Back
मुंबईत मुसळधार पावसात मॅन होलच्या उघड्या अवस्थेत जीव धोक्यात!
APAMOL PEDNEKAR
Aug 19, 2025 15:22:50
Mumbai, Maharashtra
मुंबईत सकाळपासून मुसळधार पाऊस पडतोय परंतु यामध्ये पालिका प्रशासनाचा निष्काळजीपणा समोर येतोय कारण रस्त्यावरील मॅन होल पाण्याचा निचरा करण्यासाठी पालिका प्रशासनाने उघडे ठेवलेले आहेत आणि या मॅन हॉल मध्ये पडून एखाद्याचा मृत्यू देखील ओढा होऊ शकतो अशी परिस्थिती सध्या समोर दिसून येते
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patran, Punjab:
आज पातडा़ं के नज़दीकी गांव नागरी में शिरोमणि अकाली दल का कार्यक्रम गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, प्रेम सिंह चंदू माजरा, परिंदर सिंह ढींडसा और करण सिंह (सेवानिवृत्त डीटीओ) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए अकाली दल प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है। अगर पंजाब को बचाना है तो अकाली दल का मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सब एकजुट होकर 2027 में अकाली दल को मज़बूत बनाएं। इस मौके पर शिक्षा शास्त्री प्रिंसिपल मोहन लाल शर्मा अकाली दल में शामिल हुए।
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowAug 19, 2025 17:02:13Jaipur, Rajasthan:
जयपुर vishnu
कोटा बूंदी एयरपोर्ट की सौगात पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी पीएम मोदी को बधाई
दिलावर ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह हाडोती संभाग के लिए बड़ी सौगात है
एयरपोर्ट बनने के बाद क्षेत्र की दूसरे शहरों से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी
एयरपोर्ट के कारण लोगों को सहुलियत होगी वहीं व्यापार भी बढ़ेगा
4
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 19, 2025 17:02:02DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
चार जिलों के डीसी बदले गए
IAS मनोज कुमार महेंद्रगढ़ के डीसी लगाए गए
IAS विश्राम कुमार मीणा कुरुक्षेत्र के जिला उपायुक्त होंगे
IAS सचिन गुप्ता रोहतक के डीसी नियुक्त
IAS अखिल पिलानी नुहं के डीसी लगाए गए
प्रदेश सरकार ने नियुक्ति के आदेश जारी किए
3
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 19, 2025 17:01:41Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में एक युवती के सुसाइड करने पर परिजनों ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती पूर्व मंगेतर द्वारा शादी का दबाव बनाने और वर्तमान मंगेतर को फोटो भेजने से परेशान थी। मृतका के पिता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मृतका के पिता तारा चंद ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति (22) की शादी पहले मिश्रियापुरा निवासी त्रिलोकी के साथ तय की थी। त्रिलोकी और उसके परिवार ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद तारा चंद ने प्रीति की सगाई टांडे का पुरा निवासी शनि के साथ कर दी।
इसके बाद त्रिलोकी ने प्रीति पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने प्रीति के फोटो शनि के मोबाइल पर भेज दिए। इस घटना से परेशान होकर उसने फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
पुलिस ने मामले में धारा 108 बी के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी शैतान सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया है
बाइट 1 शैतान सिंह थाना प्रभारी
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowAug 19, 2025 17:01:33Jaipur, Rajasthan:
जयपुर vishnu
प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का बयान
कोर्ट के फैसले के बाद दिलावर ने कहा सामूहिक निर्णय लेंगे
मुख्यमंत्री विजय लाल शर्मा अन्य साथी मंत्रियों के साथ इस मामले पर चर्चा कर निर्णय लेंगे
इस दौरान मदन दिलावर ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील के भी दिए संकेत
हाई कोर्ट का फैसला अंतिम नहीं है, इस पर विचार किया जाएगा
गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने प्रशासक वाली पंचायत के चुनाव कराने के आदेश दिए है। वहीं चुनाव आयोग ने एक हफ्ते में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। स्पीच पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर का यह बयान राजनीतिक लिहाज से बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 19, 2025 17:01:26Mandla, Madhya Pradesh:
एकलव्य आवासीय विद्यालय की छात्रा शिल्पा मरावी मौत मामला ।
16 वर्षीय मृतिका को न्याय दिलाने नागरिकों ने निकाला केंडल मार्च, की मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग ।
छात्रावास प्रबंघन पर लगाये लापरवाही के आरोप ।
मण्डला - 17 अगस्त को शिल्पा की नागपुर में इलाज के दौरान हुई मौत ।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निवास (पिपरिया) की थी छात्रा ।
कक्षा 10 वीं की थी छत्रा ।
निवास के ग्राम भलवारा की रहने वाली थी छात्रा ।
15 अगस्त को विद्यालय में हुई थी बीमार ।
स्कूल में डांस प्रतियोगिता में भाग लेने प्रेक्टिस करती शिल्पा का वीडियो आया सामने ।
सर्दी, जुखाम, बुखार से पीड़ित हुए थे छात्र, छात्राएं ।
15 ओर छात्र छात्राएं हुए थे बीमार ।
पहले जबलपुर, फिर नागपुर की गई थी रेफर ।
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही आई थी सामने ।
प्रशासन ने की जांच, संविदा नर्स को किया सस्पेंड, प्राचार्य पर कार्यवाही की अनुशंषा ।
बाईट - 1 - प्रदीप जैन - नागरिक
बाईट - 2 - अशोक बड़गैया - नागरिक
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 19, 2025 17:00:56Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम जिले के जावरा से बेहद दर्दनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत्त युवक पप्पू बागरी की बस स्टैंड के पास सड़क पर बेसुध हालत में गिरने के बाद आवारा कुत्तों के द्वारा बुरी तरह नोच डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पीएम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक अत्यधिक शराब पीने के कारण सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया था, इसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया। रतलाम में पहले भी डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आते रहे हैं, लेकिन यह घटना तो हद पार कर गई।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक शहरवासी आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान रहेंगे? क्या अब ये कुत्ते आदमखोर बनते जा रहे हैं? और नगर निगम आवारा कुत्तों की धरपकड़ और रोकथाम के लिए ठोस कदम कब उठाएगा?
बाइट = जितेंद्र सिंह जादौन ( थाना प्रभारी थाना सैलाना
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 19, 2025 17:00:50Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर
HYPER LOCAL
विजुअल We transfer से
https://we.tl/t-L7JwE8oCOM
संसद भवन दर्शन के लिए बालिकाएं हुई रवाना
खबर के विजुअल, फोटो और बाईट..
हैडलाइन
गर्ल्स स्कूल की बालिकाएं संसद भवन दर्शन के लिए हुई रवाना,
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के विशेष आमंत्रण पर बालिकाएं हुई रवाना
इंट्रो (एंकर)
अनूपगढ़ के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्राओं को एक विशेष अवसर मिलने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्कूल की बालिकाओं को नई दिल्ली स्थित संसद भवन आमंत्रित किया है, जहां वे भारत की संसद की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगी। साथ ही दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण भवनों और ऐतिहासिक स्मारकों का भी अवलोकन करेंगी। इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था व्यापार मंडल अनूपगढ़ की ओर से की गई है। स्कूल प्रशासन के अनुसार 28 छात्राओं का दल मंगलवार रात 8:30 बजे व्यापार मंडल कार्यालय से रवाना हुआ। इस दल में कुल 35 सदस्य है। उन्हें विशेष बस के माध्यम से दिल्ली ले जाया जा रहा है। प्रस्थान से पहले व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में औपचारिक कार्यक्रम आयोजित कर एसडीएम सुरेश राव, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय नागपाल ने बालिकाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीबीईओ पंकज जांगिड़ ने बताया कि यह यात्रा छात्राओं के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी। संसदीय कार्यवाही देखने का अवसर सामान्यतः किसी छात्र को नहीं मिलता। इससे वह प्रत्यक्ष देख सकेंगी कि देश का लोकतांत्रिक ढांचा कैसे काम करता है। ऐसी यात्राएं बच्चों को किताबों के बाहर की सीख देती हैं। यह अनुभव उन्हें अपनी पढ़ाई में और गंभीर बनाएगा और भविष्य में राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी सोच को मजबूत करेगा। दिल्ली के अन्य ऐतिहासिक स्मारकों और भवनों को देखने से भी उन्हें भारतीय संस्कृति और विरासत को समझने का अवसर मिलेगा।
संसद भवन में अनुभव का मिलेगा अवसर
स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता जांगिड़ ने बताया कि छात्राओं को संसद भवन की कार्यवाही देखने का यह मौका उनके शैक्षणिक जीवन का महत्वपूर्ण अध्याय साबित होगा। संसद भवन देश की सर्वोच्च विधायी संस्था है और वहां बैठकर निर्णय लिए जाते हैं, जो पूरे देश को दिशा देते हैं। बालिकाएं इस कार्यवाही को देख सकेंगी और समझ पाएंगी कि किस तरह लोकतंत्र में विधेयक पेश किए जाते हैं, बहस होती है और निर्णय लिए जाते हैं।
बालिकाओं में बढ़ेगा आत्मविश्वास
व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय नागपाल ने बताया कि व्यापार मंडल शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में सदैव सहयोग करता आया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी बालिकाएं संसद भवन जैसी सर्वोच्च संस्था को प्रत्यक्ष देखेंगी। इस यात्रा से बालिकाओं के अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह भविष्य में नेतृत्व क्षमता के साथ समाज में योगदान दे सकेंगी। हम चाहते हैं कि अनूपगढ़ की बालिकाएं भी बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास करें। इस यात्रा के माध्यम से उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ मिलेगी और वे समाज में जागरूक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होंगी।
बाईट- पंकज जांगिड़, CBEO
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 19, 2025 17:00:41Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण की बैंच ने एक अहम आदेश पारित करते हुए कहा कि राजस्थान में विवाहित अन्य राज्यों की महिलाए भी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की हकदार है। याचिकाकर्ता पूनम की ओर से अधिवक्ता सुशील विश्नोई ने याचिका पेश करते हुए कहा कि याची मूलत हरियाणा राज्य से है और राजस्थान के हनुमानगढ के पवन कुमार से विवाह हुआ। विवाह के बाद ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया लेकिन हरियाणा में अन्य पिछडा वर्ग का प्रमाण पत्र जारी होने की वजह से यहा पर अधिकारियों ने प्रमाण पत्र जारी करने से इंकार करते हुए आवेदन खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका को स्वीकार करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कार्मिक विभाग सचिव, हनुमानगढ़ कलेक्टर, टिब्बी उपखंड अधिकारी और अन्य को निर्देश दिया कि वे याचिकाकर्ता की ओर से किए गए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आवेदन पर पुनर्विचार करें।यदि याची ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए निर्धारित अन्य सभी शर्तों को पूरा करती हैं तो उन्हें 4 सप्ताह की अवधि में कानून के अनुसार प्रमाण पत्र जारी किया जाए। एक निर्णय के बाद राज्य सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया था जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि विवाह के उपरांत राजस्थान राज्य में अन्य राज्य से आने वाली कोई भी महिला भले ही वह अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी के लाभ की हकदार न हो, लेकिन यदि वह आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से संबंधित है तो निश्चित रूप से सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के रूप में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने की हकदार है।
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowAug 19, 2025 17:00:30Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाईकोर्ट के शॉट और अपीलार्थी के वकील हरेन्द्र नील की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी लेवल 2 शिक्षक भर्ती-2022 के मामले में कहा है कि भर्ती परीक्षा के संशोधित परिणाम से पूर्व में चयनित शिक्षकों को नहीं हटाया जाए। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश विनेश कुमार और स्वाति भट्ट सहित अन्य की ओर से दायर अपीलों पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- अपील में अधिवक्ता हरेन्द्र नील ने अदालत को बताया कि अपीलार्थी तृतीय श्रेणी लेवल 2 शिक्षक भर्ती-2022 में चयनित हुए थे। वहीं बाद में भर्ती की लिखित परीक्षा के कुछ प्रश्नों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने विशेषज्ञ कमेटी गठित तक विवादित प्रश्नों की जांच करने को कहा। एकलपीठ ने कहा कि संशोधित परिणाम में यदि कोई बाहर होता है तो उसे नियुक्ति नहीं दी जाए। इसकी पालना में कर्मचारी चयन बोर्ड ने गत 27 जनवरी को संशोधित परिणाम जारी कर दिया। जिसमें अपीलार्थी मेरिट से बाहर हो गए। एकलपीठ के इस आदेश को चुनौती देते हुए कहा गया कि संशोधित परिणाम में यदि पूर्व में चयनित अभ्यर्थी बाहर होता है तो उसे उसी स्थिति में हटाया जा सकता है, जब उसने धोखाधडी, कदाचार या गलत बयानी आदि के चलते नियुक्ति ली हो। अपीलार्थियों का कर्मचारी चयन बोर्ड ने ही चयन कर नियुक्ति दी थी। यदि संशोधित परिणाम जारी हुआ है तो इसमें चयन बोर्ड की गलती है, न की अपीलार्थियों की। ऐसे में बोर्ड की गलती की सजा अपीलार्थियों को नहीं दी जा सकती। अपील में यह भी कहा गया कि एकलपीठ ने उनका पक्ष सुने बिना ही उनके खिलाफ आदेश पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट भी तय कर चुका है कि यदि परीक्षार्थी की गलती के बिना संशोधित परिणाम जारी होता है तो पूर्व में चयनित परीक्षार्थी को सेवा से हटाया नहीं जा सकता। ऐसे में एकलपीठ के आदेश को रद्द किया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने पूर्व में चयनितों को हटाने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि संशोधित परिणाम के बाद पूर्व में चयनित करीब 1235 शिक्षकों को हटाया गया था।
BYTE- हरेन्द्र नील, अपीलार्थी के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Report
पचमढ़ी हिल स्टेशन में हुए झगड़े का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्ता

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पचमढ़ी में कुछ दिन पहले एक हिंदू परिवार के ऊपर एक विशेष समुदाय के लोगों ने हमला किया था ।उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसमें मालवीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल दिखाई दे रहे थे इसमें किस तरह मालवी परिवार के बुजुर्ग महिलाओं पर हमला किया जा रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज शाम को 6:00 बजे मंगलवार को बजरंग दल और हिंदू विश्व परिषद द्वारा एकजुट होकर पचमढ़ी में धरन
1
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 19, 2025 16:45:40Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के रावला से खबर
बेबस प्रशासक , बेलगाम अधिकारी
पेयजल आपूर्ति व चरमराई सफाई व्यवस्था से त्रस्त आमजन
प्रशासक बोले ना कोई अधिकारी सुन रहा ना जनप्रतिनिधि
प्रशासक बोले कि मैं खुद भाजपा प्रतिनिधि मेरी भी नही हो रही सुनवाई
आखिर ऐसे में बड़ा सवाल आमजन की सुनेगा कौन
आखिर ऐसे में कैसे मिलेगी आमजन को समस्याओं से राहत
श्री गंगानगर जिले के रावला कस्बे का मामला
रावला ग्राम पंचायत का है मामला
@ Pradeepsuthar01
बाइट - दिनेश सोनी , प्रशासक
8
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 19, 2025 16:45:30Delhi, Delhi:
26 हज़ार करोड़ का घोटाला और कोर्ट का बड़ा फैसला: अरबपति बिजनेसमैन अरविंद धाम को जमानत नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एक बड़े मामले में अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने अरबपति बिजनेसमैन और Amtek Group के प्रमोटर अरविंद धाम की जमानत याचिका खारिज कर दी। धाम पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनियों के जरिए 26 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा का बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग की है।
क्या है पूरा मामला?
Arvind Dham Amtek Group के चेयरमैन रहे हैं। उनकी कंपनियों – Amtek Auto Ltd., ACIL Ltd., Castex Technologies, Metalyst Forgings और ARGL Ltd. – ने सरकारी बैंकों से 26,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन लिया था। लेकिन जांच में सामने आया कि ये पैसा बिजनेस में इस्तेमाल करने के बजाय रियल एस्टेट खरीदने, फर्जी कंपनियों (shell companies) में ट्रांसफर करने और निजी फायदे के लिए खर्च किया गया।
CBI और ED की जांच में पता चला कि 500 से ज्यादा फर्जी कंपनियां बनाई गईं, अकाउंट्स में हेरफेर करके फर्जी प्रॉफिट और फर्जी असेट्स दिखाए गए। ED ने 2024 में धाम और उनकी कंपनियों की 5,115 करोड़ की प्रॉपर्टीज अटैच भी की थीं।
ED का दावा
ED का कहना है कि यह केस Independent India का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड है। धाम ने बैंकों से मिले पैसे को घुमा-फिराकर रियल एस्टेट और स्टॉक मार्केट में लगाया। सिर्फ इतना ही नहीं, ED के मुताबिक धाम ने जांच के दौरान भी गवाहों को प्रभावित करने और प्रॉपर्टी बेचकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
धाम का पक्ष
अरविंद धाम के वकीलों का कहना है कि वे 64 साल के सीनियर सिटिजन हैं और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें एक साल से ज्यादा जेल में रखा गया है और ट्रायल शुरू होने में अभी काफी वक्त लगेगा। वकीलों ने दलील दी कि धाम को Article 21 (Right to Liberty) के तहत जमानत मिलनी चाहिए।
कोर्ट ने क्यों खारिज की जमानत?
जस्टिस रविंदर दुडे़जा ने कहा कि यह मामला 26 हज़ार करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जो देश की बैंकिंग व्यवस्था और पब्लिक ट्रस्ट के लिए बहुत बड़ा खतरा है। कोर्ट ने माना कि धाम की बीमारी जेल में मैनेज हो सकती है और मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें राहत देने की जरूरत नहीं है।
कोर्ट ने साफ कहा कि इतने बड़े आर्थिक अपराध में आरोपी को जमानत देना “गलत मैसेज” देगा और जांच व ट्रायल पर असर पड़ेगा।
6
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 19, 2025 16:45:15Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
खैरथल तिजारा जिले में बीते तीन दिनों में दो बड़ी वारदात सामने आई है, जहा खैरथल के किशनगढ़बास में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतारकर उसे नीले ड्रम में डाल दिया था, वही दूसरी बड़ी घटना भिवाड़ी पुलिस जिले के फेज थर्ड थाना अंतर्गत सामने आई है, यहां भी एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जिसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान हत्या की तरफ इशारा कर रहे है, इस वारदात के बाद यहां भी मृतक की पत्नी बोबी गायब बताई जा रही है जिसे कमरे के बाहर लॉक करके जाते हुए देखा गया है, वही इस पूरी घटना में भी पति पत्नी और वो की कहानी सामने आ रही है, पुलिस के मुताबिक शक की सुई मृतक की पत्नी और उसके दूर के रिश्तेदार पर जताई जा रही है, युवक के साथ रह रही है उसकी पत्नी और इस कॉलोनी में दूसरे कमरे में महिला नजदीकी रिश्तेदार उसका जीजा मौके से फरार बताए जबताया जा रहा है कि बिहार के जहाजपुर जिले का रहने वाला गुड्डू 15 दिन पहले ही कमरा किराए पर लेकर रहने के लिए आया था। उसके साथ उसकी पत्नी बॉबी भी रहती थी और कॉलोनी में ही उसके कमरे के बगल में ही उसका नजदीकी रिश्तेदार महिला का जीजा अनुज चौधरी भी रहता था। मृतक व्यक्ति की पत्नी और उसका जीजा दोनों ही घटना के बाद मौके से फरार हैं। मृतक गुड्डू के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं गर्दन पर भी चोट के निशान है और चेहरे की चमड़ी उतरी हुई है। फिलहाल पुलिस युवक की पत्नी और उसके जीजा की तलाश कर रही है।
बाइट. अतुल साहू एएसपी भिवाड़ी।
7
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 19, 2025 16:45:05Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
यासीन मछली का एक गुर्गा लारीब खान धराया
एक पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
आरोपी के जुड़े यासीन अहमद उर्फ मछली से तार
एक महिने में अब तक 5 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस किये जा चूके बरामद यासीन के गुर्गों से जब्त
क्राइम ब्रांच पुलिस रिमांड लेकर आगे की कर रही कार्रवाई
5
Report