Back
सीकरी में व्यापारियों के बीच लाठी-डंडे से खतरनाक झगड़ा, देखें वीडियो!
Bharatpur, Rajasthan
एंकर--डीग जिले के सीकरी थाना इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दो व्यापारी एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर रहे हैं। मामूली घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस भिड़ गए थे। इसमें एक व्यापारी की हालत गंभीर है जिसे अलवर इलाज के लिए भर्ती किया गया है। वहीं दूसरे व्यापारी का इलाज भी सीकरी अस्पताल में जारी है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
सीकरी थाना SHO मुकेश चेची ने बताया कि कस्बे के सीताराम मंदिर पुलिया के पास कपिल नाम के एक व्यापारी का पानी का प्लांट है। वह कस्बे के बाजारों में पिकअप से पानी सप्लाई करवाता है। कल भी कपिल का ड्राइवर पिकअप से पानी सप्लाई करने गया था। मैन बाजार में मुक्का मनिहार नाम के व्यापारी की जनरल मर्चेंट की दुकान है। पानी सप्लाई करते समय पिकअप मुक्का मनिहार की दुकान पर त्रिपाल में अटक गई। जिसके कारण मुक्का मनिहार का त्रिपाल फट गया। जिसके बाद पिकअप के ड्राइवर और मुक्का मनिहार में कहासुनी हो गई।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे की दुकान पर जाकर किया हमला
पिकअप ड्राइवर ने फोन कर घटना के बारे में कपिल को बताया कपिल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद मुक्का मनिहार और कपिल के बीच हाथापाई हो गई। दोनों में झगड़ा होने के बाद कपिल अपने पानी के प्लांट पर आ गया। कुछ देर बाद मुक्का मनिहार अपने लोगों को इकट्ठा कर कपिल के प्लांट पर पहुंचा। जिसके बाद मुक्का मनिहार पक्ष के लोगों ने कपिल पर हमला कर दिया। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो मोबाइल पर कैद कर लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मुक्का मनिहार पक्ष के लोग कपिल वे ऊपर लाठी डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर रहे हैं। कपिल लहूलुहान हालात में वहां खड़ा हुआ है। दोनों पक्षों में झगड़े के बाद स्थानीय व्यापारियों ने बीच बचाव करवाया। कपिल के ज्यादा चोट लगने के कारण उसे अलवर अस्पताल में ले जाया गया। वहीं मुक्का मनिहार का इलाज सीकरी अस्पताल में जारी है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 2 लोगों को डिटेन कर लिया है। अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement