Back
गोवंश पालन: उत्तर प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार!
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट - उत्तर प्रदेश में गोवंश पालन साबित हो रहा है फायदे का सौदा
टॉपलीड- उत्तर प्रदेश में गोपालन फायदे का सौदा साबित हो रहा है जहां कृषक गोवंशों को आर्थिक आधार बना रहे हैं। क्या है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी गोकशी को रोक कर अब गोवंशों को आर्थिक आधार से जोड़कर उत्तर प्रदेश के किसको की आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाह रहे हैं जिसके क्रम में कृषक बड़ी संख्या में गोवंशों का पालन कर रहे हैं और उसे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं गोवंशों से जहां दुग्ध उत्पादन के अलावा प्राकृतिक खेती करना भी शुरू कर दिया है सरकार के सहयोग से चित्रकूट में कृषक योगेश जैन ने भी एक बड़ी गौशाला की स्थापना की है जहां पर आधा सैकड़ा से अधिक गोवंश मौजूद हैं और आधा दर्जन लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है।
कृषक योगेश जैन ने बताया कि उन्होंने गोपालन का काम काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इस सरकार में गोवंशों को लेकर विशेष ध्यान दिया गया सरकारी गौशालाएं बनाई गई गौशालाओं को गांव काशी से बचाया गया और अब यही गए कृषकों के लिए आर्थिक आधार बन रही है और प्रश्नों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। कृषक विवेचन ने कहा कि बुंदेलखंड में गायों के नस्ल सुधार की बड़ी आवश्यकता है यहां थारपारकर गिरी और साहीवाल देसी नस में बड़ी मात्रा में दूध देने वाली नस्ले हैं।
बुंदेलखंड की देसी गायों और गौशालाओं में भी नस्ल सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से नस्ल सुधार के लिए वर्गीकरण की मांग की है जिसमें सरकारी गौशालाओं में वृद्ध गायों की गौशाला अलग और अच्छी नल की गायों की गौशाला अलग डिवाइड करने की बात कही है जिसमें अच्छे नस्ल के बेल रखकर यहां की देसी नस्लों में भी सुधार किया जा सकता है।
गौशाला में काम करने वाले गौ सेवक ने कहा कि इस गौशाला में आधा दर्जन लोग काम कर रहे हैं और समय से सबको उनकी तनख्वाह मिल जाती है उन्होंने कहा कि वह सेवा करते हैं और उनकी कृपा से उनको सब कुछ मिलता है।
कृषक योगेश की गौशाला में बछड़ों आदि से मिलकर देखा जाए तो आधा सैकड़ा से अधिक गोवंश है जिसमें से लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोवंश दूध देने वाले हैं।
बाइट- कृषक योगेश जैन
बाइट- गौसेवक (नौकर)
वाक थ्रू ओंकार सिंह- चित्रकूट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement