विर्क
बाइट AFSO सुभाष शर्मा
बाइट शिकायतकर्ता विकास शर्मा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement