Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dudu303008
सांभरलेक में साइबर फ्रॉड: खाता खुलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 27, 2025 06:18:01
Dudu, Rajasthan
लोकेशन - सांभरलेक जिला - जयपुर रिपोर्टर - दिलीप चौधरी इनफॉर्मर - सुनील कुमावत मोबाइल - 9785555523 @SUNILKUMAWATSBR @Jprdilip सांभरलेक(जयपुर)- सांभरलेक थाना पुलिस की साईबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने कमलेश जाट निवासी त्योद को किया गिरफ्तार, साइबर फ्रॉड के लिए आरोपी ने खाता कराया था उपलब्ध, आरोपी के खाते से 24 लाख रुपए की राशि का हुआ था फ्रॉड, आरोपी के बैंक खाते से कई राज्यों में 56 शिकायतें हुई थी दर्ज, आरोपी से पुलिस पूछताछ में कई और खुलासे होने की उम्मीद, CO अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में CI राजेंद्र यादव ने की कार्रवाई, एंकर - सांभरलेक थाना पुलिस ने साइबर अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के लिए खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी कमलेश जाट को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में साइबर फ्रॉड के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में पुलिस ने साइबर फ्रॉड के लिए अपना खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी कमलेश जाट को गिरफ्तार किया है आरोपी के बैंक खाते से 24 लाख रुपए की राशि का फ्रॉड हुआ था और इस खाते के खिलाफ कई राज्यों में 56 शिकायत दर्ज हुई थी फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है जहां अन्य साइबर फ्रॉड को खाता उपलब्ध कराने की जानकारी मिलने की उम्मीद है। बाइट - राजेंद्र कुमार यादव, SHO
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YNYogesh Nagarkoti
Sept 27, 2025 07:48:12
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 27, 2025 07:47:44
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2709ZRJ_PRTP_INSP_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : उपखंड अधिकारी विश्नोई ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र के चित्तौड़िया में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई ने किया। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति जानी और अधिकारियों को पारदर्शिता व जवाबदेही बनाए रखने के निर्देश दिए। शिविर में लखमा पुत्र वागता, मानिया पुत्र भेरा और भेरा पुत्र धुला सहित अन्य ग्रामीणों को आवासीय पट्टे प्रदान किए गए। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन की दिशा में नई आशा लेकर आते हैं।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 27, 2025 07:47:36
Jalore, Rajasthan:: जालोर शहर के भीनमाल रोड स्थित यातायात थाने के सामने सड़क किनारे पहले एक ग्रेनाइट से लदा एक ट्रेलर फंस गया। ट्रेलर यहां मोड काटते समय मिट्टी में फंस गया और रोड के बीच में रुक गया। थोड़ी देर बाद यहां एक कार भी फंस गई। जिसे बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। वहीं ट्रेलर को बाहर निकालने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में इसे बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलवाई गई। ट्रेलर में ग्रेनाइट भरा होने के कारण ट्रेलर के फंसे हिस्से को ऊपर लेने की कोशिश में क्रेन ही हवा झूल गया। इसके बाद जेसीबी और क्रेन दोनों की सहायता से ट्रेलर को बाहर निकाला गया। ऐसे में करीब पौने घंटे तक बड़े वाहनों की दोनों तरफ कतार लग गई।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 27, 2025 07:47:24
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं,आज सुबह शहर के बाहुबली कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला अपने घर से मंदिर की ओर जा रही थी तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। महिला चिल्लाई तब तक बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए,महिला के गले से करीब 9 तोले सोने की चेन बदमाश लूट कर ले गए,इस घटना की जानकारी राजतालाब थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। वही इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला है। वीओ - चेन स्नेचिंग बाइट - पीड़ित महिला
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 27, 2025 07:46:52
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई डीएसटी टीम और अजीतगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई डाक पार्सल कंटेनर में भर कर ले जाई जा रही थी शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब लाखों रुपए है अवैध शराब की कीमत सीकर की डीएसटी टीम ने अजीतगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन्होंने हरियाणा से गुजरात की ले जाई रही लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। DST इंचार्ज वीरेंद्र यादव के मुताबिक इस कार्रवाई में उनकी टीम के कांस्टेबल हरीश और सुनील की अहम भूमिका रही। जिसके आधार पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के पास इनपुट था कि हरियाणा से गुजरात की तरफ अवैध शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर निकलेगा। इस सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजीतगढ़ में धाराजी टेक के पास कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रुकवाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर करीब 380 से ज्यादा कार्टून मिले। इनमें रॉयल स्टैग,रॉयल चैलेंज,मैकडॉल सहित अन्य व्हिस्की और शराब की बोतलें थी। ऐसे में अवैध शराब को जप्त करते हुए आरोपी ड्राइवर अणदाराम जाट(28) पुत्र मंगलाराम जाट निवासी खरनतिया, बायतु बालोतरा को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया है। जप्त की गई शराब की मात्रा 2652 लीटर और 516 लीटर बीयर है। अब ड्राइवर से तस्कर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत 25 लाख रुपए से ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले भी अजीतगढ़ में जिला विशेष टीम के द्वारा अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था। तब नारियल और फ्रूटी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। इससे पहले गोकुलपुरा इलाके में डीएसटी टीम ने सीमेंट मिक्सर मशीन से एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब पकड़ी थी। पुलिस के मुताबिक अब सीकर में अजीतगढ़ रूट शराब तस्करों का पसंदीदा रूट बन चुका है। हरियाणा से अवैध शराब लेने के बाद वह अजीतगढ़ की तरफ आते हैं। यहां से फिर वह सीकर,धोद,कुचामन रूट होते हुए अवैध शराब को गुजरात की तरफ ले जाते हैं।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 27, 2025 07:46:43
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत सेंती हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान आयोजित हुआ। इस दौरान नालों-नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई और कचरा हटाने का कार्य किया गया। जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, सोर्स सेग्रीगेशन और होम कम्पोस्टिंग के लिए जागरूक किया गया। नगर परिषद, MSRGY कार्मिक, स्वयं सहायता समूह और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सद्भावना केंद्रों पर अनुपयोगी वस्तुएं वितरित की गईं। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और नवरात्र महोत्सव को क्लीन-ग्रीन उत्सव बनाने का संदेश दिया गया।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 27, 2025 07:46:23
