Back
सावन के पहले सोमवार को भूतेश्वरनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़!
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 14, 2025 03:32:36
Gariyaband, Chhattisgarh
स्लग ..BHUTESHWARNATH
स्थान... गरियाबंद
एंकर... सावन मास के पहले सोमवार को स्वयंभू शिवलिंग भगवान भूतेश्वरनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। भगवान भूतेश्वरनाथ की ऊंचाई हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है, बताया जाता है इसकी ऊंचाई 80 फीट और गोलाई 210 फीट है, स्वयंभू शिवलिंग होने के चलते यहां लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है, बता दें कि सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में कांवरियों का जलाभिषेक और पूजा-पाठ का सिलसिला जारी रहा। भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान भूतेश्वरनाथ महादेव को जल चढ़ाया और मनोकामनाएं मांगी। पूरा वातावरण हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंज उठा था, पवित्र सावन माह भगवान शिव जी की भक्ति और आराधना का खास महीना माना जाता है, पहले सोमवार को ओडिसा, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित दूर–दूर से बड़ी संख्या में कांवरिए और श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे हुए थे, बता दें कि पूरे सावन श्रद्धालु भगवान शिव जी की भक्ति में रमे नजर आएंगे।
बाइट 1... कांवरिया।
बाइट 2... कांवरिया।
बाइट 3... कांवरिया।
बाइट 4...श्रद्धालु ( लड़की )
WT- Thaneshwar sahu Gariyaband
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LSLaxmi Sharma
FollowJul 14, 2025 09:00:57Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है ।
दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र में जगह जगह खुले कुएं व बोरवेल परेशानी का सबब बने हुए हैं। हींगी गांव में एक सांड खुले कुएं में गीर गया जिसे करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला। बारिश के दिनों में कुओं के ढहने का भी खतरा बना रहता है कुछ माह पुर कलेक्टर ने क्षेत्र सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में खुले कुएं ओर बोरवेल चिन्हित कर ढहकने के निर्देश दिया थे उसके बावजूद भी सिकराय के अफसर लापरवाह बने हुए है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 14, 2025 09:00:38Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र के लोकेला तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ देर में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर गोगुंदा थानाधिकारी श्यामसिंह चारण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाल कर स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। शव करीब 7 दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बाईट- ग्रामीण
0
Share
Report
शिरोमणि अकाली दल की पुनर्सर्जना के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति ने शुतराना से सदस्यता अभियान की शुरुआत
Patran, Punjab:
शिरोमणि अकाली दल की पुनः मजबूती और पुनर्स्थापना की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पार्टी की पांच सदस्यीय विशेष समिति ने हल्का शुतराना के पातड़ा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में अरदास कर सदस्यता भर्ती मुहिम का आगाज़ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बीबी वनिंदर कौर लुबा के पति डीटीओ करन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह अभियान अकाली दल को जमीनी स्तर पर दोबारा सक्रिय और संगठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। धार्मिक आस्था और पंथक विचारधारा से जुड़े लोगों को फिर से पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।शिरोमणि अकाली दल न केवल एक राजनीतिक संगठन है, बल्कि यह सिख पंथ की प्रतिनिधि आवाज़ भी है। उन्होंने संगत से अपील की कि वह इस पंथक मुहिम में सहयोग दे
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 09:00:29Nagaur, Rajasthan:
नागौर
एंकर - नागौर जिले के थलांजू गांव मे राजस्थान सरकार की और से आयोजित हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड माँ के नाम कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य पवन माँजू ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी कक्षा के कक्षाध्यापको ने अपनी -अपनी कक्षा के अनुसार अलग -अलग जगह का चयन करते हुए पौधे लगाये. पौधारोपण के पश्चात सभी विद्यार्थियों को घर पर पौधे लगाने के लिये वितरित किये गये ताकि चारों और हरियाली बढ़े. व्याख्याता रामनारायण गोदारा ने वृक्षों की महत्ता समझाई और बताया कि पेड़ आक्सीजन का भण्डार है जिसके बिना जीवन संभव नहीं है
वरिष्ठ अध्यापक पदमाराम ज्याणी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी को हरा भरा बनाने का प्रण लेना चाहिए. इस अवसर ग्रामीण जन एसडीएमसी सदस्य व विधालय स्टाफ वरिष्ठ अध्यापक मंजूला भादू ,रामजोत कवर,शिमला धुधवाल,व अध्यापक चोखाराम ,गोविन्द राम,पूरबाराम, चैनाराम ने विद्यार्थियों के साथ सहभागिता की ||
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 14, 2025 09:00:20Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा के लालसोट की गणेश कॉलोनी में जल भराव की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबक बनती जा रही है लोगों का कहना है नाला गंदगी से अटा पड़ा है तो वही कई जगह नाले पर अतिक्रमण है ऐसे में पानी की प्रॉपर निकासी नहीं होने से हालात बिगड़े हुए हैं कई बार नगर परिषद प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को शिकायत की लेकिन उसके बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ ऐसे में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 14, 2025 08:39:47Dholpur, Rajasthan:
सावन का पहला सोमवार ,बम भोले की जयघोष से गुंजायमान हुए शिवालय, आस्था का उमड़ रहा सैलाब
धौलपुर। सावन महीने के पहले सोमवार को जिले भर के शिव मंदिरों में सुबह आरती के बाद श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पाड़ा। भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के जयघोष से शिवालय गुंजायमान हो गए।
सबसे अधिक भीड़ सैपऊ के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर देखी गई। मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई। हरिद्वार कर्णवास और सोरों से कबड़िये कावड़ लेकर पहुंचे। भगवान शंकर को दुग्ध शर्करा पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक किया गया। बेलपत्र और धातुरा अर्पित कर भोलेनाथ की पूजा की गई। इसके अलावा धौलपुर शहर के चोपड़ा मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर एवं बसेड़ी के भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भोलेनाथ की भक्ति में महिला पुरुष बच्चे युवा युवतियों सभी झूमते नजर आए। श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही प्रसादी के लिए लंगर भी pलगाए हैं। सावन महीने का पहला सोमवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की जिलेभर के शिवालयों पर भारी भीड़ देखी गई है। महंत लोकेश शास्त्री ने बताया इस बार सावन का महीना विशेष संयोग लेकर आया है। भगवान भोलेनाथ सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करते हैं
13
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 14, 2025 08:39:40Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के लालसोट में 7 दिन से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ इस दौरान कथा वाचक ने कहा मानव जीवन को अधर्म , अज्ञान और आसक्ति के अंधकार से निकालकर मोक्ष के मार्ग पर ले जाती है श्रीमद् भागवत कथा में ज्ञान वैराग्य और भक्ति तीनों का समन्वय है जीवन केवल भोग और वासना के लिए नहीं बल्कि आत्मा के उत्थान और परमात्मा से मिलने के लिए भी है काम क्रोध लोभ मोह जैसे विकारों से मुक्त होकर मनुष्य ईश्वर की निष्काम भक्ति करें ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
8
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 14, 2025 08:39:32Jhajjar, Haryana:
समसपुर माजरा के किसान के बेटे ने रेसलिंग में जीता गोल्ड
: 9 साल की आयु में पहलवान योगेश्वर दत्त के अखाड़े में सीखे कुश्ती के गुर
: झज्जर पहुंचने पर गोल्ड विजेता सचिन का ग्रामीणों ने किया स्वागत
: सचिन बोले,अगला निशाना ओलम्पिक में देश के लिए पदक लाना
: पिता और मां ने जताई सचिन के गोल्ड जीतने पर खुशी,कहा: सचिन ने बढ़ाया गांव का मान
:उजबेकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद अली को हराकर जीता है सचिन ने गोल्ड
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
--------------------------------
झज्जर जिले के गांव समसपुर माजरा के बेटे ने अंडर 15 फ्री स्टाईल रेसलिंग एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद आज सोमवार को सचिन धनखड़ का गांव की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यहां झज्जर पहुंचने पर गोल्ड विजेता सचिन का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और उसे नोटों की मालाएं पहनाकर उसका उत्सावर्धन किया। इस मौके पर सचिन को ग्रामीणों की तरफ से मुंह मीठा करा कर उसे बंधाई भी दी गई। सचिन ने किरगिस्तान में आयोजित चैंपियनशिप 68 केजी में फाइनल बाउट में अपने प्रतिद्वंदी को हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। सचिन धनखड़ के पिता ने उसे 9 साल की उम्र में ही ओलिंपिक पदक विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त के अखाड़े में रेसलिंग के लिए छोड़ दिया था। वहीं सचिन ने पहली बार में ही अंतर राष्ट्रीय मैदान पर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। सचिन धनखड़ के परिवार के सदस्य व ग्रामीण उसके आगमन पर स्वागत में सम्मान समारोह किया जारहा है। सचिन के चचेरे भाई अमित धनखड़ ने बताया कि सचिन को एक अच्छा रेसलर बनाने की उनके पिता ओमबीर धनखड़ की इच्छा है। जिसको पूरा करने के लिए सचिन ने एशियन चैंपियशिप में गोल्ड मेडल जीता है। सचिन धनखड़ के पिता ओमबीर खेती बाड़ी का काम करते हैं और मां कविता हाउस वाइफ हैं। वहीं सचिन को एक अच्छा रेसलर बनाने के लिए उन्होंने अपने बेटे को 9 साल की उम्र में ही अखाडे़ में भेज दिया था। वहीं सचिन की एक बहन दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। तीन बहनों में सबसे छोटा सचिन परिवार का सबसे लाडला है। सचिन ने इससे पहले 21 जून को आयोजित हुई नैशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता था। जिसके बाद उसे एशियन चैंपियनशिप में जगह मिली और 68 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया। सचिन का फाइनल में मुकाबला उजबेकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद अली के साथ हुआ जिसको हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अपने गोल्ड जीतने पर सचिन ने अगला निशाना ओलम्पिक में गोल्ड जीतना बताया और कहा कि वह गोल्ड जीतकर अपने गांव व जिले के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करना चाहते है। सचिन के पिता व मां ने भी सचिन के गोल्ड जीतने पर उसे बंधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बाइट: गोल्ड विजेता सचिन,मां कविता व पिता ओमवीर की बाईट।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 14, 2025 08:39:18Agra, Uttar Pradesh:
14 जुलाई आगरा
स्लग
हत्या
आगरा के किरावली में नहर किनारे दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई,दोनों युवकों के शरीर पर तेज धारदार हथियार से हत्या के निशान बर्बरता की कहानी कह रहे है
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
ताजनगरी आगरा के थाना किरावली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय ग्रामीणों ने नहर किनारे दो युवकों के शव खून से लथपथ पड़े देखे,इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी,दो युवकों की हत्या और शव पड़े होने की सूचना मिलते ही एसीपी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए
युवकों के शव को देखकर लोगों को भीड़ बढ़ती गई और लोगों का गुस्सा भी आक्रोश में बदल गया,एसीपी ने सूझबूझ का परिचय देते है लोगों को शांत कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पुलिस जांच में पता चला कि ये दोनों ही युवक थाना अछनेरा के अरदाया के रहने वाले है, मरने वाले दोनों युवकों का नाम नेत्रपाल और के पी है,एसीपी ने लोगों को जल्द हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया तब कही जाकर लोगों का गुस्सा शांत हो सका
पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है
बाइट अतुल शर्मा/डीसीपी वेस्ट आगरा
0
Share
Report
MCManish Chaudary
FollowJul 14, 2025 08:39:06Pithoragarh, Uttarakhand:
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा पहुंचे पिथौरागढ़ ली आपदा को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक, सभी वर्षा से बंद रोडो की ओपनिंग के दिए निर्देश
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मानसरोवर यात्रियों की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और यात्रा मार्ग में सभी रोडो में सेंसिटिव जोन को चिन्हित कर वहां पर जरूरी सामान, मशीने और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
मानसून काल चल रहा है पिथौरागढ़ जनपद में लगातार भारी बारिश के कारण चट्टान गिरने से रोड बंद होने और कई समस्याएं आ रही है जिसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सभी अधिकारियों की जिला सभागार में बैठक ली जिसमें जिलाधिकारी से लेकर जनपदीय स्थर के सभी उच्च अधिकारी मौजूद थे,
बाइट अजय टम्टा केंद्रीय राज्य मंत्री
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 14, 2025 08:38:45Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग....
कार सवार ने पांच लोगों को मारी टक्कर
भीड़ ने कार चालकों की जमकर लगा दी पिटाई
देर रात की बताई जा रही घटना, मारपीट धक्कामुक्की का वीडियो वायरल
बचाने आए सिपाही से भी कर डाली धक्का-मुक्की
लखनऊ से मथुरा की ओर जा रहे थे कार चालक
इनर रिंग रोड पर दो बाइकों को मारी दी थी टक्कर
हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने कार चालकों को था पकड़ा
थाने से पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
जीपीएस लोकेशन से रास्ता देखते वक्त भटक गए थे कार सवार
गाड़ी और बाइकों को पुलिस ने किया जब्त
तहरीर के आधार पर किया जाएगा मुकदमा दर्ज
थाना ताजगंज अकबरपुर कट के पास का मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 14, 2025 08:38:36Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित टीकाराम कन्या महाविद्यालय के नेशनल कैडेट कोर कार्यालय में बीएससी थर्ड ईयर एनसीसी कैडेट छात्रा के लहूलुहान मिलने पर कॉलेज में हड़कंप मच गया, छात्र के हाथ और पैरों में धारदार हथियार द्वारा कट के निशान मिले, छात्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। छात्रा द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है, वही स्कूल प्रशासन द्वारा प्रथम दृष्टया छात्रा का अन्य छात्राओं से झगड़ा होने की आशंका जताई जा रही है, मौके पर पुलिस कालेज प्रशासन की टीम जांच में जुटी है और फोरेंसिक टीम ने मौखी से साक्ष्य और नमूने एकत्रित किए हैं।
वीओ।1 टीकाराम कन्या डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा सपना थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला तिकोना में बचपन से अपने बुआ फूफा के घर रहती है। सपना कॉलेज में एनसीसी कैडेट भी है। सपना को उसका ओपेरा भाई अभिषेक 7:15 बजे स्कूल के गेट पर छोड़कर गया था। घायल छात्राओं द्वारा बताया गया कि वह 7:30 बजे स्कूल में आई और वह कमरे में बैठी हुई थी इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसे पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गई है। बस मुझे लग रहा था कि दो लोग मुझे करने की कोशिश कर रहे हैं। जब मुझे होश आया तो मेरे हाथ और पैर में कट के निशान मिले और खून बह रहा था। मैंने घटना के बाद कॉल भी किया था। मुझे करने वाले अज्ञात कौन लोग हैं मैं उन्हें नहीं जानती।
बाइट। सपना घायल छात्र
वीओ।2 कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर प्रतिमा श्रीवास्तव ने ने बताया कि जैसे ही उनको कॉलेज में छात्र के घायल होने की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल छात्र को उपचार के लिए भेजना के निर्देश दिए और वह भी अपने चालक के साथ कॉलेज पहुंच गई। उन्होंने बताया की छात्रा का भाई छात्र को कॉलेज के गेट पर छोड़कर गया था और छात्रा सकुशल कॉलेज के अंदर आई। यह किस प्रकार की घटना हुई अभी इसके बारे में सही जानकारी नहीं हो सकी है। छात्र को उपचार के लिए प्रथम दृष्टिया भेजना जरूरी था। कॉलेज में हर प्रकार की पूरी सिक्योरिटी है। आज तक कभी इस प्रकार की घटना नहीं हुई है। लेकिन घटना के संबंध में बारीकी से जानकारी की जा रही है।
बाइट। प्रोफेसर प्रथम श्रीवास्तव प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या डिग्री कॉलेज
वीओ।3 छात्रा की फुफेरे भाई अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपनी बहन सपना को 7:15 बजे कॉलेज के अंदर वाले गेट पर छोड़कर आया था। उसके बाद यह घटना कैसे हुई इस संबंध में से कोई जानकारी नहीं है। वह बहन को कल छोड़ने के बाद पढ़ने के लिए एसएमबी इंटर कॉलेज चला गया। वहां पर ही उसकी घटना की जानकारी हुई है। कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं और वही सिक्योरिटी नहीं होने के कारण यह घटना हुई है।
बाइट। अभिषेक राजपूत घायल छात्र का फुफेरा भाई
वीओ फाइनल। महानगर के प्रतिष्ठित टीकाराम डिग्री कॉलेज में दिनदहाड़े छात्रा के साथ हुई घटना से छात्राओं और आवभावकों में हड़कंप मच गया है। अब कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावक अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर दहशत में आ गए हैं। कॉलेज में हुई घटना के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही है और कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
0
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 14, 2025 08:38:28Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
युवक ने शारदा सहायक नहर मे लगाई छलांग।
भारी भींड, व पुलिस मौके पर मौजूद।
स्थानीय गोताखोर, व SDRF टीम तलाश मे जुटी,
लहरपुर कोतवाली इलाके का मामला.
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 14, 2025 08:38:18Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा के गणेशपुरा गांव में स्थित जांगिड़ ब्राह्मण छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां समाज की 251 प्रतिभाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार , सांसद मुरारी लाल मीणा सहित समाज के पदाधिकारी और लोग मौजूद रहे इस दौरान सभी ने बच्चों की शिक्षा पर फोकस करने की बात कही ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 14, 2025 08:38:11Udaipur, Rajasthan:
सलूंबर के झल्लारा इलाके में चले झमाझम बारिश के दौर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सारणी नदी में तेजी से हुई पानी की आवक से छोटी वीरवा पुल बह जाने से यातायात बाधित हो गया।
0
Share
Report