Back
कोटपूतली अस्पताल में कलेक्टर का औचक निरीक्षण, स्टाफ में हड़कंप!
AYAmit Yadav
FollowJul 08, 2025 09:39:27
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली.... कोटपूतली के जिला अस्पताल राजकीय बीडीएम मे पिछले कई सालो से स्टॉफ व व्यवस्थाओ की कमी की शिकायत निरंतर मिल रही थी जिसको लेकर आज जिला कलेक्टर प्रिंयका गोस्वामी ने अस्पताल का औचक निरक्षण किया। अस्पताल मे अचानक से पहुंची कलेक्टर के बाद चिकत्सक स्टॉफ मे ह्ड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर ने साफ सफाई सहित सभी वार्डो का दौरा कर निरक्षण किया। निरक्षण की जानकारी पर PMO चैतन्य रावत सहित स्टॉफ को दिशा निर्देश दिये। अस्पताल मे सोनोग्राफी मशीन MRI व सिटी स्केन जैसी सुविधाओं को बराबर सुचारु करने के लिये कहा साथ ही अस्पताल मे रजिडेंट चिकत्सकों की नियुक्ति लिये कहा। जिला कलेक्टर ने कहा अगर रजिडेंट डॉक्टरस की नियुक्ति हो जायेगी तो मरीजों को तुरंत इलाज मिल पायेगा। जिससे मरीजों को राहत मिल पायेगी। साथ ही दिल्ली जयपुर हाइवे होने पर आये दिन दुर्घटनाओ की शिकायते होने से ट्रॉम सेंटर मे फुट स्टॉफ सहित प्रॉपर इमरजेंसी जैसी सुविधा रखने के लिये कलेक्टर ने विशेष जोर दिया कहा घायलों का समय से इलाज हो जाये तो बहुत से लोगो की जान बचाई जा सकती है। वही कोटपूतली राजकीय BDM अस्पताल की पुलिस चौकी मे पुलिस कर्मियों की नियुक्ति पर PMO को पुलिस अधीक्षक को लेटर लिख कर नियुक्ति के लिये कहा गया। जिला कलेक्टर अस्पताल की साफ सफाई को देख कर संतुष्ट नजर आई कलेक्टर कहा जिला अस्पताल के हिसाब से मरीजों को सरकार की योजनाओं का बराबर लाभ मिलना चाहिए जिसको लेकर मुख्यमंत्री दवा योजना के काउंटरो का भी निरक्षण कर दिशा निर्देश दिये गये....
बाईट:--प्रिंयका गोस्वामी जिला कलेक्टर कोटपूतली-बहरोड़....
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowJul 08, 2025 15:30:31Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
खुद बीमार हुआ जिला अस्पताल,खुद इलाज की जरूरत
जिला अस्पताल में अवस्थाओं का अंबार
मरीजों को नहीं मिलती व्हीलचेयर और स्ट्रेचर
रेडियोलॉजिस्ट विभाग के पास लगा दी है बेरिकेडिंग
बुजुर्ग और गंभीर बीमार मरीजों की बढ़ गई है मुश्किलें
मरीज के रूप में कंधे पर ढो रहे जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं
मरीजों को चिकित्सकों तक पहुंचने में होती परेशानी
साईं की तकिया चौराहे वाला गेट कर दिया है बंद
जिला अस्पताल की बेबसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 08, 2025 15:30:23Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश और प्रशासनिक अव्यवस्था बना जलभराव का कारण
समाजसेवी सावित्री चाहत ने किया अनोखा प्रदर्शन
जलभराव में सावित्री चाहत ने ली समाधि
कई घंटे तक जल समाधि में रही सावित्री चाहर
वीडियो वायरल होते ही मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी
सावित्री देवी जलभराव खत्म न होने तक समाधि में रहने की बात पर अड़ी
ग्राम विकास अधिकारी बोले,जल्द ही कराई जाएगी जल निकासी
इसी क्षेत्र में है कई स्कूल और धार्मिक स्थल
आगरा के अकोला ब्लॉक के मनकेड़ा गांव का मामला
बाइट ग्राम विकास अधिकारी
बाइट सावित्री चाहर
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
SMUGLER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने गश्ती के दौरान 344 किलोग्राम गांजा जब्त के साथ लक्जरी कार बाइक और मोबाइल किया बरामद।
बासोपट्टी थाना के जानकीनगर कंपनी ने की कार्रवाई। SSB कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ एक लावारिस कार से बरामद किया गया। तस्करी का प्रयास भारत में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख बतायी जा रही है। पुलिस द्वारा जब्त कार बाइक और मोबाइल के नंबर से तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। कार का नंबर बिहार का ही है।
2
Share
Report
Madhubani, Bihar:
MURDER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या,बारदात फुलपरास थाना क्षेत्र के बोहरवा गांव के पास की है। मृतक की पहचान बोहरवा गांव निवासी बद्री यादव के तौर पर हुई है। बद्री यादव का शव गांव से तीन किलो मीटर दूर गेहूंमां नदी के पास से बरामद हुआ है।। ग्रामीणों की माने तो अपराधी बद्री यादव को रात में उसके घर से अपहरण कर ले गया और गोली मारकर हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।हालांकि अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
14
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
।इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।एक ओर जहां नगाड़ा झूम कर बजाया जा रहा था तो वहीं अलम भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे।आज निकलने वाले तीजे के जुलूस में मेवे से बना अलम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा तो वहीं गुलाब और चमेली के फुलों से बना अलम श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहे थे। इस अवसर पर उमस भरी गर्मी को देखते हुए चौक, दालमंडी,नई सड़क, शेख़ सलीम फ़ाटक,पितरकुंडा, लल्लापुरा, फातमान तक के पुरे रास्ते सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर श्रृद्धालुओं को खानेका सामान और पानी बांटे।
14
Share
Report
Madhubani, Bihar:
ARREST,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी पुलिस ने सीता देवी हत्या कांड का किया खुलासा। 24 घण्टे के अंदर हत्यारे पति को किया गिरफ्तार। औंसी थाना के बिचला टोला गांव स्थित घर से नवविवाहिता का शव बरामद हुआ था । मृतका के पिता खजौली निवासी सुधीर मेहता के आवेदन पर पुलिस ने कांड दर्ज किया।आवेदन में मृतिका के पति पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी पति को बभनगामा गांव के बगीचे से गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी अमित कुमार ने बताया चार माह पूर्व शादी हुई थी और पत्नी के साथ मारपीट करता था। नशे की हालत में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने तकनीकी शाखा और एफएसएल टीम की सहायता से हत्या आरोपी पति को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
14
Share
Report
MMMAYANK MAYANK
FollowJul 08, 2025 15:08:07Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा।
पुलिस ने 12 घंटे में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आरोपियों ने जसोल रोड स्थित देवी कृपा पेट्रोल पंप के मैनेजर मफतलाल के साथ की थी लूट।
जसोल समदड़ी व डीएसटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपीयो को दबोचा।
बैंक का कर्ज चुकाने के लिए तीन दोस्तों ने रची साजिश।
आरोपियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 4 लाख 81 हजार की थी लूट।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 76 हजार चार सौ रुपये किए बरामद।
पुलिस ने सुरेश कुमार माली,सवाई राम भील, पेमाराम माली को किया गिरफ्तार।
इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल उदय सिंह व चंद्रपाल सिंह की रही विशेष भूमिका।
बालोतरा एसपी अमित जैन ने दी जानकारी
14
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 08, 2025 15:07:58Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- गाड़ोदा गांव में जलभराव की बड़ी समस्या, आमजन है परेशान, समस्या को लेकर शर्मसार करने वाला विडियो हो रहा है वायरल
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या हो रही है। जलभराव की समस्या से आमजन परेशान हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है जिम्मेदार भी इस समस्या को लेकर अनदेखी कर रहें हैं। इतना ही नहीं बल्कि गाड़ोदा गांव का धार्मिक केंद्र शिवमठ धाम में आने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामुली बारिश होने के साथ ही गांव में जलभराव की समस्या की स्थिति बद से बद्तर हो जाती है। हाल ही में जलभराव की समस्या से परेशान स्कूली बच्चों का नेताओं ओर गांव के विकास की पोल खोलता एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन मजेदार बात है कि जिम्मेदार प्रशासन या जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान देता या समस्या के समाधान का प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है। आश्चर्यजनक बात है कि पिछले दिनों लक्ष्मणगढ़ आये पंचायत राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया था कि साफ सफाई को लेकर सरकार प्रति माह एक लाख रुपए प्रति पंचायत को देती है। लेकिन गाड़ोदा गांव के हालात तो ओर ही बयां कर रहे हैं। हालाकि पिछले दिनों गाड़ोदा गांव के शिवमठ धाम में आये डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भी शिवमठ धाम के पीठाधीश्वर संत महावीर जती महाराज ने इस समस्या से अवगत करवाया था।
14
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 15:07:49Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__सरवाना पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया" के तहत अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्थान निर्मित देशी शराब के 15 कार्टुन एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त इनोवा कार को जब्त किया है जब्त शराब एवं वाहन की बाजार कीमत करीब 12.50 लाख रूपये आंकी गयी है वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं
जानकारी के अनुसार सीलू की सरहद में पुलिस ने नाकाबन्दी कर गाडी को रूकवाई गयी।जिसमे से राजस्थान निर्मित 15 कार्टून शराब जब्त की।आरोपी अवैध शराब को गुजरात सप्लाई
करने के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने शराब से भरी गाड़ी को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर अवैध शराब के खरीद फरोख्त के बारे में जांच कर रही है
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-जब्त अवैध शराब व पुलिस गिरफ्त में आरोपी
14
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 08, 2025 15:07:39Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। कोटा रोड स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र में खेल कोच लगाने को लेकर एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया है, जिसमें कार्यवाहक खेल अधिकारी विशाल सिंह के द्वारा 14 कोच लगाए हुए हैं जिनमें से ज्यादातर कोच बाहर के हैं 4 कोच कोटा से बताए जा रहे हैं वहीं कुछ मांगरोल से है तो कुछ बारां क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से हैं, वही साथ ही ऐसे खेलों में भी कोच लगा रखे हैं या पैसा उठाया जा रहा है जिनकी संसाधन या सुविधा बारां में मौजूद ही नहीं है जैसे की कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, जूडो आदि खेलों को लेकर खिलाड़ियों का कोई रुझान नहीं है उसके बावजूद भी ऐसे खेलों के नाम पर फर्जी कोच लगाकर पैसा उठाया जा रहा है। कार्यवाहक खेल अधिकारी विशाल सिंह ने फर्जीवाड़े पर तर्क देते हुए कहा कि खेल कोच का समय 2 घंटे सुबह को 2 घंटे शाम का होता है ऐसे में सुबह-शाम कोटा से आकर कोई कोच प्रशिक्षण दे ऐसा संभव नहीं है, वही साथ ही यह सभी कोच अन्य संस्थाओं में भी काम कर रहे हैं।
बाइट _विशाल सिंह जिला खेल अधिकारी।
14
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 08, 2025 15:07:28Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - शिक्षा विभाग के सरकारी आदेश निजी विद्यालय संचालकों के आगे बौने साबित हो रहे हैं
विद्यालय द्वारा पांचवी कक्षा तक की पाठ्य-पुस्तकों की मोटी रकम वसूल जेबें भरने का अभिभावकों ने किया है विरोध
BODY - मेड़ता उपखंड क्षेत्र के मेड़ता रोड में संचालित एक निजी विद्यालय संचालक द्वारा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से जारी सभी आदेशों को ताक में रखकर एलकेजी से पांचवी कक्षा तक के पाठ्यक्रम को एक पब्लिकेशन से प्रकाशित करवा कर विद्यालय द्वारा किताबें बेचने का एक मामला प्रकाश में आया है। अभिभावकों द्वारा पाठ्य पुस्तकें महंगी होने और पक्का बिल नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल पर मनमानी करने का आरोप लगाया तो वहीं प्रिंसिपल द्वारा राज्य सरकार पर आरटीई के विद्यार्थियों की पुस्तकों के लिए केवल ₹200 देने की बात कह कर राशि वसूलने की बात को स्वीकार किया। आपको बता दें कि विद्यालय संचालक द्वारा विद्यालय के सामने एक युवक को बिठाकर यूनिफॉर्म और पुस्तक बेचने का कार्य करवाया जा रहा था जिस पर विक्रेता ने यह स्वीकार किया की पुस्तकों का बिल प्रिंसिपल द्वारा ही दिया जाना है। निजी विद्यालय प्रिंसिपल पर लगे आरोपों से यह जाहिर होता है कि निजी विद्यालयों पर सरकारी अधिकारियों का अंकुश नहीं रहा है।
बाइट 1. संतोक कुमार भट्ट (प्रिंसिपल)
2. कैलाश (अभिभावक हल्के हरे कलर का शर्ट)
3. हेमंत (दुकानदार निले कलर की टीशर्ट पहने हुए)
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
14
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 08, 2025 15:07:21Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है जी मीडिया दो दिनों से सिसवा मंगलपुर में हो रहे भीषण कटाव की खबर प्रमुखता से दिखा रही है ग्रामीण खुद कटावरोधी कार्य कर रहे थे अपने अपने घरों से बोरा रस्सी लेकर सैंड बैग बना कटावरोधी कार्य कर रहे थे सूचना देने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी गांव नही जा रहे थे जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही को जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने खबर का संज्ञान लिया अधिकारियों को फटकार लगाई है जल संसाधन विभाग के इंजीनियर एसडीओ जेई सभी देर शाम गांव पहुंचे जहां जियो बैग से बना बांध दस फीट धसा पाया अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कल से कटावरोधी कार्य किया जाएगा गांव नही कटने दिया जायेगा ग्रामीणों जी मीडिया को धन्यवाद दिया है दो दिन से जी मीडिया लगातार खबर दिखा रही थी तब आज अधिकारी पहुंचे है कल से कटावरोधी कार्य किया जाएगा
बाइट__ग्रामीण
13
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 08, 2025 15:07:12Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
फतेहाबाद में मौसम हुआ सुहाना, दिनभर की तेज गर्मी के बाद शाम को छाए काले घने बादल
तेज़ ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट, कूल कूल हुआ मौसम
भट्टू सहित अनेक ग्रामीणों क्षेत्रो में तेज बरसात
गांव बड़ोपल में तेज हवाओं के तेज बरसात
फतेहाबाद शहर में बरसात को तरस रहे आमजन
14
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 08, 2025 15:07:07Bhiwani, Haryana:
बाइट : जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज
नौ जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर कर्मचारी संगठनों व प्रशासन आमने सामने आ गया। कर्मचारी नेताओं ने विभिन्न विभागों में जाकर कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हड़ताल में शामिल होने का आहवान किया है ताकि ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर होने की वजह से कर्मचारी विरोधी नीतियां वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर किया जा सके। इसके लिए कर्मचारी नेताओं ने कल का पूरा खाका भी तैयार किया है। हड़ताल अगर कामयाब रही तो रोडवेज विभाग को भी करोड़ो का नुकसान होगा।रोडवेज कर्मचारी हड़ताल को कामयाब करने के लिए अपने पत्ते नहीं खेाले है लेकिन अंदर खाते आपस में तालमेल बैठाया जा रहा है।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बताया कि हर विभाग की व्यवस्था पटरी पर बनी रहे, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जनता के कार्य सुचारू रूप से किए जाने को लेकर प्रत्येक विभागाध्यक्ष ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ ही किसी अप्रिय घटना से बचने या कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया जा रहा है।
14
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 08, 2025 15:07:00Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर जिले के जगाधरी स्थित बिजली विभाग कार्यालय में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने एक JE द्वारा ₹50,000 रिश्वत मांगने के आरोप में जोरदार प्रदर्शन किया। मुसिंबल गांव से आए किसानों का आरोप था कि जेई अजीत कुमार व उसके निजी कर्मचारी ने किसान सिमरन सिंह से बिजली कनेक्शन बहाल करने के बदले रिश्वत की मांग की। सिमरन, जो वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं, छुट्टी लेकर धान की रोपाई के लिए गांव आए थे। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के बजाय अधिकारियों ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
वीओ -- किसानों ने कार्यालय परिसर में धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की और आरोपित अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि जब देश के जवानों को भी विभागीय भ्रष्टाचार से गुजरना पड़े, तो आम किसान की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति संभाली और अधिकारियों से वार्ता करवाई। अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि मामले की जांच होगी और जल्द कनेक्शन बहाल किया जाएगा। किसानों ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया लेकिन चेतावनी दी कि यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा।
बाइट -- अजीत कुमार, जेई
बाइट -- संजू गुंदियाना, किसान नेता
यह घटना न केवल किसानों की पीड़ा को उजागर करती है, बल्कि सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी गंभीर सवाल उठाती है।
14
Share
Report