Back
मधुबनी में युवक का शव मिला, शराब माफियाओं पर हत्या का आरोप!
BBBindu Bhushan
Aug 17, 2025 07:45:43
Madhubani, Bihar
1708 ZBJ MDB MURDER R1
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में दो दिनों से गायब युवक का क्षत विक्षत शव तालाब से बरामद ,घटना रहिका थाना के सोनमनी गांव के तेलिया पोखर की है। तालाब के पास से शराब का जखीरा हुआ बरामद,शराब तस्करों पर हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का आरोप। मृतक के परिजनों की माने तो युवक मोहम्मद गुफरान 15 अगस्त से लापता था ,परिजनों ने काफी खोज बीन किया लेकिन पता नहीं चला।परीजन थाना पहुंचकर गायब होने की सूचना पुलिस को दिया।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई युवक के मोबाइल का ट्रेकिंग किया जा रहा था।आज सुबह गाँव के पास एक तालाब में युवक का शव उपलाता हुआ मिला।शव पर जख्म का निशान पाया गया ।बताया जा रहा है युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।ग्रामीण पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और तालाब से शव निकालने पहुंचे पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा और बगैर शव निकाले पुलिस को घटनास्थल से हटना पड़ा। बहरहाल लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।लोगों ने शराब माफियाओं पर हत्या का आरोप लगाया है।हालांकि घटनास्थल पर आसपास के कई थाने की पुलिस पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
बाइट परिजन
बाइट ग्रामीण
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPradeep Kumar
FollowAug 17, 2025 10:16:04Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर
HYPER LOCAL
जिला-श्रीगंगानगर
विधानसभा-अनूपगढ़
लोकेशन-अनूपगढ़
दीपक अग्रवाल-9928092000
विजुअल we transfer से लिंक
https://we.tl/t-I3NjEJv9Jj
रामदेवरा पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए अभियान की खबर के विजुअल, फोटो और SHO की बाईट..
हैडलाइन
रामदेवरा पैदल यात्री जाने हुए शुरू,
पैदल यात्रियो की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से शुरू हुई सेवा
इंट्रो (एंकर)
अनूपगढ़ की समाजसेवी संस्था महक फाउंडेशन सोसयटी के द्वारा गांव 5 के में नेशनल हाईवे नंबर 911 पर पुलिस प्रशासन और मित्र मंडली सेवा समिति के सहयोग से रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष सेवा शुरू की है। रामदेवरा पैदल जाने वाली यात्री दिन-रात हाईवे पर चलते हैं और रात्रि के समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सोसायटी के द्वारा आज रविवार को सुबह 11 बजे से यात्रियों के बैग और कपड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। यह सेवा कार्य आगामी 4 दिनों तक जारी रखा जाएगा। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने अपील करते हुए कहा कि रामदेवरा तक जितनी भी सेवा समितियां लगी है उन समितियों को खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ रेडियम की भी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि सभी यात्रियों के बैग और कपड़ों पर रिफ्लेक्टर लग जाए और दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके। वही गाँव 5 के में नेशनल हाइवे 911 पर पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन, मेडिकल, नाश्ता और रुकने की निःशुल्क व्यवस्था मित्र मंडली के द्वारा की गई है।
प्रोजेक्ट चैयरमेन प्रवीण तायल और दिनेश सेतिया ने बताया कि यह सेवा कार्य एसएचओ ईश्वर जांगिड़ की प्रेरणा से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि आज एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने कार्यक्रम की शुरुआत बाबा रामदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की है। उन्होंने बताया कि सोसयटी के द्वारा आगामी 4 दिनों तक पैदल चलने वाले यात्रियों के बैग पर रेडियम के स्टीकर लगाए जाएंगे।ज क्योंकि रात के समय में रेडियम के स्टीकर चमकने लगते और इस तरह से रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को दुर्घटना से बचाया जा सके।
लक्की आहूजा ने बताया कि पैदल यात्रियों को पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क पर पैदल चलने के नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मित्र मंडली सेवा समिति द्वारा रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए इसके अलावा अन्य विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है।
आज इस सेवा कार्य में अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन बजाज, सचिव प्रेम नागपाल, उपाध्यक्ष रीना धालीवाल, सतीश नागपाल, राधा भाटी, साहिल छाबड़ा, प्रवीण तायल, दिनेश सेतिया, लक्की आहूजा, संजय कामरा, रामकुमार, सुरेन्द्र, लखबीर, बलविंद्र, राजू धूड़िया, सार्थक आहूजा, गुरविंद्र, मनोज बाघला सहित अन्य सेवादारों का विशेष सहयोग रहा।
बाईट-ईश्वर जांगिड़, SHO
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 17, 2025 10:15:55Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के सतना जिला अस्पताल में ड्रिप स्टैंड बनी बुजुर्ग महिला,एक्सीडेंट में घायल पोते के लिए नही मिला बोतल स्टैंड, स्टाफ की लापरवाही का आरोप,*
- मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी का एक और मामला सामने आया है। मैहर में सड़क दुर्घटना में घायल अश्वनी मिश्रा को जब जिला अस्पताल लाया गया तो, उन्हें ड्रिप लगाने के लिए स्टैंड तक नही मिला।
- मरीज की 72 साल की दादी को आधे घण्टे तक हाथ में ड्रिप की बोतल पकड़े रहना पड़ा। इस दौरान जिला अस्पताल का स्टाफ मूकदर्शक बना रहा। अस्पताल में ड्रिप स्टैंड की कमी नही है फिर भी कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से बुजुर्ग महिला को ये काम करना पड़ा।
- यही हाल सतना जिले की 108 एम्बुलेंस का है। इमरजेंसी के दौरान मरीज को अगर जिला अस्पताल लाना हो तो रास्ते में ही दम तोड़ दे। तस्वीर में साफ तौर से देखा जा रहा है कि 108 एम्बुलेंस में धक्का लगाकर चालू करने की कोशिश की जा रही है।
- सतना जिला अस्पताल में ये पहली बार नही है जब व्यवस्थाओं की कमी सामने आई है। पहले भी मरीजो को स्ट्रेचर और बिस्तर न निलने की शिकायतें आती रही है। अस्पताल में रोजाना सैकड़ो मरीज आते है। स्टाफ की लापरवाही से मरीजो को परेशानी होती है। स्थानिय लोगो का कहना है जब मुख्यालय का ये हाल है। तो ग्रामीण क्षेत्रो की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है।
(good visual)
बाइट- घायल की दादी
0
Report
New Delhi, Delhi:
चुनाव आयोग की पीसी, वोट चोरी समेत सभी आरोपों को किया खारिज, कहा हमारे लिए सभी पार्टी एक समान, सभी पार्टी के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा हमेशा खुला है, बिहार में मतदाता सूची को ठीक करने के लिए उठाएं गए कदम की भी चर्चा की…'हर राजनीतिक दल को वोटर लिस्ट की पूरी जानकारी दी जाती है लेकिन दुर्भाग्य से कुछ राजनीतिक दल भ्रम फैला रहे हैं'', चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
3
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 17, 2025 10:15:30Agra, Uttar Pradesh:
16 अगस्त आगरा
स्लग
कातिल पत्नी
आगरा में मांग के सिंदूर का कत्ल करने वाली बेवफा पत्नी ने जेल से आने के बाद अपने ससुर को भी मौत के घाट उतार दिया,घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बेवफा हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
पति पत्नी के बीच जब जब वो आता है अंजाम खौफनाक होता है आगरा थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जब सात जन्मों का साथ देने का वादा करने वाली पत्नी बबली का दिल जब अपने पति से ऊब गया तो नए प्यार की तलाश में नए प्रेमी को दिल दे बैठी,पत्नी की बेवफाई का जब पति को पता चला तो पति हरिओम ने इसका विरोध किया जो पत्नी को नागवार गुजरा,जिसके बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी, ,हालांकि आगरा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी बबली को जेल भेज दिया, जिसके चलते 5 साल से ज्यादा समय तक जेल में रही पत्नी की एक अन्य महिला से दोस्ती हो गई,इसी दौरान दूसरी महिला से मुलाकात करने आने वाले प्रेम सिंह से बातचीत शुरू हुई और कई मुलाकातों के बाद बबली प्रेम सिंह को अपना दिल दे बैठी,जिसके बाद प्रेम सिंह ने बबली की अगस्त 2024 में जमानत कराई और साथ रहने लगा,ये बबली के ससुर राजवीर को नागवार गुजरा और ससुर अपनी बहू बबली और प्रेम सिंह के नाजायज रिश्ते का विरोध करने लगा जिससे बबली ससुर को अपना दुश्मन मान बैठी और ससुर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगी
ससुर को कैसे रास्ते से हटाया जाए इस बारे में बबली ने प्रेम सिंह से बात की और षडयंत्र के तहत ससुर राजवीर को बात करने के बहाने से बुलाया और दोनों ने मिलकर ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव यमुना किनारे फेंक दिया
जब दो दिन तक राजवीर नहीं लौट तो पत्नी ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि उनके पति को बबली और प्रेम सिंह ने बात करने के लिए बुलाया था,पुलिस राजवीर की तलाश में जुटी थी की तभी पुलिस को राजवीर का शव यमुना किनारे पड़ा मिला,हत्या के खुलासे की लिए आगरा पुलिस ने कई टीमें बनाकर बबली और प्रेम सिंह की तलाश शुरू कर दी,रविवार सुबह जब चैकिंग के दौरान आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान प्रेम को बमरोली कटारा क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया जिसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने बबली को भी गिरफ्तार कर लिया
बाइट अमरपाल सिंह/एसीपी
नोट मृत ससुर राजवीर का फोटो संलग्न है
0
Report

Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा में शनिवार की देर शाम तेज बारिश के बीच यातायात थाने के सामने सड़क हादसा हो गया। इमलीखेड़ा निवासी 38 वर्षीय राजू माहोरे अपनी इलेक्ट्रिक टाटा पंच कार से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। तभी थाने के आगे सिग्नल पार करने के तुरंत बाद अचानक उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मुख्य बाजार की ओर जाने वाले इस व्यस्त क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
0
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
जनपद के सभी थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया तथा महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 07, थाना औरास, थाना अचलगंज से 03-03, थाना गंगाघाट, थाना फतेहपुर चौरासी, थाना कोतवाली सदर से 02-02 तथा थाना बिहार व थाना बांगरमऊ से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया।
0
Report
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
संडीला लड्डू के लिए मशहूर है लेकिन यहाँ सड़कों के गड्ढे लोगों को चोटिल कर रहे है।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा रहा है कि सदर बाजार रोड पर खादी आश्रम के पास एक ओवर लोड ई रिक्शा जो यात्रियों से भरा था वह दुकान के बाहर बैठे लोगों पर पलट गया।इस घटना में बेहगांव तलौली निवासी मोतीलाल चोटिल हो गए।फिलहाल सीसीटीवी फुटेज वायरल है।
2
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब ने NCERT के नए कंटेंट में भारत विभाजन के लिए कांग्रेस जिन्ना और माउंटबेटन को दोषी बताए जाने के मामले में बड़ा बयान दिया है । शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने NCERT के नए मॉड्यूल में भारत विभाजन के कांग्रेस को दोषी बताया जाने को सही ठहराया है ।
शिक्षा मंत्री ने बयान देकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है , देश के साथ किसने खिलवाड़ किया , देश के टुकड़े कैसे हुए , मौजूदा और भावी पीढ़ी को यह जानकारी होनी चाहिए । शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पाकिस्तान की समस्या के लिए कांग्रेस को पूरी तरह जिम्मेदार बताया ।
शिक्षा मंत्री ने NCERT के कोर्स में मद्भागवत गीता और रामचरित मानस के प्रसंग भी शामिल किए जाने की बात कही है ।
4
Report

Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नागपुर रोड स्थित इमलीखेड़ा अंडरपास पर बीते दिन देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवक घायल हुए, जो खुद किसी तरह बाहर निकलकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।
4
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 17, 2025 10:02:53Chittorgarh, Rajasthan:
सूदखोर हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओ से जुड़ी बड़ी खबर.. पुलिस द्वारा तोमर बंधुओ की संपत्ति कुर्की की याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार.. कोर्ट ने 4 प्रॉपर्टी की कुर्की के लिए रायपुर कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन.. 3 प्रॉपर्टी वीरेंद्र तोमर और एक प्रॉपर्टी रोहित तोमर की.. रायपुर पुलिस द्वारा फरार तोमर बंधुओ के खिलाफ उद्घोषणा की अंतिम तारिख कल.. कल कोर्ट में नहीं हुआ पेश तो होगी कुर्की की कार्रवाई.. सीएसपी राजेश देवांगन ने दी जानकारी
बाइट- राजेश देवांगन, सीएसपी, पुरानीबस्ती
2
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 17, 2025 10:02:48Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग उठाकर नई बहस छोड़ दी है। उमा भारती का कहना है कि मुगलों के नाम से बसाए गए शहरों के नाम तुरंत बदल देना चाहिए। वही शाहजहांपुर के आम लोग इसे महज सियासी दाव पेज बता रहे हैं। मुस्लिम इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। लेकिन हिंदू संगठन शाहजहांपुर का नाम बदलने और उमा भारती के बयान का समर्थन कर रहे हैं।
वीओ- इतिहासकारों की माने तो शाहजहांपुर का नाम शाहजहां के सिपाही सालार नबाव बहादुर खां ने शाहजहां के नाम पर रखा था। इतिहासकारों का कहना है कि शाहजहांपुर का नाम और इसका उदय मुगल काल के समय में हुआ था। इससे पूर्व में इसका कोई नाम नहीं था। ऐसे में इसका नाम बदलना उचित नहीं होगा। बाईट-विकास खुराना, इतिहासकार।
वीओ- वही जिले के आम नागरिकों का कहना है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। सिर्फ विकास पर काम होना चाहिए। नाम बदलना तो एक सियासत है। नाम बदलने से उनकी और उनके शहर की पहचान छीन जाएगी। ऐसे में यहां के आम नागरिक उमा भारती की इस बयान का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि सिर्फ विकास से ही पहचान होती है। नाम बदलने से नहीं। नाम बदलने से सरकार को करोड़ रूपया खर्च करना पड़ेगा। जिसका सीधा असर आम नागरिक पर पड़ेगा।
बाईट- विवेक श्रीवास्तव, स्थानीय नागरिक
बाईट- राम खण्डेलवाल, स्थानीय नागरिक
बाईट ; आदर्श पांडेय, स्थानीय नागरिक।
वीओ- हिंदू संगठनों का कहना है कि क्योंकि शहरों के नाम मुगलों के आतताई शासको के नाम पर रखे गए हैं। जिन्होंने हिंदुओं पर जुल्म किया और सालों तक हिंदुस्तान पर राज किया और उसे लूट भाग गए। हिंदू संगठनों का कहना है कि वह उमा भारती के नाम बदलने की बात का समर्थन करते हैं। शाहजहांपुर का नाम बदलकर शाहाजीपुर या फिर शहीदों के नाम पर रख देना चाहिए। इतना ही नहीं हिंदू संगठन ऐसा न करने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दे रहे हैं।
बाईट- डॉ विजय पाठक, ब्राह्मण सभा अध्यक्ष
बाईट-राजेश अवस्थी, विश्व हिंदू परिषद
बाईट-नीरज वाजपेयी, हिंदू संगठन
वीओ- वही मुसलमानों का कहना है कि मौजूदा सरकार मुस्लिम और हिंदुओं को अलग-अलग करने के लिए इस तरह के बयान बाजी करती रहती है। और जगहो का नाम बदलती रहती है। मुसलमानों का कहना है कि ऐसे तो पूरे देश में तमाम मुगलों के स्मारक है। क्या सरकार उनके नाम बदलेगी। इसके अलावा मुसलमानों का यह भी कहना है कि जानबूझकर उत्तर प्रदेश के नेता मुसलमानों की जनगणना को ठेस पहुंचा रहे हैं। बाईट- कासिम रज़ा, सचिव ईदगाह कमेटी।
बाईट-मोहम्मद सलाउद्दीन, मुस्लिम नगरिक
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 17, 2025 10:01:00Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ रतलाम
रतलाम से एक प्रेरणादायक वीडियो वायरल हो रहा है। देर रात मटकी उतरने के आयोजन के चलते फोरलेन पर हजारों की भीड़ से जाम लग गया। लेकिन इसी दौरान जब एक एम्बुलेंस पहुँची, तो कृष्ण भक्तों ने पलभर में रास्ता साफ करवा दिया। कुछ ही सेकंड में एम्बुलेंस को रोड पार करा दिया गया। इस नजारे ने दिखा दिया कि भक्ति के साथ जब मानवता जुड़ जाए तो समाज के लिए मिसाल बन जाती है। भीड़ में मौजूद हर व्यक्ति ने मिलकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया और साबित किया कि इंसानियत सबसे ऊपर है।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9049441511
3
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 17, 2025 10:00:45Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
मऊआइमा इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,
चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शिवम के पैर में लगी गोली,
घायल इनामी शिवम को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,
चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस टीम पर बदमाश ने की थी फायरिंग,
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ,
मौके से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद,
बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड में शामिल था बदमाश।
2
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 17, 2025 10:00:38Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,
चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शिवम के पैर में लगी गोली,
मौके से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद,
बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड में शामिल था बदमाश।
एंकर --
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश शिवम पासी के पैर में गोली लगी है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमंचा, कारतूस और बाइक भी मौके से बरामद की गई है। मऊआइमा थाना क्षेत्र में बीते जुलाई में हुए लूट कांड मामले में शिवम पासी वांछित चल रहा था। पुलिस की तरफ से उसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित था। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि बीती देर रात मऊआइमा इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शिवम पासी भी जाता हुआ दिखाई दिया, उसे पुलिस की टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर जवाबी पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में शिवम पासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक के अलावा कुछ ज्वेलरी और नगदी बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई में झुकी हुई है।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी - गंगा नगर, प्रयागराज
2
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 17, 2025 10:00:12Gurugram, Haryana:
*Content of FIR.... On Elvish house firing..*
सेवा में, श्रीमान थान SHO साहब, सैक्टर 56 गुरुग्राम, विषय अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज करने बारे। श्रीमान जी, उपरोक्त विषय पर आपसे निवेदन है कि मैं रामअवतार पुत्र श्री चन्दर निवासी मकान न० H-01 ARDEE CITY SEC 57 गुरुग्राम का निवासी हूँ। *मेरे लड़के का नाम ELVISH YADAV है जो कि एक YOU TUBER व फिल्म आरटिस्ट है। आज सुबह (दिनांक 17.08.25) को 05:25 AM पर हमारे घर पर मेन गेट के उपर से ग्राऊड प्लोर व पहली मंजिल के बाहरी दीवारों पर किन्ही तीन अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जिसकी पुष्टि घर पर लगे CCTV कमरे से हुई है। जो कि एक बाईक से आए थे। ये हमला हमारे परिवार पर जानलेवा किया गया है अगर उस समय हम बहार होते तो हमारी जान जा सकती थी। हमारी किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं है और न ही इससे पहले कोई काल या मैसेज आया है। अतः आपसे प्रार्थना है कि उक्त मामले की जांच गंभीरता से करते हुए इनकी FIR लिखी जाए और हमलावरों बदमाशो को गिरफ्तार किया जाए और प्रशासन से अनुरोध है कि कानूनी कार्यवाही जल्द से जल्द कर इनकों सार्वजनिक रूप से बेनकाब किया जाए। व हमारी सुरक्षा की जाए। धन्यवाद* , SD RAMAVATAR, प्रार्थी, रामअवतार S/O श्री चन्दर, H-01 SEC 57 ARDEE CITY, GURUGRAM, 7065412121, कार्यवाही पुलिस आज एक टेलीफोन क्रटॉल रूम से थाना में पास हुआ कि सैक्टर 57 गुरुयाम में गोली चली गई है। जो सूचना पर मैं ASI मय मुख्य सिपाही संदीप 940, मय मुख्य सिपाही गुरुमेहर 245 वा सवारी सरकारी गाड़ी चालक मुख्य सिपाही राजपाल 483 को साथ लेकर मकान न० 11-01 सैक्टर 57 गुरुग्राम पहुंचा जो मकान पर पहले से ही ERV 0294 स्टॉफ मुख्य सिपाही अमरीक 771, SPO राजबीर 81, चालक सि० बलराम 3420 व राईडर न० ३ का स्टॉफ सिपाही सवीन 4057 व SPO लाजपत हाजिर मिले जिनको हिदायत दी गई कि घटनास्थल पर खाली खोल पड़े हुए है। उनकी चारों तरफ टेप लगा दे ताकि घटनास्थल के अन्दर अन्य व्यक्ति ना आ सके। उसके बाद में मौका पर SEEN OF CRIME TEAM DR. OM KUMAR को मैर्ने घटनास्थल पर आने के लिए अपने फोन से कॉल किया और फिंबर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौका पर आने बारे सूचित किया गया और घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया और घटनास्थल पर CIA की टीम आने बारे सूचित किया गया। जो घटनास्थल पर पड़े हुए खोल व गोली सिक्का भौतिक साक्ष्यों को सफेद चुने से चिन्हीत किया गया। उसके बाद मैं ASI ने अपने निजी मोबाईल फोन से घटनास्थल पर जो साक्ष्य पड़े हुए है उनकी ई-साक्ष्य एप से विडियो व फोटो खिंचकर अपलोड किए गए। उसके उपरान्त मौका घटनास्थल पर SEEN OF CRIME टीम इंचार्ज डा० औम कुमार अपनी टीम सहीत पहुंचे जो SEEN OF CRIME टीम इंचार्ज डा० औम कुमार व टीम द्वारा निरिक्षण करने उपरान्त SEEN OF CRIME टीम इंचार्ज डा० औम कुमार के दिशा निर्देशों के अनुसार घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया जाकर घटनास्थल पर मिले खाली खोल व सिक्का गोली को उठाकर सुचि प्राप्ति द्वारा पुलिस अधिकार में लिया गया। जो बरामदा खाली खोल व गोली सिक्का को अलग ललग पलंदा प्लास्टिक डिब्बे में तैयार करके पलंदा की 15 की मोहर से सर्व मौहर करके सुचि प्राप्ति द्वारा पुलिस अधिकार में लिया गया। उसके उपरान्त शिकायत कर्ता रामअवतार उपरोक्त ने अपनी एक शिकायत दी। जो उपरोक्त शिकायत से व घटनास्थल के निरिक्षण से अपराध धारा 109(1), 3(5) BNS व 25, 27-54-59 A.ACT का होता पाया जाता है जिस पर लेख तैयार करके अभियोग अंकित कराने के लिए HC राजपाल 483 को थाना पर भेजा जा रहा है। अभियोग अंकित करके अभियोग संख्या से सुचित किया जाए। जो अभियोग की स्पैशल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों व ईलाका मैजिस्ट्रेट को भेजा जाए। मैं ASI मौका घटना स्थल पर अनुसंधान में व्यस्त हूं। स्थान सैक्टर 57 गुरुयाम SD- ASI INDER SINGH 537 PS SECTOR 56 DT 17.08.2025, अज थाना उपरोक्त लेख थाना पर प्रास होने पर उपरोक्त अभियोग उपरोक्त धारा के अनुसार दर्ज रजिस्टर किया जाकर प्रथम सुचना रिपोर्ट की प्रतिया तैयार की गई जो स्पेशल रिपोर्ट इमेल व डाक के द्वारा उच्च अधिकारियाँ वा ईलाका मैजिस्ट्रेट साहब की सेवा में भेजी जा रही है। अभियोग दर्ज करके अभियोग की असल कापी लेकर HC राजपाल 483 को मौका पर अनुसंधान अधिकारी ASI INDER SINGH 537 के पास भेजी जा रही है। यह अभियोग ASI CHANDAN 451 की हाजरी में अंकित किया जा रहा है। 10 ASI INDER SINGH 537
(1)
3
13. Action taken: Since the above information reveals commission of offence(s) u/s as mentioned at Item No. 2. (की गयी कार्यवाही चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है कि अपराध करने का तरीका मद सं. 2 में उल्लेख धारा के तहत है.):
2
Report