Back
अलवर में एसी मैकेनिक पर जानलेवा हमला, लूटे 5300 रुपये!
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के सूर्यनगर कॉलोनी में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां कुछ बदमाशों ने एसी मैकेनिक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने उसे लाठी, डंडों और सरियों से बुरी तरह पीटा. और 5300 रुपये की नकदी सहित एसी के स्टैंड और उपकरण लूट लिए. पीड़ित युवक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, घायल 35 वर्षीय विकास निर्मल जाटव पिछले आठ वर्षों से एसी फिटिंग और रिपेयरिंग का कार्य करता है. गुरुवार को वह सूर्यनगर स्थित जैन मंदिर में एसी लगा रहा था. काम के दौरान वह स्टैंड लेने मार्केट जा रहा था. तभी रास्ते में 4 अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों और लोहे के सरिए से हमला कर दिया. हमले में विकास को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं.
पीड़ित की मां संतोष निर्मल ने बताया कि विकास को बेहोशी की हालत में दो स्थानीय युवकों ने घर पहुंचाया.जहां से परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताते हुए जयपुर रेफर कर दिया.
घटना के समय विकास के पास 5300 रुपये नकद, एसी के दो स्टैंड और उपकरण मौजूद थे. जिन्हें आरोपी लूटकर फरार हो गए.
विकास के पिता बाबूलाल निर्मल कृषि विभाग में सहायक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं और घटना के समय बाहर गए हुए थे. उनके लौटने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
बाईट__ संतोष निर्मल जाटव ,पीड़ित की मां
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement