Back
एंकर के साथ शॉकिंग रिपोर्ट: Moonpur पुलिया पर युवक ने दी जान
SKSwadesh Kapil
Sept 23, 2025 08:30:13
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट
राजगढ़-अलवर रेल मार्ग के मध्य स्थित मूनपुर गांव की पुलिया के समीप सोमवार की देर रात्रि 20 वर्षीय युवक ने अपने पिता की मारपीट से आहत होकर डबल डेकर ट्रैन के आगे कूदकर इहलीला समाप्त कर ली. मृतक के शव को डबल डेकर ट्रैन में रखकर राजगढ़ स्टेशन पर लाया गया. जिसकी सूचना राजगढ़ व रेलवे पुलिस को दी गई . शव को देखकर स्टेशन पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी. वही सूचना पर राजगढ़ व रेलवे पुलिस स्टेशन पर पहुंची. जहां पुलिस ने मृतक के शव को जुगनू तम्बोली की टीम व ग्रामीणों की सहायता से राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया. मृतक की शिनाख्त ओड़पुर गांव निवासी अंकित (20 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार मीना के रूप में हुई. पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के मामा रामप्रसाद मीना ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका भांजा अंकित मीना आईटीआई के साथ कम्पीटिशन की तैयारी कर रहा था. जो कि सोमवार की दोपहर में अपनी मां के साथ खेत से कड़बी एकत्रित कर घर पर बैठे हुए थे. तभी उसके पिता आये और अंकित के साथ गाली-गलौच करते हुए बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट करने लग गया. इस पर उसकी माता गिन्नी देवी द्वारा बीच-बचाव किया. तो उसके साथ भी सुरेश व उसकी माता सहित अन्य परिजनों ने मारपीट की. उन्होंने बताया कि मारपीट के कारण उसकी बहन व भांजा एक कमरे में कुंदी लगाकर बैठ गए. लेकिन सुरेश ने लोहे की रॉड से गेट को तोड़कर अंकित के साथ बेरहमी से मारपीट की. तभी अंकित बचकर घर से भाग गया. जिसे आस-पास काफी तलाश किया. लेकिन वह नही मिला. उन्हें सोमवार की रात्रि को सूचना मिली की अंकित की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सुरेश जोकि शराब का आदि था. आये दिन मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर अंकित अपना मानसिक संतुलन खो बैठा .और ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मरने से पहले अंकित ने उसके बड़े मामा से बात की थी. जिसमें वह कह रहा है कि उसके पिता से बहुत परेशान है .और मैं सबसे अंतिम बार बात कर रहा हूँ. और मम्मी को आप रख लेना. मामा अपना अंतिम दिन है आज मैं मरूंगा. जबसे मैं आया हूँ ,तबसे काम कर रहा हूँ ,खर्चा चला रहा हूँ. अब मैं कभी किसी के सामने नही आऊंगा.
मैं कहकर जा रहा हूँ पिताजी का ऐसा हाल कर देना मरने से भी बेहतर हो जाये. दिन-रात गाली निकालते है और कपड़े तक नही दिलाते है. मैंने आज 1500 रुपये लिए तो कलेश कर दिया. लेकिन मैं पैसे भी वही पहुंचाया हूँ. जिस हिसाब से कर्म कर रहा है. वो कभी सुख नही रहेगा. मुझे तो सुबह जला देना. इस सम्बन्ध में मृतक की मां गिन्नी देवी ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बाइट__रामप्रसाद मीना, मृतक के मामा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVISHAL SINGH
FollowSept 23, 2025 10:21:010
Report
VTVinit Tyagi
FollowSept 23, 2025 10:20:440
Report
AKAjay Kashyap
FollowSept 23, 2025 10:20:350
Report
AMATUL MISHRA
FollowSept 23, 2025 10:20:150
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowSept 23, 2025 10:19:480
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 23, 2025 10:19:370
Report
SKSATISH KUMAR
FollowSept 23, 2025 10:19:210
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowSept 23, 2025 10:19:090
Report
RSRajkumar Singh
FollowSept 23, 2025 10:18:560
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 23, 2025 10:18:390
Report
SDShankar Dan
FollowSept 23, 2025 10:18:170
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 23, 2025 10:18:060
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 23, 2025 10:17:330
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 23, 2025 10:17:060
Report