Back
गुमला में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!
RNRandhir Nidhi
FollowJul 14, 2025 10:35:15
Gumla, Jharkhand
*सावन की पहली सोमवारी पर गुमला में शिवभक्ति की बयार, बुढ़वा महादेव मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़*
गुमला - सावन महीने की पहली सोमवारी के अवसर पर गुमला जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। करमटोली स्थित प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर में श्रद्धालु लगातार हो रही बारिश के बावजूद लंबी कतारों में खड़े होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक और दर्शन करते नजर आए।
श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था के उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश व निकास की व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी महिला मंडल की महिलाओं ने बखूबी निभाई। जिले के अन्य प्रमुख शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की उपस्थिति और पूजा-अर्चना का दृश्य भावविभोर करने वाला रहा।
धार्मिक आस्था और सुरक्षा व्यवस्था के इस समन्वय ने सावन की पहली सोमवारी को बना दिया विशेष।
वाइट -
1 श्रद्धालु
2 श्रद्धालु
3 सुरेश प्रसाद यादव
एसडीपीओ गुमला
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 14, 2025 14:30:22Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने स्पॉन्सरशिप योजना, समेकित
बाल संरक्षण योजना, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना, मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना सहित विभाग की अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न बाल संरक्षण योजनाओं के तहत बालकों का संरक्षण पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाए।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा बाल श्रमिकों की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को बाल श्रम और भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
0
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 14, 2025 14:22:51Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम। जिले कि हिल्स स्टेशन पचमढ़ी की खाई में मिली गुमशुदा मृतक की लाश की सुचना कावड़ियों ने पचमढ़ी थाने को दी सूचना मृतक का नाम अर्जुन कहार बह पचमढ़ी नींबू खट का रहने वाला है। परिजनों ने 11 जुलाई को पचमढ़ी थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पति-पत्नी दोनों नींबू खट पचमढ़ी से मोहगांव की ओर जा रहे थे पत्नी ने बताया कि मैं अपनी स्कूटी में थी और मेरे हस्ब
12
Share
Report
Patran, Punjab:
रोटरी क्लब पातड़ां रॉयल ने सावन के पहले दिन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया। सोमवार को क्लब द्वारा सीएचसी, पातड़ां परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने एस एम ओ डाक्टर सतीश कुमार की देखरेख में मिलकर सैकड़ों पौधे लगाए। कार्यक्रम की अगुवाई क्लब अध्यक्ष रोटेरियन हरमेश कुमार सिंगला ने की। अध्यक्ष हरमेश कुमार ने बताया कि यह अभियान केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लगाए गए पौधों की देखरेख भी नियमित रूप से की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य सिर्फ पर्यावरण को हरा-भरा बनाना ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण देना भी है। इस मौके पर एसएमओ डॉ. सतीश कुमार ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने
4
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 14, 2025 14:11:44Kushinagar, Uttar Pradesh:
Slug- लवजिहाद और हत्या
एंकर:- कुशीनगर में लवजिहाद में किशोरी की निर्मम हत्या,हत्या कर शव को लगाया ठिकाने,पुलिस ने महज 72 घण्टों में हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की घटना का किया चौकाने वाला खुलासा।
देखें रिपोर्ट।
विओ:- कुशीनगर के हाटा कोतवाली अंतर्गत पिपरा कनक गांव की एक नाबालिग किशोरी अचानक 11 जुलाई को घर से लापता हो जाती हैं,लापता की शिकायत लेकर किशोरी के दादा पुलिस को सूचना देते है..सूचना के आधार पर पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है कि तभी पुलिस को 13 जुलाई को लापता किशोरी का शव देवरिया के रामपुर कारखाना अंतर्गत एक नहर से बरामद होने की सूचना मिलती हैं...पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम भेज आगे की जांच शुरू करती हैं,पुलिस की जांच में सामने आता हैं कि मृतका का गांव के एक युवक सैफ अली से प्रेम संबंध था दोनो के बीच बात-चीत एवं मिलना-जुलना था...इसकी पुष्टी पुलिस की सीडीआर जांच में भी सामने आया...लेकिन इस प्रेम ट्रेंगल में एक और मुस्लिम युवक इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू का भी मृतका से प्रेम संबंध था और बात-चीत दोनो में चल रही थी...जिसकी भनक पहले प्रेमी सैफ अली को पता चल गई जिसके बाद इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू का आपस में झगड़ा होता हैं...बीते 10 जुलाई को दोनो प्रेमियों के बीच हुए झगड़े की वजह से सैफ अली मृतका को थप्पड़ मार देता हैं,इसके बाद टिंकू अन्य लोगों के साथ मृतका के घर जाकर उसके परिजनों को यह बात बता देता हैं...जिसको लेकर नाराज परिजन द्वारा मृतका को डांटा और फटकारा जाता हैं और नाबालिग किशोरी नाराज होकर रात के अंधेरे में गांव के चकरी पट्टी नहर के पास चली जाती हैं,जहां पर सैफ और टिंकू पहले से मौजूद रहते है और इसी बात को लेकर पुनः तीनों लोगों का आपस में विवाद होता हैं... विवाद के दौरान सैफ अली और टिंकू ने मृतका का मुंह दबा कर हत्या कर शव को हाटा रजवाहा नहर में फेंक देते हैं जो बहते हुए देवरिया ज़िले के रामपुर कारखाना थाना अंतर्गत बरामद होता हैं..फिलहाल पुलिस ने इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू और सैफ अली को गिरफ्तार कर लिया हैं..पुलिस ने दो समुदायों से मामला जुड़े होने के नाते गांव में भारी पुलिस फोर्स के इलावा पीएससी तैनात की गई।
बाइट- निवेश कटियार,एएसपी,कुशीनगर
4
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 14, 2025 14:11:36Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
माफिया अतीक के गुर्गों की अवैध प्लाटिंग पर पीडीए का बड़ा एक्शन,
60 बीघे में की गई अवैध प्लाटिंग पर पीडीए ने चलाया बुल्डोजर,
अवैध प्लाटिंग पर की गई बाउंड्रीवाल को पीडीए ने बुल्डोजर से ध्वस्त किया,
माफिया अतीक के गुर्गे जिशान उर्फ जानू, केशर सिंह, डॉक्टर कामरान और खालिद जफर ने की थी अवैध प्लाटिंग,
भीटी सिलना, देवघाट इलाके में माफिया के गुर्गों ने की थी अवैध प्लाटिंग,
पीडीए की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर बुल्डोजर चलाकर किया ध्वस्त,
प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए की गई थी प्लाटिंग।
5
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 14, 2025 14:11:28Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग....
बिना परमिशन हाईवे किनारे भोले बाबा साकार हरि का सत्संग
भोले बाबा के जन्मदिन पर सत्संग में पहुंची हजारों की भीड़
सुरक्षा व्यवस्था दिखी नदारद, बीच हाइवे पर डोलते दिखे अनुयाई
किरावली स्थित आगरा-जयपुर हाईवे किनारे एक प्लॉट में हुआ था सत्संग
कार्यक्रम में नहीं दिखी कोई सुरक्षा व्यवस्था, हाइवे पर थी हजारों की भीड़
बिना रोक-टोक तेज रफ्तार वाहनों के बीच हाईवे क्रॉस कर रहे थे अनुयाई
हाथरस की घटना के बाद भी नहीं लिया गया कोई सबक
कार्यक्रम आयोजकों ने पुलिस से अनुमति ली या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं
नेशनल हाईवे पर इतनी भीड़ के जमा होने से हो सकता था बड़ा हादसा
किरावली एनएस कोल्ड स्टोरेज के पास आगरा जयपुर हाईवे का मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 14, 2025 14:11:19Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
दो महीने से जेल में बन्द निर्दोष नेत्रहीन दिव्यांग अमीचन्द हुआ जेल से रिहा तो परिवार के खुशी के झलके आंसू
फूल मालाओं और डीजे साउंड पर नाचते लोगों ने दिव्यांग का किया स्वागत
न्यायालय के आदेश शाम को चार बजे पहुंचे जेल तो परिवार के लोगों में छाई खुशी जिला है
