Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

शिक्षक की शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते वीडियो ने मचाई सनसनी!

ANAbhishek Nirla
Jul 14, 2025 12:39:41
Jamui, Bihar
जमुई (बिहार): बिहार सरकार भले ही पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने का दावा करती हो, लेकिन सरकारी कर्मचारी ही इस कानून की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं हैं। ताजा मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय, मयूर नाचा से सामने आया है, जहां विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक अमित कुमार शराब के नशे में धुत हैं और सार्वजनिक रूप से हंगामा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट भी की। जिस व्यक्ति पर बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है, वही खुद नशे की हालत में बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे गरीब और ग्रामीण बच्चों की स्थिति को भी उजागर करती है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर कुमार सिंह ने कहा कि, "मामला आपके माध्यम से संज्ञान में लाया गया है। संबंधित शिक्षक को निलंबित किया जाएगा और विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा जाएगा, ताकि विभाग की छवि को जो नुकसान हो रहा है, उस पर रोक लगाई जा सके।" अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षा विभाग और स्वयं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ इस पर क्या कार्रवाई करते हैं। क्या नशे में धुत होकर स्कूल संचालन करने वाले ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्यवाही होगी या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह समय के साथ ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
10
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top