Back
मुरादाबाद में गौ तस्करों से मुठभेड़: पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार!
Fazalpur, Uttar Pradesh
Plz Note :- भूलवश इससे पहले लगाई feed मे slug मे 6 तारीख की जगह 3 तारीख लिख दी थी जिसको पुनः ठीक करके 6 तारीख की date से लगाए है अब।
ब्रेकिंग.....
देर रात मुरादाबाद के मुंडापांढे थाना क्षेत्र मे पुलिस और गौ तस्करो के बीच हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ की वारदात मे 3 गौ तस्करो कों पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मुठभेड़ मे 2 गौ तस्करो के पैर मे लगी गोली तो वहीँ तीसरे गौ तस्कर कों पुलिस ने कॉम्बिग के दौरान किया गया गिरफ्तार,
घायल दोनों गौ तस्करो कों पुलिस ने जिला अस्पताल मे कराया भर्ती,
तीसरे गौ तस्कर कों पुलिस गिरफ्तार कर लायी थाने,
घटना के बाद देर रात जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने गौ तस्करो से की पूछताछ,
एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस कों सूचना मिली थी कुछ गौ तस्कर गौ हत्या के थे प्रयास मे जिसके बाद क्षेत्र मे पुलिस चेकिंग बड़ा दी गई,
चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार 3 लोगो कों रोकने का प्रयास किया गया,
बाइक सवार 2 गौ तस्करो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जहाँ पुलिस की जबाबी कार्यवाही मे दोनों घायल हुए,
तो वहीँ तीसरा गौ तस्कर मौके से फरार होने कों जंगल मे घुस गया था जिसको पुलिस ने कॉम्बिग के दौरान किया गया गिरफ्तार,
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक आरोपी गौ तस्करो ने पूछताछ मे बताया एक दिन पूर्व ही मिले गौ वंशिय अवशेष की घटना कों भी दिया था अंजाम।
मुरादाबाद के मुंडापांढे थाना क्षेत्र के विरपुर वरियार उर्फ़ खड़कपुर गांव की घटना।
Byte :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद।।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा कस्बे में मोहर्रम के पर्व पर मुस्लिम बस्तियों में रखे गए ताजियों को मातमी जुलूस के साथ निकाले गए। युवाओं ने जुलूस के दौरान हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। ताजियों के साथ ही मातमी जुलूस का आयोजन हुआ। ताजियों के आगे लोगों ने शीश झुकाकर अमन चैन की दुआ मांगी। कस्बे के पटा चौक , दीवान गली एवं फोन्दा का चौक सहित अन्य स्थानों पर ताजियों को जुलूस के रूप में घुमाया गया। ताजिये के जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की भी मुस्तैदी नजर आई
0
Share
Report
Nandgaon Rural, Uttar Pradesh:
-जातेगांव के उगले परिवार को मुख्यमंत्री के साथ मिला सरकारी महापूजा का सम्मान..
-जातेगांव के ग्रामीणों ने उगले परिवार के साथ जताई खुशी.
आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर नांदगांव तालुका के किसान कैलास उगले और कल्पना उगले को पंढरपुर में सरकारी महापूजा से सम्मानित किया गया। उगले दंपत्ति ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अपने जीवनसाथी पांडुरंग की महापूजा की।
..किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कैलास उगले पिछले 12 से 15 वर्षों से नियमित रूप से पंढरपुर जाते रहे हैं..कैलास उगले के परिवार के साथ-साथ जातेगांव के ग्रामीण भी पांडुरंग के सरकारी पूजा का सम्मान पाकर खुश हैं..
बाइट - प्रमोद उगले, परिवार...
0
Share
Report
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल के कैंपस में आज सुबह एक अजब नजारा देखने को मिला। एक मानसिक विक्षिप्त युवक को चबूतरा के पिलर से बांधकर कई घंटे तक रखा गया। बिरजू (30) झारखंड के रांची का रहने वाला है, जो एनटीपीसी में मजदूरी करता था। उसकी तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।
युवक का अनुमंडलीय अस्पताल में दो घंटे तक इलाज किया गया। इसके बाद अस्वस्थ युवक ने अचानक बवाल मचाना शुरू कर दिया, डाॅक्टर ने तुरंत स्थिति को अनियंत्रित होते देखकर पीएमसीएच रेफर कर दिया। युवक को अस्पताल कैपस में लाया गया, जहां परिजनों को लगभग दो घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा। इसी दौरान हंगामा करने के बाद परिजनों ने युवक को परिसर में चबूतरा के पिलर से बांध दिया। युवक बाढ़ के स्टेशन एरिया में किराए के मकान में रहता था। अस्पताल परिसर में यह नजारा देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन एंबुलेंस मिलने में हो रही देरी के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने युवक के ठहरने का कोई इंतजाम नहीं किया।
0
Share
Report
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट - उत्तर प्रदेश में गोवंश पालन साबित हो रहा है फायदे का सौदा
टॉपलीड- उत्तर प्रदेश में गोपालन फायदे का सौदा साबित हो रहा है जहां कृषक गोवंशों को आर्थिक आधार बना रहे हैं। क्या है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी गोकशी को रोक कर अब गोवंशों को आर्थिक आधार से जोड़कर उत्तर प्रदेश के किसको की आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाह रहे हैं जिसके क्रम में कृषक बड़ी संख्या में गोवंशों का पालन कर रहे हैं और उसे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं गोवंशों से जहां दुग्ध उत्पादन के अलावा प्राकृतिक खेती करना भी शुरू कर दिया है सरकार के सहयोग से चित्रकूट में कृषक योगेश जैन ने भी एक बड़ी गौशाला की स्थापना की है जहां पर आधा सैकड़ा से अधिक गोवंश मौजूद हैं और आधा दर्जन लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है।
कृषक योगेश जैन ने बताया कि उन्होंने गोपालन का काम काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इस सरकार में गोवंशों को लेकर विशेष ध्यान दिया गया सरकारी गौशालाएं बनाई गई गौशालाओं को गांव काशी से बचाया गया और अब यही गए कृषकों के लिए आर्थिक आधार बन रही है और प्रश्नों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। कृषक विवेचन ने कहा कि बुंदेलखंड में गायों के नस्ल सुधार की बड़ी आवश्यकता है यहां थारपारकर गिरी और साहीवाल देसी नस में बड़ी मात्रा में दूध देने वाली नस्ले हैं।
बुंदेलखंड की देसी गायों और गौशालाओं में भी नस्ल सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से नस्ल सुधार के लिए वर्गीकरण की मांग की है जिसमें सरकारी गौशालाओं में वृद्ध गायों की गौशाला अलग और अच्छी नल की गायों की गौशाला अलग डिवाइड करने की बात कही है जिसमें अच्छे नस्ल के बेल रखकर यहां की देसी नस्लों में भी सुधार किया जा सकता है।
गौशाला में काम करने वाले गौ सेवक ने कहा कि इस गौशाला में आधा दर्जन लोग काम कर रहे हैं और समय से सबको उनकी तनख्वाह मिल जाती है उन्होंने कहा कि वह सेवा करते हैं और उनकी कृपा से उनको सब कुछ मिलता है।
कृषक योगेश की गौशाला में बछड़ों आदि से मिलकर देखा जाए तो आधा सैकड़ा से अधिक गोवंश है जिसमें से लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोवंश दूध देने वाले हैं।
बाइट- कृषक योगेश जैन
बाइट- गौसेवक (नौकर)
वाक थ्रू ओंकार सिंह- चित्रकूट
0
Share
Report
Patna, Bihar:
पटना
रिपोर्टर : Sunny
राहुल गांधी ने क्राइम कैपिटल की संज्ञा बिहार को दी और बिहार में हुए अपराधी घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा राहुल गांधी के बयान पर जनता दल यूनाइटेड की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई JDU ने कहा कि...
गोपाल खेमका जी की हत्या हमारी सबसे बड़ी usp कानून के राज पर हमला है..
दुखद है.. हमारी उम्मीद है कि बहुत जल्द अपराधी कानून के जद में आएगा.....
माननीय राहुल गांधी जी आप यह मंतव्य देते हैं तो आप अपने पापा के द्वारा दिए गए मंतव्य जो बेतिया की जनसभा में कहा था अपहरण का उद्योग पनप रहा है.... ब्लैक पैंथर ऑपरेशन चलाया गया था कालचक्र के दौर में बस सहित अपहरण हो गया भंगार यादव ने किया और उसके भाई को राजद ने टिकट दिया क्राइम कैपिटल आज हो गया तो आप हमारे सरकार में फॉलोअर्स थे उसे समय जो अपराधी घटनाएं हुई थी 8832 जो 38 महीना में तो उस समय सब कैपिटल था उस समय कानून के राज पर सवाल क्यों नहीं खड़ा किया... पहले भी अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते थे लेकिन दुर्भाग्य है कि आपका गठबंधन राजनीति में नहीं कानून के 420 से है राजनीति के 420 की भाषा बोलने लगे यह दुर्भाग्य जनक है....
बाइट : नीरज कुमार जदयू प्रवक्ता....
भाजपा ने कहा की क्राइम कैपिटल कहकर बिहार का अपमान ना करें राहुल गांधी जी यह बिहार है उनके जैसे लोगों का औकात बिहार की जनता बताने में समय नहीं लगती... कांग्रेस की युवराज विदेश में जाकर देश की बुराई करते हैं और आप यही फितरत बिहार के लिए दिखा रहे हैं... गोपाल खेमका का हत्यारा जल्द पकड़ा जाएगा बिहार में कानून का राज है आप अपनी अज्ञानता का आतंक बिहार में न फैलाये....
बाइट : प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता.....
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बिहार में पूरी तरीके से लॉ एंड ऑर्डर फेल है... बिहार में क्राइम अनकंट्रोल है बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है अपराध और अपराधियों का बोलबाला है... इसलिए बिहार को क्राइम कैपिटल के रूप में लोग जानने लगे हैं... जो घटनाएं हुई है उसके लिए भाजपा और सरकार जिम्मेदार है...
बाइट : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता...
0
Share
Report
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking update
रामकोला क्षेत्रान्तर्गत टेकुआटार कस्बे में जुलूस के दौरान एक मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति(बकरी चराने वाला) का कुछ लोगो से कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक रामकोला द्वारा तत्काल उन्हे समझा बुझाकर मौके से हटा दिया गया।
जुलूस सकुशल चल रहा है। मौके पर शान्ति व्यवस्था की कोई समस्या नही है।
बाइट- आशुतोष,मजिस्ट्रेट
बाइट- स्थानीय
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
बसेड़ी,धौलपुर: बसेड़ी की उपतहसील जारगा की जाटव बस्ती में एक दुखद घटना घटी बारिश के चलते एक मकान की दीवार अचानक से गिर गई इस हादसे का सबसे बुरा असर पड़ोसी की भैंस पर पड़ा जो मौके पर ही मृत हो गई
वहीं घटना में पड़ोस पति पत्नी सहित एक महिला दीवार गिरने से घायल हो गए
सभी पड़ोस के मकान में सो रहे थे जब ये दुर्घटना हुई घायलों को तुरंत सीएचसी बसेड़ी ले जाया गया।
हालात गंभीर होने के कारण प्रीति और किरण को धौलपुर रैफर किया गया। दीवार गिरने का कारण दो-तीन दिन से लगातार बारिश होना बताया जा रहा है बारिश होने की वजह से यह दीवार ढह ग
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
kota
*जानबूझकर बालिका को फैल करने वाली व्याख्याता को निलंबित करने के निर्देश*
*मौहल्ला बैठक में स्कूल की बालिका ने की थी शिकायत*
ankar..मोड़क गांव शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज यहां मोड़क गांव में आयोजित की जा रही मोहल्ला बैठकों के दौरान एक बालिका द्वारा शिकायत करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क गांव की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
यहां मोड़क गांव में सोसाइटी गली में आयोजित मोहल्ला बैठक में स्थानीय निवासी एक बालिका आयुषी कुमावत जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क गांव की कक्षा 11वीं की छात्रा है।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को शिकायत दी उनके विद्यालय में पुस्तकालय में पुस्तकों को लेकर उसके चाचा जी सुनील कुमावत और मेरी कक्षा शिक्षिका सविता मीणा के मध्य कुछ विवाद हो गया था। इस विवाद के चलते बदला लेने के लिए सविता मीणा शिक्षिका ने मुझे कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा में जानबूझकर फेल कर दिया।
मेरी शिकायत पर दोबारा जांच कराई गई तो मुझे सप्लीमेंट्री दी गई और मेरे 70.40% अंक बनने के बावजूद मुझे अनुत्तीर्ण दर्शाया गया। जबकि मुझसे कमजोर विद्यार्थियों को पास कर दिया गया। बालिका ने शिक्षा मंत्री से ऐसे शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी अर्जी दी थी।
शिक्षा मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी की तो पता चला कि उक्त शिक्षिका के खिलाफ विद्यालय में अनेक शिकायतें हैं। जिसके चलते इसे पूर्व में ए पी ओ कर रखा है। परंतु यह कोर्ट से स्टे ले आई है। मंत्री ने तत्काल प्रभाव से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वाली और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाली इस शिक्षिका को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
0
Share
Report
Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- सिमडेगा पुलिस नशीले पदार्थों के खिलाफ और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है । इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के तामड़ा निवासी अजीत कुमार साहू के घर में छापामारी की गई। छापामारी में अजीत कुमार साहू के घर से 14 बोतल अवैध रूप से रखे गए बीयर बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध रूप में रखे गए 14 बोतल बियर को जब्त करते हुए अजीत साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बाइट- 1- sdpo बैजू उरांव
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
पलवल
पलवल में CIA की बड़ी कार्रवाई
गौ तस्कर के साथ मुठभेड़
एक गोली लगने से घायल,चार फरार
गोवंश को उठाने आए थे आरोपी
एंकर: हरियाणा के पलवल क्षेत्र में गो तस्करों के हौसले बुलंद होकर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। खनन माफिया द्वारा पुलिस पर हमले की इस क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी है तो अब गो तस्कर भी पुलिस पर हमला करने से पीछे नहीं है।
ताजा मामले में पलवल के सेक्टर 2 में जब पलवल सीआईए पुलिस ने गो तस्करों की घेराबंदी करते हुए उन्हें रुकने का इशारा किया तो गौ तस्करों ने सीआईए पुलिस पर ही गोली चला दी।
Vo: पलवल में पुलिस cia और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी।
टीम को सूचना मिली कि पिछले हफ्ते इन्हीं गो तस्करों द्वारा पलवल के कैंप एरिया में गोवंश को टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी हुडा पलवल सेक्टर-2 में देखी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
मिली सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस मौके पर पहुंची और वहां गौ तस्करों की पिकअप गाड़ी का पीछा किया तो तस्कर गाड़ी को नाले की तरफ ले गए। पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचित कर दूसरी टीम को पीछे से घेरने को कहा। दोनों तरफ से घिरने पर पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर पड़े क्रैशर से टकरा गई।
तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सरकारी गाड़ी के बम्पर पर लगी। पिकअप से दो तस्कर पीछे से और तीन अन्य अलग-अलग दिशाओं से भागने लगे।
जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी। उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पैर पर गोली लगने से जमीन पर गिरे तस्कर ने अपना नाम पता जिला नूंह के ग्वारका गांव निवासी साकिर बताया। जिसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
चार अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने तस्करों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Byte सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा व तीन जिंदा रौंद बरामद किए हैं।
सेक्टर-2 में एक गौ तस्कर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है।
ये कार्रवाई आज तड़के सुबह साढ़े तीन बजे की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि गौ तस्कर शहर में गायों को पिकअप गाड़ी से ले जा रहे हैं. इस गिरोह ने लंबे समय से पलवल और आसपास के इलाकों में गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश था।
पुलिस टीम ने जब पिकअप गाड़ी के पास जाकर देखा तो उसपर आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, जिसे कब्जे में ले लिया गया गया है। सीआईए की तहरीर पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी गौ तस्करों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालकर, अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर करके व गाड़ी की पहचान छुपा के मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
बता दे, मिली जानकारी के अनुसार एक जुलाई को भी इसी गाड़ी से गौ तस्करों ने पलवल शहर के पॉश इलाके में एक गौ माता को टक्कर मारकर घायल करने के बाद गाड़ी में उठाकर ले जाने का प्रयास किया था। जो पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी और गौ रक्षकों व पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
उसी गाड़ी को लेकर एक बार फिर आज सुबह करीब चार बजे गौ तस्कर दोबारा गौ माता उठाने के लिए हुडा सेक्टर-दो पहुंचे थे, जहां उनका सामना पलवल सीआईए टीम से हो गया।
बाइट दीपक गुलिया सीआईए प्रभारी
बाइट पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला ने पलवल पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक की टीम ने गो-तस्करी में शामिल एक तस्कर को मुठभेड़ में धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की है। आरोपी से अवैध हथियार तथा गाय उठाने में प्रयुक्त एक पिकअप सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज 6 जुलाई 2025 जल्दी सुबह, सीआईए में तैनात ASI सुन्दर सिंह को को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हाल ही मे कुछ दिन पहले जिला पलवल मे तस्करो द्वारा गऊ उठाने के लिए उनमें टक्कर मारने की वायरल हुई विडियो वाली गाडी पिकअप रंग सफेद जिसके आगे पीछे नंबर नही है आज फिर से वही गाडी गऊतस्करी के लिये पलवल के हुड्डा सैक्टर-2 मे देखी गई है। सूचना पर सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक को लीड से अवगत कराकर टीम ने उनके नेतृत्व में अलग-अलग दो रेडिंग पार्टी तैयार कर मौका पर छापेमारी की। गाडी पिकअप चालक ने अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर गाडी को भगाने की कोशिश की तो गाडी पिकअप अनियन्त्रित होकर सडक पर पडे क्रैशर के ढेर से टकरा गयी। तभी गाडी पिकअप के ड्राईवर ने अपने आप को दोनो साईडो से घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर सीधा फायर किया जो फायर गाडी सरकारी के अगले बम्फर मे लगा। इसके उपरांत गाडी पिकअप में सवार तस्कर उतरकर भागने लगे। जिन्हें वार्निंग देते हुये कहा कि आप फायर मत करो और अपने आपको आत्मसमर्पण कर दो। तभी ड्राईवर साईड से भाग रहे व्यक्ति ने फिर पुलिस पार्टी पर सीधा फायर किया जिससे पुलिस कर्मी बाल- बाल बचा। जवाबी कार्यवाही में तथा पुलिस टीम की आत्मरक्षा व आरोपीयान को काबू करने के लिये CIA पलवल प्रभारी P/SI दीपक एवं ASI सुन्दर ने अपनी- अपनी सरकारी पिस्तौल से आरोपी के पैरो की तरफ एक एक फायर किया जिनसे दाहिने पैर के घुटने मे गोली लगने से घायल होने पर एक को काबू किया बाकी चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे।
काबू किए गए तस्कर की पहचान साकिर पुत्र खुशिया निवासी गांव ग्वारका जिला नूंह के रूप में हुई। इसके अलावा फरार हुए सभी आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है, जो जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
मौका से बदमाश द्वारा वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देसी कट्टा, 03 कारतूस, 2 खाली खोल तथा गाय उठाने में प्रयुक्त एक पिकअप सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा पहचान छुपाने के लिए गाडी पिकअप के आगे पीछे नंबर प्लेट भी नही लगाई हुई थी।
काबू किए गए आरोपी साकिर के खांगाले गए आपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ जिला नूह, गुरुग्राम, रेवाड़ी के विभिन्न थानों में गोकसी, पशु क्रूरता अधिनियम, पॉकसो अपराध,चोरी आदि संगीन धाराओं के तहत करीब एक दर्जन(9)मामले दर्ज हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि आरोपी साकिर का परिवार गोकसी में लिप्त है। इसके पिता तथा एक भाई के विरुद्ध भी गोकसी आदि संगीन धाराओं के 20 से अधिक मामले दर्ज है तथा इसका भाई आजाद अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है।
इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
बाइट पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला
0
Share
Report