Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

बहरोड़ में डीएपी खाद संकट: किसानों की भीड़ के बीच वितरण शुरू

AYAmit Yadav
Sept 23, 2025 07:00:40
Jaipur, Rajasthan
खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:- बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर डीएपी खाद के कट्टे वितरण किए जा रहे है। जिन्हे लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। जहाँ किसानो को कट्टे वितरण किए गए। लेकिन कट्टे लेने किसानों की तादाद ज्यादा होने से क्रय विक्रय कार्यालय से अधिकारियो ने पुलिस को मौके पर बुलवाया जहाँ उनकी देख रेख मे कट्टे वितरण किये जा रहे है। दरअसल क्षेत्र में इन दिनों रबी की सरसों की बुवाई के लिए डीएपी खाद की मांग है। पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हैं। क्रय-विक्रय समिति द्वारा 8000 बैग डीएपी खाद की मांग भेजी गई, लेकिन कई दिनों के इंतजार के बाद आज 700 बैग डीएपी पहुंचे। खाद वितरण की सूचना मिलने पर किसान सहकारी समिति के कार्यालय पर पहुंच गए। इनमें महिला किसान भी पहुंची है। खाद की कमी के चलते आदे से ज्यादा किसान क्रय-विक्रय सहकारी समिति मे खाद के लिए इन्तजार में बैठ रहते है। अधिकतर किसानो को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिससे उनकी फसल बुवाई प्रभावित हो रही है। किसानों ने क्रय-विक्रय सहकारी समिति ग्राम सेवा सहकारी समितियों के साथ प्रशासन से जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की। ताकि उनकी फसल की समय से बीजाई हो सके। क्रषी अधिकारी सुनील कुमार गौरा ने बताया कि क्षेत्र में रवि की फसल करीब 28 हजार हैक्टेयर में बुवाई की जाती है। जिसमें 18 से 19 हजार हैक्टेयर में केवल सरसों की बुवाई होती है। किसानों को सरसों की बिजाई करते समय डीएपी खाद की आवश्यकता होती है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Sept 23, 2025 08:36:48
Ranchi, Jharkhand:शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है और आज दूसरे दिन है,ऐसे में राजधानी रांची में जितने भी तमाम पूजा पंडाल बनाए गए उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है,अभी हमारी मौजूदगी राजधानी रांची के नेताजी नगर पंडाल में है, जैसे हर पंडाल अपने अनूठी थीम के लिए जानी जा रही है वैसे में यहां की पंडाल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है क्योंकि यहां के पंडाल की थीम है ऑपरेशन से सिंदूर , जी हां ऑपरेशन सिंदूर , आयोजकों का कहना है कि यह थीम केवल सजावट नहीं बल्कि राष्ट्रभक्ति और शौर्य का प्रतीक है। देश की सुरक्षा में जुटे जवानों को सलाम करते हुए ये पंडाल , सेना की वीरता और उनकी बलिदान गाथा को इस पंडाल में उकेरा गया है। जहाँ एक ओर माँ दुर्गा की प्रतिमा अपने पारंपरिक स्वरूप में नज़र आ रही है , वहीं पंडाल की दीवारें, सजावट और पृष्ठभूमि भारतीय सेना के अभियानों और उनकी शौर्य गाथाओं की झलक पेश कर रही है। जिस तरह पहलगाम में 26 बेगुन भारतीयों को आतंकवादियों के द्वारा मर गया गया गया था उस शौर्य को समर्पित है ये पंडाल। लोगों में उत्सुकता इतनी है कि अभी से यहाँ भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। आयोजकों का कहना है कि उनका मकसद पूजा के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना है कि जैसे माँ दुर्गा ने महिषासुर का संहार की थी, वैसे ही हमारे सैनिक राष्ट्र की रक्षा में हर चुनौती का सामना करते हैं। आयोजकों का कहना है कि नेताजी नगरली कॉलोनी का दुर्गा पूजा पंडाल इस बार अपने 68वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस वर्ष पंडाल की थीम "ऑपरेशन सिंदूर" रखी गई है। पंडाल के अंदर सजावट और दिए इस तरह से किए गए हैं कि यह देश के लिए हुए शहीदों की याद दिलाते हैं। यहां हर साल मूर्ति नई थीम पर बनाई जाती है। भले ही यहां का बजट बड़े पंडालों जैसा न हो, लेकिन आकर्षक और अनोखी थीम की वजह से भीड़ हमेशा उमड़ती है। इस बार भी मूर्ति और पंडाल की सजावट में ऐसा नया प्रयास किया गया है कि देखने वाला जरूर कहेगा—'कुछ खास बनाया गया है, बाइट: आयोजन पूजा पंडाल।
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 08:36:46
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 23, 2025 08:34:18
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा: शिक्षक दिवस पर स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस नोएडा सेक्टर 31 स्थित प्रेसीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक छात्रा की मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटी की मौत की सच्चाई सामने लाने की गुहार लगा रही हैं। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के दौरान स्कूल में कोई भी टीचर कक्षा में मौजूद नहीं था। स्कूल प्रशासन ने अपनी ओर से यह दावा किया कि छात्रा का गला चोक हो गया था, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। इसके चलते बिसरा को सुरक्षित रख आगे की जांच की जा रही है। शुरुआती मेडिकल जांच में ब्रेन हेमरेज की आशंका जताई गई है, लेकिन अंतिम पुष्टि बिसरा रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। घटना के वक्त की कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं – स्कूल के जिस हिस्से में छात्रा के गिरने की बात कही जा रही है, वहाँ कोई CCTV कैमरा मौजूद नहीं था। आरोप है कि जब छात्रा की तबीयत बिगड़ी, तब क्लासरूम में कोई शिक्षक नहीं था। इस लापरवाही को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल मानवता शारदा समेत स्टाफ के कई सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने स्कूल में लगे CCTV से संबंधित DVR भी जब्त कर लिया है ताकि घटना की सही स्थिति स्पष्ट हो सके। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वे पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं। सेक्टर 20 थाना पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। शिक्षा विभाग को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। बच्ची के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे मामला और भी उलझ गया है। बाईट प्रिंसिपल मानवता शारदा का बयान, Gulabi Sadi school ki Gate per principal बाईट । तृप्ति शर्मा छात्रा की Suit Salwar Mein Ghar Se mrutak ki man wkt
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Sept 23, 2025 08:34:05
Noida, Uttar Pradesh:विज्ञप्ति 23 सितंबर 2025. आजम खां की रिहाई की खुशी, और अखिलेश यादव के साथ न देने का ग़म सता रहा है मुसलमान को, बनाएं राजनीतिक पार्टी। बरेली:- आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि आजम खां महीनों से सीतापुर जेल में बंद थे, मगर आज खुशी की बात ये है, कि हाई कोर्ट के आदेश पर आज वो रिहा हो गए। उनके रिहा हो जाने पर मुसलमानो मे बेहद खुशी है, और खुशी होना भी चाहिए कि वो 13 महीनों से जेल में बंद थे, उन्होंने रामपुर की जनता और शहर के विकास के लिए बहुत काम किए हैं। मौलाना ने खुशी का इजहार करते हुए मुसलमानो के ग़म का भी एहसास दिलाते हुए कहा कि आजम खां उस व्यक्ति का नाम है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी को खून और पसीने से सिंचा , मास्टर मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम सिंह बना दिया। और उनकी मेहनतों का फल उनके परिवार को इतना मिला की मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री बने। मगर अखिलेश यादव ने इस मुश्किल घड़ी में आजम खां का साथ नहीं दिया। आजम खां और उनका परिवार अकेले ही अपनी लड़ाई लडता रहा , इस लड़ाई में अखिलेश यादव ने आजम खां को तनहा छोड़ दिया, इसी को कहते है एहसान फरामोशी। मौलाना ने आजम खां को मशवरा देते हुए कहा कि जेल से रिहाई के बाद पूरे प्रदेश में अपने बिखरे हुए साथियों को एकजुट करें , और एक राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान करें, 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी उतारे, ताकि अखिलेश यादव को आपकी हैसियत का बखूबी अंदाजा हो जाएं। उत्तर प्रदेश का मुसलमान आपके साथ खड़ा नजर आएगा। जारी कर्दा मीडिया प्रभारी साहिल रजा अंसारी, आल इंडिया मुस्लिम जमात बरेली शरीफ।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Sept 23, 2025 08:33:41
Noida, Uttar Pradesh:*अपनी जुबानों और जवानों को काबू में रखें मुल्ले-मौलवी: डॉ सुरेंद्र जैन* विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा है कि आज "आई लव मोहम्मद" के नाम पर देशभर में घृणा, अराजकता और हिंसा का नंगा नाच हो रहा है। हर जगह "सर तन से जुदा" के नारे लग रहे हैं। कहीं पुलिस थानों पर हमले हो रहे हैं तो कहीं पुलिस वालों को पीटा जा रहा है। वाहनों को जलाया जा रहा है और इस्लाम की ताकत के भौंडे प्रदर्शन के लिए हिंसक कार्यवाही की जा रही है। भड़काऊ नारे भी लग रहे हैं। देश पूछना चाहता है कि मोहम्मद से मोहब्बत के इजहार का यह कौनसा नया तरीका है? कुछ दिन पहले ही मिलाद उल नबी पर भी यही किया गया था। विश्व हिंदू परिषद मुस्लिम समाज से पूछना चाहता है "आई लव मोहम्मद" का नारा लगाने वाले क्या कभी "आई लव भारत माता" भी बोल सकते हैं? चाहे हिंदुओं का त्यौहार हो या मुसलमान का, ये दंगाई कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। देश को दहलाने की कोशिश की जाती है, हिंदुओं पर हमले होते हैं। डॉ जैन ने कहा कि अब एक नई रणनीति इन लोगों ने अपना ली है। हर हिंसा में नाबालिग बच्चों को आगे किया जाता है। यह मानसिकता आत्मघाती है। क्या आप अपनी नई पीढ़ी को आतंकवादी बना रहे हो? जिनके हाथों में लैपटॉप होना चाहिए था, उनको पत्थर और हथियार पकड़ा रहे हो। क्या कश्मीर के अनुभव से आप लोग अभी तक कुछ सबक नहीं ले पाए? हिंसा का यह प्रकार विश्व व्यापी हो गया है। फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका आदि सब जगह यही अंधी, हिंसा और जिहादी पागलपन दिखाई दे रहा है। पूरी मानवता त्रस्त है और इसलिए कई स्थानों पर प्रतिक्रिया भी होने लगी है, जो स्वाभाविक है। विहिप नेता ने कहा कि वास्तव में आज समस्या "इस्लामोफोबिया" नहीं अपितु, "काफिरोफोबिया" बन गई है। जहां भी आपकी ताकत बन गई है, इसी तरह की हिंसा का प्रदर्शन करना चाहते हो। वास्तव में मुसलमान को सताया नहीं जा रहा, वही सबको सता रहे हैं। भारत में यह पागलपन ज्यादा बढ़ गया है। मुल्लाह-मौलवी भड़काते हैं और मुस्लिम समाज का एक वर्ग भड़क जाता है। तुम अदालत में भी विश्वास नहीं करते। वक्फ बोर्ड के अंतरिम आदेश पर जिस तरह की हिंसा की तैयारी मुस्लिम संगठन और उलेमा कर रहे हैं उसे किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता। क्या न्यायपालिका के अंतिम आदेश की भी प्रतीक्षा नहीं करोगे? क्या अपील नहीं कर सकते? लगता है आपका विश्वास न न्यायपालिका में है, न कार्यपालिका में है, और ना ही विधायिका में। आपका विश्वास केवल जिहादी जुनून और हिंसा में है। ने आगाह किया कि यह रास्ता आत्मघाती है। आप सब लोगों को शांतिपूर्ण सह अस्तित्व में विश्वास करना चाहिए और देश प्रथम की नीति पर चलना चाहिए। इसलिए विहिप सभी मुस्लिम नेताओं और मुल्ले मौलवियों को चेतावनी देती है कि वे अपनी जुबानों और अपने जवानों दोनों पर काबू रखें। सुरेंद्र jain
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 23, 2025 08:33:17
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 23, 2025 08:32:42
Delhi, Delhi:दिल्ली के ख्याला में एक महिला की चापड तेजधार हथियार मारकर हत्या दो महिला घायल घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती आरोपी पुलिस गिरफ्त में पुलिस मामले की जांच में जुटी राजेश शर्मा वेस्ट दिल्ली के ख़्याला इलाके में सुबह-सुबह हुई सनसनीखेत घटना जिसमें एक महिला की हत्या करने के साथ-साथ आरोपी ने दो अन्य महिलाओं पर जानलेवा हमला किया इस हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल है.।पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि ख्याला इलाके में एक शख्स ने अपने रिश्तेदारों पर चौपर से हमला कर दिया है.। मृतक का नाम नुसरत 39है जबकि इस घटना मे मृतक की जेठानी और उसकी भतीजी शामिल है घटना के बाद घर के लोगों ने ही आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि आरोपी का नाम इस्तेखार अहमद उर्फ बब्बू खान है और वो घर में रहने वाली महिलाओं का रिश्तेदार है...किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था.. जानकारी के मुताबिक आरोपी सुबह हथियार लेकर घर पहुंचा और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद 39 साल की नुसरत पर चापड़ से हमला कर दिया...वार इतना खतरनाक था कि महिला की मौत हो गई। नुसरत को बचाने के लिए जब उनकी रिश्तेदार अकबरी 42 आई तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया...अकबरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. इतना ही नहीं आरोपी ने घर की ही 20 साल की सानिया पर भी हमला किया और उसकी उंगली काट दी... चीख-पुकार सुनकर घर के बाकी लोग पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आरोपी को काबू किया...उसे बाथरूम में बंद करके पुलिस को सूचना दी गई.. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है... फिलहाल घायल महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.। मौके से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 23, 2025 08:32:08
Raipur, Chhattisgarh:कवर्धा में दो समाज के बीच दुर्गा पंडाल को लेकर हुए विवाद का मसला. मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- कवर्धा में दो समुदाय के बीच झगड़ा हुआ, लाठीचार्ज हुआ. कवर्धा गृहमंत्री का गृह जिला है, लेकिन वहां लॉ-ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं. बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया महिलाओं पर, कई लोग घायल हुए हैं. एक-दूसरे समुदाय को लड़ाकर राजनीति करना भाजपा का एजेंडा बन गया है डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान की 'छत्तीसगढ़ में विपक्ष अभियानों में नहीं अभिमानों में उलझी है' और गुटबाजी के आरोपों पर दीपक बैज ने कहा- डिप्टी सीएम विजय शर्मा को कांग्रेस की ज्यादा चिंता है ऐसा लग रहा है, उन्हें कांग्रेस की चिंता छोड़ कर कवर्धा और प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की चिंता करनी चाहिए. हमपर सवाल खड़े करने के बजाय विजय शर्मा को बताना चाहिए कि बीजेपी क्या सिर्फ मोदी-शाह की है पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर के पत्र पर दीपक बैज ने कहा- ननकी राम कंवर की चिट्ठी आई है, धरना देने की बात कर रहे हैं. भाजपा में लगातार नेता चिट्ठी लिख रहा है, धरना देने का बोल रहा है, डीएमएफ को लेकर लिख रहा है. भाजपा में गुटबाजी चरम पर है, भाजपा बिखरती दिख रही है, कार्यकर्ता तक नाराज है उनके. किसके कहने पर ननकी राम कंवर को परेशान किया जा रहा है ये बताना चाहिए नक्सल मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान पर बैज ने पलटवार करते हुए कहा- गृहमंत्री कन्फ्यूज है. वहां जो आमलोग, शिक्षादूत मारे जा रहे हैं उसका जिम्मेदार कौन है? गोली नक्सलियों के बंदूक से निकले या पुलिस के बंदूक से निकले मर हमारा आदिवासी रहा है, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? बाईट- दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस....
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Sept 23, 2025 08:32:00
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 23, 2025 08:30:13
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट राजगढ़-अलवर रेल मार्ग के मध्य स्थित मूनपुर गांव की पुलिया के समीप सोमवार की देर रात्रि 20 वर्षीय युवक ने अपने पिता की मारपीट से आहत होकर डबल डेकर ट्रैन के आगे कूदकर इहलीला समाप्त कर ली. मृतक के शव को डबल डेकर ट्रैन में रखकर राजगढ़ स्टेशन पर लाया गया. जिसकी सूचना राजगढ़ व रेलवे पुलिस को दी गई . शव को देखकर स्टेशन पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी. वही सूचना पर राजगढ़ व रेलवे पुलिस स्टेशन पर पहुंची. जहां पुलिस ने मृतक के शव को जुगनू तम्बोली की टीम व ग्रामीणों की सहायता से राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया. मृतक की शिनाख्त ओड़पुर गांव निवासी अंकित (20 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार मीना के रूप में हुई. पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के मामा रामप्रसाद मीना ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका भांजा अंकित मीना आईटीआई के साथ कम्पीटिशन की तैयारी कर रहा था. जो कि सोमवार की दोपहर में अपनी मां के साथ खेत से कड़बी एकत्रित कर घर पर बैठे हुए थे. तभी उसके पिता आये और अंकित के साथ गाली-गलौच करते हुए बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट करने लग गया. इस पर उसकी माता गिन्नी देवी द्वारा बीच-बचाव किया. तो उसके साथ भी सुरेश व उसकी माता सहित अन्य परिजनों ने मारपीट की. उन्होंने बताया कि मारपीट के कारण उसकी बहन व भांजा एक कमरे में कुंदी लगाकर बैठ गए. लेकिन सुरेश ने लोहे की रॉड से गेट को तोड़कर अंकित के साथ बेरहमी से मारपीट की. तभी अंकित बचकर घर से भाग गया. जिसे आस-पास काफी तलाश किया. लेकिन वह नही मिला. उन्हें सोमवार की रात्रि को सूचना मिली की अंकित की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सुरेश जोकि शराब का आदि था. आये दिन मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर अंकित अपना मानसिक संतुलन खो बैठा .और ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मरने से पहले अंकित ने उसके बड़े मामा से बात की थी. जिसमें वह कह रहा है कि उसके पिता से बहुत परेशान है .और मैं सबसे अंतिम बार बात कर रहा हूँ. और मम्मी को आप रख लेना. मामा अपना अंतिम दिन है आज मैं मरूंगा. जबसे मैं आया हूँ ,तबसे काम कर रहा हूँ ,खर्चा चला रहा हूँ. अब मैं कभी किसी के सामने नही आऊंगा. मैं कहकर जा रहा हूँ पिताजी का ऐसा हाल कर देना मरने से भी बेहतर हो जाये. दिन-रात गाली निकालते है और कपड़े तक नही दिलाते है. मैंने आज 1500 रुपये लिए तो कलेश कर दिया. लेकिन मैं पैसे भी वही पहुंचाया हूँ. जिस हिसाब से कर्म कर रहा है. वो कभी सुख नही रहेगा. मुझे तो सुबह जला देना. इस सम्बन्ध में मृतक की मां गिन्नी देवी ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. बाइट__रामप्रसाद मीना, मृतक के मामा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top