Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331303

सीएम भजनलाल शर्मा ने चूरू में योजनाओं का किया अवलोकन, जानें क्या बोले!

NPNavratan Prajapat
Jul 08, 2025 16:00:59
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे चूरू के जोड़ी गांव के दौरे पर, सीएम ने चूरू की ग्राम पंचायत जोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविर का सीएम ने किया अवलोकन, सीएम शर्मा ने सभास्थल परिसर में भी किया पौधा रोपण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत लगे स्टालों का किया अवलोकन, मुख्यमंत्री ने की योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमसभा को भी किया सम्बोधित, मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सारण सहित बीजेपी नेता रहे मौजूद, सीएम को सुनने के लिए खचाखच भरा हुआं है सभास्थल, चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को चूरू दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा ने चूरू की ग्राम पंचायत जोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत लगे स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योजनाओं के लाभार्थियों से भी चर्चा की। इस मौक पर सीएम शर्मा ने सभास्थल परिसर में हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पीपल का पौधा लगाया। इस दौरान बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़, मंत्री अविनाश गहलोत और स्थानीय विधायक हरलाल सारण सहित बीजेपी नेताओं ने मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम कर कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही साथ अपने एक साल ओर कांग्रेस के पांच साल की भी तुलना करते हुए वर्तमान सरकार के काम सीएम भजनलाल शर्मा ने गिनवाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए पंडित दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से ग्रामीण परिवारों को बीपीएल श्रेणी से बाहर निकाला जाएगा। इसमें पांच हजार गांवों का सर्वे हो चुका है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने और किसान कल्याण के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। डेढ़ वर्ष के अल्प कार्यकाल में हमने 69 हजार पदों पर नियुक्तियां दी है और लगभग 1 लाख 88 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। वहीं हम किसानों को वर्ष 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर दृढ़ता के साथ कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में 22 जिलों में हम दिन में बिजली उपलब्ध भी करवा रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार से हर वर्ग और क्षेत्र का तेजी से विकास सीएम शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में हर वर्ग और हर क्षेत्र का विकास तेजी से कर रही है। महिला कल्याण को प्रमुख प्राथमिकता देते हुए नीतियों एवं योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा है। हमने 14 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना के तहत प्रशिक्षण दिया है और लगभग 5 लाख 60 हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि 1 लाख बालिकाओं को लाडो प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित करते हुए 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली 10 लाख बालिकाओं को साईकिल भी वितरित की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने डेढ़ साल के अल्प कार्यकाल में पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के कार्यकाल से अधिक काम किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में केवल एक लाख 75 हजार स्वामित्व कार्ड का वितरण किया, जबकि हमारी सरकार ने 18 माह में ही साढ़े 9 लाख कार्ड वितरित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1 हजार 381 गांवों को सड़कों से जोड़ा जबकि गत सरकार 5 वर्षों में केवल 1 हजार 104 गांवों को ही जोड़ पाई। इसी प्रकार हमने बिजली उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावाट की वृद्धि की, जबकि पूर्ववर्ती सरकार 5 वर्षों में 3 हजार 948 मेगावाट बढ़ा पाई। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंत्योदय संबल शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर आमजन को दी जा रही राहत के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शिविर स्थल पर 4 दिव्यांगों को बैटरी चलित साइकिल एवं पांच मेधावी बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित की। इस दौरान जोड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामणों ने 51 किलो की माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान सीएम को सुनने के लिए स्वास्थल का पांडाल खचाखच भरा रहा। सभा को बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़, मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक हरलाल सारण, लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझडिया व पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि सहित भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध ताल छापर अभ्यारण्य के विस्तार एवं विकास की घोषणा की है, विश्व प्रसिद्ध ताल छापर अभ्यारण्य के विस्तार की लंबे समय से मांग थी, उक्त घोषणा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रतनगढ़ पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने आभार जताया है। बाइट - अभिनेश महर्षि, पूर्व विधायक रतनगढ़। (गले में तौलिया) बाईट--हरलाल सहारण, विधायक चूरू। लाभार्थी..1,2,3 नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top