Back
ग्राम पंचायत चौरी में भ्रष्टाचार ने एक बड़ी लूट मचा दी
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 28, 2025 06:55:36
Shahdol, Madhya Pradesh
ग्राम पंचायत चौरी में भ्रष्टाचार का बोलबाला, हितग्राही योजनाओं का पैसा हजम – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
एंकर- जिले में भ्रष्टाचार की परत दर परत उजागर हो रही है। ताजा मामला जनपद पंचायत ब्यौहारी की ग्राम पंचायत चौरी का है, जहां भ्रष्टाचार ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की बागडोर संभाल रहे सरपंच रमा तिवारी और सचिव श्रीराम तिवारी ने मिलकर विकास कार्यों को अपने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है।
फर्जी खेत-तालाब योजना से लाखों की हेराफेरी
वीओ01-ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोजगार गारंटी के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं में खेत-तालाब निर्माण के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिए गए, लेकिन संबंधित किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लगभग 8 हितग्राहियों के खेत तालाब के लिए ₹1,85,000 से अधिक की राशि फर्जी तरीके से निकाल ली गई।
आंगनबाड़ी केंद्र और बिजली भी बनी भ्रष्टाचार का शिकार
वीओ02-साल 2024 में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र आज तक जमीनी स्तर पर नहीं बन पाया, लेकिन उसका पैसा पहले ही निकाल लिया गया। पंचायत क्षेत्र में बीते 2 सालों से बिजली कटी हुई है, बावजूद इसके बिजली बिल जारी हो रहे हैं और कंप्यूटर रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपए खर्च दिखाए जा रहे हैं।
दो साल में 2 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप
वीओ03-ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो साल में पंचायत में लगभग 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी की गई है। सबसे ज्यादा धांधली उन योजनाओं में हुई, जिनका सीधा फायदा आम जनता को मिलना था। लेकिन वास्तविक लाभ उठाने वाले सिर्फ सचिव और सरपंच बने हुए हैं।
ग्रामीणों का सामूहिक विरोध – ज्ञापन और धरने की चेतावनी
वीओ04-भ्रष्टाचार के खिलाफ 16 पंचों और ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद और विधायक तक को ज्ञापन सौंपा है। बार-बार शिकायतों और एफिडेविट जमा कराने के बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीण की बाइट:
"हम लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अगर अब भी कार्यवाही नहीं हुई तो हम सब जिला मुख्यालय जाकर धरना देंगे।"
सरकार के दावों पर सवालिया निशान
वीओ05-जहां एक तरफ सरकार विकास योजनाओं के जरिए ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाने का दावा करती है, वहीं ग्राम पंचायत चौरी में स्थिति इसके उलट है। यहां जनता योजनाओं से वंचित है और सचिव-सarpanch दोनों ही रिश्तेदारी का फायदा उठाकर भ्रष्टाचार की नई इबारत लिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन अब भी चुप रहा तो यह साफ हो जाएगा कि अधिकारी भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं।
बाइट01-दयावती कोल ( उपसरपंच चौरी ग्राम पंचायत)
आंगनबाड़ी के नाम पर पैसा खा गए, लेकिन गांव में आज तक एक ईंट भी नहीं रखी गई। बच्चों को सुविधा मिलने की बजाय हमको सिर्फ धोखा मिला है।
बाइट02-लाली कोल(ग्रामीण )
हमारे खेत में कोई तालाब बना ही नहीं, लेकिन कागजों में तालाब दिखाकर पैसा निकाल लिया गया। हमें तो यह तक पता नहीं चला कि हमारे नाम से पैसा आया और चला भी गया।
बाइट03-शिवचरण साकेत (पंच एवं ग्रामीण)
बताया कि यहां 3 साल से लाइट कटी हुई है कोई काम नहीं होता है चाहे पेंशन हो चाहे समग्र आईडी का हो चाहे कोई अन्य काम
बाइट04-संत कुमार सिंह ( ग्रामीण)
कहते हैं कि हमारी आंगनवाड़ी गायब हो गई है हमें पता लगाकर बताएं पैसा निकल चुका है लेकिन आंगनवाड़ी भवन बना नहीं,
बाइट05-कल्पना यादव (जनपद सीईओ व्यौहारी)
सीईओ द्वारा यह बताया गया की जांच की जा रही है और बहुत जल्दी कार्यवाही की जाएगी,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
FollowSept 28, 2025 08:50:410
Report
NKNished Kumar
FollowSept 28, 2025 08:49:482
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 28, 2025 08:49:250
Report
HBHemang Barua
FollowSept 28, 2025 08:49:010
Report
ASAkash Sharma
FollowSept 28, 2025 08:48:530
Report
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowSept 28, 2025 08:48:080
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 28, 2025 08:48:010
Report
SDShankar Dan
FollowSept 28, 2025 08:47:410
Report
SDShankar Dan
FollowSept 28, 2025 08:47:340
Report
HBHemang Barua
FollowSept 28, 2025 08:47:270
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 28, 2025 08:47:080
Report
SSsubhash saheb
FollowSept 28, 2025 08:46:590
Report
MJManoj Jain
FollowSept 28, 2025 08:46:470
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 28, 2025 08:46:330
Report