Back
ब्यावर में पहली बारिश से जलमग्न हुए चौराहे, क्या है नगर परिषद की सफाई व्यवस्था?
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर में मंगलवार रात को शुरू हुई मानसून की पहली बरसात बुधवार सुबह तक जारी रही है। कभी रूरक-रूककर तो कभी तेज गति से हुई बरसात के कारण शहर में हर तरफ पानी ही पानी हो गया। लगातार हुई बरसात के कारण शहर के कई चौराहे तथा नीचली बस्तियां जलमग्न हो गई। सडक़ों पर जल भराव के कारण वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मानसून की पहली बरसात में ही नगर परिषद की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। नालो की सफाई के अभाव में नालों का पानी ओवरफलो होकर सडक़ों पर बहने लगा जिसके कारण सडक़ों पर गंदगी फैल गई। बरसात के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक शहर की विद्युत आपूर्ति बंद रही जिसके कारण शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज बरसात के कारण डिग्गी मौहल्ला, मानगंज मौहल्ला, चांग चितार रोड, मिल रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पानी भर गया जिसके कारण लोगों का घरों से निकला भी मुश्किल हो गया। बुधवार सुबह तक जारी रही बरसात के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर नगर परिषद तथा अजमेर रोड स्थित सहायक कृषि निदेशक कार्यालय जलमग्न हो गए जिसके चलते कर्मचारियों तथा अधिकारियों को आफिस जाने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। बरसात के कारण मसूदा रोड मसानिया नदीं पुलिया, मिल रोड पुलिया ओवरफलो होकर बहने लगे। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले पैदल राहगिरों तथा वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मानसून की पहली बरसात के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है, जिसके कारण जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। राजियावास प्रशासक बृजपालसिंह रावत के अनुसार पहली बरसात के चलते राजियावास तालाब में डेढ़ फीट पानी की आवक हुई है जिसके कारण तालाब का जलस्तर बढक़र 9 से साढ़े दस फीट हो गया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement