Back
सावन के पहले सोमवार पर भक्तों का गुस्सा, सांसद ने दी राहत की उम्मीद!
MDMahendra Dubey
FollowJul 14, 2025 02:31:46
Damoh, Madhya Pradesh
सावन के पहले सोमवार को जागेश्वर नाथ धाम में उमड़ा भक्तो का सैलाब, गर्भगृह में प्रवेश और जल अर्पित न कर पाने से गुस्साए लोग, सांसद ने कहा अगले सोमवार से मिलेगा भक्तो को प्रवेश..
एंकर/ देश मे तेरहवें ज्योतिर्लिंग की मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध दमोह जिले के जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में भक्तों को देखा गया। रात 1 बजे से यहां भक्तो का आना शुरू हुआ और सुबह 4 बजे से लोगो ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना शुरू कर दी। इलाके के सांसद राहुल सिंह लोधी भी अपने गृहग्राम हिंडोरिया से आठ किलोमीटर पैदल चलकर बांदकपुर पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना की। इतिहास में ये पहला मौका है जब जागेश्वरनाथ धाम के गर्भगृह में भक्तो का प्रवेश नही हो पा रहा है। अब तक देश के अलग अलग हिस्सों से लोग पावन नदियों का जल लेकर यहाँ पहुंचते है और यहां विराजमान स्वयं प्रगट शिवलिंग का जलाभिषेक करते है लेकिन इस बार प्रशासन में सुरक्षा की दृष्टि से गर्भगृह में प्रवेश और जल अर्पण करने पर प्रतिबन्ध लगाया है जिसे लेकर लोगो मे खासी नाराजगी है। दूर दूर से कावंड़ लेकर जल भरकर आने वाले लोग निराश ही नही बल्कि प्रशासन के निर्णय के खिलाफ है। लोगो की माने तो उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सदियों पुराने इस स्थल पर कभी ऐसा नही हुआ कि भक्तो को जल अर्पण करने से रोका गया हो लेकिन इस बार सावन सोमवार को लगाया प्रतिबंध गलत है। इस सब से मंदिर पहुंचे सांसद राहुल लोधी को भी शिव भक्तों के गुस्से का शिकार होना पड़ा , लोगों ने उनके साथ भी शिकवा शिकायत की जिसके बाद अल सुबह ही मौके पर मौजूद जिले के एसपी प्रशासनिक अधिकारी और मन्दिर ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठकर सांसद ने बेठक की और फिर बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से ये निर्णय लिया है लेकिन भक्त आहत हैं लिहाजा अगले सोमवार से भक्तो को गर्भ गृह में प्रवेश और जल अर्पण करने देने पर विचार किया जा रहा है और सुरक्षा के दायरे में व्यवस्था होगी।वहीं एसपी श्रुत कीर्ती सोमवंशी ने खुद यहां की व्यवस्था सम्भाली है और इस सोमवार व्यवस्था चाक चौबंद है।
बाईट- नाराज भक्त गण
बाईट- राहुल सिंह (सांसद दमोह)
बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement