Back
महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में पॉक्सो एक्ट पर जागरूकता शिविर का आह्वान किया
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर---राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर शनिवार को जोधपुर प्रवास पर रहीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ विस्तृत बैठक कर महिला एवं बाल अधिकारों, कानून और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।अध्यक्ष राहटकर ने कहा कि पॉक्सो एक्ट की जानकारी नाबालिग लड़कों और लड़कियों, दोनों तक पहुंचाना आवश्यक है। इसके लिए स्कूल, कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं ताकि बच्चों को यौन अपराध, साइबर क्राइम, लिव-इन रिलेशनशिप व संबंधित कानूनी प्रावधानों की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इस वर्ष देशभर में ऐसे हज़ार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने “एआई सशक्त नारी” अभियान के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया और बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थी, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी सहित विभिन्न वर्गों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून लिंग निरपेक्ष होता है और जो भी गलत करेगा, उसे कानून के तहत सजा अवश्य मिलेगी। राहटकर ने वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) साखी के तहत सभी स्वीकृत पदों को यथाशीघ्र भरने के निर्देश दिए और कहा कि स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया और बताया कि इसमें जनप्रतिनिधियों को भी साथ लिया जाए, जैसा कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने अपने गांव में इस योजना को सफल बनाकर मिसाल पेश की है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement