Back
कश्मीर में तीसरे दिन लगातार भारी बारिश, क्या होगा आगे?
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 17, 2025 08:03:22
Gulmarg,
Heavy Rains Continue Across Kashmir for Third Consecutive Day
Kashmir has been experiencing continuous heavy rainfall for the past three days, leading to a noticeable drop in day temperatures. According to the weather department, more rainfall is expected in the coming hours.
The ongoing rains are likely to cause a rise in the water levels of local streams, rivers, and the Jhelum River, increasing the risk of localized flooding in several areas.
Authorities have advised residents to take all necessary precautionary measures and strictly follow safety protocols (SOPs) to avoid any untoward incidents.
Stay tuned for further weather updates and advisories from the administration.
visual and PTC B A Sagar location GULMARG
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में, थाना म्योरपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को दबोच लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब एक ट्रेलर वाहन से कुल 92 किलो 460 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
0
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 17, 2025 18:25:27Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग…
सूरजपुर इलाके में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की खुली पोल
सड़क पर चलता ई रिक्शा गहरे गड्डे और पानी में भरभराकर गिरा
ई रिक्शे में सवार महिलाओं को भी आई चोट,पिछले काफ़ी दिनों से सड़क के खस्ता हालात
थोड़ी सी बरसात होने पर सड़क पर भर जाता है पानी, सड़क में जगह जगह है गहरे गड्ढे
ग्रेटर नोएडा के लोग परेशान कोई नहीं सुनने को तैयार
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर गोल चक्कर के पास हुई घटना
3
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 18:13:58Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर सेंट्रल जेल में कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे पर बदमाशों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। तांत्रिक के के श्रीवास्तव को फरारी में मदद करने के आरोप में जेल में बंद आशीष पर यह हमला हुआ। गंभीर रूप से घायल आशीष को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। घटना ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।
13
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 17, 2025 18:03:29Jhajjar, Haryana:
झज्जर जिले के गाँव लाड पुर में चली गोलिया
संगधिध परिस्थितियों में चली गोलिया
झज्जर के लाडपुर का है मामला
संदीप पुत्र सत्यप्रकाश को लगी गोलिया।
चिकित्सकों की माने तो तीन से चार लगी गोलियां
इलाज के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल लाया गया।
गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल को किया रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
कारणों का अभी नहीं पता चला किन कारणों को लेकर गोलियां चली है।
झज्जर पुलिस कार्यवाही में जुटी।
झज्जर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का किया गया गठन।
पुलिस कर रही है जांच
झज्जर
सुमित कुमार
8
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 17, 2025 18:02:18Fazalpur, Uttar Pradesh:
Big Breaking......
खेत मे धान लगाने के बाद झील मे नहाने उतरे 1 किशोर एवं 2 युवतियों की डूब कर हुई मौत,
तीनो मजदूरी पर खेत मे धान लगाने गए थे,
धान लगाने के बाद तीनो नहाने कों झील मे चले गए थे,
जानकारी के मुताबिक पहले झील मे नहाने उतरी थी दोनों युवतियाँ लेकिन जब वो डूबने लगी तो किशोर उनकों बचाने कों झील मे घुसा जिस दौरान किशोर की भी डूबने से हुई मौत,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो कों झील से निकाला जिसमे दोनों युवतियों की तो मौके पर ही मौत हो गई एवं किशोर कों अस्पताल लेजाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,
सूचना मिलते ही एसडीएम बिलारी विनय कुमार एवं सीओ बिलारी भी स्तिथि सँभालने कों मौके पर गांव पहुंचे,
एसडीएम विनय कुमार ने तीनो के मौत की पुष्टि करते हुए परिवार कों हर संभव मदद का दिया आश्वासन,
पुलिस तीनो मृतको के परिजनों कों शवों के पोस्टमार्टम के लिए समझाने मे जुटी ।
जानकारी के मुताबिक मृतको के परिजन पोस्टमार्टम से कर रहे इंकार,
मृतको कों 20 वर्षीय सानिया, 19 आशिया एवं 17 वर्षीय शाहजान शामिल,
मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के महमूदपुर माफ़ी का मामला।
Byte :- विनय कुमार, एसडीएम बिलारी।
6
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 17, 2025 18:02:03Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में महिला की ईट से कुछ कर हत्या कर दी गई महिला की हत्या उसके पहले पति ने विवाद होने के बाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है या पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है आपको बता दे की महिला के पहले पति से उसका विवाद हुआ इसके बाद पहले पति ने महिला की ईट से कूच कर हत्या कर दी। मृतक महिला लक्ष्मी के पहले पति धर्मेंद्र का उससे विवाद हुआ इसके बाद विवाद इतना बड़ा की धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी लक्ष्मी की हत्या कर दी मृतक महिला देवर अनूप के साथ रहती थी महिला के चार बच्चे हैं मृतक महिला अपने देवर अनूप के साथ रहती थी देवरा अनूप ने बताया कि गुरुवार शाम को किसी बात को लेकर लक्ष्मी और उसके पहले पति धर्मेंद्र के बीच विवाद हो गया इसके बाद धर्मेंद्र ने वारदात को अंजाम दिया महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई वही हत्यारा पति धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया। इस वारदात पर को मिश्रिख आलोक प्रसाद का कहना है सूचना प्राप्त हुई कि पहले पति के साथ महिला की मारपीट हुई सूचना मिलने के बाद घायल अवस्था में महिला को अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
बाइट- आलोक प्रसाद सीओ मिश्रिख सीतापुर
3
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 17, 2025 18:01:46Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के ग्राम पंचायत ढेंका में पागल कुत्ते का आतंक छाया हुआ है। गुरुवार को गांव में एक पागल कुत्ता बेकाबू हो गया और अलग-अलग जगहों पर हमला कर 6 ग्रामीणों को गंभीर रूप से काट खाया। अचानक हुए इन हमलों से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार जारी है। लगातार हमले की जानकारी मिलने से ग्रामीणों में डर का माहौल है....
6
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 17, 2025 18:01:17Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- पहली बरसात में ग्रामीण क्षेत्र का बुरा हाल
- जलनिकासी नही होने से सड़कों पर हुआ जलभराव
- ग्राम पंचायत भवन,सरकारी माध्यमिक विद्यालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुआ जल भराव
- जल भराव होने से ग्रामीण हुए परेशान
- पड़रौना क्षेत्र के पिपराजटामपुर गांव का मामला।
-
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 17, 2025 18:01:07Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
तेज आंधी और बारिश के चलते जर्जर खंभे सहित ट्रांसफार्मर गिरा
अपार्टमेंट के अंदर खंभा और ट्रांसफार्मर गिरने से बाहर निकलने का रास्ता हुआ बंद
अपार्टमेंट के अंदर कई परिवार फंसे
3 घंटे पूर्व केस्को को दी गई थी सूचना नहीं पहुंचा मौके पर कोई अधिकारी
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के q ब्लॉक का मामला
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 17, 2025 18:01:00Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
हत्या की वारदात से फैली सनसनी,
सौतेले पुत्र ने की मां की निर्मम हत्या,
धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या,
50 वर्षीय रजिया की हत्या से मचा कोहराम,
प्रॉपर्टी को लेकर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या,
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम पर भेजा,
हत्या कर सौतेला पुत्र आलम हुआ फरार,
शाहपुर थाने के नयागांव स्थित गोदाम का मामला।
BYTE= आदित्य बंसल (एसपी देहात मुजफ्फरनगर)
BYTE= मृतक का पति
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 17, 2025 18:00:21Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास के दौरान चल रही महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या की चतुर्थ संध्या में एक विशेष प्रस्तुति देखने को मिली। मध्यप्रदेश के सागर जिले से आए वसुन्धरा लोककला कृषक शिक्षण संस्थान, रहली के दिव्यांग कलाकारों ने मौनिया लोकनृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्थान के संयोजक डॉ. उमेश वैद्य के निर्देशन में प्रस्तुत इस मौनिया नृत्य में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और महाभारत की कथाओं को बुंदेली शैली में जीवंत रूप से मंचित किया गया। भगवान शिव के गोपी रूप नृत्य, कालिया मर्दन जैसे प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस लोकनृत्य की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि भी उल्लेखनीय रही — बताया गया कि इस नृत्य का सृजन स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने लगभग 5200 वर्ष पूर्व गोवंश की रक्षा और सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से किया था। नृत्य में श्रीमद् भागवत गीता के संदेश भी समाहित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्य जी (पीठाधीश्वर, रामानुजकोट आश्रम) और पं. लोकेन्द्र व्यास (अध्यक्ष, पुरोहित समिति महाकालेश्वर मंदिर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं उप प्रशासक एस.एन. सोनी और सिम्मी यादव द्वारा सभी अतिथियों एवं कलाकारों को दुपट्टा, प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन डॉ. रमेश शुक्ल ने किया। दिव्यांग कलाकारों की यह प्रस्तुति न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध थी, बल्कि सामाजिक समरसता और आत्मबल का भी प्रतीक बनी।
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 17, 2025 17:41:41Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा की कोतवाली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में 5 साल से फरार चल रहे आरोपी मुश्ताक को बैतूल से गिरफ्तार किया।
14
Share
Report
Chhipa Barod, Rajasthan:
इंसानों के अस्पताल में रोज दिख रहे जहरीले सांप
सारथल. कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में मरीजों और स्टाफ की जान पर सांपों का खतरा मंडरा रहा है। बीते एक महीने से अस्पताल परिसर, स्टाफ क्वार्टर और पार्क में रोजाना सांप देखे जा रहे हैं। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ हाथों में डंडा लेकर ड्यूटी कर रहे हैं। यह डंडा मरीजों के लिए नहीं, सांप भगाने के लिए है।
बीते दो दिन में अस्पताल परिसर से आधा दर्जन कोबरा सांप पकड़े जा चुके हैं। कई बार मरीज खुद ही सांप को मार देते हैं या बाहर फेंक आते हैं। बुधवार रात भर्ती वार्ड में सांप देखा गया। फीमेल नर्सिंग स्टाफ डरी हुई है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. नंद किशोर वर्मा ने बताया कि सांप सबसे ज्यादा शाम के समय दिखाई देते हैं। स्टाफ क्वार्टर में बाथरूम, किचन और कमरों में रोजाना एक से चार बार सांप देखे जा रहे
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं का किया अभिवादन
वाराणसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को काशी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम व 'काशी कोतवाल' काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। श्रावण मास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की। सीएम योगी ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
*सीएम ने बाबा के भक्तों का किया अभिवादन*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक करने आए भक्तों का अभिवादन किया। वहीं सीएम को देखकर बाबा के भक्तों ने भी हर-हर
0
Share
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 17, 2025 17:33:02Sagar, Madhya Pradesh:
एंकर...... सागर जिले के मालथोन खौराई गांव में लव जिहाद के मामले को लेकर अब हिंदू संगठन में आक्रोशित हो गए हैं, गुरुवार शाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता खौराई गांव में पहुंचे , जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की पंचायत बुलाई और हिंदू परिवारों और बेटियों को लव जिहाद से बचने के उपाय बताएं इसके साथ में हिंदू संगठन ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दिए की तीन दिन के अंदर अपहरण हुई बेटी को ढूंढ कर लाएं और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खौराई गांव की एक हिंदू परिवार की 16 वर्षीय लड़की को एक मुस्लिम युवक के 8 दिन पहले बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, जिससे हिंदू समाज में आक्रोश है।
बाइट,, कपिल स्वामी, हिन्दू नेता
बाइट, पीड़िता का पिता ,
(वीडियो व पीड़िता के पिता की बाइट को ब्लर कर दे)
6
Share
Report