Back
सीएम योगी का वादा: गोरखपुर की छात्रा पंखुड़ी का सपना टूटा!
Gorakhpur, Uttar Pradesh
Date: 5-07-2025
रिपोर्ट- नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
स्थान गोरखपुर
सीएम योगी का आदेश गोरखपुर के स्कूल मैनेजमेंट ने नहीं सुनीं, पिता के साथ घर लौटते समय रास्ते में खूब रोई छात्रा, बोली- प्रिंसिपल ने मेरी आँखों के सामने ही पिता को बेइज्जत किया।
गोरखपुर: सीएम योगी के जनता दरबार में कुछ दिनों पहले एक गरीब परिवार की बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी मुख्यमंत्री से अपने पिता की गरीबी का हवाला देते हुए स्कूल की फीस माफ करने की गुहार लगाई थी इसके बाद सीएम ने छात्रा को फीस माफ करवाने की बात करते हुए उसे स्कूल में दाखिला दिलवाने की बात कही थी। सीएम योगी ने गोरखपुर की पंखुड़ी से उसकी स्कूल फीस माफ कराने का वादा किया था, लेकिन आज स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए जब पंखुड़ी अपने अभिभावक के साथ सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग स्कूल पहुंची तो प्रिंसिपल के इंकार करने के बाद अब यह छात्रा मायूस हो गईं है। जी हां स्कूल ने छात्रा की एक महीने की 1650 रुपए फीस माफ करने से मना कर दिया है।
सातवीं क्लास में एडमिशन के सपने सजोए स्कूल गई छात्रा पंखुड़ी से प्रिसिपल ने कहा अगर फीस माफ कर दी तो आए दिन सभी लोग सीएम के जनता दरबार में पहुंच जाएंगे और रोज फीस माफी के लिए आने लगेंगे स्कूल के प्रिंसिपल राजेश सिंह की बात सुनकर पिता के साथ घर लौट रही बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी रास्ते में खूब रोती रही। वहीं पंखुड़ी के पिता ने बताया कि स्कूल में एडमिशन के लिए जाने पर प्रिंसिपल ने बच्ची का फीस माफ करने से इनकार कर दिया और कहा कि हमारे यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है अगर आप चाहे तो बच्ची का 25% फीस माफ किया जा सकता है इस पर पंखुड़ी के पिता ने कहा कि सर सीएम साहब ने तो बच्ची की पूरी फीस माफ करने की बात कही थी जिस पर प्रिंसिपल ने साफ मना कर दिया पंखुड़ी के पिता की मानें तो प्रिंसिपल ने इनसे काफी रूडली बात की जिससे उनकी आंखों में भी आंसू आ गए। और एक हताश निराश पिता अपनी बच्ची को लेकर स्कूल से घर लौट आए।
Zee मीडिया' ने शनिवार को पंखुड़ी और उनके पिता से बात चीत की तो पंखुड़ी ने कहा- मेरी पढ़ाई छूट रही है, इस वजह से मैं बहुत परेशान हूं। सीएम के आश्वासन के बाद लगा था कि में अब स्कूल जा सकूंगी। लेकिन, फिर से स्कूल जाने क सपना टूट रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement