Back
एनएच 343 अंबिकापुर-रामानुजगंज सड़क की हालत सात सालों में सबसे खराब
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 14, 2025 02:41:48
Raipur, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (अंबिकापुर-रामानुजगंज) की स्थिति पिछले सात वर्षों में सबसे खराब हो गई है। बड़े-बड़े गड्ढों और जर्जर सड़क के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में सड़क तालाब जैसी हो जाती है, जिससे वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग और यात्री सड़क सुधार की मांग कर रहे हैं। हाल ही में चार-लेन विस्तार की घोषणा हुई, लेकिन निर्माण कार्य धीमा है। सरकार से शीघ्र सुधार की उम्मीद की जा रही है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowJul 14, 2025 11:07:24Vidisha, Madhya Pradesh:
श्रावण सोमवार पर कांच मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।
एंकर — श्रावण मास के पहले सोमवार पर आज विदिशा शहर का धार्मिक माहौल पूरी तरह शिवमय नजर आया। शहर के प्रसिद्ध माधवगंज स्थित कांच मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह के समय भगवान शिव के शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया गया। इसके साथ ही मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से बेहद आकर्षक रूप से सजाया गया है। जैसे ही मंदिर के पट खुले, श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तों ने जल, बेलपत्र, दूध और भस्म से भगवान शिव का अभिषेक किया। साथ ही “बम बम भोले” और “हर हर महादेव” के जयघोषों से मंदिर परिसर गूंज उठा। ना केवल विदिशा शहर से, बल्कि आसपास के गांवों और दूरदराज़ के इलाकों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांच मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु विशेष व्रत रखकर शिवलिंग पर पूजा अर्चना कर रहे हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 14, 2025 11:07:16Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली इलाके में गंगनहर में नहाते समय एक कावड़िया डूबने लगा। लेकिन राहत दल ने समय रहते उसे बचा लिया। तस्वीरें रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली इलाके की हैं। गंगनहर में स्नान कर रहा कावड़िया करण अचानक तेज बहाव में फंस गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कावड़िए का संतुलन बिगड़ गया और वह गहराई की ओर जाने लगा। हालत बिगड़ती देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद राहत दल ने कावड़िए को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वही शिवभक्तों ने राहत दल का आभार जताया।
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 14, 2025 11:06:36Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- खुद को बंधक बनवाने पर फंसा सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल।
तीन दिन पहले प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने ग्रामीणों से खुद को बनवा लिया था बंधक।
स्कूल मर्ज होने के कारण प्रिंसिपल को किसी अन्य स्कूल में किया गया था तैनात।
नई जगह जाने से बचने के लिए खुद को बंधक बनवाने का प्रिंसिपल ने किया नाटक।
डीएम के आदेश पर हुई जांच में फंस गया प्रिंसिपल, बीएसए ने किया सस्पेंड।
बुलंदशहर के ऊंचा गांव ब्लॉक के शकरपुर गांव का मामला।
बाइट - डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय बीएसए
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 14, 2025 11:06:16Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या जनपद की रुदौली पुलिस को एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। शातिर चोर विजय कुमार के पास से चोरी के 25 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए है, चोरी का गैस सिलेंडर व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी बताया कि सुल्तानपुर के हलियापुर से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह शातिर चोर विजय कुमार थाना बाबा बाजार क्षेत्र का रहने वाला है। क्षेत्र में घूमते घूमते कोई मोबाइल चार्जिंग पर लगा है या कहीं रखा हुआ है उसको चोरी कर बेंच देता था। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस चोर को गिरफ्तार किया गया है।इसके पास से चोरी के 25 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग दो लाख रूपए है। जिनके मोबाइल चोरी हुए थे उनको ट्रेस कर उनका मोबाइल वापस कराया जाएगा।
Byte - बलवंत चौधरी, एसपी ग्रामीण
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 14, 2025 11:06:06Balrampur, Uttar Pradesh:
जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई में जो खर्च आया है उसको लेकर नीतू के घर पर नोटिस लगाया गया है बाबा के सहयोगी नीतू के घर से वॉकथ्रू
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 14, 2025 11:05:56Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : तीर्थनगरी में भेषधारियों के खिलाफ कालनेमी एक्शन, कोतवाली ऋषिकेश और थाना मुनिकीरेती में भी मिले बहुरुपिए और भेषधारी
एंकर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑपरेशन कालनेमि राज्य में चलाया है। इस ऑपरेशन के चलने की वजह से ढोंगी बाबाओ और संन्यासी बाबा के भेष धारण किए बहुरूपियों का चिट्ठा खुलकर अब सामने आने लगा है। ऋषिकेश कोतवाली और निकट मुनिकीरेती में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नेपाल हरियाणा बिहार और हिमाचल के 15 ढोंगी बाबाओ को गिरफ्तार किया है। जिनकी जन्म कुंडली पुलिस ने खंगालनी शुरू कर दी है।
वी.ओ : धामी सरकार के आदेश के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में बहुरूपियों और भेष- धारियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों ने 15 ढोंगी बाबाओ को गिरफ्तार किया। जिनके नाम भी आधार कार्ड से मैच नही हुए। ना ही वह किसी संस्था और अखाड़े से जुड़े हुए मिले। पूछताछ में कई बाबा ऐसे मिले जो गायत्री मंत्र तक नहीं सुना सके। पूछताछ में पता चला कि यह सारे ढोंगी बाबा उत्तर प्रदेश नेपाल हरियाणा बिहार और हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड में शरण लेकर रह रहे हैं। संबंधित राज्यों से पुलिस ने सत्यापन की जानकारी मंगाई है। यदि किसी की क्राइम हिस्ट्री निकलती है, तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी ढोंगी बाबाओ को जेल भेजा जा रहा है।
बाइट : भेषधारी बाबा
बाइट : भेषधारी बाबा
वॉक थ्रू : अमित कंडियाल ( संवाददाता, ऋषिकेश )
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 14, 2025 11:05:49Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने थानाधिकारी हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रात में सुनसान घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और वृताधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय कुमार, राजकुमार उर्फ बीनू और सौरभ स्वामी के रूप में हुई है, जो भावठड़ी और लोहसना बड़ा के निवासी हैं।पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच और संदिग्धों की कॉल डिटेल्स विश्लेषण के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया। पूछताछ में आरोपियों ने झुंझुनूं के शास्त्री नगर, गुढ़ा रोड, रानीसती रोड, मंडावा मोड़, चूरू रोड, हाउसिंग बोर्ड सहित सदर, गुढ़ागौड़जी और मलसीसर थाना क्षेत्रों में 20 से अधिक चोरी की वारदातें कबूल की हैं। पुलिस अब अन्य वारदातों और गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी
बाइट-1 देवेंद्र सिंह राजावत कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
2
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 11:05:35Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
शार्प शूटर शाहरुख़ पठान ढेर
DATE =14-07-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर मे दिन निकलते ही यूपी एसटीएफ की टीम की मुख़्तार व संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर के साथ उस समय मुठभेड़ हो गयी जब वो किसी घटना को अंजाम देने के लिए छपार क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर जा रहा था.एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सटीक सुचना पर उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस से अपने आपको घिरता देख ताबडतोड़ फायरिंग कर दी. एसटीएफ टीम की जवाबी फायरिंग मे शाहरुख़ पठान गोली लगने से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय मे ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने शाहरुख़ पठान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शाहरुख़ पठान के पास से ब्रेजा कार 2 पिस्टल 1 रिवाल्वर और भारी मात्रा मे कारतूस व खोखे बरामद किये हैं.
VO=आपको बता दे की सोमवार सुबह मुख्तार अंसारी व संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला खालापार का रहने वाला था जिस पर STF को इनपुट मिला था कि शाहरुख पठान छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद है। इसके बाद STF की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। STF के रोकने पर शाहरुख पठान ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शाहरुख को कई गोली लगने से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं.STF ने शाहरुख के पास से इटली की विरेजा पिस्टल,एक इंडियन मेड पिस्टल,एक रिवॉल्वर और एक ब्रेजा कार बरामद की है। मुठभेड़ के बाद STF ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शाहरुख पठान पर लूट,हत्या रंगदारी जानलेवा हमले व गैंगस्टर एक्ट में 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे।
मृतक बदमाश शाहरुख पठान संभल मे ग्वाहो पर जानलेवा हमले के मामले मे फरार चल रहा था. शाहरुख़ ने किसी आपराधिक मामले मे गवाही ना देने का दबाव बना रखा था और बार बार ग्वाहो को मारने की धमकी भी दे रहा था जिसके बाद से पुलिस शाहरुख़ के पीछे लगी हुई थी.
शाहरुख़ पठान सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था और मुख़्तार अंसारी व संजीव जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य था।
शाहरुख़ पठान का इतिहास
शाहरुख़ पठान मुज़फ्फरनगर जनपद के खालापार मौहल्ले का निवासी था इसके पिता साईकिल ठीक करने के मिस्त्री हैं ये अपने पिता के साथ ही साईकिल ठीक करने का कार्य किया करता था जिसके बाद ये छोटे मोटे झगड़ो मे हस्तक्षेप करने लगा ये सबसे पहले एक जानलेवा हमले के मामले मे जेल गया जेल से आने के बाद अपने वर्चस्व को बढ़ाने मे लग गया जिसके बाद किसी मारपीट के मामले मे इसकी टशन बदमाश आसिफ जायदा से हो गयी थी जिसके बाद इसने पुलिस कस्टडी से फरार होकर इलाहबाद से मुज़फ्फरनगर कोर्ट मे तारीख पर आये आसिफ जायदा को कोर्ट से वापस लौटते समय रेलवे स्टेशन पर गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद जेल चला गया था. जेल मे इसकी मुलाक़ात कुख्यात माफिया रहे संजीव महेशवरी उर्फ़ जीवा से हुई और ये जीवा से इतना प्रभावित हुआ के इसने संजीव जीवा का गैंग ज्वाइन कर लिया जिसके बाद शाहरुख़ ने जेल से बहार आते ही जरायम की दुनिया मे अपना सिक्का चलाना शुरू किया.शाहरुख़ ने एक के बाद एक करके कई लोगो से रंगदारी मांगी लोगो ने इसे रंगदारी देनी शुरू की तो इसने अपने हाथ दूसरे राज्यों तक बढ़ाने शुरू किये. शाहरुख़ ने हरिद्वार मे संजीव जीवा के कहने पर कंबल व्यापारी गोल्डी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. शाहरुख़ ने संजीव के दिल मे ऐसी जगह बनाई की संजीव जीवा ने मुख़्तार अंसारी से शाहरुख़ पठान की मुलाक़ात कराई फिर शाहरुख़ मुख़्तार अंसारी के लिए काम करने लगा था.
सूत्र बताते हैं की शाहरुख़ पठान पंजाब के रोपड जेल मे मुख़्तार अंसारी से मिलने के लिए भी जाता था और मुख़्तार के लिए काम करने लगा था.
संजीव जीवा के साथ शाहरुख़ पठान को हरिद्वार कोर्ट ने गोल्डी की हत्या के मामले मे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. जिसके बाद ये हरिद्वार जेल मे सजा काट रहा था ढाई वर्ष पूर्व ही शाहरुख़ पठान जेल से जमानत पर छूटकर बहार आया था और 8 माह पूर्व शादी की थी
बाइट=संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 14, 2025 11:05:21Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में सावन के पहले सोमवार पर सांसद सीपी जोशी ने सोमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उन्होंने देश-प्रदेश की खुशहाली और क्षेत्र में अच्छी वर्षा की कामना की। अल्प प्रवास पर कपासन पहुंचे सांसद का भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष, सरपंच संघ अध्यक्ष, पूर्व युवा मोर्चा पदाधिकारी सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सावन के इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर जयघोषों से गूंजता रहा और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 14, 2025 11:05:10Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - जिले में जहां एक तरफ ठीक से बारिश न होना और रजबहों व माइनरों में पानी नहीं आने से किसान है परेशान,
बारिश के मौसम में भी धान की रोपाई के लिए प्राप्त मात्रा मे में पानी और बिजली भी न मिलने से पानी के लिए परेशान हैं किसान,
नहरों द्वारा माइनरों में पानी के लिए किसानों ने प्राशासनिक अधिकारियों से लेकर सांसद तक कर चुके हैं शिकायत,
जिले के जुगराजपुर से निकलने वाली माइनर में पानी न आने से आधा दर्जन गांवों के लोगों हजारो एकड़ जमीन में ठीक से नहीं कर पा रहे हैं खेती,
बाइट मनोज कुमार स्थानीय किसान
बाइट शोभनाथ स्थानीय किसान
बाइट मौसम अली किसान
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 14, 2025 11:04:58Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर मे मिलेगा ।
दिल्ली मेरठ रोड पर ट्रैफिक वन वे करने के बाद लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, जाम में फंसी हुई गाड़ियां रहती हुई नजर आई दरअसल आज कावड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली मेरठ रोड पर ट्रैफिक वन वे किया गया है, डायवर्सन से अनजान लोग आज कहीं ना कहीं डायवर्सन के कारण लगे जाम में फंस कर रह गए जब मैं फांसी लोगों ने बताया मेरठ के कादराबाद से मोदीनगर तक लंबा जाम लगा हुआ है ऐसे में वह एक ही जगह पर पिछले एक डेढ़ घंटे से बैठे हैं उसके बावजूद जाम नहीं खुला है कहीं ना कहीं डायवर्सन के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है।
वॉक्पॉप जाम में फंसे लोगों की
शॉट्स
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 14, 2025 11:04:40Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 14/7/2025
संभल । डीजे के वाहन को पुलिस के रोके पर कांवड़ियों का जमकर हंगामा ।
कांवड़ियों ने पुलिस पर हाथापाई के दौरान डाक कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया ।
कांवड़ियों ने सूर्य मंदिर में डाक कांवर चढ़ाने के बाद इकट्ठा होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , हंगामा काटा।
कांवड़ियों के तेवर देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूले ।
कांवड़ियों के हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह ,ASP राजेश श्री वास्तव , सीओ असमोली मौके पर पहुंचे ।
सिटी मजिस्ट्रेट और एएसपी ने कांवड़ियों को कार्यवाही का आश्वासन देकर बीजेपी नेता राजेश सिंघल की मदद से हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा बुझाकर वापस भेजा ।
संभल सदर कोतवाली इलाके के बहजोई रोड का मामला ।
3 बाइट कांवरिया
बाइट ..राजेश सिंघल बीजेपी नेता
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 14, 2025 11:04:12Aligarh, Uttar Pradesh:
अपडेट बाईट..
अलीगढ़ ब्रेकिंग
टीकाराम डिग्री कॉलेज की छात्रा को चाकू मारने का मामला,
छात्रा को चाकू मारने की घटना से आक्रोशित परिजनों ने रामघाट रोड पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन,
छात्रा को चाकू मारने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की हरिजन कर रहे हैं मांग,
कॉलेज कैंपस में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा को चाकू मारकर किया गया घायल,
टीकाराम कन्या महाविद्यालय के सामने रामघाट रोड पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन,
क्षेत्राधिकार सर्वम सिंह क्या कहना है कि छात्र की हालत खतरे से बाहर है इलाज सुचारू रूप से चल रहा है परिजनों की तहरीरके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्षय एकत्रित किए जा रहे हैं
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के रामघाट रोड की घटना।
बाईट...सर्वम सिंह क्षेत्राधिकार
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 14, 2025 11:04:02Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- कौशांबी में डॉलर चोरी का खुलासा
ANCHOR- कौशांबी से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ शौकीन चोरों ने डॉलर और दीनार की चोरी की। लेकिन जब उन्हीं डॉलर और दीनार से शराब खरीदने पहुंचे, तो सारा खेल खुल गया। ठेकेदार ने विदेशी करंसी देखकर शक जताया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
VO- करारी पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। दरअसल, महजबीन के यहां 4 दिन पहले चोरी हो गयी थी, चोरों ने यूएस डॉलर, रियाल, नगद पैसों सहित सोने चांदी के जेवर पार कर दिए।पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश कर रही थी तभी पता चला कि सोनू, गिरीश, जितेंद्र और अनिल चोरी के डॉलर और रियाल लेकर शराब की दुकान पर पहुंचे। लेकिन जब शराब ठेके के संचालक ने विदेशी करेंसी देखी, तो उसने शराब देने से इनकार कर दिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में इन चोरों ने कबूल किया कि वे कुल पांच लोग थे, जो महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अब बाकी फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों से और भी वारदातों का सुराग मिलने की उम्मीद है।
BYTE- राजेश कुमार, एसपी
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 14, 2025 11:03:54Lucknow, Uttar Pradesh:
Arvind dubey
Sonbhdra
Mo: 9415328369
Anchor: सोनभद्र जनपद के ऊर्जा विभाग में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों ने वेतन भुगतान में की गई भारी कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए काम का बहिष्कार कर दिया है। मामला चोपन सब स्टेशन का है, जहां दर्जनों संविदा कर्मियों ने परिसर में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। कर्मियों का आरोप है कि महीने भर काम करने के बावजूद उन्हें आधा अधूरा वेतन दिया जा रहा है और विभागीय लापरवाही तथा तकनीकी खामियों के चलते उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक वेतन में की गई कटौती की भरपाई नहीं की जाती, वे कार्य पर नहीं लौटेंगे।
VO: सोनभद्र के चोपन सब स्टेशन में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों का सब्र आखिर टूट गया। वेतन में की जा रही लगातार कटौती और विभागीय असंवेदनशीलता के खिलाफ दर्जनों संविदा कर्मचारियों ने सब स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मियों का कहना है कि वे महीने के 30 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हैं, जरूरत पड़ने पर 24 घंटे भी काम करते हैं, फिर भी उनका मेहनताना समय पर और पूरा नहीं दिया जाता।
VO: प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा ‘ऊर्जा जनशक्ति ऐप’ के माध्यम से हाजिरी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है, लेकिन ऐप की खराबी और नेटवर्क समस्या के कारण हाजिरी अपडेट नहीं हो पाती। ऐसे में वे ऑफलाइन हाजिरी देकर भी निरंतर सेवाएं देते हैं, फिर भी उनके वेतन से ₹4000 तक की कटौती कर दी गई है। यह हाल तब है जब प्रशिक्षित संविदा कर्मी को महज़ ₹11805 और अप्रशिक्षित कर्मी को ₹9585 वेतन दिया जाता है। कर्मियों का आरोप है कि विभाग और ठेकेदार की आपसी तालमेल की कमी और लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
VO: प्रदर्शन में शामिल संविदा कर्मी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि वे बीते कई महीनों से चोपन सब स्टेशन पर सेवा दे रहे हैं, लेकिन लगातार दो महीनों से वेतन में कटौती हो रही है। उनका कहना है कि हर दिन रजिस्टर में हाजिरी दर्ज की जाती है, फिर भी ऐप के नाम पर वेतन काटा जा रहा है। जब इस संबंध में ठेकेदार से संपर्क किया जाता है, तो वह जिम्मेदारी जेई (जूनियर इंजीनियर) पर डाल देते हैं और जेई कहते हैं कि उन्होंने पूरी रिपोर्ट भेजी है। ऐसे में संविदा कर्मी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। गौतम कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही वेतन की पूरी भुगतान नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाएंगे।
VO: इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय अवर अभियंता संत कुमार ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की वेतन कटौती और हाजिरी से जुड़ी शिकायतें उनके संज्ञान में आई हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय हुआ है, तो उसे उसका पूरा हक मिलेगा। उन्होंने यह भी माना कि ऊर्जा जनशक्ति ऐप नया है और इसमें तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी और इसका वैकल्पिक समाधान खोजा जाएगा।
Anchor: तो कुल मिलाकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो रहा है – क्या संविदा कर्मियों की मेहनत का सही मूल्यांकन और भुगतान हो रहा है? जब विभागीय तकनीकी खामियां कर्मियों के पेट पर लात मारें, तो सवाल सिर्फ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि सिस्टम की जवाबदेही का बन जाता है। देखना होगा कि चोपन सब स्टेशन पर हो रहे इस प्रदर्शन का क्या असर पड़ता है और क्या इन कर्मियों को उनका हक मिलेगा।
0
Share
Report