Back
सीसीटीवी में कैद: दिनदहाड़े दुकान में चोरी करते युवक पकड़े गए!
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
दुकान में घुसकर गल्ले से चुराई नगदी, दो युवको ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी में हुई कैद, ग्रामीणों ने चोरों को पड़कर पुलिस के किया हवाले
एंकर
सीकर जिले के रींगस थाना अंतर्गत गांव दादिया रामपुरा में एक दिन पूर्व दिनदहाड़े दो युवकों ने परचून की दुकान में घुसकर गल्ले से नगदी चुराई। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, कैमरे में एक युवक दुकान के बाहर खड़े रहकर निगरानी कर रहा है वहीं दूसरा युवक दुकान में घुसकर गल्ले से नगदी निकाल कर चोरी करता हुआ नजर आया। घटना के महज 20 घंटे बाद ग्रामीणों ने दोनों युवको को पकड़कर खंभे से बांध दिया और रींगस पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने दोनों युवकों को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने शक के आधार पर युवकों को पकड़ा था जिनकी सीसीटीवी कैमरों से तस्दीक की गई तो दोनों युवक चोरी के आरोपी निकले। इस पर चितावा निवासी रविंद्र सिंह और दादिया रामपुरा निवासी बाबूलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement