Back
मनकामेश्वर मंदिर की मंगला आरती: एक अद्भुत अनुभव!
VSVISHAL SINGH
FollowJul 14, 2025 02:32:19
Noida, Uttar Pradesh
मनकामेश्वर मंदिर मंगला आरती विसुअल्स
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDShankar Dan
FollowJul 14, 2025 10:09:42Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन -पोकरण
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
प्रशासन की कार्रवाई से कुमारावत समाज में आक्रोश, पोकरण उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पोकरण, जैसलमेर
रामदेवरा कस्बे में स्थित श्री रामदेव कुमावत न्याती धर्मशाला की पट्टा सुदा वैध भूमि पर प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर कुमारावत समाज में गहरा आक्रोश है। इसको लेकर सोमवार को बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी और जोधपुर संभाग से आए समाज के प्रतिनिधियों ने पोकरण उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाईं।
ज्ञापन में बताया गया कि 9 जुलाई 2025 को प्रशासन ने रामदेवरा स्थित कुमावत समाज धर्मशाला की बैध भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए वहां लगे 15 फीट के टीनशेड को भी तोड़ दिया, जबकि यह भूमि पूरी तरह से पट्टा शुदा वैध है। समाज ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने यह कार्रवाई बिना किसी कानूनी नोटिस व प्रक्रिया के की, जिससे समाज की आस्था को ठेस पहुँची है।
धर्मशाला परिसर में टीन शेड तोड़े जाने से न केवल बरसात और धूप में ठहरने की सुविधा समाप्त हो गई, बल्कि समाज के धार्मिक आयोजनों पर भी असर पड़ा।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट चेताया गया कि यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए, तो कुमारावत समाज जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन व राज्य सरकार की होगी।
समाज ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान निकालेगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुँचे।
बाईट -मुलाराम अध्यक्ष, कुमावत समाज
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 14, 2025 10:09:35Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में जान जोखिम में डालकर बच्चें पुल के ऊपर से उर नंदी में लगा रहें छलांग, वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देखा सकते है की छोटे छोटे बच्चे पुल के ऊपर से एक के बाद एक किस तरह छलांग लगातें दिखाई दे रहें हैं, सोशल मीडिया फेमस होने के चक्कर में जान जोखिम में डालनें का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यह वायरल वीडियो बम्होरी कलां थाना क्षेत्र के उर नदी का बतलाया जा रहा हैं।
0
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 14, 2025 10:09:30Manjhanpur, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने आज 14 जुलाई 2025 को चौकी कादीपुर के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर व शिलापट अनावरण कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। अब चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। उद्घाटन में पुलिस अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि व ग्रामीण जनमानस रहे मौजूद।
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 14, 2025 10:09:23Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
कंटेनर और टैंकर की भिड़ंत
हादसे के बाद टैंकर से लीकेज की सूचना
टैंकर में बताया जा रहा ज्वलनशील केमिकल
जिसके चलते हाईवे का यातायात किया डायवर्ट
NH 21 पर संवास गांव के समीप की घटना
मानपुर थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
दौसा जिले की मानपुर थाना क्षेत्र में NH 21 पर संवास गांव के समीप ट्रक और केमिकल से भरे टैंकर में भिड़ंत हो गई हादसे के बाद ही टैंकर से केमिकल रिसाव शुरू हो गया जिसके चलते सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हाईवे का यातायात मानपुर से डायवर्ट किया गया है एहतियात के तौर पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर बुलाई गई है साथ ही पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 10:09:13Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ केसरपुर में देव डूंगरी पर गुरु पूर्णिमा को की गई तोड़फोड़ के बाद हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं देवनारायण बाबा की 5 ईट भी क्षतिग्रस्त हुई . तथा पिलर भी तोड़ दिए गए थे. इसको लेकर सर्व समाज की मीटिंग का आयोजन सोमवार को देवधाम से नीचे डूंगरी पर किया गया. जहां विरोध नहीं जताते हुए प्रेम पटेल ने बताया कि रात्रि को एक प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री संजय शर्मा से मिला. जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त हनुमान जी की मूर्ति, तथा तोड़े गए पिलर ,व टीन सेड का निर्माण 20 जुलाई से पहले अपने स्तर से करवा देंगे. तथा देवधाम के निर्माण को लेकर गुर्जर समाज का भी सहयोग रहेगा. इस आश्वासन के पश्चात सरकार और मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन धरने को स्थगित किया गया. मीटिंग में सर्व समाज के लोगों के आने पर स्वागत सम्मान सत्कार किया गया. और उनके भोजन की व्यवस्था भी की गई. गुर्जर समाज की ओर से सर्व समाज की मीटिंग का आह्वान दो दिन पहले किया था. इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे. उन्होंने बताया सरकार अधिकारियों को सद्बुद्धि आई है. इससे बहुत बड़ी घटना घटित होने से रह गई.. इसमें भगवान का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद.
इस मौके पर देवनारायण बोर्ड के सदस्य रहे रामजीलाल बैसला ने बताया अलवर जिले के अधिकतर धार्मिक स्थल जिसमें गरबा जी, ताल वृक्ष, भरतरी, पांडुपोल ,नीलकंठ महादेव, नारायणी माता, सहित एक दर्जन से अधिक धार्मिक स्थल है. जो सरिस्का वन क्षेत्र में आते हैं. इस प्रकार से अगर यह विभाग मनमर्जी करेंगे ,तो धार्मिक स्थल ही बंद हो जाएंगे. इसलिए सरकार और मंत्री को सद्बुद्धि आई है. और उन्होंने क्षतिग्रस्त किए गए देव धाम को फिर से आबाद करने का आश्वासन दिया है. इसलिए विरोध धरना प्रदर्शन स्थित है .
निहाल सिंह गुर्जर ने बताया मीटिंग का आयोजन सर्व समाज की मौजूदगी में संपन्न किया गया. जिसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे. राज्य मंत्री संजय शर्मा ने आश्वासन दिया है. उसी के वजह से विरोध धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है. और उनके द्वारा निर्माण करने की घोषणा की गई है. इसके लिए उनका भी आभार और धन्यवाद.
मीटिंग के दौरान बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे. वहीं सरपंच भविंदर पटेल ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया.
बाइट__ रामजी लाल बैसला, देवनारायण बोर्ड के पूर्व सदस्य
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 14, 2025 10:08:48Danapur, Bihar:
पटना के रानी तालाब मेबीते दिन हुए बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज हजारों की संख्या में समर्थकों द्वारा निकाला गया आक्रोश मार्च । पुलिस प्रशासन के खिलाफ लग रहे हैं नारेबाजी थाना के सामने सड़क पर बैठकर लोग कर रहे प्रदर्शन पुलिस प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग
ANCHOR पटना:बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्या मामले के विरोध में लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च,थाना के पास हजारों की संख्या में समर्थकों ने किया सड़क जाम।
पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थानाक्षेत्र के धाना गांव में बीते दिनों घर के पास बगीचे में बालू कारोबारी रामाकांत यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के कई दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है जिसके बाद अब मृतक के परिजनों और समर्थकों में आक्रोश देखने को मिला है। जहां सोमवार को हत्या के विरोध में समर्थकों ने आक्रोश मार्च निकाला और रानीतालाब थाना के पास सड़क जाम कर जनसभा को संबोधित भीकिया। साथ ही पुलिस प्रशासन सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी भी किया। साथ ही सड़क पर बैठ कर सड़क जाम कर दिया।
इधर विरोध प्रदर्शन कर रहे मृतक के समर्थक मृणाल कुमार यादव ने बताया कि बीते दिनों जिस तरह से घर के पास रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी घटना के कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिसके कारण हम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है इसी को लेकर हम सभी लोगों ने हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला और सड़क जाम कर घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं साथ ही अपराधियों को फांसी की सजा हो इसके अलावा मृतक के परिजनों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कारण अब तो घर के पास भी लोग सुरक्षित है नहीं है अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में इससे बड़ा भी आंदोलन हम लोग करेंगे।
BYTE मृणाल यादव स्थानीय
BYTE चित्रसेन यादव
BYTE मनीष यादव
0
Share
Report
GJGaurav Joshi
FollowJul 14, 2025 10:08:22Nainital, Uttarakhand:
एंकर –दो वोटर लिस्ट में नाम वाले उम्मीदवारों को उत्तराखंड हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। हाई कोर्ट ने ऐसे उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है जिनका नगर निगम और पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने स्पष्ट कर कहा कि चुनाव पर रोक नहीं लगाई गई है। चुनाव तय कार्यक्रम से चलेगा अगर किसी का वोटर का 2 लिष्ट में नाम है तो वो चुनाव याचिका दायर कर सकता है।
आज राज्य निर्वाचन आयोग हाईकोर्ट पहुंचा था जहां उन्होंने हाईकोर्ट के 11 जुलाई के आदेश को स्पष्ट करने की मांग की थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा चुनाव पंचायती राज एक्ट के तहत अपने समय पर चलते रहेंगे कोर्ट चुनाव पर रोक नहीं लगाई है।
बतादें कि 11 जुलाई को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने शक्ति सिह बर्थवाल की याचिका पर सुनवाई कर कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया और कहा कि किसी भी वोटर का अगर दो स्थानों पर नाम है वो चुनाव के लिये अयोग्य होगा..दरअसल पंचायती राज एक्ट की धारा 9 के उपधारा 6 व 7 में स्पष्ट है कि दो स्थानों पर वोटर लिष्ट वाले चुनाव के लिये अयोग्य रहेंगे लेकिन इसके बाद भी राज्य निर्वाचन आयोग ने इस नियम का खुद ही उलंघन कर दिया..नामांकन के बार स्कूटनी और सिंबल आवंटन तक जब चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई तो कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को आदेश दे दिया कि इसी नियम के तहत चुनाव कराए जाएं..हांलाकि इसके बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग कोर्ट पहुंचा था और रिव्यू दाखिल कर कोर्ट से मांग की चुनाव रुक गया है जिसके लिये वो आदेश को स्पष्ट करें…
बाइट 1- संजय भट्ट,अधिवक्ता चुनाव आयोग
बाइट 2 – अरविंद वशिष्ठ, स्पेशल काउंसिल चुनाव आयोग उत्तराखंड
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 14, 2025 10:08:04Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - नर्मदेश्वर महादेव में आस्था का जनसैलाब....मुगलकाल में बना था महादेव का मंदिर...एक ही परिसर में मंदिर और मस्जिद होने से बना हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक
रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात
एंकर - कानपुर देहात का एक ऐसा शिव मंदिर, जो मुगलकाल की आज भी याद दिलाता है। यहां भक्तों की ऐसी आस्था है कि प्रत्येक सोमवार को पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है आज सावन के पहले सोमवार को आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। बता दें कि कानपुर देहात के अकबरपुर के ऐतिहासिक शुक्ल तालाब परिसर में विराजमान प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भक्तों की आस्था व आराधना का प्रमुख केंद्र है। मंदिर की नक्कासी इसके प्राचीनतम होने को दर्शाता है। सावन के हर सोमवार को भक्त बड़ी संख्या में यहां आकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना व जलाभिषेक करते हैं। वहीं अंतिम सोमवार को यहां भव्य श्रंगार के साथ रुद्राभिषेक व विशेष पूजन का आयोजन होता है।
*मंदिर व शुक्ल तालाब हैं नायाब*
मुगलकाल में अकबरपुर का ऐतिहासिक शुक्ल तालाब वास्तु कला का नायब नमूना होने के साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। शुक्ल तालाब परिसर में मंदिर और मस्जिद होने की वजह से हिंदू और मुस्लिम की एकता का प्रतीक बना हुआ है जहां मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं वहीं मस्जिद में मुस्लिम धर्म के लोग सजदा करने आते हैं आज भी दूर दराज से लोग यहां आते हैं। इसकी प्राचीनतम कहानी 1857 की क्रांति की यादें संजोए हैं इस परिसर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर लोगों की आस्था व आराधना का केंद्र बना हुआ है। बुजुर्गों के मुताबिक वर्ष 1556 में जब शहंशाह अकबर दिल्ली की गद्दी पर बैठा तो उसने 1563 ईसवी में शीतल शुक्ला को अकबरपुर का दीवान व नत्थे खां को आमिल नियुक्त किया था। इसी बीच अकबरपुर में अकाल पड़ गया। इस पर दोनों लोगों ने सरकारी पैसे से 1578 में पहले इस तालाब का निर्माण कराया था। धन जमा न होने पर अकबर बादशाह ने स्वयं यहां आकर जांच की। इस पर धन के सदुपयोग की जानकारी पर उन्होने दोनों को इनाम भी दिया था। इधर शीतल शुक्ल व उनके परिवार के लोगों को भगवान महादेव में घोर आस्था थी। इसलिए शीतल शुक्ल ने उसी परिसर में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया था। उस दौरान जनपद का यह अनूठा व भव्य मंदिर है। बाद में लोगों की आस्था बढ़ गयी। मौजूदा समय में यह तालाब व मंदिर पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है। अब इस परिसर को योगी सरकार हैरिटेज होटल बनाने की तैयारी में हैं इसके लिए योगी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी मिल चुकी हैं इस परिसर को 38 करोड़ की लागत से इसे संजोया जाएंगा अगर ऐसा हो जाता हैं तो कस्बे के विकास के साथ ही इस ऐतिहासिक जगह की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे
बाईट - निकिता ( श्रद्धालु )
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 14, 2025 10:07:52Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग......
मदरसे मे पढ़ाने वाले मौलाना की घिनौनी करतूत आयी सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मदरसे मे पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा कों तमंचे के बल पर उठाकर कमरे मे लेजाकर धमकाकर अश्लील वीडियो दिखाने और फिर दुष्कर्म करने का आरोप,
आरोपी मौलाना ने पीड़िता कों किसी कों बताने पर जान से मारने की दी धमकी,
पीड़िता ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंच दी घटना की शिकायत,
नाबालिग छात्रा की माता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार,
पीड़िता ने लगाया मौलाना पर तमंचे के बल पर उठाकर कमरे मे लेजाने और अश्लील हरकते कर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप,
पीड़िता बोलीं मौलाना ने मेरे विरोध करने पर सीने पर तमंचा रखा और फिर बोला तेरे भाइयो और परिवार कों जान से मार दूंगा और फिर मेरे कपडे उतारने लगे और गलत काम किया,
वहीँ पीड़िता के पिता बोले मेरे बेटी ने कहा मे वहां नहीं पढूंगी मौलाना मुझे वीडियो दिखाकर गलत काम करते है अब नहीं झेल सकती,
मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव ढकिया कस्बे का पूरा मामला।
Byte :- पीड़िता,
Byte :- पीड़िता का पिता,
Byte :- कुंवर आकाश सिंह, एसपी ग्रामीण, मुरादाबाद।
3
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 14, 2025 10:07:30Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-- पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची बिजनौर
स्मृति ईरानी व आचार्य प्रमोद कृष्णम और यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बिजनौर के नगीना हूर नंगला पहुचे।संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की स्वर्गीय माता जी को दीं श्रद्धांजलि। 5 जुलाई को हुआ था संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की माता का निधन।जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में अदिती फिल्म ओटीटी पर प्रसारित की गई और उसका पोस्टर जारी किया गया,पोस्टर जारी करते हुए उद्योगपति मुख्य अतिथी विजय कपूर ने कहा ऐसी फिल्में आज के दौर में बनना बहुत आवश्यक है,,ऐसी फिल्मों से प्रेणना मिलती है और परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है,
प्रेसवार्ता में फिल्म के डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश ऐसी फिल्म बनाना है कि समाज को एक सन्देश हो, यह एक हर उस महिला की कहानी है जो घर के साथ साथ वर्किगं भी होती है और उन्हें ऑफिस से लेकर घर तक किन किन हालातों का सामना करना पडता है,गौरव वर्मा ने बताया की इस फ़िल्म में कानपुर से 75 प्रतिशत कालाकारों को मौका दिया गया है ।
0
Share
Report
DSDanvir Sahu
FollowJul 14, 2025 10:07:06Raipur, Chhattisgarh:
Big ब्रेकिंग:
बालोद जिले के आदिवासी विकास खण्ड डौंडी के ग्राम किशनपुरी प्राथमिक स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला...स्कूल में एक एचएम और एक टीचर है पदस्थ..शिक्षिका की अक्सर स्कूल से नदारत रहने से परेशान ग्रामीण उनके ट्रांसफर कर दूसरी शिक्षक की कर रहे मांग...स्कूल के एचएम को पढ़ाने से रोक ग्रामीण पीपल पेड़ के नीचे बैठाल बच्चों को करा रहे पढ़ाई.. अब तक नहीं पहुंचे शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 10:07:00Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
प्रदेश सरकार द्वारा अपने अफसरों के माध्यम से मंदिरों से लगी जमीनों की नीलामी को लेकर महंत एवं पुजारी एकजुट हो गए हैं। जिले भर के पुजारियों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और घंटी बजाकर प्रशासन को जगाने का काम किया। यहां धरने पर बैठे पुजारियों का आरोप है कि सरकार सालों से मंदिर पेटे में दर्ज जमीनों को अब नीलाम करके राजस्व जुटाना चाहती है। जबकि मंदिर के पुजारी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। उनके पास इन जमीनों के माध्यम से लोक कल्याण की भूमिका निभाई जाती रही है। लेकिन अब सरकार भले ही हिंदू धर्म रक्षा के नाम पर अपनी वाहवाही कर रही हो लेकिन असल में सरकार हिंदू विरोधी हो गई है। यही कारण है कि सरकार वर्षों से मंदिर पेटे में दर्ज जमीनों को अब खुर्दबुर्द करना चाहती है। जबकि गौचर की जमीन को सरकार ने प्रभावशाली लोगों के नाम कर दिया है। इन महंत और पुजारियों का यह भी आरोप है कि जो जनप्रतिनिधि कल तक फाके काटते थे वह अब सैकड़ो बीघा जमीन के मालिक हैं। सबसे पहले सरकार को अपने इन जन प्रतिनिधियों की जमीनों को एक्वायर कर उसे नीलाम करना चाहिए ।उसके बाद मंदिर की तरफ रुख करना चाहिए।
0
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 14, 2025 10:06:49Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर, ब्रेकिंग...
एंकर - आज सावन का प्रथम सोमवार का दिन है। और सावन सोमवार के प्रथम दिन कांकेर जिले के ग्राम रामपुर जुनवानी में शिवपुराण के दौरान शिवलिंग में नाग देवता प्रकट हो गए। जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने इसे शुभ बताया। लोगों ने कहा सावन मास के प्रथम दिवस पर नाग देवता का प्रकट होना शुभ संकेत है। नाग के प्रकट होने का वीडियो जमकर कांकेर में वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 14, 2025 10:06:40Khargone, Madhya Pradesh:
खरगोन - शासकीय आदिवासी कन्या आवासीय छात्रावास आभापुरी की बालिकाओं का हंगामा
छात्रावास की भोजन व्यवस्था पर उठा रही है सवाल
छात्रावास की बालिकाओं तथा पालकों में नाराज़गी
पैदल ही कलेक्टर से मिलने निकली छात्राऐं
छात्रावास की छात्राओं का आरोप नियमित मिलने वाला भोजन नहीं गुणवत्ता पूर्व
झिरन्या विकास खंड के शासकीय आदिवासी कन्या आवासीय छात्रावास का मामला
VISUAL -1&2&3..
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report