Back
राजस्थान में पौधारोपण कार्यक्रम ने छात्रों को हरियाली का संदेश दिया!
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 09:00:29
Nagaur, Rajasthan
नागौर
एंकर - नागौर जिले के थलांजू गांव मे राजस्थान सरकार की और से आयोजित हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड माँ के नाम कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य पवन माँजू ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी कक्षा के कक्षाध्यापको ने अपनी -अपनी कक्षा के अनुसार अलग -अलग जगह का चयन करते हुए पौधे लगाये. पौधारोपण के पश्चात सभी विद्यार्थियों को घर पर पौधे लगाने के लिये वितरित किये गये ताकि चारों और हरियाली बढ़े. व्याख्याता रामनारायण गोदारा ने वृक्षों की महत्ता समझाई और बताया कि पेड़ आक्सीजन का भण्डार है जिसके बिना जीवन संभव नहीं है
वरिष्ठ अध्यापक पदमाराम ज्याणी ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी को हरा भरा बनाने का प्रण लेना चाहिए. इस अवसर ग्रामीण जन एसडीएमसी सदस्य व विधालय स्टाफ वरिष्ठ अध्यापक मंजूला भादू ,रामजोत कवर,शिमला धुधवाल,व अध्यापक चोखाराम ,गोविन्द राम,पूरबाराम, चैनाराम ने विद्यार्थियों के साथ सहभागिता की ||
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 14, 2025 11:34:14Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर,
टक्कर लगने से महिला की हुई दर्दनाक मौत,
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
थाना मलावन क्षेत्र के नगला अगर की घटना।
बाइट - ब्रह्मानंद (परिजन)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 14, 2025 11:34:04Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में सरकार के नियमों को दरकिनार कर मान्यता नियमों को ना पूरा करने वाले 20 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा की गई जांच में यह निकल कर आया कि सरकार द्वारा मान्यता को लेकर के जो नियम कानून है उसे पूरा नहीं कर रहे हैं और नियमों को दरकिनारे करके इन लोगों द्वारा मदरसा संचालन की मान्यता ले ली गई है। मानक को ना पूरा करने वाले अब इन 20 मदरसों को बंद करने की भी तैयारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। इन 20 मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का बगल के परिषदीय और मान्यता प्राप्त में नामांकन कराया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इन सभी मदरसों को कई बार पत्र जारी करके मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सभी लोग मानक नहीं पूरा कर रहे तो अब इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मान्यता रद्द होने के बाद अगर फिर से बिना मान्यता के यह मदरसे संचालित होंगे तो उनके खिलाफ विधि कार्रवाई भी जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग गोंडा द्वारा की जाएगी।
वीओ- वही गोंडा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि गोंडा जिले में लगभग 20 मदरसों के संबंध में तथ्य प्रकाश में आने पर उनकी जांच की गई। जांच के उपरांत पाया गया कि उक्त मदरसे मान्यता के आवश्यक शर्तों को पूर्ण नहीं कर रहे हैं तथा कतिपय मदरसों द्वारा मदरसा 2016 नियमावली के तहत शर्तों को भी पूरा नहीं कर रहे हैं। इन मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव बना करके रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड को भेजा गया है। मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए अधिकारिता रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद बोर्ड को है इसीलिए वहां पर प्रस्ताव भेजा गया है। मान्यता रद्द होने के बाद अगर फिर भी यह लोग मदरसे का संचालन करेंगे तो इन लोगों के खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- रमेश चंद्र- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोंडा।
Visual
0
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 14, 2025 11:33:29Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - हिसार में 10 जुलाई को स्कूल प्रिंसिपल की हत्या के मामले में स्कूल संचालकों ने जताया रोष, फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, आरोपियों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्दमा चलाने की मांग, शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की मांग
वॉयस - हिसार में जुलाई को निजी स्कूल प्रिंसिपल की हत्या को लेकर स्कूल संचालको में रोष देखा जा रहा है। फतेहाबाद के रतिया में आज फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल संघ ने बैठक कर एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग के साथ साथ आरोपियों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्दमा चलाने की मांग की गई। शिक्षकों ने इस पूरे शिक्षण समाज पर हमला बताया। संघ ने चेतावनी भी दी कि अगर इस मामले शीघ्र ही कोई ठोस कार्रवाई नही की गई तो स्कूलों को बंद करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
बाइट शैलेंद्र गोस्वामी, प्रधान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रतिया
2
Share
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 14, 2025 11:33:10Srinagar, :
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, 13 जुलाई के शहीदों को श्रद्धांजलि देने नक्शबंद साहिब गए* पुलिस ने रोकने की कोशिश को लकिन फिर भी वह रोके नहीं और मजार पर हाज़री दी l
फारूक वानी श्रीनगर
*प्रतिबंधों और नजरबंदी के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. फारूक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने शहीदों के कब्रिस्तान में फ़ातेहा पढ़ी*
नौहट्टा में राजनीतिक सभाओं पर लगे प्रतिबंधों के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 13 जुलाई के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर स्थित नक्शबंद साहिब दरगाह का दौरा किया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शहीदों के कब्रिस्तान में प्रार्थना की और पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरे में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, विधायक तनवीर सादिक, अहसान परदेसी और अन्य सहित पार्टी नेतृत्व ने भाग लिया।
यह दौरा श्रीनगर जिला प्रशासन द्वारा ख्वाजा बाजार के पास शहीद दिवस के उपलक्ष्य में किसी भी सामूहिक कार्यक्रम सहित सभाओं की अनुमति देने से इनकार करने के एक दिन बाद हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहले एक स्मारक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था, जो नहीं मिली।
हालाँकि अतीत में इस दिन को आधिकारिक तौर पर मनाया जाता था, लेकिन अब यह राजपत्रित अवकाश नहीं है और नेशनल कॉन्फ्रेंस स्वतंत्र रूप से इस दिन को मनाती है।
ओमर अब्दुल्लाह ने बाद में ट्वीट भी किया और कहा;---
मुझे इसी तरह शारीरिक रूप से हाथापाई का सामना करना पड़ा, लेकिन मैं ज़्यादा मज़बूत स्वभाव का हूँ और मुझे रोका नहीं जा सकता था। मैं कोई भी गैरकानूनी या अवैध काम नहीं कर रहा था। दरअसल, इन "कानून के रखवालों" को यह बताना होगा कि वे किस कानून के तहत हमें फ़ातिहा पढ़ने से रोक रहे थे।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 14, 2025 11:32:48Bhilwara, Rajasthan:
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@Bherulalluxkar
शाहपुरा का पिवणिया तालाब छलका, चली चादर देखने उमड़ा जनसैलाब
शाहपुरा क्षेत्रवासियों के लिए आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया जब पिवणिया तालाब लबालब भरकर छलक उठा और उस पर चादर चलने लगी। लगातार बारिश के बाद तालाब के भराव ने वर्षा ऋतु की सफलता का प्रमाण दे दिया।तालाब की चादर चलने की सूचना मिलते ही शाहपुरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग भारी संख्या में पहुंचने लगे। हर उम्र के लोग इस प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने पहुंचे, जिससे तालाब के किनारे मेला सा माहौल बन गया।
स्थानीय निवासी इसे वर्षा देवता का आशीर्वाद मानते हैं और इसे अच्छे कृषि संकेत के रूप में देख रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर मुस्कान थी। चादर चलने का यह दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्रतिनिधियों द्वारा चादर चलने पर पुष्प द्वारा स्वागत किया गया।
बाइट 01 पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ (सफेद बाल वाइट शर्ट में)
02 भाजपा पार्षद स्वराज सिंह शेखावत (ग्रीन टीशर्ट में)
0
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 14, 2025 11:32:40Delhi, Delhi:
बदरपुर में जहां लगना था कांवड़ शिविर वहां फैलाया गया कूड़ा, पहुंचे स्थानीय विधायक
Anchor/vo : बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के एनटीपीसी के पास हर साल कांवड़ यात्रियों के लिए कांवड़ शिविर लगाया जाता है लेकिन रविवार और सोमवार की रात जहां कांवड़ शिविर लगाना था वहां कूड़ा और गंदे नाले से निकाला गया कीचड़ भर दिया गया जिसके बाद हंगामा देखने को मिला है वही विवादित स्थल पर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह नेताजी भी पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचता है और आश्वासन देता है कि जल्द ही जगह को साफ सफाई करवा कर कांवड़ शिविर यात्रा बनाया जाएगा इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राम सिंह नेताजी ने कहा कि हम लोग यहां पिछले 30 सालों से भोले के भक्तों के लिए कांवड़ शिविर बनाते हैं जहां भोले के भक्ति आराम करते हैं उन्हें खाने की व्यवस्था यहां मिलती है लेकिन जिस प्रकार से यहां कूड़ा फैलाया गया वह माहौल बिगाड़ना चाहते हैं जिसकी पुलिस जांच करें आखिरकार इसके पीछे किसका हाथ है। वहीं इस दौरान लोगों में भी रोष देखा गया हालांकि बदरपुर थाने की टीम पहुंचकर पूरे मामले की संज्ञान ले रही है.
बाईट : राम सिंह नेताजी, विधायक
बाईट : हेमचंद गोयल,निगम पार्षद
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 14, 2025 11:32:32Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले में पुलिस नें अपराधियों की गिरफ्तारी का एरिया डॉमिनेंशन अभियान चला रखा है, यह अभियान जिले में दो दिन तक चला जिसमे पुलिस की 75 टीमों के 350 पुलिसकर्मियों नें दबिश देकर 400 से अधिक अपराधियों कों गिरफ्तार किया है, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला नें बताया की यह अभियान हर माह चलता है जिसमे हमरी टीम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करती है
वीओ - गिरफ्तार आरोपी
बाइट - हर्षवर्धन अग्रवाला - एसपी बांसवाड़ा
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 14, 2025 11:31:59Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर रोड़ेबाजी,C-6 कोच का कांच टूटा,गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाने के दौरान हुई घटना
Anchor - मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर रोड़ेबाजी की घटना सामने आई है.रविवार को गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत ट्रेन पर मोतीपुर के महम्मदपुर बलमी गांव के पास अज्ञात बच्चों ने पत्थरबाजी कर दी.इस घटना में C-6 कोच की एक और दो नंबर सीट की खिड़की का शीशा टूट गया.गनीमत रही कि उस वक्त सीट पर कोई यात्री नहीं था.जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.घटना के बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचते ही टूटा कांच दुरुस्त किया गया.इस संबंध में बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.जब सीसीटीवी फुटेज की जांच हुई तो उसमें तीन-चार बच्चे दिख रहे हैं.घटना मेहसी-मोतीपुर रेलखंड के किमी संख्या 116/02 पर हुई.सीसीटीवी फुटेज की शुरुआती जांच में लगभग 10 वर्ष के तीन-चार बच्चे पत्थरबाजी करते दिखे हैं.इनकी पहचान की जा रही है.आरपीएफ टीम वंदे भारत के कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.
पूरे मामले पर रेल एसपी बिना कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.
बाइट - बिना कुमारी, एसपी रेल
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 14, 2025 11:31:09Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा
मो.न. - 8278662011
#भूपालसागर, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर उपखंड के आकोला स्थित केपीएस स्कूल में एक 14 वर्षीय छात्र कृष्णा मीणा के साथ शिक्षक द्वारा बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया। छात्र की मां नर्वदा खटीक की शिकायत पर शिक्षक शुभम कुमावत और स्कूल डायरेक्टर जितेंद्र सहलोत पर एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। परिजनों को धमकाने और टीसी काटने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामले की जांच कपासन डीएसपी हरजीराम यादव को सौंपी है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाईट - जयसिंह मीणा ........... छात्र के पिता
बाईट - नर्वदा मीणा ............. छात्र की माता
0
Share
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 14, 2025 11:12:42Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के किसानो ने आज दुर्ग कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की सैकड़ो की संख्या में किसान दुर्ग पहुचे और सरकारी शराब दुकान खोलने की नीतियों का जमकर विरोध किया
वी/ओ-1 दरअसल धमधा ब्लॉक के ग्राम अछोली में सरकारी शराब दुकान खोलने को लेकर नीविदा निकाली गई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों जमकर विरोध किया था तो वही ग्रामीण किसानों का कहना है कि किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा सरपंच के नाम और उसके लेटर हेड पर एनओसी दे दी गई जो कि पूरी तरह फर्जी है तो वही इस मामले पर सरपंच का कहना है कि बिना अनुमति दी गई एन ओ सी की शिकायत एसडीएम के पास की गई है.
बाइट- मैन बाई (सरपंच अछोली ग्राम ).
वी/ओ-2 तो वही किसान टेक सिंह चंदेल का कहना है कि सरकार गाँव मे शराब दुकान खोलने पर आमादा है ग्राम वासी औऱ स्थानीय किसान नही चाहते कि अछोली में शराब दुकान खुलने से आसपास का माहौल खराब होगा तो वही इलाके में अशांति भी फैलेगी यदि सरकार ने जबरदस्ती सरकारी शराब दुकान खोलने की कोशिश की तो धमधा के किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.
बाइट-टेकसिंह चंदेल किसान धमधा
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 11:12:36Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ शहर सहित आसपास के सभी गांवो में सावन के पहले सोमवार को जमकर बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर की सभी गलियों पर पानी बहता हुआ नजर आया। कई गांवो में अभी तक लोगों ने अपने खेतों में फसलों की बुवाई नहीं की लगातार बारिश होने के कारण,वहीं काफी गावो में किसानों ने तीन -चार बुवाई कर दी लेकिन हमेशा फसलों पर बारिश होने के कारण उनके फसलें रॉड हो गई
0
Share
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 14, 2025 11:11:56Hyderabad, Telangana:
Tirupati: Fire Accident in Train Coaches at Tirupati Railway Station
A fire broke out in a stationary train coach at Tirupati Railway Station. The flames spread to two coaches belonging to the Isar Express and Rayalaseema Express.
The incident occurred while the train was being moved to a different track. Fire personnel are working to extinguish the flames in both affected coaches. Railway staff swiftly detached the remaining coaches, ensuring the safety of passengers. No casualties were reported.
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 14, 2025 11:11:39Munger, Bihar:
बीएसएपी जवान के कनपटी में सटाया हथियार,हाथ पैर बांध के रेल पटरी पर फेंका,स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंच कर जवान को लाया थाना .पीड़ित का आरोप विभाग के ही कुछ लोग जान से मारने की रच रहे हैं साजिश
मुंगेर : पुलिस पर जंहाआम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है,वही अगर वह खुद सुरक्षित नहीं है तो उसे आप क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला मुंगेर जिला के जमालपुर से आया है जंहा बीएसएपी 9 जमालपुर में पदस्थापित जहानाबाद जिले के सिपाही संतोष कुमार को विभाग के ही कुछ लोगों ने साजिश के तहत जान से मारने की नीयत से रविवार की रात्रि दौलतपुर दुर्गा मंदिर के समीप हथियार के बल पर हाथ में जंजीर, पैर में रस्सी और मुंह और आंख पर पट्टी बांधकर जमालपुर मुंगेर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने जब अचेत अवस्था में रेलवे पटरी पर संदिग्ध अवस्था में देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 की टीम मोके पर पहुंची और जवान पैर एवं आंख की पट्टी खोलकर जमालपुर थाना ले गई। पूरी जानकारी लेने के बाद जवान को बीएसएपी 9 परिसर ले जाकर पदाधिकारी के उपस्थिति में हाथों में लगे जंजीर को तोड़ा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी समादेष्टा को देते हुए पीड़ित जवान को रात्रि में उसके घर पहुंचा दिया गया
घटना की जानकारी देते हुए संतोष कुमार ने बताया कि मैं बीएसएपी 9 में मुंशी के पद पर जमालपुर में पदस्थापित हूँ । कार्यालय में ही कई लोगों से मेरा ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार की रात्रि में बाजार से पूजा की सामग्री लेकर लौटने के क्रम में दौलतपुर दुर्गा मंदिर के समीप अचानक दो लोग मेरे कनपटी में हथियार सटाकर आगे चलने बोले इसके बाद चार-पांच लोग और एकत्रित हो गए और मेरे आंख पर पट्टी बांध दिया, और दोनों हाथ को पीछे कर जंजीर से बाँध कर उसमे ताला लगा दिया जिसके सभी लोगो ने पैर को भी बांध दिया। जबरदस्ती थोड़ी दूर चलवा कर जमालपुर मुंगेर के रेलवे ट्रैक पर मुझे छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने जब मुझे इस हालत में देखा तो इसकी सूचना डायल 112 को दी। 112 की टीम ने मुझे थाना लाया। जवान ने जमालपुर थाना में दिए गए लिखित आवेदन में विभाग के छह लोग क्रमश प्रमोद राम, सिकंदर दास, मोहम्मद वसीम, राहुल कुमार, निरंजन कुमार,सुमन कुमार, अजीत कुमार सिंह, सुदामा गुप्ता,निर्भय कुमार, चिंटू कुमार, गोपाल सिंह, प्रदीप कुमार उरांव सहित 6 अज्ञात के विरुद्ध साजिश कर जाम से करने का आरोप लगाया है।
बाइट : संतोष कुमार पीड़ित सिपाही।
वही जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की पीड़ित जवान द्वारा आवेदन दिया गया है , वही इस मामले वरीय अधिकारी के निर्देश पर डीएएसपी रैंक के अधिकारी को जाँच के लिया लगाया गए।
3
Share
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 14, 2025 11:11:300
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 14, 2025 11:11:17Ratlam, Madhya Pradesh:
CHNDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम से इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई मे अपडेट सामने आया है की । इंदौर से आई इनकम टैक्स की टीम ने करीब 10 से ज्यादा वाहनों में दो दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रतलाम में दबिश दी है। ये कार्रवाई बैंक कॉलोनी स्थित सीए सुरेश गुप्ता के आवास और न्यू रोड स्थित उनके दफ्तर पर की जा रही है।
टीम घर और दफ्तर में दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। दोनों ही स्थानों पर पुलिस सुरक्षा तैनात है, जबकि अंदर आईटी की टीम छानबीन में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, फर्जी टीडीएस और आयकर रिटर्न में अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कार्रवाई फिलहाल जारी है और दस्तावेजों की जांच के बाद ही किसी बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
WT_IT_RAID_CA_R. MP4
रतलाम
चंदारशेखर solanki
9039441511
0
Share
Report