Back
CAT ने डॉ. मुश्ताक राथर को निदेशक पद से हटाने का आदेश दिया!
FWFAROOQ WANI
Aug 01, 2025 04:47:45
Srinagar,
CAT Orders Removal of Dr. Mushtaq Rather from Director Post .
The Central Administrative Tribunal (CAT) Jammu directed the immediate removal of Dr. Mushtaq Ahmad Rather, who is presently holding the charge of Director, Family Welfare, MCH & Immunization, J&K, terming his continuation as “unjustifiable” and in violation of the Tribunal’s earlier directives.
The Tribunal passed the order while hearing Contempt Petition C.P./252/2025 arising from O.A./73/2025, filed by Dr. Poonam Sethi against Commissioner Secretary health and Medical education department Dr. Syed Abid Rasheed Shah, with Mr. Sunil Sethi appearing for the applicant and Mr. Sudesh Magotra, learned Additional Advocate General, representing the respondents.
In its earlier order dated March 26, 2025, the Tribunal had quashed the appointment order dated December 23, 2024, under which Dr. Mushtaq Ahmad Rather was given the charge of Director, Family Welfare, despite not being eligible under the rules. The Tribunal had categorically directed that the charge be assigned to the senior-most eligible officer from the Jammu and Kashmir Health and Family Welfare (Gazetted) Service, and also instructed the authorities to consider the case of Dr. Poonam Sethi in that process, reported .
However, the Tribunal noted that despite the lapse of over four months, the government had neither implemented the directions nor approached the High Court for a stay. The Tribunal observed that Dr. Rather continues to occupy the post without requisite eligibility, which the court found untenable.
“This Court is of the opinion that it is unjustifiable for an ineligible person to continue holding the post in question till date,” the Tribunal stated, directing the government to take charge from Dr. Mushtaq Ahmad Rather with immediate effect. It further ordered that if Dr. Poonam Sethi is found to be fully eligible and the senior-most candidate, she shall be appointed to the post before the next date of hearing.
The matter has faced four adjournments already, and the Tribunal’s strong remarks and explicit directions signal a stern stance against the flouting of service rules and judicial orders in administrative appointments.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPreeti Tanwar
FollowAug 01, 2025 19:00:39Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
अरुण चतुर्वेदी को बनाया राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष
चतुर्वेदी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रह चुके हैं
वसुंधरा सरकार में चतुर्वेदी सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं
अभी बीजेपी में विभिन्न समितियां का दायित्व निर्वहन किया है अरुण चतुर्वेदी ने
चतुर्वेदी ने विधानसभा टिकट की कीर्ति मांग लेकिन टिकट नहीं मिल पाया था।
एंकर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चतुर्वेदी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वसुंधरा राजे सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रह चुके हैं।
राजनीतिक रूप से सक्रिय चतुर्वेदी लंबे समय से संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने टिकट की मांग भी की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। बावजूद इसके वे पार्टी में विभिन्न समितियों का दायित्व कुशलता से निभा रहे हैं।
अरुण चतुर्वेदी की नियुक्ति को बीजेपी संगठन के भीतर एक संतुलनकारी कदम माना जा रहा है, जिससे संगठन में वरिष्ठ नेताओं को सम्मान और जिम्मेदारी दोनों मिल सके। वित्त आयोग का अध्यक्ष पद राज्य में वित्तीय पुनर्गठन, पंचायतों एवं नगरीय निकायों को वित्तीय संसाधनों का बंटवारा तय करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान देता है। उनकी नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और यह संकेत भी मिला है कि संगठन अनुभवी नेताओं को अहम भूमिका में आगे लाने की दिशा में सक्रिय है।
बाइट - अरुण चतुर्वेदी, अध्यक्ष, वित्त आयोग
14
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 01, 2025 19:00:33Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....1.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र में गोपाली मार्ग पर थीतकी गांव निवासी कारपेंटर हसनैन से लूट का मामला झूठा निकला। पुलिस के मुताबिक मालिक के रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी रची गई थी। पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया और उससे रकम भी बरामद हो गई है। मामला बृहस्पतिवार की दोपहर देवबंद-बरला मार्ग का है। हसनैन गोपाली पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति के यहां कार्य कर रहा है। मालिक ने सामान लाने के लिए उसे 75 हजार रुपये दिए थे। कुछ देर बाद हसनैन ने पुलिस को बताया कि गोपाली मार्ग पर हथियारों से लैस बदमाशों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। हसनैन से पूछताछ करने पर पुलिस को उस पर शक हुआ। सख्ती बरती गई तो उसने सच उगल दियापुलिस ने बताया कि उसके मन में लालच आ गया था। रुपये हड़पने के लिए ही उसने लूट की झूठी कहानी रची। बाद में उससे रकम भी बरामद कर ली गई है। हसनैन से पूछताछ जारी है।
बाईट:-सागर जैन एसपी देहात
14
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 01, 2025 19:00:24Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR : सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने कन्हर नदी पहुंचे युवक और युवती तेज बहाव में बह गए। युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि युवती की तलाश लगातार जारी है। SDRF और पुलिस की टीम ने बेहद मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ राहत कार्य चलाया किंतु अंधेरा एक बड़ी वजह बना जिस वजह से युवती का पता अब भी नहीं लग सका।
Vo: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र स्थित अबाडी पिकनिक स्पॉट पर एक बड़ा हादसा हो गया। ओबरा सेक्टर-4 के रहने वाले दीनानाथ त्यागी की चार बेटियाँ—सिताबी, दीपा, रूपाली और स्नेहा—अपने पड़ोसी भानु के साथ पिकनिक मनाने कन्हर नदी गई थीं।
नदी में नहाते समय अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और स्नेहा (19) व भानु (22) उसमें बह गए।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर भानु का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी अस्पताल भिजवाया।
वहीं, स्नेहा की तलाश में SDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने अंधेरा और नेटवर्क की समस्या के बावजूद राहत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अब सुबह होते ही दोबारा सर्च ऑपरेशन तेज़ किया जाएगा।
चोपन थाना पुलिस और SDRF टीम की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि संकट की घड़ी में ये टीमें पूरी मजबूती से मोर्चा संभाले हुए हैं।
जानकारी देते हुए चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि उजाला होते ही युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाएगा जिससे कि बहाव में गायब युवती का पता जल्द लगाया जा सके।
वहीं घटना के बाद मौके पर जूते मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
14
Report
SYSUNIL YADAV
FollowAug 01, 2025 19:00:14Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ ---
PDA की पाठशाला लगाना सपा विधायक रानीगंज को पड़ा महंगा !
PDA की पाठशाला लगाने पर सपा विधायक आरके वर्मा समेत 3 पर एफआईआर,
विधायक आरके वर्मा,सपा नेता शेर बहादुर यादव,अमरपाल यादव और राहुल यादव पर फ़तनपुर थाने में मुकदमा,
सरकारी विद्यालय में जबरन ताला तोड़कर पाठशाला संचालित करने का है आरोप,
सरकारी विद्यालय में पोस्टर बैनर लगा कर राजनीतिक प्रचार प्रसार किया गया,
BEO गौरा की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा,
विद्यालय के हेड मास्टर बृजेश सिंह को भी बीएसए ने किया निलंबित,
दो शिक्षा मित्रों को कारण बताओ नोटिस भी की गई जारी,
पुलिस ने BNS की धारा 329(4),189(2),127(2)की संगीन धाराओं में दर्ज किया केस,
कल विधायक ने अपने क्षेत्रीय नेताओं के साथ सरकारी स्कूल में लगाई थी अवैध पाठशाला,
रानीगंज विधानसभा के गौरा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला द्वितीय का मामला,
14
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 01, 2025 19:00:05Noida, Uttar Pradesh:
*खेती की जगह गाड़ियों में उड़ा किसानों का पैसा,कैग की रिपोर्ट में खुलाशा*
- अजब मध्य प्रदेश में एक औऱ गजब कारनामा सामने आया है... किसानों के कल्याण के लिए बने फर्टिलाइज़र डेवलपमेंट फंड को पांच साल तक यानी 2017-18 से 2021-22 ज़्यादातर गाड़ियों के पेट्रोल और रखरखाव में उड़ाया गया...एम्पो विधानसभा में पेश कैग (CAG) की रिपोर्ट ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया...
- कैग की रिपोर्ट के हिसाब से रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं ने 5.31 करोड़ रुपये के FDF का 90% यानी करीब 4.79 करोड़ रुपये सिर्फ राज्य और ज़िला स्तर पर गाड़ियों के इस्तेमाल... ड्राइवर की तनख्वाह और मेंटेनेंस पर खर्च कर दिए... किसानों के प्रशिक्षण, प्राकृतिक आपदा के समय खाद पर छूट या कृषि उपकरण देने जैसे असल कामों पर नाममात्र सिर्फ 5.10 लाख रुपये खर्च हुए...
- प्रदेश स्तर पर खर्च किए गए 2.77 करोड़ में से अकेले 20 गाड़ियों पर 2.25 करोड़ रुपये फूंके ... जबकि किसानों के लिए बने इस फंड का उद्देश्य था कठिन समय में मदद, प्रशिक्षण, और प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) का विकास...
- कैग की रिपोर्ट ने साफ किया कि मार्कफेड यानी MP State Cooperative Marketing Federation ने किसानों को खाद DAP, MOP पर मिलने वाली सप्लायर की छूट का लाभ नहीं दिया, जिससे किसानों पर 10.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा...इसके अलावा, 2021-22 रबी सीजन में महंगे दाम पर खरीदी गई खाद सस्ते में बेचने से मार्कफेड को 4.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ..
- फरवरी 2024 में सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा था कि फर्टिलाइज़र डेवलपमेंट फंड (FDF) का उद्देश्य खाद वितरण की निगरानी और पर्यवेक्षण करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों को भंडारण व वितरण की मॉनिटरिंग, निरीक्षण और PACS व मार्कफेड के गोदामों के निरीक्षण के लिए सुविधाएं दी जाती हैं। इसी के तहत आयुक्त, सहकारिता और उनके अधीनस्थ कार्यालयों के लिए वाहन खरीदे गए और फंड का उपयोग “उद्देश्य के अनुरूप” किया गया।
कैग ने विभाग के इस जवाब को अस्वीकार्य करार दिया... यह कहते हुए कि फंड का अधिकांश हिस्सा सिर्फ वाहनों के इस्तेमाल पर खर्च किया गया और FDF के अन्य प्राथमिक उद्देश्यों को तरजीह नहीं दी गई।
सबसे गंभीर बात राज्य सरकार ने खाद की ज़रूरत का आंकलन फॉर्मूले के मुताबिक नहीं किया... न ज़िला स्तर से इनपुट लिया,न मिट्टी की स्थिति का आंकलन, न फसलवार ज़रूरत का हिसाब..
पिछले साल की खपत के आंकड़ों पर ही तय कर दिया गया कि इस साल कितना खाद चाहिए....कैग के मुताबिक, सब्ज़ियों और बागवानी फसलों में खाद का इस्तेमाल तो हुआ, लेकिन 2017-22 के बीच इनके रकबे को कभी आंकलन में शामिल ही नहीं किया गया।
(CAG REPORT)
14
Report
Akbarpur, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात
रेलवे ट्रैक से उतरी जनसाधारण एक्सप्रेस को रात्रि 10:45 पर दोबारा अहमदाबाद रवाना किया गया।
भाऊपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरी थी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन( 15269)।
घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
घटना के बाद राहत और बचाव रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा किया गया।
जिसके बाद ट्रेन को अहमदाबाद के लिए दोबारा रात्रि 10:45 पर रवाना किया गया।
मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी
एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर पनकी स्टेशन से निकलते ही हुआ हादसा
सूचना मिलते ही रेलवे और जिला
14
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 01, 2025 18:46:00Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- मारपीट में घायल युवक की मौत
- मृतक के परिजनों ने शव रख कर किया प्रदर्शन
- शव का अंतिम संस्कार करने से रोका
- आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
- मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात
- परिजनों को मनाने में जुटी पुलिस
- 20 दिन पूर्व जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट
- मारपीट में युवक हुआ था घायल
- गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज
- इलाज के दौरान हो गई मौत
- मारपीट में 4 अन्य लोग भी हुए थे घायल
- एक की हालत अभी भी नाजुक
- रविंद्रनगर धूस थाने के भिसवां सरकारी गांव का मामला
14
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 01, 2025 18:45:50Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिवारीजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिवारीजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बदनौली क्षेत्र की रहने वाली मेधा उम्र (24 वर्ष) की शादी एक साल पहले हुई थी. शुक्रवार को मेधा को प्रसव पीड़ा पर डिलीवरी के लिए नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित वैलनेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि यहां डिलीवरी के दौरान मेधा ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद मेधा की हालत बिगड़ने लगी और रक्तरसाव होने लगा. आरोप है कि जब परिवारीजनों ने चिकित्सकों से उपचार करने की बात कही, तो विवाहिता का समय पर उपचार नहीं किया गया. जिसके चलते मेधा की अस्पताल में ही मौत हो गई. विवाहिता की मौत से गुस्साए परिवारीजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिवारीजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. घटना की तहरीर मृतक महिला के परिवारीजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
आपको बता दें कि हापुड़ के वैलनेस अस्पताल में अभी हाल ही में एक और जच्चा की मौत के बाद भी जमकर हंगामा हुआ था. परिवारीजनों ने तब भी अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था. लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से न तो इस अस्पताल पर किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही चिकित्सकों की कोई जिम्मेदारी तय की गई.
बाइट- परिजन
14
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 01, 2025 18:45:36Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के पढ़ुवा थाना इलाके में रानियाबेहड़ गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पकड़े जाने के बाद जबरन शादी कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जब मामले की जांच कराई तो जो तथ्य सामने आए उसे पुलिस भी हैरान रह गई। मामले में लड़की नाबालिक निकली और लड़का पहले से शादीशुदा निकाला। मामले में लड़की की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है । मामले में प्रधान प्रतिनिधि बिलाल जो गांव में ही सरकारी कोटे की दुकान भी संचालित करता है की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। क्योंकि प्रेमी प्रेमिका के पकड़े जाने पर पुलिस को सूचना न देकर पूरे प्रकरण में पंचायत में ले जाकर नाबालिक का विवाह करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। हमारे संवाददाता ने जब ग्राउंड पर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली तो लोगों ने दबी जबान में इसे गलत बताया। आप देखने वाली बात यह होगी कि पूरे प्रकरण में दोषी नजर आ रहा बिलाल इस पर कब करवाई होगी। जी मीडिया पर प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद बैकफुट पर आए पुलिस प्रशासन ने मामले में कार्रवाई भले ही की हो लेकिन क्या गुनहगार प्रेमी ही है ।नाबालिक प्रेमिका के साथ जबरन शादी करने वाले गांव के प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य लोग भी है यह सबसे बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है।
wt from zero ground
byte _ पवन गौतम (अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी)
14
Report
SASAYED AMIR
FollowAug 01, 2025 18:45:25Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बड़ा दावा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा चुनाव, ऐतिहासिक जीत होगी, फिर से सरकार बनेगी।
वही वोटर लिस्ट पर बवाल के मामले पर बोले कि हार का सामना करने जा रही लालू जी की पार्टी इंडि गठन, वो प्लानिंग ओर प्लाटिंग कर रहे है। ये कहानी है।
बाइट। राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी
14
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा क्षेत्र के सेमरा चदरौली पर शुक्रवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक राजन (22) व आनंद (24), निवासी परतावल वार्ड-15 और तबारक (25), निवासी परसा खुर्द हैं। घायल अरमान (26) को गोरखपुर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे
14
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 01, 2025 18:30:59Hyderabad, Telangana:
Union Minister Nitin Gadkari arrived at Tirupati Airport from Pune by special flight.
He reached Tirumala along with his family for the darshan of Lord Venkateswara.
BJP leaders, TDP and Jana Sena partners, and officials welcomed him warmly.
Later, he proceeded to Tirumala by road. TTD Additional EO Venkiah Choudary welcomed Nithin ji in Tirumala.
The Union Minister is scheduled to have darshan of Lord Venkateswara on Saturday.
14
Report
RSRavi sharma
FollowAug 01, 2025 18:30:48Jammu, :
Breaking
रियासी जिले दरमाड़ी में भूसखलन के बाद पेश आए सड़क हादसे में एसडीएम रामनगर व उनके बेटे की मौत , पत्नी समेत 3 घायल,
यह सड़क हादसा उस समय पेश आया जब एसडीएम राजेंद्र सिंह परिवार के साथ दरमाड़ी से पट्टियां अपने घर जा रहे थे तभी उनका वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें उनकी और बच्चे की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी व चचेरा भाई और भाभी घायल हो गए!
घायलों को जिला अस्पताल रियासी इलाज के लिए लाया गया है !
एसडीएम रामनगर राजेंद्र सिंह 2011 बैच के केएएस अधिकारी थे !!
इस खबर से पूरे इलाके में गम की लहर है !
14
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 01, 2025 18:30:16Durg, Chhattisgarh:
स्लग- अर्धनग्न प्रदर्शन
लोकेशन- दुर्ग
एंकर- दुर्ग ज़िले के ग्राम बोरई स्थित स्ट्रक मेटल बिल्डिंग प्लांट में प्रबंधन के रवैये से परेशान होकर मजदूरों ने अर्धनग्न होकर कंपनी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि वेतन कुसंगति, अपर्याप्त स्वास्थ्य सुरक्षा, पेयजल, और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की माँग को लेकर वे बीते कई दिनों से प्रबंधन से संवाद कर रहे थे। लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा लगातार उनकी शिकायतों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा था और द्वेषपूर्ण ढंग से दबाव बनाया जा रहा था।
विओ- दुर्ग के बोरई गांव में स्ट्रक मेटल बिल्डिंग प्लांट के खिलाफ मजदूरों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया मजदूरों का कहना है कि जब सभी वैध रास्ते बंद हो गए तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मजबूरन उन्हें अर्धनग्न होकर विरोध करना पड़ा प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुँचा और त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई जिसमें मजदूर प्रतिनिधियों, कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के बीच बातचीत हुई जिसमे कंपनी ने 15 सितंबर तक का समय मांगा, जिसे प्रशासन ने अंतिम डेडलाइन के रूप में स्वीकार करते हुए श्रमिकों को आश्वस्त किया कि यदि तय समय तक सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्यवाही की जाएगी.
14
Report
SASarwar Ali
FollowAug 01, 2025 18:25:29Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी नगर निगम के महापौर राम नरेश राय की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल चिरमिरी में भर्ती कराया।
डॉक्टरों की त्वरित जांच में सामने आया कि यह एक माइनर हार्ट अटैक था। स्थिति गंभीर न होते हुए भी, ऐहतियातन उन्हें रायपुर रेफर किया गया। जानकारी मिलते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वयं मौके पर पहुँचे। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से बात की और पूरे स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया।
14
Report