Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darjeeling734101
दार्जिलिंग ने स्वतंत्रता दिवस पर प्लॉगींग ड्राइव से जिम्मेदारी का जश्न मनाया!
KAKAYESH ANSARI
Aug 16, 2025 17:30:40
Darjeeling, West Bengal
*Darjeeling Marks Independence Day with Plogging Drive: Freedom Meets Responsibility* This Independence Day, Darjeeling celebrated freedom not just with speeches and flag hoisting, but with action — through a plogging drive, a fitness and environmental movement that combines jogging or walking with picking up litter. plogging has spread worldwide as a simple yet powerful way to promote health while caring for the planet. The first Independence Day Plogging event under the Mero Darjeeling – was organised by the VikRun Foundation in collaboration with the Darjeeling Municipality and the Gorkhaland Territorial Administration (GTA), with waste management support from Zero Waste Himalayas and DLR Prerna. Flagged off at 9:00 am Chowrasta. The drive aimed not only to clean the streets but also to inspire a shift from “complaint” to “commitment” in civic responsibility. Zero Waste Himalayas and DLR Prerna ensured proper waste segregation, in line with the event’s Zero Waste Guidelines which encouraged participants to carry reusable bottles, avoid packaged snacks, and reduce plastic use. The waste collected during the drive was segregated and later handed over to the Darjeeling Municipality for proper disposal. With the slogan “Not a complaint. A commitment”, the campaign aims to make plogging a regular practice across all 32 wards, turning the Queen of Hills into a cleaner, greener model for community-led change.
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPreeti Tanwar
Aug 16, 2025 20:00:05
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। हरे कृष्ण हरे राम के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे और श्रीकृष्ण के दर्शन किए। सीएम ने कृष्ण लल्ला की आरती की और साथ ही उन्होंने भक्तों के साथ भजन-कीर्तन में भी हिस्सा लिया। रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होते ही महाआरती और महा अभिषेक का आयोजन हुआ। note लाइव में से श्रद्धालुओं की बाइट use कर सकते हैं
4
comment0
Report
Aug 16, 2025 19:56:14
New Delhi, Delhi:
मैनपुरी ब्रेकिंग बकरी चराने गए 12 वर्षीय किशोर को दबंगों ने पीटा अधमरा छोड़कर आरोपी हुए फरार परिजनों को बेहोशी की हालत में मिला किशोर शिकायत करने पहुंची मां को दबंगों ने गाली गलौज देकर घर से भगाया मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बेबर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी बेबर थाना क्षेत्र के नवीगंज चौकी के दोदापुर गांव से जुड़ा है पूरा मामला
4
comment0
Report
Aug 16, 2025 19:53:43
Mujhaini, Patiyala Grant, Uttar Pradesh:
बलरामपुर के श्रीदत्तगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। महदेईया बाजार और शुक्लागंज बाजार समेत कई गांवों में बारिश का असर देखा गया। बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के लिए यह वरदान साबित हुई।
9
comment0
Report
Aug 16, 2025 19:45:44
Barnahal, Uttar Pradesh:
मैनपुरी ब्रेकिंग मैनपुरी में दिखा तेज रफ्तार का कहर कार सवार ने मोटर साइकल सवार दो भाइयों को मारी टक्कर टक्कर लगने से दोनों भाइयों की हुई मौत दोनों भाई भाई अपने बेटे से मिलने जा रहे थे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से मारी टक्कर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पूरा मामला कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा की घटना
9
comment0
Report
Aug 16, 2025 19:44:23
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के गौतम नगर मे भी समाजसेवी अरुण रस्तोगी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया. भगवान श्री कृष्ण के बाल रूपी मूर्ति क़ो झूले पर बिठाया हुआ था, जहां भक्त उस झूले क़ो झूलाकर भगवान का आशीर्वाद ले रहे थे. साथ हीं बड़े से स्टेज पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिसमे कलाकारों द्वारा भक्ति गानों पर नृत्य एवं गाने प्रस्तुत किये गए. भगवान श्री कृष्ण के रूप मे कलाकार ने चुरी बेचने के लिए भक्तों के बिच मे गए तो वहाँ महिलाओं की चुरी लेने के लिए होर लग गयी. बड़ी संख्या मे भक्त इस कार्यक्रम मे आये हुए थे. नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज मालवीय नगर विधायक सतीश उपाध्याय हौज खास पार्षद कमल भारद्वाज एवं अन्य कई बीजेपी के नेता इस कार्यक्रम मे शिरकत किये. सभी भगवान श्री कृष्ण का झूला झूलाया
11
comment0
Report
Aug 16, 2025 19:35:31
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। 12 बज ते ही श्री कृष्ण की जन्म की धूम मच गई। भक्तों ने जमकर प्रसाद का वितरण किया।शहर में मंदिरों और शिवालय को खूब सजाया गया था। भगवान के जन्म से पहले ही खूब तैयारी की गई थी।
12
comment0
Report
Aug 16, 2025 19:33:54
Patran, Punjab:
पातड़ां। श्री मंदिर नैणा देवी, लाख वाली बस्ती में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति प्रधान राज कुमार गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भव्य और सुशोभित झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि के रूप में पातड़ां के गणमान्य नागरिक तरसेम चंद गर्ग अपने परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां मंदिर समिति की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों की सराहना करते हुए सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।प्रधान राज कुमार गोयल ने मुख्य अतिथि और उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर पुजारी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व और इससे जुड़ी धार्मिक कथा पर प्रकाश डाला।मंदिर प्रांगण में राधा-कृष्ण, शिव तांडव,
12
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 16, 2025 19:19:20
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।मुख्यालय स्थित गोंडा पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है।पुलिस लाइन स्थित अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हाल में जन्माष्टमी के अवसर पर भजन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में आयुक्त शशि भूषण सुशील,आईजी अमित पाठक,जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी के परिजन व अन्य लोग मौजूद रहे।
14
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 16, 2025 19:15:36
Ratlam, Madhya Pradesh:
चंद्रशेखर SOLANKI /RATLAM रतलाम में जन्माष्टमी की धूम देखने लायक है। मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है, भजनों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। सभी को रात 12 बजे का इंतज़ार है, जब भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और आरती उतारी जाएगी। केबिनेट मंत्री चेतन काश्यप भी मंदिरो मे पहुँचे और दर्शन किये वही मटकी फोड़ आयोजन मे भी ग्वाल टोलियो का उत्साह बढ़ाया जैसे ही घड़ी बारह बजाएगी, जय कन्हैया लाल की के जयकारों से शहर गूंज उठेगा। इसके बाद शहर की गलियों और बाजारों में ग्वाल-बाल तौलिया मटकी फोड़ने निकलेंगे। जगह-जगह आकर्षक मटकियाँ सजाई और लटकाई गई हैं, जिन्हें फोड़ने के लिए टीमें तैयार हैं। जन्माष्टमी पर रतलाम में उत्साह और आस्था का अनोखा संगम दिखाई दे रहा है। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
10
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 16, 2025 19:15:21
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लगाए मोदी योगी जिंदाबाद के नारे एंकर – धार में कांग्रेस पार्टी का अजीबो-गरीब नजारा सामने आया है। स्वतंत्र जोशी कों ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने बधाई तो दी, लेकिन नारेबाजी ऐसी हुई कि कांग्रेस खुद ट्रोलिंग का शिकार हो गई। वीओ –नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के खास समर्थक स्वतंत्र जोशी को धार जिला कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जमकर नारेबाजी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर झूमते नज़र आए। लेकिन इसी बीच माहौल तब बदल गया जब कार्यकर्ताओं ने मोदी जी, योगी जी जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। जी हाँ, कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद ही प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारे लगाते दिखे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और कांग्रेस कार्यकर्ता मज़ाक का पात्र बने हुए हैं। आप भी देखें कैसे पहले कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद उमंग सिंघार जिंदाबाद के नारे के बाद मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए गए फिर नवागत जिलाध्यक्ष ने उन्हें रोका तो फिर राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे..... कांग्रेस का उत्साह हो या कार्यकर्ताओं की गलती, लेकिन वायरल वीडियो ने पार्टी को सवालों के कटघरे में ला दिया है।
12
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Aug 16, 2025 19:01:39
Hazaribagh, Jharkhand:
जन्माष्टमी मे उमड़ी भक्तों कि भीड़, भक्तों ने किया उत्साह के साथ पालनहार का स्वागत, आलौकिक श्रृंगार से मंत्रमुग्ध हुए श्रदालु सृष्टि के पालनहार भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व जन्माष्टमी शनिवार क़ो हजारीबाग मे भी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शहर के राधा कृष्ण मंदिर सजावट बेहद ख़ास रहा. दोनों के विग्रह का ख़ास श्रृंगार किया गया.।जहाँ भक्तो ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. तो ग्रामीण इलाकों मे कृष्ण मंदिर मे ख़ास सजावट हुआ.
14
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 16, 2025 19:01:30
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को किडनैप करने की कोशिश का मामला आया सामने, पिता ने स्कूटी लेकर कार का किया पीछा,कार लेकर बंद गली में घुसे आरोपी, कार छोड़कर भागा चालक,3 पकड़े,लड़की सुरक्षित कुरुक्षेत्र:- शहर में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। लड़की शनिवार शाम अपने घर से ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान 4 युवक कार में आए और लड़की को गाड़ी में डालकर ले गए, लेकिन बंद गली घुसने के कारण 3 आरोपी पकड़े गए।लेकिन कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया। जानकारी के मुताबिक 14 साल की लड़की आज अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। अभी नाबालिग लड़की घर के कुछ दूर ही आई थी कि एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया। तभी कार से उतरे 2 युवकों ने लड़की का हाथ पकड़कर कार में डाल दिया और कार भगा ली। लड़की के पड़ोसी ने उनको रोकने के लिए शोर मचाया, लेकिन आरोपी भाग निकले। पड़ोसी ने किशोरी के घर पहुंच कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही लड़की का पिता स्कूटी लेकर कार के पीछा करने लगा। पीछा होते देख कार में सवार आरोपी घबरा गए और वे आगे से बंद में घुस गए। किशोरी का पिता भी उनके पीछे गली में आ गया। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने कार को तेज रफ्तार से बैक करते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी नीचे गिर गई और कार के पिछले हिस्से में फंस गई। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना डायल-112 को दी। मौका पाकर कार ड्राइवर चाबी लेकर भाग गया, लेकिन लोगों ने कार में बैठे तीनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को कब्जे ले लिया है। थाना सिटी थानेसर के SHO विनय कुमार ने बताया कि डायल-112 से इवेंट मिला था, जिसमें लड़की की किडनैपिंग का मामला बताया था। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और 3 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाईट:-नाबालिग के परिजन बाईट:- थाना सिटी थानेसर के SHO विनय कुमार
13
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 16, 2025 18:45:26
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसींद बदनोर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, युवाओं ने फोड़ी मटकी आसींद क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। आसींद कस्बे में स्थित बड़ा मंदिर, चारभुजा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर और हाथी वाले मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था, इसके साथ ही बावड़ी वाले हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया वही पूरे क्षेत्र में एक उत्सव का माहौल बना दिया। सुबह से ही इन मंदिरों में भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जो देर रात तक जारी रहीं। जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया और भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में विशेष भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन्माष्टमी का उत्साह देखते ही बन रहा था। दौलतगढ़ में श्री रामदेव मंदिर के सामने युवाओं की टोलियों ने जोश के साथ मटकी फोड़ी। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
14
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 16, 2025 18:45:12
Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी क्षेत्र के बांसखोह फाटक पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रोले के नीचे आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल, हादसा पेट्रोल पंप के पास जयपुर-दौसा मार्ग पर हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला हालात, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी,
15
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 16, 2025 18:42:23
Gonda, Uttar Pradesh:
आज देर शाम इलाज में लापरवाही को लेकर महिला की जान चली गई,जिसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गोंडा।कोतवाली देहात के ग्राम मलारी के मोता जोत निवासी अनीश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रोली का इलाज कराने उसके परिजन जिला अस्पताल लाए थे जहां इमरजेंसी में बताया गया कि सामने डाक्टर शोएब इकबाल को दिखा दो वो अस्पताल के सामने जनता मेडिकल स्टोर में क्लिनिक बना रखा है जहां सारी सुविधाए मौजूद है,भतीजा शिवकुमार पटेल ने बताया कि मरीज रोली को जनता मेडिकल स्टोर लाकर भर्ती कराए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top