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर 71 वे वन प्राणी सप्ताह के तहत वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षक और हाथी समय तमाम जानवर संरक्षक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया जाएगा, 16 किलोमीटर दौड़ में हजारों लोग शामिल होकर पर्यावरण संरक्षक और वन में रहने वाले जानवरों को संरक्षण करने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे, जमशेदपुर वन प्रमंडल एवं टाटा स्टील जुलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान मे आगामी 5 अक्टूबर को रन फ़ॉर गजराज नमाक दलमा मेराथन का आयोजन किया जा रहा हैँ, 16 किलोमीटर लम्बा इस मेराथन दौड़ का आयोजन शहरबेड़ा स्थित फुटबाल मैदान से शुरू होगा जो दलमा पहाड़ के तराई इलाकों से होते हुए वापस फुटबाल मैदान मे आकर समाप्त होगा, जिले के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी, इसमें प्रथम पांच विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जायेगा, हथियों के संरक्षण के सन्देश को लेकर यह दौड़ निकाली जाएगी, 71 वें वन्य प्राणी सप्ताह मानाने के क्रम मे इसका आयोजन किया जा रहा हैँ, जिले के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने कहा की वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा लोग इस मेराथन दौड़ मे जुड़े और इस प्रयास को सफलता प्रदान करें l 1--- सबा आलम, डीएफओ, वन विभाग जमशेदपुर l 2-- दिलीप सिंह, रेंजर दलमा, वन विभाग l
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 27, 2025 07:46:06
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2709ZRJ_PRTP_CAMP_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर, योजनाओं का लाभ मिला ग्रामीणों को एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत मोहेड़ा और कोदीनेरा में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही लाभ वितरित किए। विकास अधिकारी राकेश कुमार निनामा और नायब तहसीलदार कचरूलाल मालवीय ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। शिविर में ग्रामीणों को पट्टा वितरण, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी, नरेगा जॉब कार्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 27, 2025 07:45:58
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - राजस्थान सहित गुजरात व एमपी में कई शहरों में जलेंगे डूंगरपुर में बने रावण, बांसड समाज जुटा पुतले बनाने में एंकर इंट्रो - प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के बांसड समाज के लोगो द्वारा बनाए गए रावण का राजस्थान सहित गुजरात और एमपी में दहन होगा | इस वर्ष बांसड समाज को रावण बनाने के कई ऑर्डर मिले है | जिसके तहत बांसड समाज के लोगो द्वारा रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में लगे है | वही डूंगरपुर में विजयादशमी पर लक्ष्मण मैदान में 41 फीट के रावण व उसके परिवार का दहन होगा | बॉडी- बांस को अपने औजारों से आकार देते हुए हर प्रकार के दैनिक उपयोगी सामान बनाने में माहिर बांसड़ समाज पिछले 200 सालों से रावण और उसके परिवार के पुतले बना रहे हैं। पुतले कम खर्चीले, पर्यावरण के लिए लाभकारी और सुंदर आकर्षक बनाए जाते है। इस बार करीब 20 से ज्यादा शहरों में डूंगरपुर के कारीगर रावण के पुतले बना रहे हैं। यहां के कारीगरों द्वारा बनाए गए रावण परिवार के पुतले राजस्थान सहित समीपवर्ती गुजरात व एमपी राज्य के कई शहरों, कस्बों में दशहरे के दिन आतिशी दहन के साथ जलेंगे। पुतलों का निर्माण करना यहां के बांसड़ समाज का पुश्तैनी पेशा है। यू जुटता है समाज बांसड़ समाज के कुछ लोगों ने दशकों पूर्व बांस की छाबड़ियां, टोकरे बनाने व बांस बेचने के पारंपरिक काम के साथ ही रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले बनाने का काम भी शुरु किया था। यह काम ऐसा फला फूला कि अब परिवारों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है। यह परिवार पुतलों का कुछ भाग यहां तैयार कर निर्धारित स्थान पर ले जाकर पुतलों का पूरा ढांचा तैयार किया जाता है। बांसड समाज के करीब 100 परिवारों मुखिया से लेकर बच्चे तक इसमें जुटते है। बांसड़ समाज के युवा बांस की लकड़ी, कागज और आटे की लेई का इस्तेमाल करके पुतले बनाते हैं। इस प्रक्रिया में, सबसे पहले बांस से पुतले का ढांचा तैयार किया जाता है। इसके बाद, आटे की लेई से कागज को चिपकाकर पुतले को आकार दिया जाता है। एक पुतले को बनाने में लगभग पांच दिन का समय लगता है, और हर युवा एक महीने में 6-7 पुतले तैयार कर लेता है। एक पुतले से लगभग 5,000 से 6,000 की कमाई होती है। इस तरह, दशहरा के सीजन में एक युवा 20,000 से 25,000 रुपए तक कमा लेता है। डूंगरपुर में इस वर्ष 41 फीट ऊंचे रावण का दहन डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से इस बार शहर के लक्ष्मण मैदान में 41 फीट ऊँचे रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा | इन पुतलो का निर्माण भी बांसड समाज के युवा कर रहे है | पिछली बार रावण व उसके परिवार के पुतलो की ऊंचाई 30 फीट थी इस बार करीब 11 फीट पुतलो का कद बढाया गया है | बाईट-1 बाबूसिंह बांसड बाईट-2 बाबूसिंह बांसड बांसड़ समाज के हर युवा रावण बनाने के काम के लिए देशभर के अलग-अलग शहर और कस्बों में भी जाता है। ऐसे में अपने रावण से मिलने वाली आय का 10 प्रतिशत हिस्सा बाबा रामदेव मंदिर के लिए देने का प्रावधान है। इसके साथ ही डूंगरपुर नगर परिषद का ठेका भी हर बार रोटेशन पद्वति से अलग-अलग परिवार को मिलता है। रावण निर्माण से होने वाली आय के 10 प्रतिशत हिस्से से बाबा रामदेव मंदिर के माध्यम से उत्सव बनाया जाता है। इसके साथ ही समाज के विकास में काम आता है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 27, 2025 07:45:09
Jalgaon, Maharashtra: Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2709ZTJALG FORMER PRESIDENT PRATIBHA PATIL Assigned by - Date- 27-09-25 File _VDO6 Photo Byte -2 जळगाव ब्रेक माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांचे दोघं सखे भाचे राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांच्यासह त्यांच्या भावांच्या नावे असलेली जमीन धुळ्याचे मंत्री जयकुमार रावल यांनी बळकावल्याचा गंभीर आरोप प्रतिभा पाटील यांचे कुटुंबीयांनी पत्रकार परिषद घेऊन केला आहे.. धुळे जिल्ह्यातील शिरपूर तालुक्यात माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील तसेच त्यांच्या भावांच्या नावावर असलेली तब्बल 33 एकर जमीन आहे... या जमिनीवर ताबा मिळवण्या संदर्भात मंत्री जयकुमार रावल यांनी न्यायालयात दावा दाखल केला होता मात्र न्यायालयाने त्यांच्याविरोधात निकाल देत जमिनीचे मालक असलेल्या माजी राष्ट्रपती प्रतिभाताई पाटील तसेच त्यांच्या भावांना ताबा देण्याचा निकाल दिला आहे या जमिनीवर मंत्री जयकुमार रावल यांच्यासह त्यांच्या कुटुंबीयांनी ताबा मिळवला असून जमीन बळकावली असा आरोप माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांचे भाचे यांनी केला आहे. या जमिनीचा ताबा देणे संदर्भात दोंडाईचा तसेच धुळे न्यायालयाने निकाल दिला असताना देखील मंत्री जयकुमार रावल सत्तेचा दुरुपयोग करून ताबा देत नसल्याचा आरोप माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांच्या कुटुंबियांकडून करण्यात आला आहे. न्यायालयाचे आदेश असल्याने कोर्टाचे बिलीप यांच्या माध्यमातून जमिनीचा ताबा घेण्यासाठी गेले असता, यावेळी मंत्री जयकुमार रावल यांच्या लोकांनी कोर्टाचे बिलीप तसेच आम्हाला हुसकावून लावले असा आरोप देखील करण्यात आला आहे.. माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांच्या कुटुंबासोबतच असा प्रकार घडत असेल तर इतरांचे काय अशा सवाल देखील कुटुंबियांनी उपस्थित केला आहे न्यायालयाच्या आदेशानुसार कायदेशीर पद्धतीने या जमिनीचा ताबा मिळावा अशी मागणी माजी राष्ट्रपती प्रतिपदा पाटील यांच्या कुटुंबीयांकडून करण्यात आली आहे.. माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांचे भाऊ तसेच त्यांचे भाचे यांनी आज पत्रकार परिषद घेऊन या प्रकरणाबद्दल मंत्री जयकुमार रावल यांच्यासह त्यांच्या कुटुंबावर गंभीर आरोप केले आहेत.. हिंदी मराठी बाईट.. बाईट _उदय पाटील.. (सफेद शर्ट) बाईट _किशोर पाटील (साधू ड्रेस मध्ये)
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top