Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
कश्मीर विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगा कलिग्राफी डिप्लोमा कोर्स!
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jul 29, 2025 10:19:50
Gulmarg,
Calligraphy Diploma course to Be launched by Kashmir University, Cultural Academy: LG Sinha Veteran Calligraphy artists to Train students under new initiative Lieutenant Governor Manoj Sinha on Tuesday said that a diploma course in calligraphy will soon be launched by Kashmir University in collaboration with the Jammu and Kashmir Academy of Art, Culture and Languages, aimed at reviving the Valley’s centuries-old artistic traditions. LG made this announcement during his interaction with media persons at an event held in Baramulla, which, according to him, had also achieved a world record in cultural participation. “I would like to congratulate the Indian Army and the District Administration, Baramulla, for today’s event, which has set a world record,” LG said. He said that the event marked a significant moment in efforts to safeguard and promote the rich cultural heritage of Jammu and Kashmir. “I believe that this event will be a great contribution to the survival of the art that was flourishing here,” he said. He said that to institutionalize the revival of calligraphy, the administration, through Kashmir University and the cultural academy, would formally introduce a diploma course in the art form. “Today, I would like to announce that a diploma course of calligraphy will be started by the Kashmir University along with our academy,” LG said. He said that the training should not just be academic but rooted in authentic artistic knowledge passed down through generations. “Such teachers, who are the pioneers of these arts, should train the students in this art,” he said. He further said that financial backing would be provided to support the course and its trainers to ensure that it becomes a sustainable platform for nurturing future artists. “For this, financial support should be provided,” LG added. He said that promoting traditional art forms like calligraphy is an integral part of the broader vision for cultural empowerment and youth engagement in Jammu and Kashmir. “These steps will help revive lost traditions and open up livelihood opportunities for our youth,” LG said. visual and btye LG
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 29, 2025 21:00:34
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज में मंगलवार की सुबह सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं. 11, अम्बेडकर नगर चौराहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब श्रद्धालुओं ने हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित और क्षतिग्रस्त पाया। यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे नगर में फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सुबह जब लोग दर्शन-पूजन के लिए मंदिर पहुंचे, तो हनुमानजी की मूर्ति को गिरा देख दंग रह गए। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पार्षद गायत्री सिंह और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
14
Report
CFChandrakant Funde
Jul 29, 2025 20:00:21
Pune, Maharashtra:
[29/07, 3:16 pm] Chandrakant Funde: Pune break खडसे जावई ड्रग्ज पार्टी सुनावणी आरोपी प्रांजल खेवलकर यांना थोड्याच वेळात पुणे कोर्टात हजर करणार आरोपीची पत्नी आणि एकनाथ खडसे यांच्या कन्या अँड रोहिणी खडसे या वकिली कोट घालून आज कोर्टात हजर झाल्यात... खेवलकरची दोन दिवसांची पोलीस कोठडी आज संपतेय खडसेच्या जावयाला आज बेल मिळणार की पुन्हा जेल मिळणार? याकडे सर्वांचे लक्ष [29/07, 3:35 pm] Chandrakant Funde: आरोपींना कोर्टात हजर केलं [29/07, 3:37 pm] Chandrakant Funde: अँड विजय ठोंबरे आरोपीची बाजू मांडताहेत...ते राष्ट्रवादीच्या नेत्या रुपाली पाटीलचे पती आहेत [29/07, 3:38 pm] Chandrakant Funde: रोहिणी खडसे पण कोर्टात हजर आहेत [29/07, 3:46 pm] Chandrakant Funde: कोर्टात जास्त गर्दी झाल्याने सुनावणीच सुरू होईना...पोलीस लोकांना बाहेर काढताहेत [29/07, 3:48 pm] Chandrakant Funde: आरोपींची पोलीसामविरोधात कोणतीही तक्रार नाही [29/07, 3:49 pm] Chandrakant Funde: सुनावणी सुरू [29/07, 3:50 pm] Chandrakant Funde: अंमली पदार्थ कुठून आणले हे विचारले तर आरोपी नीट माहिती देत नाहीत... त्याचा अधिक तपास करायचा असल्याने पोलीस कोठडी हवीय [29/07, 3:51 pm] Chandrakant Funde: पोलीस बोलत आहेत [29/07, 3:51 pm] Chandrakant Funde: सीसी टीव्हीडीव्हिअर जप्त केला आहे [29/07, 3:51 pm] Chandrakant Funde: पोलीस कोठडीची मागणी [29/07, 3:51 pm] Chandrakant Funde: राहुल नावाच्या व्यक्तीचा नव्याने या प्रकरणात समावेश झाला आहे [29/07, 3:51 pm] Chandrakant Funde: राहूल हुक्का आणून देण्यासाठी 2 दिवसांपूर्वी आला होता [29/07, 3:52 pm] Chandrakant Funde: सरकारी वकील बोलताहेत [29/07, 3:53 pm] Chandrakant Funde: आता आरोपीचे वकिल ठोंबरे बोलताहेत [29/07, 3:54 pm] Chandrakant Funde: या केस मध्ये माझ्या अशिलावर ट्रँप लावला गेलाय कारण ते राजकीय नेत्याचे पती आहेत [29/07, 3:54 pm] Chandrakant Funde: मला या ड्रग्ज प्रकरणात अडकवण्यात आलय [29/07, 3:56 pm] Chandrakant Funde: ड्र्ग्ज ही इशा सिंह ने आणलीय हे एफआईआर मध्येच आहे आणि तिला तिथे प्लॉंट केलं गेलंय हा आमचा आरोप हे [29/07, 3:57 pm] Chandrakant Funde: म्हणजे जी महिला पार्टीत कोकण आणते तिला न्यायालयीन कोठडी आणि माझ्या अशिलास पोलीस कोठडी मागता हे चुकीचे हे... [29/07, 3:57 pm] Chandrakant Funde: हे म्हणजे चोर सोडून सन्यासाला फाशी... [29/07, 3:58 pm] Chandrakant Funde: कारण काय तर माझी पत्नी राजकारणात हे म्हणून... [29/07, 3:59 pm] Chandrakant Funde: केवळ बदनामी करण्यासाठी हे षडयंत्र रचलं गेलंय [29/07, 4:00 pm] Chandrakant Funde: केवळ सात मिली ग्राम कोकेणसाठी हे कुभांड रचलं गेलंय [29/07, 4:02 pm] Chandrakant Funde: ज्या महिलेनं कोकेन आणलं तिला सोडता आणि मला अडकवता हे बरोबर नाही म्हणून प्रांजल खेवलकर यांना जामीन द्या [29/07, 4:05 pm] Chandrakant Funde: सरकारी वकील... ही अंमली पदार्थ विरोधी कायद्याची केस असल्याने गुन्ह्याचे गांभिर्य लक्षात घ्यावेच लागेल...त्यामुळे जामीन देता येणार नाही [29/07, 4:14 pm] Chandrakant Funde: आरोपी वकिल... पोलीस रिमांड साठी पुन्हा जुनीच कारणं देताहेत...ज्यासाठी ऑलरेडी गेल्यावेळी पीसी मिळालीय [29/07, 4:16 pm] Chandrakant Funde: कोर्टात खडसे दाम्पत्य शेजारी शेजारी उभे आहेत....अँड रोहिणी खडसे यांनी युक्तीवाद केला नाही पण त्या आरोपी पतीशी कानात काहीतरी कुजबुज करताना दिसताहेत [29/07, 4:16 pm] Chandrakant Funde: कोर्टातील गर्दीचा फायदा उचलत रोहिणी खडसे पती शेजारी उभारल्यात...आणि सुनावणी ऐकताहेत [29/07, 4:20 pm] Chandrakant Funde: खेवलकर दाम्पत्य* [29/07, 4:51 pm] Chandrakant Funde: पुणे *रोहिणी खडसे BYTE* *सगळा विषय न्यायप्रविष्ठ आहे योग्य वेळी मी माझी भूमिका मांडेल* [29/07, 6:16 pm] Chandrakant Funde: पुणे ब्रेक 2 दिवसांची पोलीस कोठडी खेवलकर सह पाचही आरोपींना [29/07, 6:17 pm] Chandrakant Funde: तर त्या दोन महिलांना पोलिसांनीच mcr मागितला होता त्यामुळे त्यांना न्यायलयीन कोठडी [29/07, 6:18 pm] Chandrakant Funde: *पुणे* *ईशा सिंग आणि प्राची शर्मा यांना न्यायालयीन कोठडी* [29/07, 6:21 pm] Chandrakant Funde: आरोपी चे वकील अँड विजय ठोंबरे बोलत आहेत [29/07, 6:21 pm] Chandrakant Funde: Live [29/07, 6:33 pm] Chandrakant Funde: पुणे BYTE *विजयसिंह ठोंबरे, आरोपी वकील* आरोपींना न्यायलात हजर करण्यात आलं होतं दोन दिवसाची पोलीस कोठडी देण्यात आली आहे ज्या मुलीकडे हे ड्रग्स सापडलं होतं त्याच्याकडे गांजा सापडला होता तिला सोडून देण्यात आला आहे म्हणजे त्यांना न्यायालयीन कोठडी दिली आहे आम्ही तपासाला सहकार्य करत आहोत दोन दिवसाची पोलीस कुठे देण्यात आली आहे FIR आणि पंचनामं मध्ये सगळ आहे महिलेकडे गांजा आणि कोकेन सापडलं आहे त्याच महिलेला MCR देण्यात आलं प्रांजलने कुठलही ड्रग्स सेवन केलं नव्हतं प्रांजलचे महिलेशी कुठल्याही प्रकारचे संबंध नाहीत हे सगळं प्रकरण बनावट आहे त्या महिलेने हे अमली पदार्थ आणले होते सगळ ट्रॅप रचला होता राहुल आला असेल किंवा आणखीन कोण आला असेल याच्याशी प्रांजलचा काय संबंध अमली पदार्थ मिळून आलं नाही व्हिडिओ काढले त्या संदर्भात पत्र देऊन उच्च न्यायालयात दाद मागितली आहे कुटुंबाची बदनामी करण्यासाठी व्हिडिओ देण्यात आले अहवाल का समोर येत नाही व्हिडिओ शूटिंग मध्ये सगळ्या दिसत आहे की महिला पर्समधून अमली पदार्थ काढत आहे हे सगळे बनावट आणि खोट आहे [29/07, 6:33 pm] Chandrakant Funde: पोलीस कोठडी वाढवण्यासाठी दिलेली खोटे कारणे आहेत रिपोर्ट एका दिवसात यायला हवा होता रिपोर्ट येत नाही याबद्दल आश्चर्य तुमचा फोटो व्हायरल करण्यात आला ते केवळ बदनामी करण्यासाठीच
14
Report
RSRavi sharma
Jul 29, 2025 20:00:16
Jammu, :
सावन महीने में हुआ चमत्कार, सड़क खुदाई के दौरान मिली शिव गुफा, साधनहीन में भगवान शिव की पूजा की जाती है और इस समय जम्मू कश्मीर में यात्राएं भी चल रही हैं ! इसी दौरान धरमसाल इलाके में सड़क खुदाई के दौरान एक शिव गुफा मिली है जिस के बाद लोगों में खुशी का माहौल है और लोग भारी संख्या में यहां पहुच कर गुफा देख रहे है और पूजा भी कर रहे हैं ! दरअसल जिला राजौरी के सयोट कालाकोट सड़क का काम चल रहा है इसी दौरान खुदाई का काम चल रहा था और अचानक यह गुफा निकली है जहां कई मूर्तियों के आकार भी हैं और शिवलिंग भी! जैसे ही यह खबर आई लोगों का यहां जमावड़ा लग गया और भारी संख्या में आस-पास के लोग यहां जमा होने लगे और यहां पर पूजा अर्चना शुरू की ! भगवान शिव में आस्था रखने वाले लोग सावन महीने में इसे चमत्कार मान रहे हैं और यहां पूजा कर रहे हैं अटैच पीटीसी अटैच विजुअल °
14
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jul 29, 2025 19:02:11
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - नागवंशी राजपरिवार ने धूमधाम से की नागपंचमी पूजा। एंकर -खूँटी में आज नागपंचमी पूजा पूरी निष्ठा पूर्वक मनायी गयी। वहीं नागवंशी रियासत राजपरिवार के द्वारा सील वृक्ष को मानक नागदेव के रूप में पूरी श्रद्धा भक्ति पूर्वक दूध लावा फल फूल आदि से पूजा अर्चना कर नमन किया। इस मौके पर जरिया गढ़ नागवंशी रियासत के राजपरिवार के वंशजों ने अपने पुराने प्राचीन गाँव जरिया गढ़ में जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की । जिसमें राजपरिवार के लोग जो दूर दूर पर रहते हैं वो भी जरियागगढ़ पहुंचे और सीद पेड़ की डाली को मानक नागदेव मानकर श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। यह परम्परा नागवंशी रियासत के राजपरिवार के द्वारा प्राचीन काल से होते आ रहा है। इस दौरान लाल विजय नाथ शाहदेव के आवास पर पूरे ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण किया गया। लाल प्रेमेंन्द्र नाथ शाहदेव ने बताया कि जरिया गढ़ रियासत के प्रथम राजा ठाकुर हरिनाथ शाहदेव जरिया गढ़ रियासत को बसाये थे। जिनके द्वारा शासन के समय से ही यह पूजा होते आया है। वे काफी धार्मिक व्यक्तित्व के धनी थे।वहीं जरिया गढ़ के अंतिम शासक भी काफी धार्मिक व्यक्तित्व के धनी थे। जिनके द्वारा तांत्रिक व सात्विक पूजा पाठ को बढ़ावा‌ मिला । जिसे आज भी हमलोग उनके वंशज इस परम्परा को निभाते आये हैं। और निभाते रहेंगे। बाईट ‌- लाल प्रेमेंद्र नाथ शाहदेव, जरिया गढ़, राजपरिवार, वंशज, नागवंशी रियासत राजपरिवार।
14
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 29, 2025 19:01:59
Jamui, Bihar:
जमुई: बिहार में लगातार बढ़ते अपराधों ने आम जनता की नींद हराम कर दी है। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि अब वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खैरा थाना क्षेत्र के गंगटी विशनपुर गांव में मंगलवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने 72 वर्षीय आनंदी मोदी की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आनंदी मोदी अपने घर में अकेले रहते थे। देर शाम अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक के सबके पास एक से एक खोखा भी बरामद किया है वहीं उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। मृतक के पुत्र को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। बिहार में लगातार हो रही हत्याओं के बीच जमुई की यह वारदात राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
14
Report
RJRakesh Jaiswal
Jul 29, 2025 19:01:50
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के ऊन थाने के सेगांव के पास तीरी फाटे पर अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटा, 14 लोग घायल, एक गंभीर आईसीयू में भर्ती । सभी लोग नागपचंमी के पर्व पर नागलवाडी भीलट देव मंदिर से लौट रहे थे ।इसी दौरान सेगांव के पास तीरी फाटे के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। नागलवाडी से दर्शन कर पानवाडा गांव लौट रहे थे ग्रामीण । वाहन में 20 ग्रामीण थे सवार, घायलो में अधिकांश बच्चे महिला शामिल। सभी घायलो को जिला अस्पताल लाया गया।एक गंभीर का icu में इलाज जारी । VISUAL -1&2&3 BYTE - किनोरसिंह पटेल , सरपंच पनवाडा BYTE - राजकुमारी देवडा , सिविल सर्जन जिला अस्पताल खरगोन RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
14
Report
MTMD. TARIQ
Jul 29, 2025 19:01:41
Pilibhit, Uttar Pradesh:
नाम-मोहम्मद तारिक़ लोकेशन-पीलीभीत एंकर-पीलीभीत के बेसिक शिक्षा विभाग की एक अध्यापिका ने एक दबंग पर तहसील प्रशासन के साथ मिलकर उसके निर्माणधीन मकान पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले में अध्यापिका ने एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें नायब तहसीलदार व कानून गो बन रहे मकान को बिना किसी नोटिस के रुकवाने पहुंचे थे। वही कानून गो तेजपाल गंगवार का कहना है कि वह स्टे देखने गए। काम रुकवाने के आरोप निराधार हैं। दरअसल पीड़ित अध्यापिका शाजिया आरिफ का कहना है कि उसने 3 साल पहले शहर में आवास विकास के पास प्लॉट खरीदा था और मकान बनवाने के लिए बैंक से लाखों का लोन भी ले रखा है। नक्शा पास होने के बाद जब वह मकान बनवाने लगी तभी एक दबंग उससे रंगदारी मांगने लगा। विरोध करने पर आरोपी आए दिन सदर तहसील के स्टाफ को बुला लेता है जो बिना किसी नोटिस के आकार अवैध रूप से धमकाते हैं। थक हारकर शाजिया ने कोर्ट का सहारा लिया और स्टे मिला, कि बन रहे मकान में कोई हस्तक्षेप न करें। पीड़ित ने स्टे की कॉपी भी दरवाजे पर लगा दी है, बावजूद इसके आरोप है कि नायब तहसीलदार व कानून काम कर रही लेबर को धमका कर गए हैं। शाजिया ने नायब तहसीलदार व कानून गो का वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया। जिसमें देखा जा सकता है कि स्टे होने के बाद बन रहे मकान में तहसील के अधिकारी पहुच गए। वही कानून गो तेजपाल गंगवार का कहना है कि वह स्टे देखने गए। काम रुकवाने के आरोप गलत हैं। पीड़ित ने एसपी व डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। बाइट- शाजिया आरिफ पीड़िता नोट-स्टे की कॉपी
14
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 29, 2025 19:01:30
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र CIA2 ने नशीला पदार्थ रखने के 4 आरोपी किए गिरफ्तार, 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद,,तीन गाड़ियों से करीब 30 लाख रूपये कीमत का नशीला पदार्थ किया बरामद। कुरुक्षेत्र:- अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब 30 लाख रूपये कीमत का 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 152-डी पर पेहवा कुरुक्षेत्र रोड पर नाकाबंदी करके तीन गाड़ियों को काबू किया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ियों में बैठे व्यक्तियों उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम देवेन्द्र सिंह उर्फ़ बाबा वासी कांगथला जिला पटियाला, मनजोत सिंह उर्फ़ मन्ना वासी मखभूलपुर जिला पटियाला, देवेन्द्र सिंह उर्फ़ बंटी वासी पटियाला व परगट सिंह उर्फ़ मन्नी वासी कुपिया प्लाट पेहवा बताया। पुलिस द्वारा उनकी गाड़ियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से करीब 30 लाख रूपये कीमत का 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हआ। आरोपपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तश्करों पर लगातार कारवाई की जा रही है । नशे से जुड़े हर आरोपी को काबू करके उनको सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । पुलिस की टीम द्वारा गाँव दर गाँव दौरे करके गाँव/वार्डों को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है । बाईट:- एसपी नीतीश अग्रवाल
14
Report
CFChandrakant Funde
Jul 29, 2025 19:01:19
Pune, Maharashtra:
[29/07, 9:35 am] Chandrakant Funde: ब्रेक शालेय अभ्यासक्रमाच्या नव्या मसुद्यात हिंदी भाषेचा समावेशच नाही...!!! एससीईआरटी ने नवा मसुदा प्रसिद्ध करून त्यावर पालक आणि शिक्षण तञांचा अभिप्राय मागवलाय... 3 री ते 10 वी चा नवा विद्या प्राधिकरणाकडून मसुदा जाहिर हिंदी सक्ती विरोधातल्या गदरोळानंतर शालेय विभागाला सुचले शहाणपण... नव्या मसुद्यात तिसरी ते 10 अभ्यासक्रमासाठी 20 विषयाची सुची जाहिर पण त्यात हिंदीचा समावेशच नाही... त्यामुळे यापुढे हिंदी भाषा नेमक्या वर्गापासून सक्तीची करणार याबाबत संभ्रम कायम गेल्या वर्षीच्या मसुद्यात माञ इयत्ता सहावीपासून हिंदी पासून सक्तीची केली गेली होती... जुन्या अभ्यास क्रम अनुसार सध्या इयत्ता पाचवीपासून हिंदी विषय सक्तीचा आहे तर नवीन राष्ट्रीय शिक्षणिक धोरणानुसार शासनाने मध्यंतरी पहिलीपासूनच हिंदी सक्ती लागू केल्यामुळे उडाला होता गोंधळ [29/07, 1:20 pm] Chandrakant Funde: 3री ते 10 वी पर्यंतच्या मसुदा प्रसिद्धी पञामधेच तिसऱ्या भाषेभाबाबत शासनाचा खुलासा... नरेंद्र जाधव यांच्या अध्यक्षतेखाली नेमलेल्या समितीमार्फत ञिभाषा सूञ निश्चित केलं जाणार आहे, तोपर्यंत पूर्वीप्रमाणे चालू असलेलं शैक्षणिक धोरण लागू असेल... शालेय विभागाचे संचालक राहुल रेखावार यांचा प्रसिद्धी पञाद्वारे खुलासा... 3 री ते 10 वी पर्यंतच्या शालेय अभ्यासक्रम मसुद्यात हिंदीचा समावेशच नसल्याने होतं संभ्रमाचं वातावरण थोडक्यात हिंदी सक्तीची टांगती तलवार यापुढेही कायम राहणारच... नरेंद्र जाधव यांची समितीच ठरवणार हिंदी सक्तीचे भवितव्य...
14
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 29, 2025 19:01:13
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - उफनते नाले से निकलना बाइक सवार को मंहगा पड़ गया । किस्मत अच्छी थी कि नाले में बाइक बह गई युवक बच गया । सोशल मीडिया में अब से कुछ देर पहले का एक वीडियो वायरल है । वीडियो नैनपुर थाना क्षेत्र के बंधा नाला का बताया जा रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रात के अंधेरे में, बाढ़ वाले नाले से निकलने की हिमाकत कर रहा है । वंहा मौजूद लोगों द्वारा रोक गया परंतु नही माना । नाले के ऊपर पानी होने के बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नही । युवक के संबंध में बताया जा रहा है कि नैनपुर से उसे बालाघाट जाना था उस दौरान घटना हुई है । फिलहाल युवक सुरक्षित है । लेकिन ये वीडियो चौकाने वाला है । इस तरह से लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है ।
14
Report
NJNeeraj Jain
Jul 29, 2025 19:00:53
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर- जिला मुख्यालय पर सरेराह हथियारों का खुला प्रदर्शन, कलेक्टर, एसपी ऑफिस, के साथ सिटी कोतवाली से चंद दूरी पर बंदूकों का खुलकर प्रदर्शन, - कुछ लोग वीडियो में बन्दूकें हाथ में लिए हुए आ रहे नजर, - नजदीक ही सड़क किनारे लगा खम्भा भी उखड़ते हुए दिख रहा है, - वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, - सोशल मीडिया पर लोग बंदूक धारियों को कर रहे हैं टोल, - सम्बन्ध में नगर पालिका द्वारा थाना प्रभारी को दिया गया शिकायती पत्र, - अशोकनगर नगर पालिका क्षेत्र में प्रचार प्रसार का अनुबंध वाली फर्म की शिकायत के आधार पर की नगर पालिका ने शिकायत, - अमन अग्रवाल द्वारा 26 जुलाई को बंदूकधारियों के दम पर होर्डिंग के लिए लगाए गए पिलर हटाने का आरोप, - सिटी कोतवली प्रभारी जांच के उपरांत कुछ भी कहने की कर रहे हैं बात, - सिटी कोतवाली क्षेत्र के गुना रोड की घटना,
14
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 29, 2025 19:00:10
Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर @ismailsolanki3 बीदासर। खेत से घर जाते समय बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला, लाठी डंडे से मारपीट कर बुजुर्ग को किया घायल, घायल मेघाराम नायक ने दो लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप, घायल को उपचार के लिए लाया गया बीदासर की राजकीय अस्पताल, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद किया हाई सेंटर रैफर, ऐंकर:- बीदासर तहसील क्षेत्र के गांव बेनाथा में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मेघाराम नायक के अनुसार देर शाम को जब वो खेत से पशुओं को लेकर घर आ रहे थे इस दौरान दो लोगों ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मानवाधिकार संगठन के एडवोकेट गोविंद मेघवाल ने बताया कि बेनाथा की रोही में कुछ दबंगों ने इन पर जानलेवा हमला किया बुजुर्ग के सिर पर चोट लगने से यह बेहोश हो गए। उपचार के लिए बीदासर की राजकीय अस्पताल लाया गया और यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रैफर कर दिया। बाईट- गोविंद मेघवाल- एडवोकेट
14
Report
RMRajendra Malviya
Jul 29, 2025 18:48:07
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा पुरम जिले के तवा डैम के जो गेट 7,7 फीट तक खोले गए जिससे 1084 15 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है जिससे नर्मदा पुरम के सेठानी घाट का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर सोनिया मीणा द्वारा निचली बस्तियों में मुनारी कर उन्हें पानी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है
14
Report
Jul 29, 2025 18:32:42
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड मानसिक रूप से विक्षिप्त घर से लापता युवक को बाबुगढ़ पुलिस ने उसके परिवार से मिलाया थानां बाबुगढ पुलिस कल दिनांक मानसिक रूप से विकसित युवक जो बाबूगढ़ पुलिस को सूचना मिली की एक युवक अब स्कूल विकास गांव में घूम रहा है और संदिग्ध नजर आ रहा है तत्काल पुलिस सब इंस्पेक्टर शिवकुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को थाने ले आए योग से पूछताछ में पता चला कि वह मानसिक रूप से विकसित है युवक ने अपना नाम अंशु शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी वैशाली कॉलोनी हापुर बताया सोशल मीडिया के माध्यम से सब इंस्पेक्टर शिवकुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के द्वारा परिजनों को ढूंढा और उनके घर जाकर अंशु शर्मा को उनके सुपुर्द किया अंशु शर्मा के पिता रमेश चंद्र ने बताया कि हमारा बेटा कल 4:00 बजे से गायब था वह मानसिक
14
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 29, 2025 18:30:37
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh भाला मारकर युवक की हत्या, दो अन्य घायल अस्पताल में भर्ती, बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद में हुई थी हिंसा, दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में महाराजगंज थाना क्षेत्र के महानी देवारा जदीद गांव में बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर खंभे पर तार हिलाने को लेकर हुआ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक की भाला मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना को लेकर जहां परिजनों तथा क्षेत्र में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश व जांच तथा कार्यवाही में जुटी है। V.O. :- मृतक की पहचान मनीराम निषाद के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी करता था। वहीं दो लोग चंदन कुमार और पुतुल घायल हुए, सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया, जहां मनीराम निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। बताया गया कि मनीराम निषाद का अपने पड़ोसियों के साथ खंभे पर तार हिलाने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पड़ोसियों ने भाले से हमला कर दिया, जिससे मनीराम और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मनीराम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची महराजगंज थाने की पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
14
Report
Advertisement
Back to top