सादुलपुर बिना किसी अपराध के गत दो माह से जेल में बन्द गांव भीमसाना निवासी नेत्रहीन दिव्यांग अमीचन्द को रिहा किया गया तो उसके परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे।शाम चार बजे लगभग तारानगर न्यायलय से निर्दोष अमीचन्द को रिहा करने के आदेश जेल पहुंचे तो मौके पर परिवार के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे। निर्दोष अमीचंद का जेल से बाहर आने पर फूल मालाओं ओर डीजे साउंड पर मोके पर परिवारजनों व क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण कर जेल से गांव तक भीमसाना तक डीजे बजाकर स्वागत किया। निर्दोष दिव्यांग व्यक्ति ने कोर्ट ट्रायल से पूर्व ही स्वयं को निर्दोष साबित कर दिया है। वही एडवोकेट हरदीप सुंदरिया ने निर्दोष दिव्यांग की लड़ाई निशुल्क लड़कर मानवता का भी परिचय दिया है। गोरतलब है की तारानगर थाना के झोथड़ा गांव में 14 मार्च को मारपीटाई और अपहरण की घटना हुई थी जिसके संबंध में तारानगर थाने में मामला विभिन धाराओं में दर्ज हुआ। उक्त घटना की वीडियो बनाकर आरोपी पक्ष ने ही वायरल की थी जिसमें कुल पांच आरोपी लोग मिलकर विनोद नामक व्यक्ति के साथ मारपीटाई कर उसे गाड़ी में डालकर ले गए थे । उक्त घटना की वीडियो से स्पष्ट था कि इस घटना में भीमसाना गांव का पवन नामक एक व्यक्ति भी शामिल था | आरोपी पवन ने मामले के जाँच अधिकारी धर्मेंद्र मीणा से सेटिंग कर षड्यंत्रपूर्वक अपने ही गांव के दिव्यांग अमीचंद को अपनी जगह मुल्ज़िम बनाकर पेश कर दिया ।जाँच अधिकारी ने मामले के असली आरोपी पवन से मिलीभगत करके आनन फानन में आँखों से दृष्टिबाधित अमीचंद के खिलाफ आरोप प्रमाणित मानकर चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी। अमीचंद के परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगने दी | स्थानीय न्यायालय ने अमीचंद को जमानत देने की बजाय जेल में भेज दिया उधर असली आरोपी पवन अमीचंद के परिवार को कहता रहा कि उसे ट्रांसपोर्ट ऑफिस के कार्य से जम्मू भेजा हुआ है
बाइट : हरदीप सुंदरिया एडवोकेट सादुलपुर
बाइट : अमीचंद का मामा
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 14, 2025 14:10:21Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर:-बांधों से पानी छोड़े जाने से जिले की नदियां उफान पर,
लहचूरा बांध से धसान नदी में छोड़ा गया 3.17 लाख क्यूसेक पानी,
माताटीला बांध से बेतवा नदी में 1.60 लाख क्यूसेक छोड़ा गया पानी,
नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे लगाई गई सब्जी की बारियां डूबी,
100.240 मीटर में बेतवा और 98.670 मीटर पर बह रही है यमुना नदी,
103.63 मीटर यमुना और 104.54 मीटर हैं बेतवा नदी का ख़तरे का निशान,
खतरे के निशान से लगभग 3.50 मीटर नीचे बह रही दोनों नदियां,
संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी,
ऐतिहात के तौर पर निचले इलाकों में मुनादी करा कर लोगों को किया गया अलर्ट,
जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली यमुना और बेतवा नदी का मामला।
BYTE:- सर्वजीत (सहायक अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग)
0
Share
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJul 14, 2025 14:10:12Sukma, Chhattisgarh:
एंकर - सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। टेकलगुडेम के फूलसमपारा जंगल में सर्चिंग के दौरान जमीन में छिपाकर रखी गई 4 भरमार बंदूकें बरामद की गई हैं।
यह कार्रवाई जिला बल और 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी, जिसके दौरान जंगल में हथियारों का यह डंप मिला।
सभी जवान सुरक्षित लौट आए हैं। क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बल लगातार नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए दबाव बना रहे हैं। मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 14:10:04Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
राहुल गाँधी की दीर्घायु के लिए कांवड़
DATE =14-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर श्रावण मास मे करोड़ो की संख्या मे शिव भक्त कांवड़िये हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भर मुज़फ्फरनगर से होते हुए अपने अपने गंतव्य की और रवाना होते हैं इस लिए मुज़फ्फरनगर शिवभक्तो के संगम का स्थान बना हुआ हैं. इन्ही भोलो मे एक कांवड़िया कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के द्वारा देश जोड़ो यात्रा की तरह एक कांवड़ यात्रा के नाम से कांवड़ लेकर आ रहा हैं जिसने राहुल गाँधी की दीर्घायु व स्वस्थ रहने की मनोकामना लेकर जल उठाया हैं.
कांवड़िया अनुज इंद्रवाल हरिद्वार से 151 लीटर पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की और बढ़ रहा हैं अनुज ने कांग्रेस नेता राहुल गब्धि के स्वास्थ के किये ये कांवड़ उठाई हैं
अनुज का कहना हैं की जिस तरह राहुल गाँधी जी ने देश मे नफ़रत छोडो भारत जोड़ो यात्रा की थी मैंने भी उनके लिए एक कांवड़ यात्रा शुरू की हैं मैने मन्नत मांगी हैं की हमारे देश से नफ़रत ख़त्म हो जाये हमारे देश मे अमन शांति बनी रहे है सबको समानता का अधिकार मिले हमारा देश सुरक्षित रहे. ज़ब राहुल गाँधी देश के प्रधानमंत्री बनेगे मे फिर से एक कांवड़ यात्रा करूंगा.
बाइट=अनुज इंद्रवाल (कांवड़िया )
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 14, 2025 14:09:56Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग... BHUKHHADTAL
स्थान..गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद कलेक्ट्रेट के बाहर अपने दो बेटे और पत्नी के साथ मुरहा नागेश भूख हड़ताल में बैठ गया है।मुरहा पिछले पांच से अपनी हक की जमीन के लिए राजस्व विभाग के चक्कर लगाते थक चुका है।लेकिन मुरहा इस बार इस संघर्ष को अंतिम लड़ाई बनाने की ठान लिया है।
दरअसल अमलीपदर तहसील के खरीपथरा गांव में स्थित मुरहा नागेश के 7 एकड़ जमीन के रिकॉर्ड में हेर फेर कर कुछ लोगों ने हथिया लिया है।महीनों के संघर्ष के बाद तहसील न्यायालय ने कब्जा दिलाया ही था कि विपक्षियों ने उस फैसले को एसडीएम के समक्ष चुनौती दे दिया है।इस बार अपने जमीन पर काबिज नहीं होने पर सामाजिक आत्महत्या करने के मन किसान ने बना लिया है,इसे अपने बैनर में जगजाहिर भी किया है ,पर प्रशाशन इस मसले में ज्यादा कुछ करने कहने के बजाए मामले को न्यायालीन प्रकरण बता कर केवल इंतजार करने की बात कह दिया है।
बाईट.1..ओमिका नागेश पीड़ित महिला
बाईट 2...पुनीत राम नागेश सरपंच ग्राम पंचायत ,
बाइट 3..भगवान सिंह उईके कलेक्टर,गरियाबंद
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 14, 2025 14:09:45Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर तस्करों की करतूत का खुलासा किया है।
दरसल शासकीय 108 एम्बुलेंस का इस्तेमाल लाखों की एमडी ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस को रोका, और तलाशी के दौरान चालक ललित और उसके सहयोगी सुभाष के पास से डेड लाख की एमडी बरामद हुई। दोनों आरोपी मंदसौर जिले के दलोदा और कोटड़ी गांव के निवासी हैं। पूछताछ में सामने आया कि इससे पहले भी ये तस्कर इसी एम्बुलेंस का उपयोग कर ड्रग्स की तस्करी कर चुके हैं। 15 लाख की एम्बुलेंस मे शातिर तस्कर मरीज नहीं एमड़ी ड्रग ले जाते थे
गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2024 में रतलाम पुलिस ने एक निजी एम्बुलेंस से 17 लाख की कीमत का 39 किलो डोडाचूरा जब्त किया था। उस समय एम्बुलेंस महाराष्ट्र की थी, और अब शासकीय 108 सेवा का दुरुपयोग सामने आना बेहद चिंताजनक है।
यह मामला साबित करता है कि तस्कर अब बेहद शातिर तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, रतलाम पुलिस भी इन तस्करों पर लगातार नजर बनाए हुए है और समय रहते ऐसे अपराधों का पर्दाफाश कर रही है।
बाइट - अमित कुमार ( एसपी रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
1
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढड़ारी गाँव से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अपनी नाबालिग बेटी के एक युवक के साथ भाग जाने से आहत माता-पिता ने उसे मृत मानकर सड़क किनारे उसका पिंडदान कर दिया। इस दौरान बेटी के पिता ने अपना मुंडन भी करवा लिया। यह मार्मिक दृश्य देखकर हाईवे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड
1
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 14, 2025 14:09:11Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर के जवाहर नवोदय स्कूल में सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है,, इस घटना में दसवीं कक्षा के 8 बच्चों को चोटें आई हैं,, जिनमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं,,जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, हालांकि जांच टीम के द्वारा सीनियर 7 छात्रों को स्कूल से रेस्टीगेट कर दिया गया है,, दरअसल सूरजपुर के बसदेई स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में 11 जुलाई को किसी मामूली बात पर दसवीं के छात्रों और 12 वीं के बीच विवाद हो गया, जिसके कुछ घंटे बाद 12 वीं के छात्रों ने स्कूल के अंदर ही गैंग बनाकर दसवीं के छात्रों की लाठी डंडे बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी,, जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें भी आई है,, जिसमें तीन बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है,, घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा इसकी जानकारी कलेक्टर सूरजपुर को दी गई,, जिसके बाद कलेक्टर एस जयवर्धन ने SDM सूरजपुर के अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित कर नवोदय स्कूल भेजा,, जांच के दौरान टीम को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली,,कि चलते समय आपस में टकराने की वजह से यह सब विवाद शुरू हुआ था और जो बाद में इतनी बड़ी घटना का कारण बना,, 12 वीं के कुछ ऐसे भी छात्रों की जानकारी मिली जो पहले भी स्कूल में मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे चुके हैं,, साथ ही जांच टीम को यह भी जानकारी मिली कि स्कूल में कई छात्रों के द्वारा शराब सिगरेट जैसी नशीली सामग्रियों का उपयोग किया जाता है,, इसके बाद जांच टीम के अनुशंसा पर स्कूल प्रबंधन ने 12 वीं कक्षा के सात छात्रों को स्कूल से रेस्टीगेट कर दिया गया,, वहीं छात्रों के द्वारा नशे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के साथ नशा बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई,, वही इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, यदि स्कूल में पहले भी बच्चों में मारपीट की घटना हुई थी तो पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? साथ ही स्कूल में नशे का समान पहुंचना स्कूल प्रबंधन के लापरवाही को उजागर करता है,, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल किया है कि बच्चों पर तो स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई कर दी लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर कारवाई कब होगी ??
बाइट -01- पीड़ित छात्र
बाइट -02- शिवानी जायसवाल,, एसडीएम सूरजपुर
बाइट -03- अजीत प्रताप सिंह,, प्रिंसिपल नवोदय स्कूल बसदेई,,
1
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 14, 2025 14:08:48Jalore, Rajasthan:
जालोर आहोर पुलिस की ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई,पुलिस ने पेट्रोल पंप चोरी के एक साल पुराने प्रकरण में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी हेमाराम जाट निवासी डेलुओ का तला बिसायी,भोजावास(जिला-बाड़मेर)को किया गिरफ्तार,आरोपी थाना आहोर में वर्ष 2024 में दर्ज चोरी के प्रकरण में था वांछित,पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान,सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के आधार पर आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी से चोरी के सम्बंध में कड़ी पूछताछ जारी,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में,थानाधिकारी करणसिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई।
2
Share
Report