Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahendragarh123029

सीएससी संचालक ने आधार कार्ड में आयु सुधार के लिए मांगे 3500 रुपए!

Harvinder Harvinder
Jul 01, 2025 17:02:33
Mahendragarh, Haryana
हरियाणा के नारनौल में गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने आधार कार्ड में आयु सुधार के बदले 3500 रुपए की मांग करने के आरोप में अटेली कस्बे के एक सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको एक दिन के रिमांड पर लिया गया। गांव नावदी निवासी शिकायतकर्ता विजेन्द्र ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी मां की आधार कार्ड में आयु सुधार करवाने के लिए अटेली में महिला एवं बाल विकास कार्यालय में बने सीएससी सेंटर पहुंचा था। वहां मौजूद संचालक राजबीर ने उससे आयु सुधार के बदले 3500 रुपए की मांग की। इस पर विजेन्द्र ने तुरंत गुरुग्राम विजिलेंस विभाग को पूरे मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम इंस्पेक्टर नैना देवी के नेतृत्व में शाम को अटेली पहुंची।योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता विजेन्द्र को रंग लगे नोट दिए गए और उसे सेंटर भेजा गया। जैसे ही संचालक राजबीर ने रुपए लिए, टीम ने मौके पर ही उसे 3500 रुपए सहित रंगे हाथ पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से कई जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं। पहले भी मांग चुका है पैसे प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पहले भी इस तरह के कार्यों में लिप्त रहा है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सीएससी सेंटरों में आधार कार्ड में जानकारी में हेराफेरी की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से अन्य संचालकों को भी चेतावनी मिल सकती है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement