Back
मोहर्रम जुलूस में चास की शांति समिति ने दिखाया एकता का जज़्बा!
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 06, 2025 07:36:44
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
बोकारो के चास सहित अन्य जगहों पर निकला मोहर्रम का जुलूस जहां चास धर्मशाला मोड पर चांस थाना शांति समिति की सदस्यों सहित चास एसडीपीओ, चास वीडिओ सहित अन्य लोगो ने हिस्सा लिया। जुलूस चास के अंसारी मोहल्ला होते हुए चास चेकपोस्ट की और निकला जहां सभी रजिस्टर्ड समितियो के खिलाड़ियों ने अपना अपना करतब दिखाया। इस जुलूस में चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह सहित चास शांति समिति के सदस्य गोपाल मुरार का रितु रानी सिंह, देवेंद्र चौबे, अश्विनी झा सहित अन्य लोगो ने हिस्सा लिया। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया चास थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूरा जुलुस शांतिपूर्वक अंसारी मोहल्ला चेक पोस्ट बाईपास होते हुए वापस अपने गंतव्य तक ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVishal Kumar
FollowJul 19, 2025 04:30:09Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव से है जहाँ खेत मे भैंस चराने से मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक किसान को लाठी डंडों से पीटकर दोनों पैर और एक हांथ तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित किसान का नाम मंतोष यादव है जो महेशपुर गांव के वार्ड नम्बर - 7 का रहने वाला है. घटना के सम्बंध में पीड़ित और उनके परिजनों का आरोप है कि गांव के ही योगेंद्र यादव अपने भैंस को उनके खेत मे लगे धान की फसल को चराने छोड़ दिया जब किसान ने इसका विरोध किया तो योगेंद्र यादव दबंगई दिखाते हुए अपने आधे दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर किसान की जमकर पिटाई कर दी इस दौरान किसान का दोनों पैर और एक हाँथ टूट गया वहीं बीच बचाव करने आए उनके पुत्र को भी पीटा गया. पीड़ित किसान ने सौरबाजार थाने में इसकी शिकायत की है वहीं पुलिस का कहना है आवेदन प्राप्त नही हुआ है आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बाइट..1 - मंतोष यादव, पीड़ित किसान.
बाइट..2 - पीड़ित किसान का पुत्र.
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 19, 2025 04:06:30Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-WATER_W.T
DATE:-19.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। जिला में मानसून का आगमन हो चुका है और खेत पानी से लबालब भर गया है। लेकिन पहाड़ों से सटे 200 से 250 घरों में पेयजल संकट की स्थिति जस की तस बनी हुई है। लखीसराय जिला के वार्ड संख्या-33 में एकमात्र बोरिंग है. जिससे सैकडों लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। जल संकट उत्पन्न होने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि 14 लाख की लागत से बना जल मीनार फेल हो चुका है। जिससे पहाड़ी इलाकों में रहने वाले वालों को नीचे आकर पानी लेना पड़ता है।उंचाई पर पानी का जार या अन्य बर्तन लेकर चढ़ना लोगों के लिए परेशानी का सब बन गया है। तकनीकि गड़बड़ी के चलते यह जलमीनार बेकार पड़ा हुआ है। जिसके चलते लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि ये इलाका बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा कि है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है।पहाड़ पर बसने वाले लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे से पीने का पानी लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी नगर परिषद टेंकर पानी लेकर आता है। टेंकर से भी पानी लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। नगर परिषद वार्ड नं ०-33 का जायजा लिया हमारे जी मीडिया संवाददाता राज किशोर मधुकर ने....
बाइट- विमला देवी, स्थानीय।
बाइट- बबीता देवी, स्थानीय।
बाइट- गोपाल राम, स्थानीय।
बाइट -स्थानीय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
13
Share
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 19, 2025 04:06:06Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के परबता थाना क्षेत्र के कबेला गांव में आपसी बिबाद को लेकर चली गोली में चाचा भतीजा गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबता में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए खगङिया सदर अस्पताल भेज दिया गथा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जा रहा है की दो रिश्तेदार के बीच आपसी बिबाद को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद एक पक्ष की ओर से गोली चला दिया गया जिसमें गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गए।
BYTE
पप्पु कुमार, जख्मी युवक
7
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 04:05:59Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - भारी बारिश के कारण खूंटी में 10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त ।
एंकर - भारी बारीश के कारण अबतक खूँटी में 10से अधिक घर धराशायी हो गये या क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जिन्हें पक्के मकान की आस में कच्चे जर्जर आवास में रहना पड़ता था। अभि भी कई ऐसे मकान जिसमें बारिश बारीश में भी गरीबी के कारण खतरनाक स्थिति में ग्रामीण रहने को मजबूर हैं। कहीं तम्बू बनाकर रहते हैं तो कहीं घर के उपायुक्त प्लास्टिक तान कर रहते हैं।
ग्रामीण बतलाते हैं कि मजबूरी है कि प्लास्टिक तानकर कर जीवन बिताना पड़ा रहा है।
बाईट - ग्रामीण
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - दीप्रिया मिंज प्रशासक खूँटी।
वाकव थ्रू - ब्रजेश कुमार, खूँटी।
0
Share
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowJul 19, 2025 04:05:50Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :- दुमका में लगातार हो रहे वारिश के कारन मयूरक्षी नदी मे बना jमसानजोर डेम का जलस्तर 392 फिट तक पहुंच गया जो खतरे के निशान से मात्र 6 फिट निचे है ऐसे में बंगाल सरकार द्वारा डेम के दवाव को कम करने के लिए मसानजोर डैम प्रबंधन के डेम का जल स्तर खतरे की निशान के नीचे बनाए रखने के लिए 3 फ्लड गेट से मयूराक्षी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है । जिसमे डैम के 3 गेट से प्रति घंटा 25 हजार क्यूसेक पानी डिसचार्ज हो रही है। पानी छोड़े जाने से रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में नदी के दोनों किनारे हजारों बीघा धानी जमीन पर खेती का असर हो सकता है. वहीँ मसानजोर डेम का प्लर्ड गेट खोले जाने से प्रकृति मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है सेलानी दूर दूर से मसानजोर डेम का नजारा देखने को आ रहे है वर्षा के बिच जहाँ लोग डेम का आनंद ले रहे है वहीँ लगातार वर्षा से मसानजोर डेम मे जलस्तर लगतारा बढ़ता जा रहा है. जिला उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड बिकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को वर्षा को देखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है नदी मे जाने वाले मछुआरा को नदी मे जाने से माना किया गया है। मयूरक्षी नदी मे बना मसानजोर डेम मे पक्षीम बंगाल का अधिकार है। पक्षीम बंगाल सरकार के द्वारा अपने इलाके मे खेती के लिए पानी का उपयोग करती है मसानजोर डेम मे 21 फ्लर्ट गेट है ज़ब जल स्तर 398 फिट से ऊपर होने लगता है तब डेम प्रबंधन मसानजोर डेम पर होने वाले दवाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक फ्लर्ट गेट खोलने लगती है।
BYTE :-वाकथ्रू दुमका मसानजोर डेम
BYTE :-बिजय लामा सेलानी रांची
BYTE :-सरिता लामा सेलानी रांची
BYTE :-सोहन लाल केशरी स्थानीय
2
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 19, 2025 04:05:40Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
भाई ने बहन के ऊपर चलाई गोली,
गोली लगने से बहन हुई गंभीर रूप से घायल,
घायल को उपचार के लिए खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कारण भर्ती,
शादी के बाद तलाक होने के चलते मायके में रहती थी महिला,
भाई मां और बहन से आए दिन करता था झगड़ा,
भाई मां से कहता था जब बहन को घर में रख रही हो तो मुझे भी पैसा दिया करो,
भाई और बहन में हुआ विवाद भाई ने बहन को मारी गोली,
अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गोमत की घटना।
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 19, 2025 04:05:14Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- पीएम मोदी ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया वर्चुअल शुरुआत
- राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
- राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर नई दिल्ली तक जाएगी अमृत भारत एक्सप्रेस
- अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए गए है 08 स्लीपर 11 जनरल कोच
- काशी विश्वनाथ व अयोध्या, जाने वाले यात्रियों को की यात्रा होंगी शुगम
- 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद भारत का बदला भुगोल
- सावन के महीने मे दो ट्रेनों की सौगात मिलने पर राज्यसभा सांसद ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन को किया गया रवाना।
Byte : रमेश जायसवाल, बीजेपी विधायक मुग़लसराय.
Byte : दर्शना सिंह, राज्यसभा सांसद, यूपी.
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 19, 2025 04:04:48Panna, Madhya Pradesh:
1.बृजपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से पशुओं का क्रूरता पूर्वक ट्रक में भरकर परिवहन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।
2.ट्रक में कुल 37 नग भैंसे जप्त।
एंकर :-पन्ना जिले के थाना बृजपुर थाना क्षेत्र में 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक बृजपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पन्ना तिराहा पहाड़ीखेरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान नागौद की ओर से आ रहे एक कंटेनर वाहन को जप्त किया है । चालक सहित कुल 03 व्यक्ति पाये गये । ट्रक में 37 नग भैंसे क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरी गई थी । पशुओं के मुँह और पैर रस्सियों से कसकर बँधे हुए थे एवं भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी । पुलिस ने कंटेनर में भरे भैंसो को सुरक्षित उतरवा लिया है । ट्रक को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता एवं मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस ने तीनो आरोपी शादाब निवासी साऊथ खालापार, मुजफ्फरनगर, शमीर निवासी नफीसगंज जबलपुर व जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
37 नग भैंसे अनुमानित कीमत ₹5 लाख 55 हजार बताई जा रही है
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 19, 2025 04:04:41Rewa, Madhya Pradesh:
एंकर - रीवा | रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम भनिगवा में कल देर रात एक गर्भवती महिला का रेस्क्यू किया गया महिला के साथ उसका पति और देख रेख कर रही आशा कार्यकर्ता भी फंसी हुई थी. दरअसल जहां महिला का घर था वहां पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी. लगातार हुए बारिश से शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ा हुआ है. कल देर रात SDERF और NDERF की टीम को एक जानकारी मिलती है कि एक महिला जिसे प्रसव पीड़ा हो रही है वो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसी हुई है जिसके बाद तत्काल रीवा से टीम रवाना होती है.. मौके पर पहुंचने के बाद SDERF और NDERF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रसव पीड़ा से दर्द में कराह रही महिला समेत उसके पति और आशा कार्यकर्ता का रेस्क्यू कर महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है.. यह पूरा रेस्क्यू देर रात करीब 4 घंटे चलता रहा करीब 3 बजे रेस्क्यू कर लिया गया...
बाइट - विकास पाण्डेय, SDERF प्लाटून कमांडर
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 19, 2025 04:04:28Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल
1 जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है. सरकारी स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूल पहले से ही खुल चुके हैं. देश का भविष्य मासूम बच्चे, प्राइवेट स्कूलों के बोझ से दबा बचपन प्राइवेट स्कूल की वाहिनियों में दिखाई देता है. ठूस ठूस कर बच्चों को भर जाता है इन एलपीजी गैस सिलेंडर किट लगी गाड़ियों में.
जानकारी के अनुसार खेड़ली कठूमर क्षेत्र में शिक्षा विभाग, प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग की जानकारी में होते हुए भी मासूम, नन्हे मुन्ने बच्चों के जीवन जिंदगी से प्राईवेट स्कूलों द्वारा खिलबाड़ किया जा रहा है. गौरतलब है कि नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है. जहां प्राईवेट स्कूलों के बोझ के तले बच्चों का भविष्य दब रहा है.
चाहे किताबें खरीद हो, ड्रेस ख़रीद हो,हर जगह निजी स्कूलों ने दुकानें फिक्स कर रखी है.
जिसकी एवज अभिभावकों को मजबूरन मुंह मांगी कीमत चुकानी पड़ती है.
वहीं दूसरी ओर यहां प्राईवेट स्कूलों ने परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई हुई है. जिसकी जानकारी स्थानीय शिक्षा विभाग प्रशासन को है.
शिक्षा विभाग के नियमों कायदों के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद ही पीले रंग की बाल वाहिनी से बच्चों को लाया ले जाना अति आवश्यक है.
लेकिन यहां अवधि पार जीपें, बस, तथा घरेलू गैस सिलेंडर लगी मारूति वैन से मासूम नन्हे मुन्ने बच्चों को ठूंस ठूंस कर भरकर लाया ले जाया जाता है.
इन गाड़ियों में सीएनजी किट नहीं है ,ना इंश्योरेंस, ना फिटनेस प्रमाण पत्र, तथा अग्निशमन यंत्र तक नहीं है.
अगर इन गाड़ियों में कोई बड़ी घटनाएं तथा दूर्घटना हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा. यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है .
आखिर शासन प्रशासन घटनाएं घटित होने के बाद ही कार्यवाही क्यों करता है.
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 19, 2025 04:04:22Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दबंग का दबंगई देखने को मिला जहां दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को पिटाई कर दी। दबंगों का इतना क्रूरता सामने आया कि बुजुर्ग महिला एवं उसके बुजुर्ग पति एवं पुत्र को बेहरमी से पिटाई कर दिया। इस दबंगों के पिटाई से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर वार्ड नंबर 15 की है। घायल सभी की पहचान प्रतारपुर वार्ड नंबर 15 के रहने वाले वकील यादव पत्नी कृष्णा यादव एवं पुत्र गुरदेव यादव के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में घायल गुरदेवी यादव एवं उनकी मां कृष्णा यादव ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले दबंग व्यक्ति जबरन मेरा रास्ता बंद कर रहा था। तभी इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर दबंग में घर में घुसकर लाठी डांटे एवं लोहे की रॉड से पूरे परिवार को पिटाई कर दी। उन्होंने बताया है कि दबंगों ने इतना हद पार कर दिया कि बुजुर्ग महिला एवं बुजुर्ग जी पिता को भी नहीं छोड़ा उन्हें भी बेहरमी से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार डंडारी थाना पुलिस को दी। मौके पर डंडारी थाने का पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भेजा जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट गुरुदेव यादव
बाइट कृष्ण यादव
0
Share
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 19, 2025 04:03:45Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR: रकसिया एवं कलसिया नालों पर संचालित अतिक्रमण हटाने की चरणबद्ध कार्य योजना के क्रम में, SDM हल्द्वानी के निर्देशन में संबंधित क्षेत्रों में अतिक्रमण चिह्नीकरण, भौतिक सीमांकन एवं अभिलेखीय सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। नालों की वास्तविक सीमाओं की पहचान कर अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा रहा है, देवखड़ी एवं रकसिया नालों के किनारे अतिक्रमणों की प्राथमिक पहचान की जा चुकी थी जिन पर नोटिस जारी किए गए थे। प्राप्त आपत्तियों के समाधान हेतु शिविरों का आयोजन कर मौके पर भौतिक सत्यापन किया गया। आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत भूमि अभिलेखों के आधार पर नालों की सीमाओं का मिलान करते हुए लाल निशान (Red Marking) द्वारा अतिक्रमणों को चिह्नित किया जा रहा है, रेड मार्किंग के बाद लोंगो ने प्रशासन के खिलाफ़ बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है,
VO: देवखड़ी नाले में संजय नगर एवं आवास विकास क्षेत्र में 58 (पूर्व चिन्हित) अतिक्रमण की स्थलीय निरीक्षण नपाई कर मार्किंग कर दी गयी है, रकसिया नाले में बिठौरिया नंबर 1 , चंबल पुल क्षेत्र में कुल 20 चिन्हित अतिक्रमण का स्थलीय निरीक्षण कर मार्किंग कार्य किया गया है, SDM हल्द्वानी स्वयं दोनों क्षेत्रों में पहुंचे एवं सीमांकन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सटीक व पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि चिन्हित अतिक्रमणों पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह कार्यवाही पारदर्शिता, विधिक प्रक्रिया एवं जनसुनवाई की भावना के अनुरूप संपादित की जा रही है जिससे मौके पर नाले की सीमा से अवगत भी करवाया जा सके ।
बाइट: राहुल शाह, SDM हल्द्वानी
VO: उधर रेड मार्क लगाने के विरोध में आवास विकास की जनता ने प्रशासन के खिलाफ़ उतर आयी, लोगों का कहना है की प्रशासन रेड मार्क वापस ले, लोगों ने कहा की प्रशासन 1930 के नक्शे के हिसाब से नाले की मैपिंग कर रहा है जबकि वर्तमान स्थिति कुछ और है, और अगर प्रशासन ने अपना तानाशाही पूर्ण रवैया वापस नहीं लिया तो इसके खिलाफ स्थानीय लोग किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करेंगे,
बाइट : धीरज़ जोशी, स्थानीय
बाइट : पुष्पा बिष्ट, स्थानीय
बाइट :.......
