डूंगरपुर में कलेक्टर की चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं!
ASAkhilesh Sharma
Aug 14, 2025 02:45:46
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कांवलियादरा में कलेक्टर रात्रि चौपाल, एडीएम ने सुनी समस्याएं
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कांवलियादरा में कलेक्टर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम दिनेश चन्द्र धाकड़ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में पटवार मंडल पंथाल का भवन निर्माण करवाने, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कांवलियादरा उपला में कक्षा कक्ष का निर्माण करने, सड़क मरम्मत करवाने, हेड पंप लगवाने, पक्का एनीकेट, चेक डैम बनवाने, सीसी रोड मेन रोड से शंकर कावा के घर तक सड़क सीसी सड़क बनवाने सहित अन्य परिवेदनाएं आई।
13
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा के जिला महिला अस्पताल से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में तैनात फार्मासिस्ट प्रत्यूषमणि त्रिपाठी का एक और रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर ₹200 की रिश्वत लेते हुए एक युवक से फार्मासिस्ट प्रत्यूषमणि त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। 3 महीने बाद अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। कल ही ₹300 की रिश्वत लेती जन्म प्रमाण पत्र में पिता के नाम सही करवाने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर प्रत्यूषमणि त्रिपाठी का वायरल हो रहा है। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि क्या गोंडा के जिला महिला अस्पताल में काफी लंबे समय से इसी तरीके का वसूली का खेल चल रहा था। जो अब एक-एक कर सामने आ रहा है या अभी 6 महीना पहले से यह खेल शुरू हुआ है। वही इस वायरल वीडियो को लेकर के भी गोंडा जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
एंकर.... एएमयू के अंदर फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान जमकर लगे आजादी के नारे, साथ साथ नारे तकदीर अल्लाह हू अकबर जैसे नारे भी लगे, एक पूर्व छात्र ने तिरंगे को लेकर की अपमानजनक बातें
वीओ.... एएमयू के अंदर फीस वृद्धि को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन के बीच कुछ पूर्व छात्र और बाहरी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर आजादी के नारे लगाए कुछ छात्रों ने नारे लगाये हम नोच के लेंगे आजादी, हम तोड़ के लेंगे आजादी, इतना ही नहीं एक पूर्व छात्र ने तो तिरंगे को लेकर भी अपमानजनक बात कही, लगता है यह धरना अब फीस वृद्धि को लेकर नहीं रहा अब और किसी राह पर चल चुका है
वीओ... कुछ दिन पहले दिल्ली शिक्षा मंत्रालय से सेंट्रल यूनिवर्सिटीयों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि आतंकी खतरे के साथ-साथ बाहरी द्वारा माहौल बिगाड़ा जा सकता है लोकल स्लीपर सेल के जरिए यूनिवर्सिटियों को टारगेट किया जा सकता है कुछ संगठन इसमें जुड़े हो सकते हैं जो यूनिवर्सिटियों को नुकसान पहुंचाएं यूनिवर्सिटी अपनी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें,
लेकिन अब यूनिवर्सिटी के अंदर जिस तरीके के नारे लग रहे हैं और कुछ पूर्व छात्र भड़काऊ भाषण या नारे लगा रहे हैं उससे लग रहा है कि एएमयू के अंदर कुछ सही नहीं चल रहा है भाहरी स्टूडेंट और लोगों का आना-जाना लगातार देखा जा रहा है जो की सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्न चिन्ह लगा रहे है यह नारे और अपमानजनक बातें करने वाले लोग कौन हैं इसका जवाब एएमयू इंतजामिया के पास नहीं है
स्लग- जालौन में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, DM-एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-14-08-2025
एंकर
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व जालौन जिले के उरई नगर में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ शिरकत की। यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर टाउनहॉल तक करीब 5 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई, जिसमें देशभक्ति के गीतों और "भारत माता की जय" के जयकारों से पूरा माहौल देशप्रेम से गूंज उठा।
जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने इस अवसर पर कहा, कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है। यह यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करती है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करती है।
वहीं, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा, पुलिस बल देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। आज का यह आयोजन हमारे जवानों के जज्बे और देशप्रेम को दर्शाता है। इस यात्रा में प्रशिक्षु आरक्षियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के सम्मान में एक जोशीली रैली निकाली। पूरे मार्ग पर लोगों ने खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा के दौरान पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीत बजाए गए, जिससे उत्साह का माहौल और बढ़ गया।
यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की शुरुआत के रूप में देखा गया। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने इसके माध्यम से जनता को राष्ट्रीय पर्व के महत्व से अवगत कराया और सामूहिक उत्साह का संचार किया। इस तिरंगा यात्रा में स्थानीय नागरिकों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बाइट:- राजेश कुमार पांडेय--डीएम जालौन
बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
एंकर-झांसी टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा स्थित खेत में बने कुएं में एक महिला की सिर कटी लाश दो हिस्सों में प्लास्टिक की बोरी में मिलने से सनसनी फैल गई । प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कुएं में पडी दोनों बोरियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर देखा तो उसमें महिला का शव बरामद हुआ। जिसमें महिला के हाथ, पैर और सिर गायब था। पुलिस ने महिला के शव के हिस्सों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा कर महिला की शिनाख्त कराने में जुटी है।
वी/ओ.1-दरअसल ग्राम किशोरपुरा निवासी विनोद पटेल अपने खेत मे लगी खड़ी फसल देखने गए थे। जब वह खेत पर बने कुएं के पास पहुंचे तो कुएं से बहुत तेज बदबू आई। विनोद ने कुएं में झांक कर देखा तो पानी में दो बोरियां पड़ी हुई दिखाई दी। प्रधान के जरिए सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से कुएं से दोनों बोरियां बाहर निकाली। उन बोरियों को खोलकर देखा तो सब देखकर दंग रह गए। दोनों बोरियों में एक अज्ञात महिला की दो हिस्सों में कटी हुई लाश निकली। एक बोरी में महिला के गर्दन से कमर का हिस्सा था, जबकि दूसरी बोरी में कमर से जांघ का हिस्सा था। महिला का हाथ पैर और सिर गायब था। वहीं सिर कटी महिला की लाश दो हिस्सों में मिलने से हर कोई हैरत में है। पुलिस अधिकारी के कहना है देखने में शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है, महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।
बाइट-- डॉ अरविंद कुमार.... एसपी ग्रामीण, झांसी
*जौनपुर से बड़ी खबर* *जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा* *जौनपुर से रोडवेज बस अनियंत्रित ट्रक की जोरदार टक्कर में चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एक ने अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि करीब एक दर्जन के लोगों के घायल होने की खबर । रांग साइड से रोडवेज बस जा रही थी जिसमें बस और ट्रक ने जोरदार भिंडत* *पूरा मामला जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के समीप का पूरा मामला* *घटना के बाद मौके पर मच गई चीख पुकार* *घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और डीएम* एसपी और डीएम जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल।
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच, बुधवार को कुल्लू जिला की पहाड़ियों पर बादल फटने के बाद, शिमला जिला के सीमावर्ती रामपुर उपमंडल में गानवी खड्ड उफान पर आ गई, जिसने क्षेत्र में खूब तबाही मचाई.
नानंटी और गानवी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. तेज बहाव में गानवी के दो पुल पूरी तरह बह गए, जबकि गानवी पुलिस चौकी भी मलबे की जद में आ गई. गानवी में कुछ दुकानों और घरों को भी बाढ़ से नुकसान हुआ है या बह गए हैं….उधर बिहार में गंगा ने तबाही मचा रखी है
अमेठी
जहां निकला था आदमखोर तेंदुआ वहां फिर दहशत में ग्रामीण
पिछले 24 घंटे से भय और दहशत के साए में जी रहे गांव वाले प्रशासन तैनात
अज्ञात जंगली जानवर ने बनाया नील गाय को अपना शिकार
गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और बन विभाग की टीम तैनात
कुछ लोग बोले फिर दिखा तेंदुआ तो कुछ ने जंगली जानवर की जताई आशंका
हाथ में लाठी डंडा लेकर अपने घर वालो और मवेशी की सुरक्षा करते ग्रामीण
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पालिया गांव का मामला
बेतिया से खबर है जहां मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नर्तकी के साथ डांस करते समय एक युवक पिस्तौल लहराते हुए नजर आ रहा है। यह घटना कथित तौर पर कल 12अगस्त करीब देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
वीडियो सामने आते ही लोगों में चर्चा तेज हो गई। हथियार के खुलेआम प्रदर्शन को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। फिलहाल, वायरल हो रहे इस वीडियो की हमारे चैनल द्वारा नहीं किया जाता है
तुगलकाबाद गांव के सरकारी स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर हुआ 3 फीट का जल भराव, विधायक ने कहा अगली बार से नहीं होगी यहां जल भराव की समस्या
Anchor /vo : राजधानी दिल्ली में रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद और सड़कों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई जो तस्वीर आप देख रहे हैं या तस्वीर है तो कल का बाद गांव के दिल्ली सरकार स्कूल के सामने सड़क की यह तुगलकाबाद गांव से मेहरौली बदरपुर रोड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जहां भारी बारिश के बाद तकरीबन 3 फीट पानी भर गया है जिसकी वजह से यातायात करने वाले लोगों को काफी समस्याएं आ रही है. वही जब भी बारिश होती है इस जगह दिल्ली सरकार के स्कूल के सामने पानी भर जाता है जिस स्कूल आने जाने वाले बच्चों और राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता. वही इस पर जब जी मीडिया की टीम ने तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान से बात करने की कोशिश की तो विधायक ने बताया कि हर साल जल भराव की समस्या होती है जिसको देखते हुए हमने दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर से बात की और कमिश्नर साहब ने इसको लेकर फंड पास कर दिया है जैसे ही मानसून खत्म होगा कार्य शुरू होगा और अगले साल से यहां किसी भी प्रकार की जल भराव की समस्या देखने को नहीं मिलेगी. आप धन्यवाद करते हैं नगर निगम के कमिश्नर साहब का.
बाईट : सहीराम पहलवान, विधायक तुगलकाबाद
दिल्ली के भारत मंडपम में इस वक्त प्ले बैक सिंगर शान का कंसर्ट चल रहा है। इसका आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कराया है। शान यहां फ़िल्मी गानों के अलावा देशभक्ति के गाने भी गा रहे हैं। उनको सुनने के लिए हजारों लोगों का हुजूम भारत मंडपम में उमड़ा है।
पंचकुला। जनता की मांग और कालका विधायक शक्ति रानी के प्रयासों से मोरनी हिल्स में सेरला ताल से हराघाट तक सड़क की कार्पेटिंग के लिए करीब 4 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी। विधायक ने स्वयं इस कार्य का शुभारंभ भी किया था।
लेकिन कार्य शुरू होने से पहले ही ठेकेदारों पर धांधली के आरोप लगने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के गटके में डस्ट और रेत डालने की बजाय ठेकेदार पहाड़ों को काटकर निकाली गई चिकनी मिट्टी भर रहे हैं। इस मिट्टी को रोलर से दबाकर पक्का दिखाने की कोशिश की जा रही है।
लोगों को आशंका है कि इस प्रकार का निर्माण सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े करता है और आने वाले समय में यह सड़क कितने दिन टिक पाएगी, यह समय ही बताएगा।
बिग ब्रेकिंग
मारवाड़ जंक्शन,पाली
इनफॉर्मर, सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@palisandeep_
@sureshpava81319
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत ,
धामली रेलवे अंडर ब्रिज के निकट की घटना,
सूचना से सिटी थाना पुलिस पहुंची घटना स्थल पर,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रखवाया मारवाड़ अस्पताल की मोर्चरी में,
काराडी गांव निवासी अशोक पुत्र मिश्रीलाल उम्र 30 वर्ष की हुई मौत,
मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को करेंगे सुपुर्द ।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज हो गई है…इसे लेकर उनके फैंस में गजब का जोश दिख रहा है…रात में लोग सिनेमाहॉल के बाहर नाचते गाथे दिखे…मुंबई के आईमैक्स यिएटर के बाहर रजनीकांत के प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया ।
एंकर_इंट्रो। बुधवार शाम को डोल मेले को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक में से लौट रहे भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष बुजुर्ग ओमप्रकाश शर्मा को कुछ लोगों के द्वारा कोटा रोड ओवरब्रिज के पास रोककर गाली गलौज व अभद्रता कर दी शर्मा ने मुकेश शर्मा नेपाली व उनके साथियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामले को लेकर लेकर हिन्दू अखाड़ा समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया है वहीं समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने कोतवाली थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है।
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व हिन्दू अखाड़ा समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि यह कलेक्ट्रेट में अयोजित बैठक से घर लौट रहते तभी कोटा रोड ओवर ब्रिज के पास मुकेश शर्मा नेपाली व उसके कुछ साथियों ने इन्हें रोक लिया और गाली गलौज कर अभद्रता की ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि अगर मैं वहां पर कुछ बोलता तो मेरे साथ मारपीट भी कर सकते थे।
बाइट _1 ओमप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ।
बाइट _2 योगेश शर्मा अध्यक्ष हिन्दू अखाड़ा समिति।
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के टांड़ी गांव की नदी में अवैध रूप से मछली मारने गए युवक के हाथ में अवैध विस्फोटक (टोटा ) ब्लास्ट हो गया, इस ब्लास्ट से युवक के हाथ के चिथड़े उड़ गए और शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मोके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल आनंदपुरी ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद रात कों एमजी अस्पताल में रेफर किया गया । परिजनों ने बताया कि नाथु पुत्र लालु जाती पारगी निवासी टांड़ी का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है। नाथु गांव की नदी में मछली मारने के लिए अवैध विस्फोटक का उपयोग कर रहा था। इस दौरान उसके हाथ में ही ब्लास्ट हो गया जिस कारण से हाथ के चिथड़े उड़े और शरीर पर कई जगह लगी गंभीर चोट आई। जिले में कई जगह अवैध रूप से विस्फोटक बिक रहा है पर इस और प्रसाशन और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।
वीओ- घायल का इलाज
बाइट- घायल के परिजन