स्कूल में मृत कुत्ते का शव, प्रबंधन की लापरवाही से वायरल हुआ वीडियो!
SKSandeep Kumar
Aug 19, 2025 12:48:48
Hamirpur, Himachal Pradesh
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से स्कूल खुलने के बाद भी नही हटवाया गया कक्ष में पड़े मृत कुत्ते का शव,लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।
ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले से एक परिषदीय विद्यालय के प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया है जहां बीते कई दिन पहले विद्यालय के स्टोर रूम में घुसे कुत्ते की कक्ष के अंदर ही फसे रहने के कारण मौत हो गई वही जन्माष्टमी और रविवार के अवकाश के समाप्त होने के बाद सोमवार को जब स्कूल खोला गया तो कक्ष में मृत पड़े आवारा कुत्ते से दुर्गंध आने लगी थी लेकिन हद तो तब हो गई जब जानकारी होने के बाद भी सोमवार को मृत कुत्ते के शव को विद्यालय परिसर से नही हटवाया गया जिसके बाद कुछ लोगों ने मृत कुत्ते का शव पड़ा होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया तब कही जाके उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कुत्ते शव को विद्यालय से हटवाया गया है लेकिन यह लापरवाही वहां पढ़ने वाले छात्रों पर भारी भी पड़ सकती थी और बच्चे बीमार हो सकते थे।
V/O:- मामला मौदहा विकासखंड के कुंहेटा के प्राथमिक विद्यालय का है जहां जानकारी के मुताबिक बीते 15 अगस्त को विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से एक आवारा कुत्ता स्कूल के स्टोर रूम में घुस गया और कुत्ते को देखे बिना ही कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया गया जिसके बाद कई दिन का लगातार अवकाश होने के कारण कक्ष में फसे कुत्ते की मौत हो गई वही जब सोमवार को विद्यालय खोला गया तो इसकी जानकारी हुई लेकिन बावजूद भी लापरवाही की हद पार करते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा दुर्गंध दे रहे मृत कुत्ते के शव को नही फिकवाया गया तो आज कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर आज कुत्ते के शव को कक्ष से हटवा कर फेकवाया गया है वही बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक ने सोमवार को स्कूल खुलने पर भी कुत्ते का शव नही फेकवाये जाने के मामले में जाँच कराने की बात कही है।
BYTE:-किशन (छात्र)
BYTE:-अलोक सिंह (बेसिक शिक्षा अधिकारी)
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोंडा। परस पुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से सेवानिवृत्त अध्यापक की बैनामे की जमीन को कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित अध्यापक ने जिला अधिकारी एस पी आई जी से गुहार लगाई है। परस पुर थाना क्षेत्र के त्यौरासी गांव के निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक राम पाल सिंह ने शिकायत किया है कि उस की बैनामे की जमीन है जिस को गांव के ही भीम सिंह सहित कुछ दबंग लोग उस की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। राम पाल सिंह ने बताया कि उनकी बैनामे की जमीन पर पेड़ लगा हुआ है। उस को काटने प्रयास किया
राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर मंगलवार सुबह 8:00 बजे 205.85 मीटर दर्ज किया गया यमुना जलस्तर बढ़ने से यमुना के लौहे के पुल के पास शास्त्री पार्क खादर इलाके में पानी आ गया है, जिसकी वजह से झुग्गी बनकर रह रहे लोगो इतने झुग्गी खाली करना शुरू कर दिया है लोग सड़क पर आकर फुटपाथ पर डेरा डाल रहें है. पुलिस की तरफ से भी लगातार अलर्ट किया जा रहा है यमुना नदी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
बाइट -- झुग्गी निवासी
rakesh chawla
खबर वैशाली से है जहाँ मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड पर सराय स्टेशन के पास बंगाल की एक लड़की की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद सराय थाना की पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। लड़की अपने परिजनों के साथ बाघ एक्सप्रेस से हावड़ा से हाजीपुर आ रही थी जहाँ से उसे पटना जाना था लेकिन हाजीपुर से पहले ही सराय के पास यह हादसा हो गया। मृतका का नाम स्वीटी कुमारी है जिसके परिजनों ने बताया कि कल रात को वह बाघ एक्सप्रेस से चला था लेकिन रास्ते मे स्वीटी ट्रेन के गेट पर जा कर बैठ गई हालांकि उसके साथ सफर कर रहे युवक ने उसे गेट पर नहीं बैठने को कहा था लेकिन लड़की नहीं मानी और सराय स्टेशन के पास वह ट्रेन से नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट-रविकांत, परिजन
एंकर -- पंचायतों की प्रगति और कार्यों की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएई 1.0) जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। झारखंड राज्य स्तरीय रिपोर्ट में धनबाद को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह और उपायुक्त आदित्य रंजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान धनबाद जिले के सभी प्रखंडों की पीएई रिपोर्ट का विमोचन किया गया। सूचकांक के आधार पर प्रखंडवार रैंकिंग जारी की गई और मुखियाओं को अंगवस्त्र व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि यह रिपोर्ट केवल दिखाने के लिए नहीं है बल्कि पंचायतों के लिए एक मार्गदर्शक है। इससे यह स्पष्ट होता है कि किस क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है और किन कार्यों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बार चौथा स्थान मिलने का कारण अधूरा डेटा है। यदि डेटा संपूर्ण और सटीक होगा तो आने वाले वर्षों में धनबाद प्रथम स्थान हासिल कर सकता है। वहीं उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक रिपोर्ट में डेटा एंट्री की अहम भूमिका है। पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए ताकि यह स्थानीय लोगों के लिए मददगार और यादगार साबित हो। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे पांच वर्षों के अपने कार्यकाल में ऐसे कार्य करें, जिससे जनता को सीधे लाभ मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समय-समय पर निरीक्षण करता रहेगा और जनप्रतिनिधियों को रिपोर्ट का नियमित मॉनिटरिंग करना चाहिए। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को और मजबूत बनाना तथा बेहतर विकास कार्यों को गति देना है।
बाइट -- आदित्य रंजन(डीसी,धनबाद)
बाइट -- शारदा सिंह (जिला परिषद अध्यक्ष)
विक्रोळीच्या गांधीनगर जंक्शन परिसरात देखील मोठ्या प्रमाणात पाणी साचलेला आहे ज्यामुळे पूर्व दूतगती मार्गाच्या दिशेने जाणारी वाहतूक प्रभावित झालेली आहे गुडघाभर पाणी या ठिकाणी साचलेला आहे इथून आढावा घेतल्या आमचे प्रतिनिधी अमोल पेडणेकर यांनी
*गायों को अवारा छोड़ने के मामले में एमपी की पहली FIR छतरपुर में दर्ज*
- छतरपुर खुले में पशुओ को छोडने के आरोप में पांच पशु पालको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ...
- कलेक्टर ने पशुओं को खुले में छोड़ने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की 163 के तहत आदेश जारी किया था। जिसमें पशु पालकों को कई बार समझाइश भी दी गई। इसके बाद भी पशुपालक नही माने औऱ पशुओं को खुले में छोड़ने पर उनके सड़को पर आने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी,
- छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर एवं छतरपुर सीईओ, सचिव, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगणों ने विगत दिनों 2025 को ग्राम पंचायत धमोरा में निरीक्षण किया था। और पशुओं का राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुला घूमता पाया गया। खुले में छोड़ने पर एसडीएम द्वारा पशुओं की टैगिंग कराने को कार्यवाही की गई थी और संबंधित पशुपालकों पर एफआईआर के निर्देश दिए थे। जिसमें पशुपालक देवेंद्र यादव, भगवान दास कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, राकेश तिवारी एवं सुनीता यादव सभी निवासी ग्राम धमौरा पर थाना ओरछा रोड में संबंधीजन पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 223 के उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
(FIR कॉपी)
(फ़ाइल शॉट गाय)
बाइट-अखिल राठौर -एसडीएम छतरपुर
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का पुलिया के नीचे पानी मे मिला शव,
पिछले 10 दिनों से घर से लापता था बुजुर्ग व्यक्ति,
परिजनों ने पुलिस में गुमसुदगी कराई थी दर्ज,
सूचना पर पुलिस के साथ पहुँची फ़ॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव का मामला।
बाइट:- शेलेन्द्र बाजपेई--सीओ जालौन
संगम नगरी प्रयागराज में 15 दिनों से तेंदुए का ख़ौफ,
दर्जनभर गांव के ग्रामीण तेंदुए के डर से घरों में कैद होने के लिए मजबूर,
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अब जंगलों में पिंजड़ा लगाया।
एंकर --
प्रयागराज के गंगापार इलाके में तेंदुए की दहशत ने ग्रामीणों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है। तेंदुए की दहशत से करीब दर्जनभर गांव के लोगों ने शाम और सुबह के समय में घरों से निकलना बंद कर दिया है। तेंदुए की दहशत के चलते किसान खेतों में भी जाने से डर रहें हैं। तेंदुए की दहशत के चलते वन विभाग की टीम भी तेंदुए को पकड़ने के लिए सभी जरूरी प्रयास कर रही है। तेंदुए के आतंक के साए में जी रहे सुदनीपुर कला गांव और हंडिया तहसील के तीन गांवों में वन विभाग ने 5 पिंजड़े भी लगा दिए हैं, पिंजड़े के साथ सिफ्टवार ड्यूटी भी वन विभागकर्मियों की लगाई गई है। पिंजड़े में मांस रखकर उसे कैद करने का प्रयास वन विभाग की टीम कर रही है।
वन विभाग के रेंजर एलके दुबे ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल और झाड़ी वाले जिन इलाकों में अब तक तेंदुए की लोकेशन मिली है वहां पर पिंजड़ा लगाया गया है। पिंजड़े में मांस के टुकड़े रखकर तेंदुए को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। रेंजर के मुताबिक तेंदुआ मांस की स्मेल से पिंजड़े तक आ सकता है, इसी लिए जंगल और झाड़ी में अब पिंजड़े लगाए गए हैं, ताकि वह मांस की लालच में आकर पिंजड़े की तरफ आए। वन विभाग के रेंजर ने कहा कि पिंजड़े वाली जगहों पर प्रशिक्षित टीमें भी तैनात हैं। अगर तेंदुआ वहां आता है तो उसे पिंजड़े में कैद करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में पंपलेट के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। तेंदुए के साथ ही अन्य जंगली जानवरों के पद चिन्हों वाले पंपलेट बांटे जा रहें हैं, ताकि तेंदुए का पद चिन्ह अगर कहीं नजर आता है तो उसके जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा जा सके। वहीं तेंदुए के चलते करीब दर्जनभर से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है। गग्रामीणों ने घरों से शाम सुबह निकलना बंद कर दिया है। बेहद जरूरत होने पर अकेले के बजाय ग्रुप में लोग घरों से निकलते हैं। अपने काम निपटा कर शाम के सूरज ढलने से पहले घर पहुंच जाते हैं।
बता दें कि बीते 8 अगस्त की शाम को प्रयागराज के मलखानपुर गांव में बाजरे के खेत में पहली बार तेंदुआ देखा गया था। जहां एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला भी किया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। हालांकि वन विभाग की टीमों ने उस दौरान रेस्क्यू का प्रयास किया था। लेकिन वह वन विभाग की टीम को चकमा देकर वहां से निकल भागा था। जिसके बाद मलखानपुर गांव के पास के ही धनैचा, सुदनीपुर कला, सैदाबाद, लीलापुर, कतवारूपुर, चौरा गांव समेत करीब दर्जनभर गांवों में अब तक तेंदुए के पहुंचने की खबर वन विभाग को ग्रामीणों ने दी है। हालांकि तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से अभी तक बाहर है। ऐसे में अब वन विभाग की टीम ने गांवों के आस पास के जंगलों में पिंजड़ा बना दिया है। और पिंजड़े में मांस रखकर उसे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
वॉक थ्रू... सुदनीपुर कला गांव के पास जंगल में लगे पिंजड़े को दिखाते हुए
टीटी... एलके दुबे, रेंजर वन विभाग, प्रयागराज
बाइट -- विजय मिश्रा, ग्रामीण
बाइट -- शिव बहादुर यादव, ग्रामीण
बाइट -- रामचंद्र द्विवेदी, ग्रामीण
ANCHOR - धुळे जिल्ह्यातील शिरपूर उपजिल्हा रुग्णालयातील रुग्णवाहिकेला दे धक्का असल्याने रुग्ण आणि रुग्णाच्या नादायकांना चांगलाच मनस्तापाचा सामना करावा लागला. मुंबई-आग्रा महामार्ग क्रमांक ३ वर भीषण अपघात झाला. या अपघातात एका रुग्णाची प्रकृती अत्यंत गंभीर असल्याने त्याला पुढील उपचारासाठी धुळे जिल्हा रुग्णालयात हलविण्याचा सल्ला डॉक्टरांनी दिला. दरम्यान, तालुक्यातील बोराडी गावातील अमित रवींद्र पावरा (वय १०) या चिमुकल्यावर भटक्या कुत्र्यांनी हल्ला करून त्याला चावे घेतले. या घटनेत त्यालाही गंभीर दुखापत झाली असून त्याला तातडीने उपजिल्हा रुग्णालयात दाखल करण्यात आले. त्यालाही पुढील उपचारासाठी धुळे जिल्हा रुग्णालयात
पाठवण्याचा सल्ला डॉक्टरांनी दिला. हे दोघेही पेशंट एकाच रुग्णवाहिकेत धुळे येथे जात होते. मात्र, या घटनांदरम्यान शिरपूर उपजिल्हा रुग्णालयातील १०२ क्रमांकाची शासकीय रुग्णवाहिका सुरूच न झाल्याने रुग्णांच्या नातेवाईकांना धक्का मारून ती सुरू करावी लागली. रुग्णवाहिकेची अशी बिकट परिस्थिती पाहून नातेवाईकांनी संताप व्यक्त केला. रुग्णवाहिका जर रस्त्यातच बंद पडली, तर गंभीर रुग्णांचा जीव धोक्यात येऊ शकतो, अशी भीतीही त्यांनी व्यक्त केली. याबाबत संतप्त नागरिकांनी शासनाने तातडीने सदोष रुग्णवाहिका जमा करून नवीन रुग्णवाहिका उपलब्ध करून द्यावी, अशी मागणी केली आहे.
बाईट - रुग्णाचे नातेवाईक
प्रशांत परदेशी, धुळे.
मुंबईत सकाळपासून मुसळधार पाऊस पडतोय परंतु यामध्ये पालिका प्रशासनाचा निष्काळजीपणा समोर येतोय कारण रस्त्यावरील मॅन होल पाण्याचा निचरा करण्यासाठी पालिका प्रशासनाने उघडे ठेवलेले आहेत आणि या मॅन हॉल मध्ये पडून एखाद्याचा मृत्यू देखील ओढा होऊ शकतो अशी परिस्थिती सध्या समोर दिसून येते
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
वोट अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप यादव ने उठाया सवाल तो बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह लोग खलनायक की भूमिका में है. बिहार के लोग भी समझ रहे हैं और परिवार के लोग भी समझ रहे हैं.
चुनाव आयुक्त पर राहुल गांधी के करवाई वाले बयान को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि गुंडा की भाषा शुरू कर दीये है धमकाने वाला. इनकी मानसिकता परिवारवाद के जो तंत्र है कैंसर की तरह राजनीति को खोखला कर रहा है और जिस मानसिकता से वे लोग बात कर रहे हैं यह कतई उचित नहीं है संविधानिक संस्था को धमकाने की.
बाइट : विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री बिहार
ब्रेकिंग....
भिवंडीत वकिलांच्या दोन गटांमध्ये हाणामारी...
पार्किंगच्या वादातून ही हाणामारी झाल्याची सुत्रांकडून माहीती...
अध्याप कोणत्या प्रकारचे अधिकृत माहिती हाती आली नसली तरी हा व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर चांगलाच व्हायरल होत आहे..
शांती नगर पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल झाल्याची सूत्रांकडून माहिती...
शांती नगर पोलीस ठाण्याचे वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक यांच्या संपर्क साधला असता होऊ शकला नाही....
स्लग - कृष्णाच्या पाणी पातळीत झपाट्याने वाढ,म्हैसाळ येथील बंधारा गेला पाण्याखाली.
अँकर - कृष्णा आणि वारणा नदीच्या पाणी पातळीमध्ये होत असलेली वाढ,यामुळे सांगलीच्या मिरज येथील म्हैसाळ बंधारा पाण्याखाली गेला आहे. कोणालानातून सुरू असलेला विसर्ग आणि चांदोली धरणातून सुरू असलेला विसर्ग यामुळे वारणा आणि कृष्णा नदीच्या पाण्याच्या पातळीमध्ये वाढ सुरूच आहे.त्यामुळे वारणा आणि कृष्णा नदीवरील जवळपास दहा ते बारा बंधारे आता पाण्याखाली गेली आहेत.म्हैसाळ इथला देखील बंधारा पाण्याखाली गेला आहे, याचाच आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी सरफराज सनदी यांनी.
WKT
मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एक मोनोरेल पुल के ऊपर अटक गई. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड ट्रैक पर चलने वाली यह ट्रेन कई घंटे से फंसी हुई है. दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां क्रेन की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं. मोनोरेल में फंसे यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोनो रेल में 100 से ज्यादा यात्री सवार हैं. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने बताया कि शाम 6:15 बजे चेंबूर और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच मोनोरेल अचानक से बंद हो गई थी. यात्रियों ने तुरंत बीएमसी हेल्पलाइन 1916 पर कॉल किया. उसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 3 स्नोर्कल वाहनों की मदद से राहत कार्य शुरू किया.
हरदोई में ओवरटेक करने के प्रयास में रोडवेज बस खाई में पलटी, तीन गंभीर अस्पताल में भर्ती
हरदोई में यात्रियों से भारी रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में पलट गई, हादसे में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।दरअसल हरदोई से यात्रियों को फर्रुखाबाद लेकर जा रही रोडवेज बस लोनार थाना क्षेत्र के तड़ेरी गांव के पास एक दूसरी बस को ओवरटेक करने के प्रयास में अचानक खाई में पलट गई।हादसे के बाद बस में करीब 25 सवारियां मौजूद थी।हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सुशील कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष आनंद नारायण त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी का रेस्क्यू किया गया जिनमें तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।एसडीएम के मुताबिक घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया जा रहा है और परिवहन निगम के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी गई है।हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ था तीन लोग घायल हैं बाकी सभी सकुशल हैं।
बाइट -- सुशील कुमार मिश्रा एसडीएम सदर हरदोई