बाइट: बीना पांडे, स्थानीय
FVO : बहरहाल आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रशासन की कार्यवाही जारी है, अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं, अब आने वाले समय में यही देखना बाकी है की स्थानीय लोगों के विरोध के बीच क्या प्रशासन अपनी कार्यवाही को अंजाम दे पाता है,
1
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 19, 2025 04:03:18Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.... AMU में कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा का गंभीर आरोप — तिलक लगाने पर मिल रही धमकियां, पदोन्नति में हो रहा भेदभाव* वीओ.....अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा ने संस्थान के भीतर धार्मिक भेदभाव और प्रशासनिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्मा का कहना है कि उन्हें तिलक लगाकर कार्यालय आने पर लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। पंडित आशीष शर्मा, जो पिछले सात वर्षों से एएमयू में कार्यरत हैं, आशीष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान द्वारा उन्हें बार-बार उनके तिलक को लेकर टोका जाता है। शर्मा के अनुसार, खान ने उन्हें तिलक लगाने पर टिप्पणी करते हुए कहा: तुम तो नेता हो, काम कौन करेगा? सात महीने से काम नहीं कर रहे हो, तिलक लगाकर दफ्तर क्यों आते हो शर्मा ने जवाब में स्पष्ट किया कि वह अपने सभी कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं और उनके खिलाफ आज तक किसी ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की। पंडित शर्मा ने कहा कि उन्हें उनके धार्मिक प्रतीकों को लेकर बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही, वेतनवृद्धि और पदोन्नति जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में भी उनके साथ भेदभाव हो रहा है। शर्मा का आरोप है कि जानबूझकर उनके विभाग में बाहरी व्यापारियों को उनसे मिलने से रोका जा रहा है, जबकि अन्य अधिकारियों के पास इस तरह की पाबंदी नहीं है। पंडित शर्मा ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार से मुलाकात कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता के साथ कार्य करने का अधिकार मिले।
बाईट... आशीष पंडित शर्मा
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 19, 2025 04:01:56Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा-- पुलिस और शातिर चोर के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से हुआ घायल, घायल बदमाश को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल, बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस मोटरसाइकिल और चोरी का सामान बरामद, अभी कुछ दिन पहले ही चोरी की घटना को दिया था अंजाम, बिसरख थाना पुलिस की हुई मुठभेड़।
बाईट-- हिरदेश कुमार एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 19, 2025 04:01:40Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर जब तेजस्वी सरकार बनतो तब यादव रंगदार बनतो उक्त गाने पर हथियार का प्रदर्शन कर रहे युवक की मंशा यह बताने के लिए काफी है कि आखिर की उसके मन से पुलिस का भय बिल्कुल ही खत्म हो चुका है। युवक तेजस्वी के गाने पर खुलेआम हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसे लग रहा है कि युवक के बीच पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। हालांकि युवक के गाना के माध्यम से बता रहा है कि अगर तेजस्वी की सरकार बने तो रंगदार यादव जैसा कोई नहीं होगा। अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर की बताई जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा 5 दिन पूर्व ही वायरल वीडियो की सूचना बलिया थाने की पुलिस को दी गई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते। लेकिन जिस तरह से लगातार बेगूसराय में हथियार के साथ तस्वीर सामने आ रही है। वह यह बताने के लिए काफी है की बेगूसराय में प्रशासन की क्या स्थिति है और ऐसी स्थिति में आम लोग कितने सुरक्षित हैं।
1
Share
Report