Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277001

बलिया में अनफिट स्कूल वाहनों से बच्चों की जिंदगी खतरे में!

Manoj Kumar Chaturvedi
Jul 03, 2025 11:11:08
Ballia, Uttar Pradesh
Input Slug- बलिया में अनफिट वाहन स्कूली बच्चों की जिंदगी के साथ कर रहे हैं खिलवाड़, परिवहन विभाग चला रहा है विशेष जांच अभियान रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-03-06-2025 एंकर- जुलाई माह की शुरुआत होने के साथ ही स्कूल खुल चुके हैं और बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल आने जाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। बलिया में भी सड़कों पर ऐसे स्कूली वाहन दिखे जो मानक के विपरीत हैं साथ ही पिकअप और ई रिक्शा के जरिए भी बच्चों को स्कूल तक पहुंचा जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते ऐसे वाहन भी देखे जा रहे हैं जो सीटों की संख्या से कई गुना ज्यादा बच्चों को ढो रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं ।ऐसे में सभी स्कूल वाहनों को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा करने से आपात स्थिति में बच्चों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। वही बलिया के एआरटीओ अरुण कुमार राय 1जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों की जांच का विशेष अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत सभी वाहनों का फिटनेस टेस्ट चेक किया जा रहा है ।वही इस बात की जांच की जा रही है कि बसों के अंदर अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट एड उपलब्ध है या नहीं। ज़ी मीडिया के रियलिटी टेस्ट में परिवहन अधिकारी ने जब एक स्कूल के बसों की जांच शुरू की तो बसों का रजिस्ट्रेशन तो दुरुस्त निकाला लेकिन कई बसों में अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुका था। एआरटीओ का कहना है की 15 दिन के इस सघन चेकिंग अभियान में जिन विद्यालयों के वाहन मानक के विपरीत पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही कहा कि अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा कि वह ऐसे वाहनों से बच्चों को स्कूल ना भेजें जो मानक के विपरीत हैं। बाईट-राजकुमार सिंह,अभिभावक बाईट-ए0 के0 पांडेय, अभिभावक वाक थ्रू- स्कूल बस की जांच करते एआरटीओ के साथ बातचीत
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement